नेता प्रतिपक्ष ने स्मार्ट मीटर मे घोटाला का लगाया आरोप, जांच की मांग की

पटना : नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में बैठी नीति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नई टेक्नोलॉजी लाए उसका स्वागत है। लेकिन यह प्रीपेड मीटर जिbसमें 15000 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट और एक करोड़ 48 लाख उपभोक्ताओं के घर में लगाने का बड़ा खेल है।

आज बिजली बिल मैं घोर अनियमितता गड़बड़ी प्रतिदिन फिक्स्ड विद्युत चार्ज बल्ब नहीं जलाने पर भी बिल, विद्युत लोड में अनियमितता, एकाएक राशि कट जाना ये सब कई ऐसे कारनामे हुए है। 

विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सरकार के द्वारा अघोषित लूट की छूट की छूट का वातावरण बनाया जा रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

पटना से मनीष प्रसाद

सेमीफाइनल मे शानदार जीत हासिल कर विश्व कप के फाइनल मे पहुंचने पर सीएम नीतीश ने टीम इंडिया को दी बधाई

डेस्क: भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर 2019 के सेमीफाइनल की हार का बदला ले लिया। 

इधर भारत के इस शानदार जीत पर बिहार के सीएम नीतीश ने दी बधाई दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है भारतीय टीम की शानदार जीत और फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई। साथ ही फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं।

गौरतलब है कि यह मैच विराट कोहली के लिए खास रहा, जिसमें उन्होंने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया।

चौथी बार फाइनल में पहले खेलते हुए भारत ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) के धुआंधार शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। डेरिल मिचेल ने शानदार 134 रन बनाए। भारत ने चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।

वर्ल्ड कप-2023: भारतीय टीम की ‘विराट’ जीत, न्यूजीलैंड से लिया 2019 की हार का बदला

#ind_vs_nz_team_india_beat_new_zealand_in_odi_world_cup_semi_final

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 12 साल के बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है।दूसरे सेमीफाइनल को जीतने वाली टीम से भारत का फाइनल में मुकाबला खेला जाएगा।टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 

भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा। कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सात विकेट अपने नाम किए। तीनों ने मिलकर भारत को लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में नहीं हारने दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई। भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का योगदान अहम रहा। कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 128 गेंद पर 163 रन जोड़े. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 29 गेंद पर 47 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को तेज शुरुआत दिलाई जबकि बीच में रिटायर्ड हर्ट होने वाले शुभमन गिल ने अंतिम ओवर में वापसी की और कुल 66 गेंद पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. केएल राहुल 20 गेंद पर 39 रन बना कर नाबाद रहे.

वहीं, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सात विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट झटके। भारत की तरफ से वनडे में यह बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है।

रोहित एंड कंपनी ने मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर 12 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।2011 में वो वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेली थी और चैंपियन बनी थी।महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी टीम चैंपियन बनी थी।इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी। उस मैच में एमएस धोनी के रनआउट ने भारत में करोड़ों दिलों को तोड़ दिया था। उस रनआउट के बाद मैच पूरी तरह से पलट गया था और भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। उस वक्त से ही भारतीय फैंस को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और मौके की तलाश थी और यह मौका इस वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल में मिल ही गया और भारत ने अपना बदला ले लिया।

भारत चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। तब सौरव गांगुली कप्तान थे। इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत फाइनल में पहुंचा तो उसने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।

विश्व कप के फाइनल मे पहुंचा भारत, पटना मे जश्न का माहौल

पटना : भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 70 रन से जीत हासिल कर ली है।

भारत के जीतने के बाद अब राजधानी पटना में जश्न का माहौल शुरू हो गया है। क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने तरीकों से खुशियां मना रहे हैं। कोई नाच गा रहा है तो कोई पटाखे जला रहा है तो कोई भारतीय टीम की आरती उतारता नजर आ रहा है।

2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड में भारत को पटखनी दी थी और ऐसे में आज 2023 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड से उसे हार का बदला ले लिया है और 70 रन से मैच को जीत कर एक नया इतिहास रच दिया है।

वही आपको बता दें कि 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा जिसमें भारत ने अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।

पटना से मनीष प्रसाद

25 नवंबर से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला, तैयारी जोरो पर

डेस्क : एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर पशु मेला 25 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस बार मेला 32 दिनों तक चलेगा। 26 दिसंबर को मेला समाप्त होगा। 27 नवंबर को पहला शाही गज स्नान होगा। 

हरिहर क्षेत्र में सामान्य तौर पर करीब तीन वर्ग किमी क्षेत्र में मेला फैला रहता है। इसमें सात एकड़ मेला क्षेत्र रहता है, जिसकी बोली लगती है और दुकानें आवंटित होती हैं। 

