Bhadohi

Nov 17 2023, 13:55

रविवार को खरना व सोमवार को दिया जाएगा अर्घ्य,गंगा घाटों व जलाशयों पर किया जाएगा अनुष्ठान

नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भदोही ‌। सूर्य और प्रकृति की उपासना के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत 17 नवंबर यानी आज शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसे लेकर कालीन नगरी में तैयारियां तेज हो गई है। इस दौरान गंगा घाटों के अलावा पोखरों - तालाबों व अन्य जलाशयों को आकर्षक तरीके से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है।

हालांकि नगर पंचायत व जिला प्रशासन की ओर से कदम न उठाने के कारण गंदगी का साम्राज्य वहां पर कायम है। इसे लेकर आस्थावानों में रोष देखा जा रहा है। बता दें परिवार की सुख शांति व संतान प्राप्ति के लिए रखे जाने वाले डाला छठ व्रत ( सूर्यषष्ठी अनुष्ठान) की शुरुआत शुक्रवार को नहाय खाय के साथ होगी।

दूसरे दिन शनिवार को खरना होगा। जबकि महाव्रत का मुख्य पड़ाव रविवार को होगा। महिलाओं के साथ ही बड़ी संख्या में पुरुष श्रद्धालु भी निर्जला व्रत रखते हैं। चूंकि इस पर्व पर साफ- सफाई का विशेष ध्यान होता है। लिहाजा घरों में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

फलों को धोकर उन्हें द‌उरा में रखे जाने से लेकर प्रसाद बनाने तक में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा गया। इस कार्य में चार के पुरुषों ने भी हाथ बंटाते हैं।

Bhadohi

Nov 17 2023, 13:53

धुंध से मौसम बदला, बढ़ गई ठंड

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सूबे के पश्चिमी छोर के कुछ जनपदों व पड़ोसी प्रदेशों में पराली जलाने तथा दीपावली पर फोड़े गए पटाखों का असर कालीन नगरी में भी देखा जा रहा है। कुछ दिनों से जिले में भी धुंध की आमद हुई है। सुबह आठ बजे तक सफेद चादरों से आकाश घिरा रहता है।

इतना ही नहीं चार बजे के बाद भगवान भाष्कर की किरणें नहीं देती। ऐसे में इसे लेकर लोगों में डर का आलम बना हुआ है। बाते दें कि इधर कुछ वर्षों से पंजाब, हरियाणा के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों के बड़े किसानों द्वारा धान समेत अन्य फसलों का अनाज निकाल कर बाकी शेष हिस्से को जला दिया जाता है।

जिससे उठने वाली धुएं का गुबार मुसीबत सबब बन रहा है। इस बीच, दीपावली पर्व पर करोड़ों रुपए के पटाखे भी फोड़े गए हैं, जिसने समस्या को और जटिल बना दिया है। देश की राजधानी समेत आसपास के प्रांतों उक्त समस्या गंभीर बनी हुई है।

जिसका संज्ञान देश की सर्वोच्च अदालत ने भी लिया है। कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने पराली जलाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने हुए। जुर्माना भी लगाने का निर्देश दिया है। जिसका अनुपालन जिले में भी कराया जा रहा है। हालांकि वहां पर पराली जलाने की घटनाएं नहीं है। उधर गत दिनों से कालीन नगरी का आकाश मंडल सफेद चादरों घिरा नजर आ रहा है।

Bhadohi

Nov 17 2023, 13:52

तालाब किनारे हो रही भव्य सजावट

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। छठ पर्व को लेकर सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित ज्ञानसरोवर तालाब किनारे सफाई के साथ सजावट का काम शुरू हो गया है। बाबा बर्फानी ग्रुप द्वारा लोग तालाब किनारे आकर्षक सजावट कर रहे हैं।

दो दिन पूर्व ए‌एसपी राजेश भारती द्वारा किराने निरीक्षण किया गया था। बाबा बर्फानी ग्रुप के ब्रह्मा मोदनवाल ने कहा कि ज्ञानसरोवर तालाब किनारे छठ पर्व पर बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं का आगमन होता है।

व्रती महिलाओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए बेहतर सफाई की जा रही है। तालाब के घाट को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। जमीन पर मैट लगाने के साथ ही फूलों से सजावट की जा रही है। दुकानें भी लगने लगीं है। छठ पर्व को लेकर व्रती महिलाओं व ग्रुप के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

