Patna

Nov 15 2023, 15:45

बालू माफिया के द्वारा दारोगा की हत्या की जानकारी होने से डिप्टी सीएम ने किया इनकार, बीजेपी ने बोला हमला

पटना - बिहार में बालू माफिया के द्वारा लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि आम लोगों के साथ-साथ अब पुलिस पर भी लगातार हमले हो रहे हैं। 

बीते सोमवार को जमुई में बालू माफिया के द्वारा दारोगा की हत्या कर दी गई और इस पूरे मामले पर जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है। 

इधर डिप्टी सीएम के इनकार पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने जमकर निशाना साधा है। प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव पूरी तरह से संवेदनहीन हो गए है उनका काम से कम संवेदना व्यक्त करना चाहिए था। जनता उनको पूरी तरह से समझ चुकी है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 15 2023, 15:04

पटना मे कबाड़ी दुकान मे लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम

पटना : राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर इलाके में कबाड़ी दुकान में भयंकर आग लग गई। 

आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गयी। आग को बुझाने के लिए दमकल की आधा दर्जन गाड़ी पहुंची और आग बुझाने की कवायत में जुट गयी है। 

वही जक्कनपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गयी हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 15 2023, 13:57

नित्यानंद की चुनौती का जवाब देगी जदयू, भाजपा में पिछड़ा नहीं होते शामिल : श्रवण कुमार

पटना : बीजेपी के यदवंशी सम्मेलन और केन्द्रीय गृह राज मंत्री द्वारा सीएम को दी गई चुनौती पर जदयू ने पलटवार किया है।

जदयू नेता व बिहार सरकार के म्त्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बीजेपी ने जो यदुवंशी सम्मेलन बुलाया उसमें सभी लोग बीजेपी के कार्यकर्ता थे जातिगत तौर पर एक परसेंट भी यादव नहीं थे.

भारतीय जनता पार्टी में पिछले समाज की आती पिछले समाज के लोग नहीं जाते हैं.

नित्यानंद राय अगर चुनौती दे रहे हैं तो आने वाले समय में उसका भी जवाब दिया जाएगा.

लालू यादव का जो कद काठी है उसका जोड़ा बीजेपी नहीं लगा सकती.

लालू यादव ने जो समाज के लिए काम किया है बिहार के लिए काम किया है देश के लिए काम किया है उसका जोड़ा बीजेपी नहीं लगा सकती.

भाजपा मीडिया में अखबारों में आगे हो सकती है लेकिन समाज में काम करने के मामले में समाज को मदद करने के मामले में लालू जी ने जो काम किया है उसका पासन भी बीजेपी नहीं कर सकती।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 15 2023, 13:54

*पीएम मोदी कै झारखंड दौरे पर शुरु हुई सियासत, मंत्री अशोक चौधरी ने कसा यह तंज

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री जी को लगभग 10 वर्ष होने जा रहा है। दस वर्ष बाद उन्हें बिरसा मुंडा जी के याद आई है। कहा कि जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है लोग महापुरुषों को याद करते हैं अच्छी बात है।

आरक्षण को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश जी जैसे व्यक्ति पैदा हुए है जिन्होंने आजादी के 70 साल बाद आर्थिक और सामाजिक स्थिति का भी पता लगवाया। हिंदुस्तान में यह नया ट्रेंड हैश

परिस्थितियों को देख कर के आप आगे बढ़िए इसकी डिमांड लंबे समय से होती रही है। नेता ने जो काम किया है यहआने वाले समय मे मील का पत्थर साबित होगा।

गोवर्धन पूजा के अवसर पर भाजपा के कार्यक्रम को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि वो लोग जात की राजनीत करते है। ज़्यादा ज़रूरी है काम की। 

राजनीति मे BJP परसेप्शन बनाने की कोशिश कर रही है। नीतीश कुमार ने काम किया है जो व्यक्ति काम करेगा वही बिहार में रहेगा ।

जमुई की घटना पर उन्होंने कहा यह बहुत ही दुखद घटना है मैं जमुई का प्रभारी मंत्री रहा हूँ। सरकार और स्थानीय प्रशासन कार्रवाई करने में सक्षम है। घटना कोई भी हो उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 14 2023, 18:52

