Bahraich1

Nov 19 2023, 19:13

बहराइच: इंदिरा गांधी के सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच: देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी भारत रत्न इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल के छावनी बाजार स्थित कार्यालय पर कांग्रेसियों ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया। सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने कहा कि इंदिरा गांधी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने जैसा साहसिक फैसला लेने और पृथक बांग्लादेश के गठन और उसके साथ मैत्री और सहयोग संधि करने में सफल होने के बाद बहुत तेजी से भारतीय राजनीति के आकाश पर छा गई। गरीबी मुक्त भारत इंदिरा का एक सपना था।

आज भी वह सपना साकार नहीं हो पाया है। सभी लोगों को भारत से गरीबी को मिटाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए, ताकि उनके सपने को हकीकत में तब्दील किया जा सके।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमर नाथ शुक्ल ने कहा कि इंदिरा गांधी की महानता इतनी थी कि विपक्ष के नेता होते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा का अवतार की संज्ञा दी थी।

एक तेज तर्रार, त्वरित निर्णायक क्षमता और लोकप्रियता ने इंदिरा गांधी को देश और दुनिया की सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार कर दिया। इंदिरा गांधी को तीन कार्य के लिए देश सदैव याद करता है। पहला बैंकों का राष्ट्रीयकरण, दूसरा पाकिस्तान को पराजित कर बंगलादेश का उदय करना एवं तीसरा राजसी प्रथा को समाप्त करना।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट अनिल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल मुईद चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकुंद जी शुक्ल, जिला सचिव हमजा शाहिद, अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मो. सलमान पप्पू, शहर उपाध्यक्ष फिरोज खान, मो. सलमान, मेहीलाल, राजू भाई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Bahraich1

Nov 19 2023, 18:51

विशालकाय अजगर निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

आशीष शर्मा

बहराइच जनपद के नानपारा तहसील के असवा मोहम्मदपुर गांव में अचानक एक विशाल का अजगर दिखाई पड़ा। अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, पहले ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। विशाल का अजगर होने के कारण सफलता न मिली।

तत्पश्चात ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई, वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर बोर में भरकर पास में स्थित बौरी समय जंगल में सब कुशल छोड़ दिया। वन विभाग के द्वारा अजगर का रेस्क्यू करते देखा ग्रामीणों में एक उमंग उत्साह देखने को मिला।

Bahraich1

Nov 19 2023, 17:28

विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए गृह राज्यमंत्री व मत्स्य मंत्री

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। शनिवार को देर शाम एम्स इण्टरनेशनल कालेज बहराइच के परिसर में आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मा. गृह राज्यमंत्री भारत सरकार श्री अजय कुमार मिश्रा तथा अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने संयुक्त रूप से गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर शिक्षण संस्थान की ओर से अतिथिगण को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री द्वय ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा विकास की कंुजी है। केन्द्र व राज्य सरकार शिक्षा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।

सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री द्वय ने शिक्षण संस्थान का आहवान किया कि मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढाने में हर संभव सहयोग प्रदान करें। मंत्री द्वय ने कहा कि शिक्षण संस्थान खोलकर लोगों को शिक्षित करना पुनीत कार्य है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य व संभ्रान्तजन, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Bahraich1

Nov 18 2023, 20:43

बहराइच: आगामी लोकसभा चुवान को लेकर सरगर्मियां तेज, महिलाओं को साधने में जुटी सपा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगमियां तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों व दल अपना दमखम दिखाने के लिए अपने पार्टी को मजबूत करने की कवायत में जुड़ गए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष मन्नू देवी के नेतृत्व में शनिवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर दर्जनों महिलाए समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हुई।

समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष मन्नू देवी महिलाओं के हो रहे उत्पीड़न को लेकर महिला वोट को साधने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में महिला पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो आप सोचिए एक आम महिला कैसे सुरक्षित हो सकती है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी जो की डायल 112 में कार्यरत हैं। वह प्रदर्शन कर रही थी देर रात बर्बरता पूर्वक उन्हें खींचा गया। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक खुले आसमान के नीचे वह अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठी रही।

Bahraich1

Nov 17 2023, 18:40

सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखें विभाग: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विभिनन विभागों की प्रगति की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सी, डी व ई रैंक वाले विभाग प्रगति में अपेक्षित सुधार लाते हुए प्रत्येक दशा में मासान्त तक सुधार लाना सुनिश्चित करें।

डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाय। आईजीआरएस सन्दर्भों के निस्तारण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि डिफाल्टर व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाय। शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के सन्दर्भों की संख्या न्यून से न्यूनतम रहे।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले सन्दर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में न रहे।

डीएम ने सी, डी व ई रैंक से सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी सुझाव दिया कि सर्वप्रथम रैंक खराब होने के कारणों को ज्ञात कर उसका स्थायी समाधान करा दें इससे रैंक का ग्राफ स्थिर होने के बाद इसमें सुधार परिलक्षित होने लगेगा।

डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त चिकित्सालयों पर मानक के अनुसार दवाओं की उपलब्धता बनाये रखें ताकि आने वाले मरीज़ों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के साथ-साथ विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को भी प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाय। डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में संचालित की जा रही एकमुश्त समाधान योजना व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराएं ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये जाने का प्रयास करें। इसके लिए अभिभावकों का जागरूक भी किया जाय। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण से सम्बन्धित रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।

डीएम ने जिला व ब्लाक स्तरीय समिति में शामिल अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करें ताकि शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर हो सके। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान एम.ओ.यू. करने वाले उद्यमियों से समन्वय कर इकाईयों की स्थापना का प्रयास करें।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि श्रम विभाग की योजनाओं के सत्यापन के लिए शहरी क्षेत्रों में एसडीएम व ग्रामीण क्षेत्रों केे लिए बीडीओ को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह में सत्यापन कर आख्या उपलब्ध करा दें।

निर्माण कार्यों के सत्यापन के लिए नामित समिति के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि परियोजनाओं के निरीक्षण की आख्या समय से उनके कार्यालय को प्रेषित की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से सम्बन्धित विभाग शासन की मंशानुरूप समय से तैयारी पूर्ण कर लें ताकि निर्धारित तिथियों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्राचार्य मेडिकल कालेज प्रो. डॉ. संजय खत्री, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Bahraich1

Nov 17 2023, 17:24

बहराइच: एक्सईएन, एसडीओ और अवर अभियंता पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, जांच शुरू


महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के कुंडासपारा मुड़का गांव निवासी एक युवक की जून 2021 में करंट लगने से मौत हो गई थी। मृतक की बहन ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस टालमटोल करती रही। जिस पर युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

एसपी के निर्देश पर फखरपुर थाने की पुलिस ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता, एसडीओ और अवर अभियंता के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडासपारा मुडका गांव में बिजली के गिरे तारों में आपूर्ति की जा रही थी। जिसकी चपेट में आकर करंट लगने से गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र परशुराम की 26 जून 2021 को मौत हो गई थी। मृतक युवक के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था, जिसमें करंट लगने से मौत की बात सामने आई थी।

मृतक युवक की बहन एकता कुमारी ने दोषी बिजली विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी थी, लेकिन फखरपुर पुलिस ने विसरा रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी। दो वर्ष बाद विसरा रिपोर्ट भी आ गई, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल करती रही।

इस पर परेशान होकर एकता कुमारी ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर अपनी व्यथा बताई। पुलिस अधीक्षक ने फखरपुर थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक का निर्देश पर मृतक युवक के बहन की तहरीर पर कैसरगंज परिक्षेत्र के अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक राज नारायण त्रिपाठी कर रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मच गया है।

Bahraich1

Nov 16 2023, 18:31

बहराइच: 75 बीज की दुकानों पर छापेमारी, तीन का लाइसेंस हुआ निलंबित, हड़कंप


महेश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

बहराइच। जिले के विभिन्न तहसीलों में संचालित खाद और बीज के 75 दुकानों पर गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। जांच और छापेमारी के दौरान तीन दुकानों में भारी अनियमितता मिली, जिस पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। कमियां मिलने पर 10 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।

शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर तहसील में उप कृषि निदेशक टीपी शाही, पयागपुर और कैसरगंज तहसील में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, महसी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह, नानपारा और मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र में अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की टीम ने छापेमारी की।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद में 75 बीज के दुकानों पर छापेमारी की गई। बीज और खाद बिक्री में अनियमितता मिलने पर यादव खाद भंडार पयागपुर, वारसी बीज भंडार गंगवाल और किसान खाद बीज भंडार गंगवाल का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न खाद और बीच की दुकानों से 45 नमूने जांच के लिए भेजा गया है। जबकि कमियां मिलने पर 10 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें मौर्य ट्रेडर्स नानपारा, उत्तम भंडार भोपतपुर, खान कृषि केंद्र रिसिया मोड, वर्मा ट्रेडिंग कंपनी नानपारा, मौर्य बीज भंडार बाबागंज, नासिर खान विशेश्वरगंज, मनोज कुमार पयागपुर, राखी गंगवल और न्यू गाजी खाद बीज भंडार शामिल हैं।

