Kannuaj

Nov 18 2023, 19:31

महिला अपराध पर डिम्पल यादव ने सरकार पर साधा निशाना‚ कहा- प्रदेश में ध्वस्त है कानून व्यवस्था

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले में पीडीए यात्रा को हरी झडी दिखाने तालग्राम पहुंची मैनपुरी से सांसद डिम्पल यादव ने बताया कि यह जो सपा की पीडीए यात्रा 100 दिन से चल रही है आज वह तालग्राम से निकली है उसी को हरी झंडी को दिखाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने शिक्षक भर्ती के दौरान महिलाओं से हुई अभद्रता के सवाल पर कहा कि मै समझती हूं कि लगातार पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ अभ्रदता हो रही है। सरकार को यह बात मालूम है लेकिन वह आंख मूंदे बैठी हुई है। चाहे वह हमारे शिक्षक भर्ती का मामला हो और चाहे वह हमारे बनारस यूनिवर्सिटी का मामला हो‚ चाहे वह लगातार जो क्राइम के केसेज है जो जघन्य अपराध है महिलाओं के साथ लगातार उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे है और सरकार की कोई भी कोशिश या कोई भी मंशा ऐसी दिखाई नहीं दे रही है‚ जहां पर वह इसमें विराम लगाने की कोशिश भी कर रही हो।

लखनऊ में इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में बोली डिम्पल

मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि मै कह रही हॅूं कि कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश में ध्वस्त है‚ खाली बुल्डोजर दिखाकर यह लोग अपनी कानून व्यवस्था को टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से दिखा रहे हैं लेकिन वास्तविकता में अगर आप जायेंगे और लोगों से पूछेंगे तो आपको पता चलेगा कि कितनी निराशाजनक परिस्थितियां बनी हुई है उत्तर प्रदेश में।

अखिलेश के कन्नौज से चुनाव लड़ने पर क्या बोली डिम्पल

सांसद डिंपल यादव बोली कि मै समझती हूं कि आने वाले समय में यह पता चल जायेगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कहां से चुनाव लड़ेंगे। क्यों कि कन्नौज हमेशा समाजवादी विचारधारा का सूत्र रहा है और मेरा मानना है कि आदरणीय लोहिया जी से लेकर आदरणीय नेता जी‚ अखिलेश यादव जी और मुझे भी यहां के लोगों ने मौका दिया है और संसद में पहुंचाया है‚ जिसकी मै आभारी हूं तो मुझे लगता है कि लगातार रिश्ता रहा है कन्नौज के साथ और यह बरकरार रहेगा।

पाँच राज्यों के चुनाव में स्थिति को लेकर बोली डिम्पल

उन्होंने कहा कि मै समझती हॅूं कि बहुत ही अच्छे परिणाम आने की उम्मीद पूरी तरह है। उन्होंने युवाओं के रोजगार को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश के जो युवा है वह हताश है। नौकरियां नहीं है‚ किसी भी फील्ड में नौकरियां नहीं हैं और जो नौकरियां थी उसे भी सरकार ने खत्म करने का पूरा योजना बना रखी है कि कैसे लोगों को नौकरियों से दूर रखा जाये‚ तो मै समझती हॅूं कि एक तरह का षड्यंत्र है‚ जहां पर यह लोग नहीं चाहते है कि नौकरिया मिले लोगों को‚ समाज आगे बढ़े‚ क्यों कि सरकारी नौकरियों के साथ – साथ आरक्षण भी मिलता है नौकरियों में और जब लोग आगे आएंगे तो मै यह समझती हूं कि यह लोग नहीं चाहते है कि हमारे युवा आगे बढ़े।