बीजेपी के इन दो नेताओं पर जमकर बरसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, लगाए गंभीर आरोप

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को बीजेपी को दो सांसदों पर जमकर निशाना साधते कई गंभीर आरोप लगाए। पटना के इस्कॉन मंदिर मे आयोजित गोवर्धन पूजा में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे लालू प्रसाद ने केद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और पाटलीपुत्रा से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए। 

उन्होंने कहा कि नित्यानन्द राय का काम गाय और भैंस कटवाने का रहा है। यही उनका कारोबार था और यादव होकर ये काम करना गलत है। लालू प्रसाद ने दावा किया कि नित्यानंद राय ने पहले आरजेडी से जुड़ने के लिए लालू से संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने वर्ष 1996 में अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का सीएम बनाया जिससे आज राष्ट्रीय जनता दल बची हुई है। 

राजद सुप्रीमो ने कहा कि अगर नित्यानंद जैसे लोग उनके साथ होते तो उनकी पार्टी खत्म हो जाती। राबड़ी देवी नहीं होती तो आज राष्ट्रीय जनता दल नहीं होता। आज नीतीश और तेजस्वी यादव की सरकार नहीं होती। उन्होंने कहा कि हाजीपुर में तेजप्रताप को उनके खिलाफ लड़ा देंगे तो नित्यानंद की जमानत जब्त हो जाएगी।

वहीं पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव को भी निशाने पर लेते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि रामकृपाल पहले बस स्टैंड और घर पर कब्जा करने का काम करता था, ये सभी जानते हैं, यादव के नाम पर नित्यानन्द राय और रामकृपाल यादव क्या थे, सभी जानते हैं।

बता दें आज गोववर्धन पूजा के मौके पर भाजपी की ओर से भी यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि इसमें 21 हजार से ज्यादा यादवों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस सम्मेलन की अगुवाई नित्यानंद राय ने की थी। वहीं सम्मेलन में रामकृपाल यादव ने भी राजद पर जमकर निशाना साधा था। इसी को लेकर लालू दोनो जोरदार तरीके से हमलावर हुए।

Patna

Nov 14 2023, 18:50

बिहार की बेटी लक्ष्मी झा किलिमंजारो,अरारत पर्वत के बाद अब माउंट एवरेस्ट पर करेंगी चढ़ाई : आर के सिन्हा

पटना - कहते हैं कि अगर किसी के सपनों को को पंख देने वाला मिल जाए तो उसके सपने जल्द सच होते है ऐसा ही कुछ कर दिखाने जा रही हैं सहरसा की बेटी लक्ष्मी झा जो माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहरायेंगी। तब बिहार को और ख़ास कर मुझे गर्व होगा कि सरकार के बिना सहयोग से एक बेटी एक नया कीर्तिमान रचेगी। ये बातें बीजेपी के पूर्व राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा ने एक संवाददाता सम्मलेन में कही।

उन्होंने कहा कि बिहार के सहरसा जिले के बनगांव की रहने वाली लक्ष्मी झा मेरे पास कुछ साल पहले आई और पर्वतारोहण की इच्छा जताई। मैंने हरसंभव मदद की तब उसके अंदर के टैलेंट ने काम करना शुरू किया और एक के बाद एक अभियान में आज वो सफलता प्राप्त कर रही हैं। आर के सिन्हा ने कहा कि पिछले दिनों तुर्की की सबसे ऊंची चोटी (16854 फीट) अरारत पर्वत पर तिरंगा फहराकर देश का नाम रोशन करने का काम किया है। उसके पहले अफ्रीका की सबसे ऊंची किलिमंजारो पर्वत पर तिरंगा लहराया है।