पिछली बार से शुरू एडवेंचर स्पोर्ट्स को इस बार बड़े पैमाने पर करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है। 

पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने बताया कि तीन एकड़ क्षेत्र में घोड़ा बाजार, बैल हट्टा, चिड़िया बाजार, बकरी बाजार, हस्तकरघा के सामान आदि की दुकानें सजेंगी। घोड़े की चाल, कुश्ती प्रतियोगिता, नौका दौड़ आदि का आयोजन भी होगा। 

उन्होंने बताया कि सारण और वैशाली जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर सुरक्षा और ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। विदेशी पर्यटकों के लिए सुविधाओं से लैस 20 स्विस कॉटेज बनाए जा रहे हैं।

प्रदर्शनी रहेगी खास चार एकड़ में सरकारी विभाग के पैवेलियन और स्टॉल होंगे। यहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस बार कृषि प्रदर्शनी खास रहेगी। आधुनिक तरीके से गन्ना उत्पादन की तकनीक बताई जाएगी। इसकी तैयारी भी बड़े पैमाने पर चल रही है।

पुलिस पैवेलियन में पुलिस सेवा के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा।

डीएम, एसएसपी एवं नगर आयुक्त ने वरीय पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का किया पैदल निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया बारीकी से जायजा

पटना : जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ दीघा पाटीपुल से महेंद्रू घाट तक सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया गया तथा छठ महापर्व, 2023 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

11.00 बजे पूर्वाह्न दीघा पाटीपुल घाट से निरीक्षण प्रारंभ किया गया। अधिकारियों द्वारा लगभग तीन घंटा तक 15 से अधिक घाटों का पैदल भ्रमण किया गया। करीब 11 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए महेंद्रू घाट तक सभी घाटों पर तैयारी की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निदेश दिया गया। निरीक्षण के वक्त सभी घाटों पर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों का दल भी मौजूद था।

डीएम डॉ. सिंह, एसएसपी श्री मिश्रा एवं नगर आयुक्त श्री पराशर ने शिवा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, मीनार घाट, दीघा पोस्टऑफिस घाट, जेपी सेतु पश्चिमी घाट, जेपी सेतु पूर्वी घाट, गेट नं. 93 घाट, गेट नं. 88 घाट, गेट नं. 83 घाट, बालूपर घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, राज़ापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बाँस घाट, कलेक्ट्रेट घाट तथा महेंद्रू घाट तक छोटे-बड़े सभी घाटों का एक-एक कर निरीक्षण किया। 

ज़िलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त द्वारा आज मुख्य रूप से घाटों तक आने का एप्रोच रोड, पार्किंग, अंडरपास एवम् बैरिकेडिंग देखा गया। इसके साथ ही यात्री शेड का निर्माण, प्रकाश, शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था, कंट्रोल रूम इत्यादि के निर्माण का भी जायज़ा लिया गया। गंगा का जल-स्तर, साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, भीड़-प्रबंधन, यातायात प्रबंधन सहित सभी बिन्दुओं पर तैयारियों एवं प्रबंध का जायजा लिया गया तथा आवश्यक निदेश दिया गया।

ज़िलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त द्वारा ख़तरनाक घाटों का भी निरीक्षण किया गया। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा ज़िलाधिकारी के संज्ञान में तथ्यों को लाया गया। इसके आधार पर मीनार घाट, एलसीटी घाट एवं राजापुर पुल घाट अभी भी ख़तरनाक घाटों की श्रेणी में ही है। मीनार घाट पर वर्टिकल डेप्थ(उर्ध्व गहराई) बहुत अधिक है। एलसीटी घाट एवं राजापुर पुल घाट पर स्लोप खड़ा है, कटाव ज्यादा है एवं मिट्टी गिर रही है। पहलवान घाट अब ख़तरनाक घाटों की श्रेणी में नहीं है। अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर ख़तरनाक घाटों की अंतिम सूची शीघ्र जारी की जाएगी।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि आज से निरीक्षण का दूसरा राउण्ड चल रहा है। पटना ज़िला में लगभग 450 घाटों पर छठ हो रहा है। गंगा नदी के नासरीगंज से दीदारगंज तक अनेक अच्छे घाट निकले हैं जिसमें लगभग 100 घाटों पर प्रशासन द्वारा तीव्र गति से बेहतरीन तैयारी की जा रही है। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की प्रशासनिक सुविधा रहेगी। सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी घाटों पर मुस्तैद हैं। 24x7 तैयारी की जा रही है। जैसे-जैसे गंगा का जल-स्तर घट रहा है वैसे-वैसे सुरक्षात्मक तथा सुविधा के दृष्टिकोण से सारी व्यवस्था की जा रही है। मानकों के अनुरूप बैरिकेडिंग है। खतरनाक घाटों को लाल कपड़ा से घेरा जा रहा है। अनुपयुक्त एवं खतरनाक घाटों पर भी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी ताकि लोग उधर न जाएं।

