कन्नौज में अधिक दाम पर शराब बिक्री को लेकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

कन्नौज जिले में परेवा पर शराब और बियर प्रिंट रेट से ज्यादा दाम पर बिक्री को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है ।

 मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि कुछ युवक अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर शराब खरीदने पहुंचे थे, जब उनको सेल्समैन ने शराब को प्रिंट रेट से ज्यादा दामों मे दी तो इन लोगों ने इसका विरोध किया। विवाद इतना बढ़ गया की देखते ही देखते मौके पर मारपीट होने लगी । जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया है। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने मे जुट गई है ।

सदर तहसील क्षेत्र के जसोदा में अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान पर जमकर मारपीट हुई। आक्रोशित खरीदारों ने पहले ज्यादा रेट पर बीयर बेचने का विरोध किया।

 जब सेल्समैन ने दबंगई दिखाई तो खरीदने आये युवकों का बीयर सेल्समैन से विवाद शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। यह देख वास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी रेट से ज्यादा महंगे दाम पर शराब बिकने का विरोध शुरू हो गया। यहां भी शराब खरीद रहे युवक सेल्समैन से भिड़ गये।

 थोड़ी ही देर में दोनों दुकानों पर जमकर मारपीट होने लगी। दिन दहाड़े हुई मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।

गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले मे कार्रवाई की जाएगी ।

चेयरमैन के फॉर्म हाउस को चोरों ने बनाया अपना निशाना

कन्नौज नगर पालिका चेयरमैन हाजी मोहम्मद रईस के फॉर्म हाउस को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। फॉर्म हाउस का गेट फांदकर चोरों ने यहां लाखों की मशीनरी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंचे चेयरमैन प्रतिनिधि के पुत्र हरीम अहमद ने डायल 112 पर चोरी की जानकारी दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के नागरकोट मंदिर के पास स्थित फॉर्म हाउस को बेखौफ चोरों ने निशाना बनाया है। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रईस के फॉर्म हाउस में फैक्ट्री की मशीनरी रखी जाती है। आज सुबह जब फॉर्म हाउस में काम करने के लिये मजदूर पहंचा तो अंदर स्टोर के ताले टूटे देख उसका माथा ठनका। अंदर जाकर देखा तो कई मोटर व अन्य मशीनरी गायब थी। उसने इसकी जानकारी करनेचेयरमैन प्रतिनिधि के पुत्र हरीम को दी।

जानकारी मिलते ही हरीम फॉर्म हाउस पर पहुंचे और डायल 112 पर चोरी की जानकारी दी। काम करने वाले मजदूर का कहना है कि करीब ढाई लाख रुपये का माल चोरी हुआ है।

कन्नौज : देश के पहले पीएम को कांग्रेसियों ने उनकी जयंती पर किया याद

कन्नौज। पंडित नेहरू की जयंती पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है। इसी क्रम में कांग्रेसियों ने भी एकत्रित होकर जिला कार्यालय पर पंडित नेहरू को सच्ची श्रद्धांजलि दी। कन्नौज कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवाई में दर्जनों पदाधिकारीयो ने मकरंद नगर स्थित पार्टी कार्यालय में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

वहीं जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने कहा कि आजादी के बाद देश की बागडोर संभालने वाले पहले देश के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। उन्होंने बताया कि पंडित नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जो अब प्रयागराज है। वहां हुआ था। पंडित नेहरू को बच्चों से अधिक लगाव था। इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू पुकारते थे। इसे देखते हुए पंडित नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

साल 1964 में पंडित नेहरू के निधन के बाद उनकी जयंती के दिन ही बाल दिवस मनाया जाने लगा। वहीं मौजूद कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अविनाश दुबे ने कहा कि पंडित नेहरू ने हमेशा भाईचारे, समताबाद और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ देश की नींव रखी इसलिए हम सबको चाहिए की इन मूल्यों के संरक्षण के लिए हमें प्रयास करना चाहिए। इस मौके पर अरविंद दुबे, तारिक बशीर, वीर सिंह यादव, विजयलक्ष्मी दुबे, शहनाज हाशमी, राम भरोसे कमल, अशोक कनौजिया, आकाश कटियार, इमरान अली, रमाशंकर राठौर, सत्य प्रकाश शर्मा, मनोज दुबे, अनार सिंह यादव, आशुतोष त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