आर के सिन्हा ने सिन्हा ने कहा कि एवरेस्ट की 8,850 फीट की चढ़ाई करना कोई साधारण काम नहीं है और इसके लिए लक्ष्मी का ट्रेनिंग सेशन नेहरु इंस्टीट्यूट उत्तर काशी से अभी भी चल रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि लक्ष्मी एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर दुनिया में बिहार का नाम रौशन करेंगी। आर के सिन्हा ने कहा कि बिहार में ऐसे कई बच्चे हैं जिन्हें अभिभावक जैसा प्यार मिले आगे बढ़ने का अवसर मिले तो बिहार का नाम दुनिया भर में और रौशन होगा। बिहार का अपना खोया हुआ गौरव ये युवा ही दिला सकते हैं माध्यम तो बनना पड़ेगा न तो बिहार सरकार के भरोसे न जाने कितनी प्रतिभाओं को खिलने का अवसर नहीं मिला पाया।

वहीं पर्वतारोही लक्ष्मी झा ने कहा कि मैं आज जिस मुकाम पर पहुंची हूँ उसका सारा श्रेय मेरे अभिभावक और मोटिवेशनल गुरु आर के सिन्हा ने मुझे अफ्रीका, तुर्की समेत कई देशों में में जाने का अवसर दिलाया मुझे किसी चीज कि कभी कमी नहीं होने दी और पूरे लगन से मैंने सफलता हासिल की। अपने पिता के सामने मैं जो नहीं बोल पाई उसे आर के सिन्हा सर ने अभिभावक की तरह सुना और बड़ा सहयोग और प्यार दिया। कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। इसके लिए फिजिकल, मेंटल फिटनेस समेत कई ट्रेनिंग लगातार कर रही हूँ। पिछले दिनों मैंने ब्लैक पिक माउन्टेन 6,3 87 फीट के सबमिट को पूरा कर किया और अब मार्च से मई के बीच मेरा गोल एवरेस्ट है मुझे पूरा विश्वास है कि मैं बिहार और आर के सिन्हा सर का नाम दुनिया में रौशन करूंगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 14 2023, 17:11

पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर का हुआ शुभारंभ

पटना : खेलो इंडिया योजनान्तर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पटना में खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर का शुभारंभ आज को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स, कंकड़बाग, पटना में किया गया।

खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेंटर का शुभारंभ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक-सह-मुख्य-कार्यपालक पदाधिकारी रविन्द्रण शंकरण (भा.पू.से.) ने किया।

अपने उद्घाटन संबोधन में प्रशिक्षुओं की हौसला अफजाई करते हुए श्री शंकरण ने कहा कि आप सबों का चयन इस विशेष योजना और खेल के लिए किया गया है, जो न सिर्फ अन्य खेलों से भिन्न है बल्कि इस खेल के लिए विशेष शारीरिक क्षमताओं की आवश्यकता भी होती है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में सेपकटाकरा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रौशन किया है, और यह खेल राज्य में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने सेंटर के लिए चयनित खिलाड़ियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण में आने हेतु प्रोत्साहित किया, बल्कि इस खेल के भविष्य तथा इसमें कैरियर के बारे में भी बताया।

भारतीय खेल प्राधिकरण तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अन्तर्गत पटना में संचालित होने वाले खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर पूर्णतः गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र है। इस केन्द्र में पटना जिला के 14 वर्ष से कम आयु के 18 बालक एवं 12 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक-सह-सचिव पंकज कुमार राज (भा.पू.से.) मौजूद थे।

अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार ने किया।

इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक राजेन्द्र कुमार, सेपकटाकरा एसोसिएशन आॅफ बिहार के सचिव डाॅ0 करूणेश कुमार, प्रशिक्षक श्री अजित कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 14 2023, 15:03

आस्था आईवीएफ में IVF से हुए बच्चों के साथ केक काट मनाया गया बाल दिवस

पटना - कड़बाग स्थित आस्था आईवीएफ में बाल दिवस मंगलवार को धूम धाम से मनाया गया। आईवीएफ तकनीक से यहां जन्म लेनेवाले शिशुओं व बच्चों तथा बड़ी संख्या में माता पिता मौजूद थे। इस अवसर पर उनके साथ सेंटर के हेड और एनएमसीएच की चिकित्सक डा नीलू प्रसाद तथा अन्य डॉक्टर व स्टाफ केक काटकर बाल दिवस मनाएं। डा नीलू प्रसाद ने बच्चों को गिफ्ट, चॉकलेट, मिठाई दिया। बाल दिवस के अवसर पर सेंटर को फनी लुक में सजाया गया था।

