चोरी की बाइक के साथ 6 अपराधकर्मी गिरफ्तार, प्रेस वार्ता कर डीएसपी ने दी जानकारी

रोहतास। जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत करियवा बाल के समीप स्थित एक शिव मंदिर के पास से चोरी की 4 बाइक के साथ पुलिस ने 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है।

मामले में बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार को मोबाईल पर गुप्त सूचना मिली कि करियवा बाल के समीप शिव मंदिर के पास चोरी की बाइक बिक्री करने के लिए कुछ अपराधकर्मी पहुंचे हुए है। सर्वप्रथम सूचना का सत्यापन किया गया।

जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच चोरी की तीन बाइक के साथ 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछ ताछ के क्रम में बताया गया कि उनलोगों के द्वारा चोरी किए गए बाइक को बेचने का कार्य किया जाता है।

डीएसपी ने कहा कि अपराधकर्मियों द्वारा काराकाट, नासरीगंज, सहार के अलावे नावानगर इलाके से बाइक चोरी कर रोहतास के बिक्रमगंज में बिक्री करने के लिए लाया गया था। जहाँ चोरी की बाइक के साथ सभी अपराधकर्मी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

रेलवे केबल तार की चोरी करने वाले एक चोर को आरपीएफ किया गिरफ्तार

रोहतास - बीते दिनों सासाराम - कुम्हऊ रेल खंड के बीच डाउन लाइन ट्रैक के टीएलएड बाक्स को तोड़कर रेलवे केबल चोरी करने वाले एक चोर को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है। 

घटना के संदर्भ में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे केबल चोरी को लेकर वरीय अनुभाग अभियंता सासाराम द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर रेलवे संपत्ति अधिनियम व धारा-174 (c) रेल अधिनियम के विरुद्ध अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच का भार उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत को दिया गया था। 

जांच के क्रम में बुधवार को डीएफसीसी लाइन के उत्तर स्थित एक झाड़ी में छुपाकर रखे गए जम्फर केबल के दो टुकड़े व टीएलडी बॉक्स सहित मुरादाबाद गांव निवासी अपराधी तमन्नू खान उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है तथा अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक्त को माननीय रेल न्यायालय गया के समक्ष पेश किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

धूमधाम से की गई भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महाप्रसाद का भी हुआ वितरण

रोहतास : ज्ञान कलम मसि सरस्वती अंबर है मसी पात्र, कालचक्र की पुस्तिका सदा रखें दडांस्त्र, पाप पुण्य लेखन करण धार्यो चित्र स्वरूप, सृष्टि संतुलन स्वामी सदा स्वर्ग नरक कर भूप। उक्त दोहे के साथ बुधवार को शहर के गौरक्षणी स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में कायस्थ विकास परिषद द्वारा भगवान चित्रगुप्त की विधिवत पूजा अर्चना की गई। 

इस दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने महावीर मंदिर स्थित भगवान चित्रगुप्त के समक्ष कलम दवात स्याही से लेखनी कर उनका आशीर्वाद लिया।जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। 

वहीं कायस्थ विकास परिषद द्वारा चित्रगुप्त पूजा महोत्सव को लेकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार सिन्हा एवं संचालन राकेश चंद्र सिन्हा उर्फ सीपू ने किया। जबकि जिले के प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉक्टर एसपी वर्मा ने फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। 

इसी बीच कलाकारों एवं जिला जज अरुण कुमार सिन्हा, उपमेयर सत्यवंती देवी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को परिषद के संरक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने बारी-बारी से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में कायस्थ समाज को गौरवान्वित करने वाले यथा रणजीत सिंह, श्यामलाल जी, रामाशंकर प्रसाद श्रीवास्तव आदि को भी परिषद की ओर से अंग वस्त्र, फूल माला एवं अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में बाहर से आए हुए कलाकारों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया तथा उपस्थित जन समूह को अपने गायन वादन से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा शाम 6 बजे से भगवान चित्रगुप्त की संध्या आरती भजन भी की गई। 

सम्मानित करने वालों में उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार पिंकू एवं अजय सिन्हा शामिल रहे तथा मौके पर डॉक्टर उदय शंकर सिन्हा, आलोक सिन्हा, डॉ रामजी प्रसाद, पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, अमरेंद्र कुमार, अमित शेखर, कमलेश कुमार सिन्हा, प्रदुमन लाल, सुजीत सिन्हा, सुधीर लाल उर्फ पप्पू, संतोष कुमार गुड्डू, सुमन लाल, जितेंद्र वर्मा, विकास सिंन्हा, मनोज श्रीवास्तव, पोखनलाल, गोलू सिन्हा, गौरव सिन्हा, संजय कुमार श्रीवास्तव, गोल्डी सिंन्हाआदि मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बिग ब्रेकिंग : रोहतास में पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला

रोहतास : अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

वहीं गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट-पीटकर हत्या कर दी है। वहीं एक अपराधी को पुलिस ने गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। 

घटना जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी गांव के समीप की बताई जा रही है। मृतक पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजेंद्र यादव शिवबहोर गांव के निवासी हैं। 

एसपी विनीत कुमार द्वारा घटना की पुष्टि की है। वहीं मौके पर वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित सुर्यपूरा थाने की पुलिस मौजूद है। 

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ग्रामीण चिकित्सकों को सशक्त बनाना सरकार का उद्देश्य- मुरारी प्रसाद गौतम

ग्रामीण चिकित्सक मंच के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री जमां खान एवं मुरारी प्रसाद गौतम ने किया शिरकत

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के प्रभाकर मोड़ स्थित एक निजी भवन में ग्रामीण चिकित्सक मंच के चौथे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रदेश सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के हर जिले से हजारों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक, वरीय चिकित्सक तथा मंच के अधिकारी पहुंचे। जहां कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंत्री जमा खान, जदयू नेता सह समाजसेवी आलोक कुमार सिंह के साथ-साथ ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौबे, बिहार प्रदेश अध्यक्ष आलोक तिवारी सहित मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में ग्रामीण चिकित्सकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि हमारी सरकार पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार है। जहां तक दवाई की बात है तो गांव में ग्रामीण चिकित्सक हीं प्राथमिक चिकित्सा देकर लोगों की जान बचाते हैं। ग्रामीण चिकित्सकों को साधन संपन्न एवं सशक्त बनाना हीं सरकार का लक्ष्य है। इसलिए हम सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे।

वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि चिकित्सा को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है तथा ग्रामीण चिकित्सकों की जो भी जायज मांगे हैं उन्हें सरकार के समक्ष रखा जाएगा। समाज हित में ग्रामीण चिकित्सकों के योगदान को देखते हुए निश्चित तौर पर इनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।

साथ हीं ग्रामीण चिकित्सक मंच के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि आज ग्रामीण चिकित्सक मंच के बिहार प्रदेश का चौथा स्थापना दिवस समारोह बड़े भाग्य से सासाराम में आयोजित हुआ है। इस कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों को ग्रामीण चिकित्सकों से संबंधित मांगों का मांग पत्र सौंपा गया है। ताकि ग्रामीण चिकित्सकों के साथ न्याय हो सके और उनको समाज में सही स्थान और मान सम्मान मिल सके।

बता दें कि ग्रामीण चिकित्सक मंच द्वारा चौथे स्थापना दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेश सम्मेलन सह सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीण चिकित्सक मंच के कार्यकर्ताओं ने आए हुए सभी अतिथियों एवं संगठन के वरीय अधिकारियों का स्वागत सम्मान फूल माला, अंग वस्त्र व संगठन का प्रतीक चिन्ह देकर किया। जहां कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। कार्यक्रम में करगहर विधायक संतोष मिश्रा, जिला परिषद सदस्य सुप्रिया रानी, जदयू नेता सह समाजसेवी आलोक कुमार सिंह के साथ-साथ ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार चौबे एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष आलोक तिवारी भी मौजूद रहे।

बिजली की चोरी करते पकड़े गए 11 लोग, थाने में प्राथमिकी दर्ज

रोहतास : मीटर बायपास कर विद्युत चोरी करने के मामले मे विद्युत विभाग ने परसथुआ ओपी थाने में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

इसकी जानकारी देते हुए कनीय अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि मीटर बायपास कर चोरी से विद्युत उपयोग कर रहे लोगों के विरुद्ध विभाग धावा दल के साथ छापेमारी अभियान चला रही है।

जहां मंगलवार को धावा दल के टीम ने थाना क्षेत्र के सोभीपुर व कथराई मे छापेमारी अभियान चलाई।

जिसमें ग्राम कथराई निवासी अर्जुन शाह पर 4856 रु ,बहादुर पासवान पर 13964 रु, बबलू शाह पर 6909 रु, लालजी पासवान पर 13864 रु तथा संतोष शाह पर 17754 रुपए जुर्माना लगाया गया।

जबकि ग्राम सोभीपुर निवासी विपिन कुमार पर 10379, इसशरावती देवी पर 29764 रु, कोमल चौधरी पर 7398 रु, कामता सिंह पर 4484 रु, विनोद चौधरी पर 11239 रुपए तथा मनिंदर पाल पर 20072 रु का जुर्माना करते हुए परसथुआ ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वही इस संदर्भ मे ओपी थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा थाने में विद्युत चोरी कर उपयोग करने के मामले मे आवेदन दें 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आवेदन ले पुलिस कांड अंकित कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बीजेपी MLC निवेदिता सिंह का बयान: मानसिक संतुलन खो चुके हैं सीएम नीतीश, गलत मंशा से सरकारी कार्यक्रमों में मीडिया पर लगाया प्रतिबंध

