बीजेपी के इन दो नेताओं पर जमकर बरसे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, लगाए गंभीर आरोप
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को बीजेपी को दो सांसदों पर जमकर निशाना साधते कई गंभीर आरोप लगाए। पटना के इस्कॉन मंदिर मे आयोजित गोवर्धन पूजा में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे लालू प्रसाद ने केद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और पाटलीपुत्रा से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि नित्यानन्द राय का काम गाय और भैंस कटवाने का रहा है। यही उनका कारोबार था और यादव होकर ये काम करना गलत है। लालू प्रसाद ने दावा किया कि नित्यानंद राय ने पहले आरजेडी से जुड़ने के लिए लालू से संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने वर्ष 1996 में अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का सीएम बनाया जिससे आज राष्ट्रीय जनता दल बची हुई है।
राजद सुप्रीमो ने कहा कि अगर नित्यानंद जैसे लोग उनके साथ होते तो उनकी पार्टी खत्म हो जाती। राबड़ी देवी नहीं होती तो आज राष्ट्रीय जनता दल नहीं होता। आज नीतीश और तेजस्वी यादव की सरकार नहीं होती। उन्होंने कहा कि हाजीपुर में तेजप्रताप को उनके खिलाफ लड़ा देंगे तो नित्यानंद की जमानत जब्त हो जाएगी।
वहीं पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव को भी निशाने पर लेते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि रामकृपाल पहले बस स्टैंड और घर पर कब्जा करने का काम करता था, ये सभी जानते हैं, यादव के नाम पर नित्यानन्द राय और रामकृपाल यादव क्या थे, सभी जानते हैं।
बता दें आज गोववर्धन पूजा के मौके पर भाजपी की ओर से भी यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि इसमें 21 हजार से ज्यादा यादवों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस सम्मेलन की अगुवाई नित्यानंद राय ने की थी। वहीं सम्मेलन में रामकृपाल यादव ने भी राजद पर जमकर निशाना साधा था। इसी को लेकर लालू दोनो जोरदार तरीके से हमलावर हुए।
Nov 15 2023, 13:54