Bhadohi

Nov 17 2023, 13:50

अब अस्पताल संचालक को बचाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग


नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भदोही। मखमली कालीनों के लिए विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी अब अवैध अस्पतालों का केंद्र बनता जा रहा है। दो से तीन कमरे के भवन को नर्सिंग होम बनाकर मरीजों की जिंदगी से खेला जा रहा है। एक के बाद एक मौत हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग शांत बैठा हुआ है। सुंदरपुर का मामला थमा नहीं था कि भदोही में एक प्रसूता की मौत हो गई।

दो चिकित्सकों पर मुकदमा भले ही दर्ज हो चुका है, लेकिन संचालक को विभाग अभयदान देने में जुट गया है।

जिले में वैसे तो 125 से 130 अस्पताल एवं नर्सिंग होम पंजीकृत हैं, लेकिन बड़ी संख्या में अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं। यही तीन से चार कमरों के मकान को भी नर्सिंग होम बना दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के सिंडिकेट से इनका संचालन किया जा रहा है। सोमवार को भदोही के चौरी रोड स्थित जीवन मीता अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद डॉ. ओपी यादव और डॉ. वीपी सिंह पर भले ही मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन अस्पताल संचालक पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यही नहीं एएनएम और जेएएनएम की डिग्री लेकर भी सर्जरी कर रहे है। कुछ महीने पूर्व सुरियावां में भी एक प्रसूता की मौत उसी डॉक्टर के आपरेशन में गड़बड़ी करने से हो गई थी।

महीने भर पूर्व ज्ञानपुर के सुंदरपुर में झोलाछाप की लापरवाही से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जांच के नाम पर 20 दिन का समय लिया गया, लेकिन तालमेल होने के बाद सबकुछ ठंडे बस्ते में चला गया। सीएमओ डॉ. संतोष कुमार चक ने कहा कि विभाग ने अस्पताल को सील करा दिया है। दो चिकित्सकों पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है।

संचालक पर मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी का कार्य पुलिस का है। सुंदरपुर में अवैध अस्पताल संचालक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

Bhadohi

Nov 17 2023, 13:49

पोषण में घोटाला, 42 की चीनी 76 और 280 रुपये किलो खरीदी दलिया

नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चों की सेहत सुधारने की बजाए नाश्ता एवं भोजन देने वाली फर्म ने अपनी ही सेहत सुधार लिया। खाद्य एवं जरूरी सामानों की खरीद में जमकर मनमानी की गई।

बाजार में जिसकी कीमत 40 से 45 रुपये किलो है, उसे 76 और 100 रुपये में लिया गया। अफसरों के तालमेल से यह खेल चुपचाप तरीके से चल रहा है। आरटीआई से खुलासा होने के बाद विभागीय अफसरों में खलबली मच गई है।कुपोषित बच्चों के इलाज को लेकर जिला अस्पताल में 10 बेड के पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थापना की गई है।

जिसमें एक चिकित्सक, एक केयरटेकर, चार स्टाफ नर्स, एक न्यूट्रीशियन, एक कुक और एक सफाईकर्मी की तैनाती की गई है। यहां पर आंगनवाड़ी केंद्रों के अति कुपोषित बच्चों को पहुंचाया जाता है। जहां 14 दिनों तक उन्हें सेहतमंद पोषण एवं दवाएं आदि दी जाती हैं।

सुधार होने पर घर जबकि राहत न मिलने पर अन्यत्र रेफर किया जाता है। यहां कुपोषित बच्चों संग अभिभावक के नाश्ता, भोजन के लिए फर्म नामित की गई है। अफसरों की कृपा से फर्म ने मनमानी तरीके से सामानों की खरीद की।

इसका खुलासा आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना से हुई। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जब इसकी सूचना मांगी तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। अप्रैल 2023 में फर्म के टेंडर में जो कीमत तय है। वह देख माथा ठनक गया, जो चीनी बाजार में 42 रुपये किलो बिक रही है, उसे 76 रुपये, गेहूं की दलिया 60 से 70 रुपये किलो के स्थान पर 280 रुपये किलो, 35 से 40 रुपये किलो का आटा 88 रुपये, सरसों का तेल 239 रुपये लीटर, तौलिया प्रति पीस 1520, स्टील की कटोरी 135 रुपये प्रति पीस, स्टील का भगोना 4780 रुपये में खरीदा गया।

खरीदे गए सभी सामान बाजार भाव से दो से तीन गुना अधिक कीमत पर क्रय किया गया। अफसरों की कृपा से यह खेल सालों से चल रहा है।