निरीक्षण में पाया गया कि कलेक्ट्रेट घाट पर दलदल की कोई समस्या नहीं है। ज़िलाधिकारी द्वारा गेट नं. 93 घाट पर सेक्टर्स में बांटकर यातायात प्रबंधन तथा पार्किंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि 17 नवम्बर को नहाय-खाय से छठ महापर्व का अनुष्ठान हो रहा है। इससे पूर्व सभी तैयारी सम्पन्न कर ली जाएगी। सेक्टर पदाधिकारियों के 21 दल द्वारा 108 घाटों पर लगातार कैम्प कर सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के यथासंभव समीप वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि गंगा नदी में पानी घट रहा है। इस वर्ष छठ पूजा के दिन जल-स्तर विगत वर्ष की तुलना में लगभग तीन मीटर कम रहने की संभावना है। गंगा के जल-स्तर में कमी एवं घाटों की भौतिक स्थिति को देखते हुए छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारी की जा रही है। सभी घाटों पर बड़े-बड़े अक्षरों में घाटों का नाम एवं वाच टावरों तथा अन्य सुरक्षात्मक संरचनाओं का नम्बरिंग किया जा रहा है। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम की तैनाती के साथ सम्पूर्ण आपदा प्रबंधन तंत्र 24x7 क्रियाशील रहेगा।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाया गया है। एप्रोच पथ सुगम एवं अवरोधमुक्त रहेगा। सभी घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था अच्छी रहेगी। यात्री शेड की भी काफी अच्छी व्यवस्था रहेगी। मार्गों, घाटों एवं रिवरफ्रंट पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। बड़े घाटों पर ड्रोन से गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा। सभी घाटों पर वाच टावर एवं नियत्रंण कक्ष की स्थापना की जा रही है। मजिस्ट्रेट एवं फोर्स का डेपुटेशन रहेगा। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के साथ-साथ रिवर पेट्रोलिंग भी क्रियाशील रहेगा। मेडिकल टीम भी तैनात रहेगा।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर (अशोक राजपथ को जेपी गंगा पथ से कनेक्ट करने वाले जेपी गंगा पथ के नीचे अवस्थित) अंडरपास से घाटों तक आने-जाने का मार्ग सुचारू एवं सुगम है। छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल यथासंभव घाटों के नजदीक निर्धारित किया गया है। जेपी गंगापथ पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गई है। डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट एवं पार्किंग की सुविधा रहेगी।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि घाटों के पास एवं सम्पर्क पथ में समुचित संख्या में वाच टावर रहेगा। घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन रहेगा। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित रखा जाएगा। सभी छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात रहेगी।

डीएम डॉ सिंह ने नगर निगम, प्रशासन, पुलिस, यातायात, आपदा प्रबंधन, विद्युत, भवन निर्माण, पीएचइडी सहित सभी संबद्ध पदाधिकारियों को आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं ससमय संपन्न करने का निदेश दिया।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व, 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी मुस्तैद रहें। 

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। छठ महापर्व, 2023 के सफल आयोजन हेतु फूलप्रूफ (त्रुटिहीन) व्यवस्था रहेगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, नगर पुलिस अधीक्षक, (मध्य) श्री वैभव शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, अपर नगर आयुक्त, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग एवं अन्य भी उपस्थित थे।

बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतु राज सिन्हा ने पटना के पूजा पंडालों में जाकर की भगवान चित्रगुप्त की आराधना , सभी को दी हार्दिक शुभकामनाएं

पटना - भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज पटना के अपने आवास अन्नपूर्णा भवन में चित्रगुप्त भगवान की पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने देश और बिहार के लोगों के लिए खुशहाली की कामना की। इसके बाद पूर्व सांसद आर . के सिन्हा और राष्ट्रीय मंत्री ने शहर के विभिन्न मंदिर में जाकर पूजा व आराधना की और समस्त बिहार वासियों को चित्रगुप्त पूजा ,भाई दूज की शुभकामना दी।

श्री सिन्हा एवं ऋतुराज सिन्हा ने सर्वप्रथम अपने अन्नपूर्णा स्थित आवास पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा करी ।पूजा कराने हेतु हरिद्वार से आए आचार्य ब्रजमोहन शर्मा और पंडित गोपाल झा जी ने इसे संपन्न कराया ।इसके उपरांत पटना के इंद्रपुरी, महेश नगर, आशियाना नगर खाजपुरा, लेखा नगर , खगोल अनिसाबाद, वेउर, महावीर नगर , गर्दनीबाग, यारपुर, चिरैयाटांड़, अशोक नगर, कंकड़बाग, हनुमाननगर, चौक शिकारपुर, सैदपुर , कदमकुआं , दरियापुर , लोहानीपुर, बांकीपुर,बोरिंग रोड सहित पटना के विभिन्न इलाकों में चित्रगुप्त पूजा समितियो द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी के पूजा पंडालों पर जाकर दर्शन किया।

श्री सिन्हा ने आज पटना सिटी स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर , नौजर घाट में जाकर भगवान चित्रगुप्त की आराधना करी। इसके साथ ही आज मंदिर में आए विशिष्ट अतिथियों और दूर दराज से आए चित्रांशो का स्वयं स्वागत किया। आप सभी इससे अवगत होंगे की भारत में भगवान चित्रगुप्त जी के भव्य मंदिरों में पटना सिटी स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है जिसके प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष भी आर के सिन्हा है। 

इस बार पटना में लगभग 77पूजा समितियों द्वारा भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमायों स्थापित की गई है जिनका सार्वजनिक विसर्जन कल पटना सिटी स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर में बनाए कृतिम तालाब में किया जाएगा । कल सबसे पहले सभी मूर्तियां सहाय सदन ,तारामंडल के सामने में दिन में 11बजे एकत्रित होगी और वही से सभी एकसाथ पटना सिटी स्थित चित्रगुप्त मंदिर के लिए विसर्जन हेतु प्रस्थान करेगी।

श्री सिन्हा एवं ऋतुराज सिन्हा का भी स्वागत सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष,महासचिव और सदस्यों द्वारा पूजा पंडालों में किया गया।

इस मौके पर सिन्हा जी के साथ चित्रगुप्त आदि मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव ,रणवीर,अभिषेक बिन्नी,सतीश राजू ,आनंद जी,संजय राय,सोनू जी ,राजीव रंजन जी रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

बालू माफिया के द्वारा दारोगा की हत्या की जानकारी होने से डिप्टी सीएम ने किया इनकार, बीजेपी ने बोला हमला

पटना - बिहार में बालू माफिया के द्वारा लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि आम लोगों के साथ-साथ अब पुलिस पर भी लगातार हमले हो रहे हैं। 

बीते सोमवार को जमुई में बालू माफिया के द्वारा दारोगा की हत्या कर दी गई और इस पूरे मामले पर जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। 

इधर डिप्टी सीएम के इनकार पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने जमकर निशाना साधा है। प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव पूरी तरह से संवेदनहीन हो गए है उनका काम से कम संवेदना व्यक्त करना चाहिए था। जनता उनको पूरी तरह से समझ चुकी है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना मे कबाड़ी दुकान मे लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम

पटना : राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर इलाके में कबाड़ी दुकान में भयंकर आग लग गई। 

आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। आग को बुझाने के लिए दमकल की आधा दर्जन गाड़ी पहुंची और आग बुझाने की कवायत में जुट गयी है। 

वही जक्कनपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गयी हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

नित्यानंद की चुनौती का जवाब देगी जदयू, भाजपा में पिछड़ा नहीं होते शामिल : श्रवण कुमार

पटना : बीजेपी के यदवंशी सम्मेलन और केन्द्रीय गृह राज मंत्री द्वारा सीएम को दी गई चुनौती पर जदयू ने पलटवार किया है।

जदयू नेता व बिहार सरकार के म्त्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बीजेपी ने जो यदुवंशी सम्मेलन बुलाया उसमें सभी लोग बीजेपी के कार्यकर्ता थे जातिगत तौर पर एक परसेंट भी यादव नहीं थे.

भारतीय जनता पार्टी में पिछले समाज की आती पिछले समाज के लोग नहीं जाते हैं.

नित्यानंद राय अगर चुनौती दे रहे हैं तो आने वाले समय में उसका भी जवाब दिया जाएगा.

लालू यादव का जो कद काठी है उसका जोड़ा बीजेपी नहीं लगा सकती.

लालू यादव ने जो समाज के लिए काम किया है बिहार के लिए काम किया है देश के लिए काम किया है उसका जोड़ा बीजेपी नहीं लगा सकती.

भाजपा मीडिया में अखबारों में आगे हो सकती है लेकिन समाज में काम करने के मामले में समाज को मदद करने के मामले में लालू जी ने जो काम किया है उसका पासन भी बीजेपी नहीं कर सकती।

पटना से मनीष प्रसाद