तहसील समाधान दिवस में पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरुण, फरियादियों की समस्याओं के जल्द निस्तारण का दिया निर्देश
कन्नौज- शनिवार को सदर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में पहुंचे राज्य मंत्री असीम अरुण ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की सभी समस्याओं को मौके पर निस्तारित किया जाए। यदि किसी कारण मौके पर निस्तारित नहीं हो सकी है तो टीम को निर्देशित करते हुए तत्काल समस्याओं का निस्तारण करने को कहा।
कन्नौज सदर तहसील में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कन्नौज सदर विधायक व उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री असीम अरुण ने पहुंचे। उन्होंने वहां पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। वही उनके साथ कन्नौज डीएम और एसपी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्य मंत्री असीम अरुण ने जानकारी दी कि उनके द्वारा 11 ऐसे मामलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें पुलिस और राजस्व टीम को गठित कर भेज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिजली विभाग में जो बस्तियों में लाइनों का टूटने और लटकाने का खतरा बना हुआ है उसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जल्दी उसको सुधार कराया जाए। जिसमें क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
क्या बोले मंत्री असीम अरुण?
राज्य मंत्री असीम अरुण ने बताया कि तहसील दिवस का उद्देश्य है ज्यादा से ज्यादा समस्याएं पूरी तरह से हल हो। केवल अप्लिकेशन ली जाए और रख ली जाए उसका फ़ायदा नहीं है। आज तहसील दिवस में 11 प्रकरण चिन्हित किए गए है। जिसमे पुलिस की, राजस्व की और सम्बंधित विभाग की आवश्यकता है। जो संयुक्त टीमें अभी निकलेंगी, शाम तक मामले निस्तारित होंगे. इसके अतिरिक्त बिजली विभाग के काम भी चल रहे हैं। वहां भी हम लोगों की कोशिश है जो तार कहीं झूल रहे है उसको ठीक कर दिया जाए जिससे सुरक्षित माहौल रहे। किसी प्रकार की कोई दुर्घटना बिजली विभाग के कारण न हो।
Nov 18 2023, 18:56