मामला गंभीर है। इस मामले में वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की टीम का गठन कर जांच कराई जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - गौरांग राठी, जिलाधिकारी।

Bhadohi

Nov 16 2023, 19:22

धुंध के साथ हवाओं ने बढ़ाई ठंड रहे सतर्क

नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भदोही। कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है। इसका असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। सुबह ही धुंध रहती हैं और तेज हवा के कारण ठंड भी। ऐसे में चिकित्सक सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। जिला चिकित्सालय में मौसमी बीमारी को मरीजों की संख्या बढ़ी है।

बृहस्पतिवार को 716 मरीज ओपीडी में पहुंचे। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ी है। निरंतर न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है। ऐसे में जिला चिकित्सालय में वायरल फीवर, सर्दी जुखाम, खांसी बदन दर्द, घूटनों के दर्द के मरीज पहुंच रहें। जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ प्रदीप यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ठंड बढ़ी है।

ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के प्रति विशेष सजगता बरतें, सुबह-शाम बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं। खुद पहने बच्चों को गुनगुना कर के दूध पिलाएं। गर्म भोजन का सेवन करें।

Bhadohi

Nov 16 2023, 19:09

रेफर करने से पहले मरीजों का पूरा ब्योरा देंगे चिकित्सक

नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

भदोही। जिले में मरीजों को रेफर करने से पहले चिकित्सकों को पूरा ब्योरा देना होगा। हर चिकित्सालयों पर एक तय फार्मेट में फार्म जारी किया जाएगा। जिसमें मरीज को क्या बीमारी थी और आनकाल चिकित्सक की सलाह ली गई कि नहीं। इसके अलावा उनका पूरा डिटेल देना होगा।

अगर चिकित्सक ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई भी होगी। अमर उजाला ने जिले में लगातार रेफर किए जा रहे मरीजों पर खबर की थी। जिसके बाद सीएमओ डॉ. एसके ने यह निर्णय लिया।जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के रेफर करने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अमूमन देखा जाता है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर जैसे ही कोई गंभीर मरीज पहुंचता है।

चिकित्सक उसे प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल रेफर कर देते हैं। जिले के महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय के अलावा सीएचसी पर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव के कारण अक्सर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। इन चिकित्सालयों पर इमरजेंसी में हर दिन अमूमन 100 से 125 मरीज पहुंचते हैं। जिसमें लगभग 35 फीसदी अधिक मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। जिसकी पड़ताल करते हुए अमर उजाला ने अपने 29 नवंबर के अंक में ''सरकारी अस्पताल बने रेफरल सेंटर, रोज 35 फीसदी मरीज रेफर'' के शीषर्क के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। जिसको संज्ञान में लेकर सीएमओ डॉ. एसके चक ने बुधवार को आदेश जारी कर हर चिकित्सालय से रेफर होने वाले मरीजों का आंकड़ा मांगा और उनका पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीएमओ ने जारी आदेश में बताया कि किसी भी चिकित्सालय से मरीज को रेफर करने से पहले एक तय फार्मेट में फार्म भरना होगा। पांच बिंदुओं वाले इस फार्म में मरीज के नाम के साथ बीमारी का नाम, समय, ऑनकाल विशेषज्ञ का नाम और ऑनकाल व्यवस्था ली गई कि नहीं ये भरना होगा।

सीएचसी से गंभीर प्रसव केस होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जाता है, लेकिन यहां पर महिला चिकित्सक रात में रुकती ही नहीं है। प्रसूता के आने पर चिकित्सक से ऑनकाल होने के बाद नर्स उन्हें दवाएं दे देती हैं। गंभीर केस होने पर उन्हें मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर या वाराणसी, प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया जाता है। यदि चिकित्सालय में महिला चिकित्सक के रहने का प्रबंध हो जाए, तो अस्पताल में प्रसव की संख्या और बढ़ जाएगी।

किसी मरीज को रेफर करने से पहले चिकित्सक को पूरा ब्यौरा लिखना होगा। इसके लिए उनके पास एक फार्म होगा, उसमें पांच बिंदू होगा। मरीजों को बेहतर उपचार, स्वास्थ्य सुविधा का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। -- डॉ. एसके चक, सीएमओ

Bhadohi

Nov 16 2023, 16:01

नहाय खाय संग प्रकृति उपासना का महापर्व कल से शुरू


भदोही। सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ पूजा शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। चार दिनों तक चलने वाली पूजा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में होती है।