महिला आरक्षण को लागू करने पर सरकार पर निशाना

सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि कोई क्लियरटी नहीं है इस बात को लेकर कि महिला आरक्षण कब लागू होगा और जो बहुत ही ज्ञान से जो भरपूर लोग है वह कह रहे है कि यह लगभग 2040 तक लागू नहीं हो पाएगा यह बिल‚ तो सरकार की कोई भी मंशा नहीं है इस बिल को लागू करने की यह खाली एक चुनाव के लिए एक पैंतरा था। लगातार समाजवादी पार्टी की मांग रही है और नेता जी ने भी लगातार संसद में मांग रखी है कि आरक्षण जो महिलाओं को यह दिया जायेगा उसमें पिछड़ी‚ अति पिछड़ी‚ दलित व अल्पसंख्यक महिलाओं को मान–सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए।

Kannuaj

Nov 18 2023, 18:56

खाटूश्याम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद निकली निशान यात्रा, श्याम प्रेमियों की उमड़ी भीड़

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिले के सौरिख क्षेत्र में खाटूश्याम मन्दिर के महंत द्वारा श्याम बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद नगर में निशान यात्रा निकाली गयी। जिसमे भक्तों अपार जनसमूह उमड़ा।

खाटूश्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में स्थित सन्तोषी माता मन्दिर प्रांगण में खाटूश्याम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। जिसमें राजस्थान से आये खाटूश्याम मंदिर के महंत शक्ति सिंह ने वेद मंत्रोचारण कर प्राण प्रतिष्ठा की। जिसके बाद नगर में विशाल निशान यात्रा निकाली। जिसमे श्याम प्रेमियों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी।यात्रा के दौरान महिलायें बच्चे व युवा डीजे की धुन पर बज श्याम बाबा के गीतों पर नाचते गाते चल रहे थे। यह नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी निशान यात्रा में साथ चलरही श्याम बाबा की प्रतिमा पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई।

वही नगर वासियों द्वारा जगह मिष्ठान व फल वितरित किये।यात्रा का समापन भारतीय विद्यालय में समापन हुआ। यात्रा के दौरान तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, नगर चेयरमैन राहुल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी,ट्रस्ट प्रबंधक मुकेश गुप्ता, अध्यक्ष अमित दुबे,जितेंद्र सिंह ,अशोक कुमार,मँजेशपाल,आशीष पाल, अरविंद यादव,ओमी चतुर्वेदी मनोज गुप्ता विवेक चतुर्वेदी,राजन सैनी,विजय राजपूत उर्फ लालू,अशोक राठौर,अशोक सक्सेना रिंकल सिंह,राघव दुबे,सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।निशान यात्रा के समापन स्थल पर भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे श्याम प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Kannuaj

Nov 18 2023, 15:56

तहसील समाधान दिवस में पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरुण, फरियादियों की समस्याओं के जल्द निस्तारण का दिया निर्देश

कन्नौज- शनिवार को सदर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में पहुंचे राज्य मंत्री असीम अरुण ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की सभी समस्याओं को मौके पर निस्तारित किया जाए। यदि किसी कारण मौके पर निस्तारित नहीं हो सकी है तो टीम को निर्देशित करते हुए तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने को कहा।

कन्नौज सदर तहसील में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कन्नौज सदर विधायक व उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री असीम अरुण ने पहुंचे। उन्होंने वहां पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। वही उनके साथ कन्नौज डीएम और एसपी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्य मंत्री असीम अरुण ने जानकारी दी कि उनके द्वारा 11 ऐसे मामलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें पुलिस और राजस्व टीम को गठित कर भेज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिजली विभाग में जो बस्तियों में लाइनों का टूटने और लटकाने का खतरा बना हुआ है उसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जल्दी उसको सुधार कराया जाए। जिसमें क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

क्या बोले मंत्री असीम अरुण?

राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया कि तहसील दिवस का उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा समस्याएं पूरी तरह से हल हो। केवल अप्लिकेशन ली जाए और रख ली जाए उसका फ़ायदा नहीं है। आज तहसील दिवस में 11 प्रकरण चिन्हित किए गए है। जिसमे पुलिस की, राजस्व की और सम्बंधित विभाग की आवश्यकता है। जो संयुक्त टीमें अभी निकलेंगी, शाम तक मामले निस्तारित होंगे. इसके अतिरिक्त बिजली विभाग के काम भी चल रहे हैं। वहां भी हम लोगों की कोशिश है जो तार कहीं झूल रहे है उसको ठीक कर दिया जाए जिससे सुरक्षित माहौल रहे। किसी प्रकार की कोई दुर्घटना बिजली विभाग के कारण न हो।

Kannuaj

Nov 17 2023, 18:46

कन्नौज के ऋषिनगर गांव में निकाली गई भव्य कलशयात्रा, 21 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन

कन्नौज के मानीमऊ ऋषिनगर गांव में श्रीमद् भागवत पुराण का आयोजन किया गया।इस दौरान भागवत के प्रथम दिवस पर वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इसके बाद कथा का शुभारंभ कथावाचक गौरव कृष्ण महराज जी के द्वारा हुआ।

सदर ब्लॉक कन्नौज क्षेत्र के गांव मानीमऊ ऋषिनगर में 17 वर्षो से चली आ रही परंपरागत श्रीमद् भागवत कथा का इस बार भी भव्य तरीके से मां दुर्गा सेवा समिति और अन्नादेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर कौशल जी महाराज के द्वारा किया गया।इसके साथ ही 21 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया गया।इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कौशल जी महाराज ने बताया है कि 17 वर्षो से प्रत्येक वर्ष वार्षिक कार्यक्रम श्रीमद् भागवत के रूप में किया जाता हैं।इसके साथ शतचंडी महायज्ञ,वृंदावन से कलाकारों के द्वारा रासलीला और रामलीला का भी आयोजन किया जाता हैं।

कब से कब तक होगी भागवत कथा

17 नवंबर यानी आज प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ।18 नवंबर को श्रीमद् भागवत का प्रारंभ और 21 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का पूजन।24 नवंबर को श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम होगा।25 नवंबर को यज्ञ पूणार्हुति और विशाल भोज भंडारे का आयोजन।इसके साथ यज्ञ में आहुतियां डालने के समय सुबह 9

बजे से 12 बजे तक जबकि कथा का समय दोपहर 1 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।इतना ही नहीं शाम को 8 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक रासलीला का भी आयोजन होगा।

पत्रकारों का हुआ सम्मान क्या बोले कौशल जी महाराज

आनंदेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर कौशल जी महाराज ने पत्रकार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनको एक लेखनी और डायरी देकर सच को लिखने का आशीर्वाद प्रदान किया।इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि राष्ट्र के सृजनो के लिए, राष्ट्र के निर्माण के लिए कही न कही पत्रकारों का विशेष महत्त्व होता हैं।हम लोग तो मंच पर समाज के सर्जन के लिए बातचीत तो करते है किंतु पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं।

Kannuaj

Nov 16 2023, 19:14

समाजवादी पीडीए यात्रा पहुंची कन्नौज, साइकल पर सवार कार्यकर्ता हुए शामिल जनता को बताएँगे सपा की उपलब्धियां

कन्नौज।लोक सभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है,वैसे-वैसे समाजवादी पार्टी भी अपनी पूरी ताकत लगाने मे अभी से जुट गई है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन मे निकाली गई पीडीए यात्रा कन्नौज पहुंची। यात्रा के पहुंचते ही उसकी जगह-जगह स्वागत किया गया।

गुरुवार को समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां बताने के लिए निकाली गई पीडीए यात्रा कन्नौज पहुंची, जहां यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। राजधानी लखनऊ से समाजवादी पीडीए यात्रा की शुरुआत की गई।जो कई जिलों से होती हुई आज कन्नौज पहुंची है ।जिसका उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले जनता के बीच की उपलब्धियों को बताना और भारतीय जनता पार्टी की जो कुरीतियाँ गिनवाना है।

समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव शशिमा सिंह दोहरे ने बताया कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात करती है। जिसका अर्थ है पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम और इस हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे आए हैं और तमाम युवाओ और बुजुर्ग इस यात्रा मे सामील होकर हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करके आज हमारे कन्नौज में पहुंचे है। जिसके माध्यम से वह संदेश देना चाहते है कि जन-जन तक समाजवादी की उपलब्धियां बताई जाएंगी तथा भारतीय जनता पार्टी की जो कुरीतियाँ है वह गिनवाई जाएगी कि किस तरह से दलितों का, पिछड़ों का और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन किया गया। उनके सम्मान का हनन किया गया, यह हमारी साइकिल यात्रा से संदेश नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा।

