चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस एसओजी टीम
कन्नौज जिले में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया है । घर के लोग दीपावली मनाने अपने पैतृक गांव गए हुए थे, इस दौरान चोरों ने सूना घर देख चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोरो ने सोने-चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपये की नकदी पर हाँथ साफ़ कर फरार हो गए तो वही सुबह लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो मामले की सुचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है तो वही फोरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य जुटाने में लगी है।
कन्नौज सदर कोतवाली अंतर्गत सरायमीरा क्षेत्र के देविनटोला मोहल्ला निवासी रोहित पाल ने पुलिस को जानकारी देते हुए कि वह अपने परिवार के साथ दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए बाहर अपने पैतृक घर पर गए हुए थे . जिसकी वजह से यहाँ पर घर पर कोई नहीं था, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. लगभग 7 लाख रुपये की नकदी सहित सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर चोर फरार हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए मौके से साक्ष्य इकट्ठे कर मामले की जांच में जुट गयी है तो वही पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है . पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगा दी गयी है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा ।
क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ० अरविन्द कुमार ने बताया कि एक रोहित पाल है जिन्होंने यह सूचना दी है कि वह लोग कहीं बाहर गए थे आज सुबह आये है तो उनका दरवाजा जो है टूटा पड़ा है और कुछ सामान जो है वह घर से गया है. इस सूचना पर कन्नौज पुलिस मौके पर आई है और मै भी मौके पर आया हुआ हूँ. पूरे घटना स्थल का जायजा लिया गया है और फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुलाकर जो साक्ष्य है उनको लिया गया है. डॉग स्कॉड को भी बुलाकर प्रयास किया गया है . जो यह बता रहे है उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस की टीमें लगा दी गयी है, एसओजी टीम को भी इसमें निर्देशित किया गया है, घटना इसमें जल्द खुलासा किया जाएगा ।
Nov 16 2023, 19:14