गोपीगंज के रामपुर गंगा घाट, सीतामढ़ी घाट, ज्ञानपुर नगर के ज्ञानसरोवर के अलावा अन्य छोटे सरोवरों में छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। गोपीगंज, भदोही के बाजारों में महिलाओं ने पूजन सामग्री की खरीदारी की। कभी बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला छठ पर्व धीरे-धीरे पश्चिमी जिलों में भी अपनी पैठ बना चुका है। जिले में भी काफी संख्या में लोग पर्व को मनाते हैं।

शुक्रवार को आस्था का महापर्व नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। पहले दिन महिलाएं खाने में लौकी की सब्जी और चने की दाल संग घी खाएंगी। शनिवार को छोटी छठ होगी। खरना में 60 दिन में तैयार साठी धान के लाल चावलों से बना गुड़ का रसियाव और रोटी खाते हैं।रविवार को डूबते सूर्य और सोमवार को उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा।

व्रत रहने वाली महिलाएं पूजा में लगने वाले कोसी, सूप, शहद, काला तिल, पान का पत्ता, अदरक, हल्दी, नीबू, सुपारी, गन्ना, सुथनी, अनार, अनानास, नारियल, बेर, संतरा, इमली और शरीफा की खरीदारी की। आटा और गुड़ से ठेकुआ और साठी के चावल के लड्डू संग पूड़ी भी बनाई जाती है। बांस की टोकरी-दउरा में सामग्री रखकर घाट पर जाकर छठ पूजा की जाती है। पंडित प्रभुनाथ शुक्ला ने बताया कि सूर्य देव सभी ग्रहों के अधिपति कहे जाते हैं, कार्तिक माह के षष्ठी तिथि को सूर्य की उपासना करना खास लाभकारी होता है।

छठ पर्व पर तांबे के पात्र में डूबेत एवं उगते सूर्य को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है। इसकी वैज्ञानिक महत्ता भी है, तांबे के पात्र एवं जल से टकराकर सूर्य की किरणें जब व्यक्ति के शरीर पर पड़ती हैं तो वह लाभकारी होता है।

Bhadohi

Nov 16 2023, 16:00

मारपीट और सड़क जाम के मामले में 18 लोगों को जेल,22 अन्य लोगों की तलाश कर रही है पुलिस: एएसपी


भदोही। मारपीट के दौरान सड़क जाम करने वाले 18 लोगों को पुलिस ने जेल रवाना किया। इसके अलावा 22 लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें दबोचने का काम किया जाएगा। गोपीगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के चंद्रापुर ,डोमनपुर गांव में दो पक्षों में एक कुएं के पास पुआल रखने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक दूसरे पर जमकर ईंट व पत्थर चलाए थे। मारपीट के आरोपित मिर्जापुर - गोपीगंज मार्ग पर आ गए और सड़क जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट की गई।

ऐसे में मामले को गंभीरता से पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने लिया है। प्रकरण के करीब पांच दर्जन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले में गोपीगंज थाने की पुलिस ने 18 आरोपियों को जेल रवाना किया है। अन्य की पहचान करके उन्हें भी जेल भेजा जाएगा। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ को कत्त‌ई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में कार्रवाई होने की उम्मीद जताई जा रही है कि किसी भी मामले में आमजन कानून को तोड़ने से पहले क‌ई बार विचार करेंगे। अफसरों का स्पष्ट कहना है कि ऐसे मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Bhadohi

Nov 16 2023, 15:56

जिला अस्पताल से मरीज के रेफर का दाग मिटाने का हो रहा प्रयास

भदोही। जिले की सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था भगवान भरोसे है। गंभीर मरीजों को देखते ही चिकित्स रेफर की पर्ची थमाने का काम करते हैं।

गत माह डीएम की मौजूदगी में हुई बैठक में जन प्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत किया था। लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा था। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने पत्र जारी करके जिला अस्पताल ज्ञानपुर, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही,सौ शैय्या अस्पताल,जिला मुख्यालय,भदोही, गोपीगंज, औराई,अभोली, सुरियावां डीघ सीएचसी के अधीक्षकों को निर्देशित किया कि मरीजों का बेहतर इलाज करें। आन‌लाइन डॉक्टरों को सूचित करके उनके द्वारा किए गए इलाज का पूरा डाटा प्रतिदिन भेजने का निर्देश दिया।