Kannuaj

Nov 16 2023, 14:19

चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस एसओजी टीम

कन्नौज जिले में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है । घर के लोग दीपावली मनाने अपने पैतृक गांव गए हुए थे, इस दौरान चोरों ने सूना घर देख चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरो ने सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपये की नकदी पर हाँथ साफ़ कर फरार हो गए तो वही सुबह लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो मामले की सुचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है तो वही फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी है।

कन्नौज सदर कोतवाली अंतर्गत सरायमीरा क्षेत्र के देविनटोला मोहल्ला निवासी रोहित पाल ने पुलिस को जानकारी देते हुए कि वह अपने परिवार के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए बाहर अपने पैतृक घर पर गए हुए थे . जिसकी वजह से यहाँ पर घर पर कोई नहीं था, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. लगभग 7 लाख रुपये की नकदी सहित सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर चोर फरार हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मौके से साक्ष्य इकट्ठे कर मामले की जांच में जुट गयी है तो वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है . पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगा दी गयी है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।

क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ० अरविन्द कुमार ने बताया कि एक रोहित पाल है जिन्होंने यह सूचना दी है कि वह लोग कहीं बाहर गए थे आज सुबह आये है तो उनका दरवाजा जो है टूटा पड़ा है और कुछ सामान जो है वह घर से गया है. इस सूचना पर कन्नौज पुलिस मौके पर आई है और मै भी मौके पर आया हुआ हूँ. पूरे घटना स्थल का जायजा लिया गया है और फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुलाकर जो साक्ष्य है उनको लिया गया है. डॉग स्कॉड को भी बुलाकर प्रयास किया गया है . जो यह बता रहे है उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस की टीमें लगा दी गयी है, एसओजी टीम को भी इसमें निर्देशित किया गया है, घटना इसमें जल्द खुलासा किया जाएगा ।

Kannuaj

Nov 15 2023, 17:59

*कन्नौज जिला जेल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भाई दूज का पर्व*

कन्नौज। जिले में भाई दूज का पर्व जिला कारागार में महिला बंदियों के साथ पुरुषों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके दृष्टिगत कारागार में 459 महिला मुलाकातियों की 262 पुरूष बंदियों से मुलाकात करायी गयी। मुलाकातियों के साथ 219 बच्चे भी साथ में आये। उक्त पर्व पर कारागार स्तर से कारागार के अन्दर कैम्प लगाकर बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी। 

कारागार स्तर से मनाये गये भाई दूज के पर्व का जेल अधीक्षक द्वारा भी पर्यवेक्षण किया गया। महिला मुलाकातियों से भी वार्ता कर मुलाकात में किसी भी प्रकार की होेने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी परन्तु उनके द्वारा मुलाकात में किसी भी प्रकार कोई परेशानी नहीं बतायी गयी। कारागार के अन्दर भी बंदियों से पूछताछ की गयी। कार्यक्रम के समापन पर जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने उद्बोधन में सभी बंदियों को अनुशासन के साथ शान्तिपूर्वक रहने का संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान मुलाकातियों एवं बंदियों में अति उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम दी जेल अधीक्षक पी0के0 त्रिपाठी, कारापाल विजय कमार शुक्ला, उपकारापाल आशादेवी पाण्डेय, उपकारापाल रामबहाल दुवे, उपकारापाल उर्मिला सिंह, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कुमार, कनिष्ठ सहायक, कुलदीप कुमार जेल वार्डर, सुनील मिश्रा, संजीव कुमार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Kannuaj

Nov 14 2023, 20:19

कन्नौज में अधिक दाम पर शराब बिक्री को लेकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

कन्नौज जिले में परेवा पर शराब और बियर प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक्री को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है ।

 मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि कुछ युवक अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर शराब खरीदने पहुंचे थे, जब उनको सेल्समैन ने शराब को प्रिंट रेट से ज्यादा दामों मे दी तो इन लोगों ने इसका विरोध किया। विवाद इतना बढ़ गया की देखते ही देखते मौके पर मारपीट होने लगी । जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने मे जुट गई है ।

सदर तहसील क्षेत्र के जसोदा में अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर जमकर मारपीट हुई। आक्रोशित खरीदारों ने पहले ज्यादा रेट पर बीयर बेचने का विरोध किया।

 जब सेल्समैन ने दबंगई दिखाई तो खरीदने आये युवकों का बीयर सेल्समैन से विवाद शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। यह देख वास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी रेट से ज्यादा महंगे दाम पर शराब बिकने का विरोध शुरू हो गया। यहां भी शराब खरीद रहे युवक सेल्समैन से भिड़ गये।

 थोड़ी ही देर में दोनों दुकानों पर जमकर मारपीट होने लगी। दिन दहाड़े हुई मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।

गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले मे कार्रवाई की जाएगी ।

Kannuaj

Nov 14 2023, 18:56

चेयरमैन के फॉर्म हाउस को चोरों ने बनाया अपना निशाना

कन्नौज नगर पालिका चेयरमैन हाजी मोहम्मद रईस के फॉर्म हाउस को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। फॉर्म हाउस का गेट फांदकर चोरों ने यहां लाखों की मशीनरी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि के पुत्र हरीम अहमद ने डायल 112 पर चोरी की जानकारी दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के नागरकोट मंदिर के पास स्थित फॉर्म हाउस को बेखौफ चोरों ने निशाना बनाया है। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रईस के फॉर्म हाउस में फैक्ट्री की मशीनरी रखी जाती है। आज सुबह जब फॉर्म हाउस में काम करने के लिये मजदूर पहंचा तो अंदर स्टोर के ताले टूटे देख उसका माथा ठनका। अंदर जाकर देखा तो कई मोटर व अन्य मशीनरी गायब थी। उसने इसकी जानकारी करनेचेयरमैन प्रतिनिधि के पुत्र हरीम को दी।

जानकारी मिलते ही हरीम फॉर्म हाउस पर पहुंचे और डायल 112 पर चोरी की जानकारी दी। काम करने वाले मजदूर का कहना है कि करीब ढाई लाख रुपये का माल चोरी हुआ है।

Kannuaj

Nov 14 2023, 17:08

कन्नौज : देश के पहले पीएम को कांग्रेसियों ने उनकी जयंती पर किया याद

कन्नौज। पंडित नेहरू की जयंती पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है। इसी क्रम में कांग्रेसियों ने भी एकत्रित होकर जिला कार्यालय पर पंडित नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि दी। कन्नौज कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवाई में दर्जनों पदाधिकारीयो ने मकरंद नगर स्थित पार्टी कार्यालय में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

वहीं जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि आजादी के बाद देश की बागडोर संभालने वाले पहले देश के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। उन्होंने बताया कि पंडित नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जो अब प्रयागराज है। वहां हुआ था। पंडित नेहरू को बच्चों से अधिक लगाव था। इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू पुकारते थे। इसे देखते हुए पंडित नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

साल 1964 में पंडित नेहरू के निधन के बाद उनकी जयंती के दिन ही बाल दिवस मनाया जाने लगा। वहीं मौजूद कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अविनाश दुबे ने कहा कि पंडित नेहरू ने हमेशा भाईचारे, समताबाद और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ देश की नींव रखी इसलिए हम सबको चाहिए की इन मूल्यों के संरक्षण के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर अरविंद दुबे, तारिक बशीर, वीर सिंह यादव, विजयलक्ष्मी दुबे, शहनाज हाशमी, राम भरोसे कमल, अशोक कनौजिया, आकाश कटियार, इमरान अली, रमाशंकर राठौर, सत्य प्रकाश शर्मा, मनोज दुबे, अनार सिंह यादव, आशुतोष त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।