निरंतर चलेगा अभियान

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गेहूं, सरसो, आलू की बुवाई का कार्य चल रहा है। ऐसे में दुकानदार प्रमाणित बीज ही किसानों को उपलब्ध कारण उन्होंने बताया कि निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। जहां भी कमियां पाई जाएंगी, उस दुकान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich1

Nov 16 2023, 18:00

बहराइच: गाजे-बाजे के साथ गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

बहराइच। विशेश्वरगंज कस्बे में दीवाली के मौके पर स्थापित भगवान गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन बृहस्पतिवार को हुआ। विसर्जन जुलूस विशेश्वरगंज बाजार में धूमधाम के साथ निकाला गया। दीपावली के मौके पर विशेश्वरगंज बाजार में दो स्थानों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही थी।

बृहस्पतिवार को प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकाला गया। विसर्जन जुलूस बाजार से निकलकर विश्वामित्र धाम में पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके साथ ही भगवान हनुमान के प्रतिमा को पूरे बाजार में लोगो ने प्रशंसा की।

मालूम हो कि विशेश्वरगंज कालीजी के मंदिर व बाजार में भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति रखी गई थी। दोनों जगह की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से रंग अबीर उड़ाते हुए गाजे-बाजे के साथ विसर्जन स्थल पर पहुंचकर शांतिपूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न हो गया। विसर्जन जुलूस थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा के निर्देशन में निकला।

इस दौरान राजू गोस्वामी, बृजकिशोर जायसवाल, मंदिर के कार्यकतार्ओं में पुजारी झब्बर पाठक, गुल्ले बाबा, संजय गोस्वामी, अनिल सोनी, संतराम सोनी,राहुल सिंह,राहुल गुप्ता , खुशी राम गुप्ता, सतीश सोनी, मूने गुप्ता सूरज पाठक सहित तमाम भक्तगण व हल्का सिपाही मुकेश पाठक,अनिल चौरसिया मौजूद रहे।

Bahraich1

Nov 15 2023, 15:45

बहराइच: मारपीट के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहराइच की खैरी घाट पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो काफी दिनों से वंचित चल रहा था आरोपी के ऊपर धारा 323, 504, 506, 452 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें वह काफी दिनों से फरार चल रहा था ।

जिसे आज खैरी घाट पुलिस ने पथार खुर्द गांव के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपों का नाम जुबेर अली पुत्र महमूद अली है जो पथार खुर्द गांव का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया है।

Bahraich1

Nov 13 2023, 18:39

*बहराइच: पत्नी की बेवफाई से पहले से था परेशान अब कोर्ट ने भी भेज दी नोटिस*

बहराइच। पूरा मामला जनपद बहराइच के थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मोहल्ला बक्शीपुरा के बुग्गन मस्जिद के पास का है जहां के रहने वाले तौहीद अहमद ने सन 2001 में यासमीन कमर नाम की लड़की से कोर्ट मैरिज करने के बाद मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह करने के पश्चात पति-पत्नी की तरह साथ में रह रहे थे।

समय बीतता गया और होते करते तीन बच्चे भी हो गए इसके बाद पत्नी यासमीन कमर घर में न रहने के बहाने बनाने लगती है छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा करके मायके चले जाना रोज का काम हो जाता है इसी बीच यासमीन कमर बिना किसी को बताएं अचानक गायब हो जाती है तब से पति तौहीद अहमद लगातार कई सालों तक अपनी पत्नी यास्मीन कमर का इंतजार व तलाश करता रहा लेकिन वह कहीं नहीं मिली इस बीच कई सालों का समय बीत जाने के कारण बच्चे भी बड़े हो गए।

लेकिन अचानक कुछ दिन पहले पता चला की तौहीद की पत्नी यास्मीन कमर लखनऊ में किसी वकील के साथ रह रही है और वहीं से अपने पूर्व पति तौहीद अहमद के ऊपर कानूनी दांव पेंच खेल रही है। जिससे पीड़ित तौहीद अहमद व उसका पूरा परिवार बुरी तरह डरा हुआ है क्योंकि 8- 9 साल पहले इसी महिला के जुल्मों सितम का शिकार फैजाबाद के नाका रानी का मकबरा निवासी मोहम्मद दाऊद की मौत हो चुकी है।

मोहम्मद दाऊद से इस महिला ने 10 साल पहले शादी किया था और फिर उसको छोड़ दिया था।