इसके पहले दीप प्रज्जवलित कर और वेन्यू हॉल का फीता काट कर पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ (प्रो.) भूपेंद्र नारायण ने उद्घाटन किया। उनके साथ पीएमसीएच के ही हड्डी रोग विभाग के प्रोफेसर तथा आस्थलोक हॉस्पिटल के निदेशक डा (प्रो.)महेश प्रसाद, पीएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ के डा संजीव सिन्हा, डा देश दीपक सिन्हा, पीजीआई चंडीगढ़ के डा अनूप कुमार, डा गुलफाम असगर फातमी और डा सबा फिरदौस भी मौजूद थीं।

डॉ. भूपेंद्र ने आस्था आईवीएफ और आस्था हॉस्पिटल को बाल दिवस इस तरह से मनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को बच्चों का समय से टीकाकरण कराने के लिए कहा। साथ ही कई टिप्स भी दिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 14 2023, 13:40

मीडिया से दूरी बना रहे सीएम नीतीश कुमार, सवाल पर हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए चुपचाप निकल गए


पटना - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने बयान और व्यवहार से सुर्खियों में बने हुए है। पहले उन्होंने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में ऐसा बयान दिया जिसे लेकर अबतक बवाल मचा हुआ है। वहीं आज वे मीडिया के सवाल पर अलग तरह का काम कर दिए। 

दरअसल आज 14 नवंर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर वे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। जहां उनसे मीडिया ने पूछा कि आखिर आप नाराज क्यों हैं हम लोगों से इतनी दूरी आपने क्यों बना ली है।

मुख्यमंत्री इतना सुनते ही झुक गए और झुक कर मीडिया कर्मियों का अभिवादन करने लगे उनके सामने नतमस्तक हो गए। 

हालांकि इस दौरान उनके साथ मौजूद मंत्री संजय झा ने उन्हें आगे बढ़ने का इशारा दिया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको डांटते हुए कहा कि हटिए सामने से। 

इतना ही नहीं मंत्री विजय चौधरी और संजय झा उन्हें लाख रोकते रहे समझाते रहे लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी बातें नहीं सुनी। उनको हटाकर अपने हाथ को गोल-गोल घुमाकर मीडिया कर्मियों को प्रणाम किया और चलते बने।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 14 2023, 13:38

दिल्ली से पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना

पटना - भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर जब सवाल पूछा गया कि बालू माफियाओं का आतंक इन दिनों बिहार में बढ़ता जा रहा है। जमुई में बालू माफियाओं ने एक दरोगा को रौंद दिया। 

मीडिया के इस सवाल के जवाब में उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दिन प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। जिस तरह से बिहार में बालू माफियाओं का आतंक बढ़ा है। लगता है बालू माफियाओं का राज हो गया है। पहले भी पटना में कई लोगों को मार कर गड्ढे में डाल दिया गया था। इस पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीजीपी को जाकर पुलिस का मनोबल बढ़ाना चाहिए।  

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच टकराव को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मांझी जी वरिष्ठ नेता है ,उम्र में भी बड़े हैं मुख्यमंत्री के पद पर भी रहे हैं मुख्यमंत्री का पद बड़ा होता है उस व्यक्ति व्यक्ति का अपमान बिहार की जनता को बहुत दुख पहुंचा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनसे मिलकर माफी मांगनी चाहिए। मांझी जी बहुत आहत है इसलिए मांझी जी ने आज मौन व्रत रखने का निर्णय लिया है । 

वही INDIA एलाइंस को लेकर कहा कि INDIA एलायंस भिंडी एलाइंस हो गया । वहीं भाजपा के द्वारा आज यादव मिलन सम्मेलन किए जाने को लेकर कहा की पूरा एम वाई समीकरण ढह गया है, सब लोग हमारे साथ हैं, नित्यानंद राय, राम कृपाल यादव , नंदकिशोर यादव सब लोग मिलकर हम सब लोग साथ में हैं उनके साथ शाहनवाज हुसैन भी साथ में है।

पटना से मनीष प्रसाद