रोहतास : बिहार विधान परिषद् में मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं पर किए गए अमर्यादित टिप्पणी का पुरजोर विरोध कर सुर्खियों में आई भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह का सासाराम में आगमन पर महिला कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह ने मुख्यमंत्री के बयान की एक बार फिर निंदा की।

उन्होंने कि मुख्यमंत्री ने जो भाषा का इस्तेमाल किया है उससे पूरे देश की महिलाएं शर्मिंदा हैं तथा उनके बयान की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।

निवेदिता सिंह ने कहा कि मुख्य्मंत्री अपना दिमागी संतुलन खो दिए है। उनकी संगत व उम्र का असर अब व्यवहार एवं बोलचाल में भी दिखने लगा है। आने वाले समय में बिहार की महिलाएं उनको जरूर सबक सिखायेगी।

वहीं मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के सवाल पर निवेदिता सिंह ने कहा कि यह आजाद भारत के लिए बड़ा हीं दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है तथा मीडिया पर बैन लगने से सरकार की मंशा पर सवाल उठना लाजिमी हैं।

इससे पहले श्रीमती इंदिरा गांधी ने भी मीडिया पर प्रतिबंध लगाया था जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था। इसलिए अब महागठबंधन सरकार के विनाश का समय आ गया है।

स्वागत करने वालों में पूर्व प्रमुख रामकुमारी देवी, उर्मिला देवी, आशा देवी, वृंदा देवी, चांदमुनी देवी, रूनी देवी, विमला देवी, पार्वती देवी, प्रभावती देवी, जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह, संतोष पटेल, सुमित सिंह बिट्टू, राजीव सिंह, विनोद उजैन, प्रभाकर तिवारी, दिव्य प्रकाश तिवारी, अनिमेष राठौर, सुनील सिंह, कमलेश सिन्हा, सत्यनारायण पासवान, परमेश्वर सिंह, मंजी पासवान, शिवपूजन राम आदि शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*मॉर्निग वॉक पर निकले व्यक्ति को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, हुई मौत*

रोहतास – जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन शहीद पहाड़ी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

बताया जाता है कि चलानियां मोहल्ला निवासी ददन शर्मा अपने घर से निकलकर अहले सुबह चंदन शहीद पहाड़ी के समीप टहल रहे थे। तभी अचानक तीव्र गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए। 

आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घायल ददन शर्मा को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने देखते हीं उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इस संदर्भ में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पंकज ने बताया कि सड़क दुर्घटना के शिकार एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था। लेकिन जब जांच की गई तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है तथा सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। 

इधर घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान*

रोहतास: खबर बिहार के रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से है। जहां बौलिया रोड स्थित एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। 

आशंका जताई जा रही है कि आगलगी की यह भीषण घटना दिपावली पर हो रही आतिशबाजी की चिंगारी से घटित हुई है। जिसमें कबाड़ी व्यवसाई चांद मियां को भारी नुकसान हुआ है। रात के करीब 10 बजे कबाड़ी की दुकान में आग लगने से प्लास्टिक, पेपर, कार्टून सहित लाखों के रखे सामान जलकर राख हो गए। 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम व नगर थाने की पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। लेकिन आग की भयानक लपटों के आगे सभी लोग बेबस नजर आए। 

बता दें कि आग पर काबू पाने में लगभग दो घंटे से अधिक का समय लगा तथा स्थानीय लोग और दमकल की पहुंची कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुलिस टीम पर हमला मामले में एक गिरफ्तार, छीने गए मोबाइल एवं टैब बरामद

रोहतास - सासाराम नगर थाना क्षेत्र के अठखंभवा मुहल्ले में रविवार को पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 वाहन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव एवं पुलिस टीम के साथ हुए मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिसकर्मियों के छीने गए मोबाइल एवं टैब को भी बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। 

बता दें कि रविवार को डायल 112 की टीम शराब बिक्री की सूचना पर अठखंभवा मुहल्ले में पहुंची थी। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस के साथ मारपीट करते हुए उनके ऊपर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। जिसमें एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एएसआई अनीत कुमार, सिपाही निरूपमा एवं सरोज प्रसाद शामिल थे। जिनके साथ शरारती तत्वों ने मारपीट करते हुए एक मोबाइल व टैब को भी छीन लिया। 

हालांकि घटना के बाद घायल तीनों पुलिसकर्मियों का सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज कराया गया तथा तत्काल एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गई। 

मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल सभी शरारती तत्वों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिया गया है तथा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में गठित एक टीम ने छीने गए टैब, मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। 

उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल अठखम्बा निवासी एक असामाजिक तत्व अल्टू बिन्द को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य अभियुक्तो की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी