कन्नौज में अधिक दाम पर शराब बिक्री को लेकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
कन्नौज जिले में परेवा पर शराब और बियर प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक्री को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है ।
मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि कुछ युवक अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर शराब खरीदने पहुंचे थे, जब उनको सेल्समैन ने शराब को प्रिंट रेट से ज्यादा दामों मे दी तो इन लोगों ने इसका विरोध किया। विवाद इतना बढ़ गया की देखते ही देखते मौके पर मारपीट होने लगी । जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने मे जुट गई है ।
सदर तहसील क्षेत्र के जसोदा में अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर जमकर मारपीट हुई। आक्रोशित खरीदारों ने पहले ज्यादा रेट पर बीयर बेचने का विरोध किया।
जब सेल्समैन ने दबंगई दिखाई तो खरीदने आये युवकों का बीयर सेल्समैन से विवाद शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। यह देख वास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी रेट से ज्यादा महंगे दाम पर शराब बिकने का विरोध शुरू हो गया। यहां भी शराब खरीद रहे युवक सेल्समैन से भिड़ गये।
थोड़ी ही देर में दोनों दुकानों पर जमकर मारपीट होने लगी। दिन दहाड़े हुई मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले मे कार्रवाई की जाएगी ।
Nov 15 2023, 17:59