*कन्नौज में दुकानों मे लगी भीषण आग, तीन परचून की दुकाने हुई जलकर राख*

  

कन्नौज। जिले मे देर रात आग की चपेट में आने से तीन दुकानों मे आग लग गयी । आग की सूचना पर लोगों मे हड़कंप मच गया। संदिग्ध परिस्थितियों लगी आग से तीन परचून की दुकाने जलकर खाक हो गयी।

दुकानों से रखा समान जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है । पीड़ित दूकानदारों की माने तो 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया ।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा परिसर मे स्थित परचून की दुकानों मे रविवार रात भीषण आग लग गयी। आग की चपेट मे आकर तीन दुकानों मे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकानों मे लगी आग की सूचना से हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग की चपेट मे आई तीनों दुकाने जलकर राख़ हो चुकी थी ।

दुकान मे रखा लाखों रुपए का सामान जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया । दुकानदारों ने बताया कि उनकी परचून की दुकानों मे लगभग 20 लाख का समान जलने से नुकसान हो गया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी पवन कुमार मीना ने बताया कि देर रात दुकानों मे आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँच कर आग को बुझा दिया है। आग के कारणों की जांच की जा रही है, जांच मे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।

कन्नौज : ननिहाल में रह रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, मचा कोहराम

कन्नौज। जिले में घर वापस आते समय एक युवक की सड़क हादसे में जान चली गई। सुबह इस बात की जानकारी हुई तो घर परिवार में कोहराम मच गया। पिता सहित घर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कन्नौज जिले के कस्बा हसेरन निवासी शिव ठाकुर उम्र 26 वर्ष पुत्र झुल्ले भदौरिया अपने ननिहाल में रह रहा था। देर शाम किसी कार्य से राजपुर गया हुआ था, वहां से वापस आते समय सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। सुबह लोगों ने उसका शव सड़क पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना घर-परिवार के लोगों को दी। जानकारी होते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां शव देखते ही कोहराम मच गया।

ऑपरेटर पद पर था कार्यरत

मृतक शिवा ब्लॉक मुख्यालय हसेरन पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। संविदा पर ब्लॉक मुख्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। मौत का समाचार सुनते ही ब्लॉक परिसर के कर्मचारियों में सन्नाटा पसर गया।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कन्नौज : गाड़ी तो दूर की बात जनाब अब पहिये तक सुरक्षित नहीं, देखें सीसीटीवी वीडियो

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में इन दिनों चोरियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। आए दिन चोर किसी न किसी पर हांथ साफ कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है । ऐसी ही एक चोरी की घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई जिसमे शहर के अंदर चोर घर के बाहर खड़ी आटो से उसका पहिया खोलकर चोरी करते देखा जा रहा है। चोरी का यह सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस चोर की तलाश मे जुट गई है।

पूरा मामला कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया शेखाना का है । जहां देर रात एक चोर ने शीबू सैनी के घर के पास खड़ी एक आटो का पहिया खोलकर चोरी कर लिया। इस बात की सूचना जब सुबह लोगों को हुई तो घर के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाला गया जिसमे चोर की करतूत कैमरे मे कैद हो गयी। सीसीटीवी मे साफ देखा जा रहा है कि एक चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए आराम से आटो के पास आया और ऑटो का पहिया खोलकर अपने साथ ले गया, लेकिन शातिर चोर को यह नहीं मालूम था कि उसकी यह हरकत तीसरी आँख देख रही है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गयी। सुबह जब लोगों को आटो के पहिया चोरी होने की जानकारी हुई तो सीसीटीवी खंगाला लिया जिसमें चोरी करते चोर साफ नजर आ रहा है।

सीसीटीवी के आधार पर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी ने बताया कि चोरी की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी है ।

कन्नौजः तेज रफ्तार डम्फर ने सड़क किनारे खड़े माँ बेटों को कुचला, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कन्नौज- जिले में मोटरसाइकिल से परिवार सहित घर वापस आते समय एक तेज रफ्तार डम्पर की टक्कर से मां सहित दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया तो वही तीन शव एक साथ देख गांव में मातम छा गया । इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बताते चलें कि सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम परौर निवासी सुरजीत शाक्य पुत्र प्रहलाद सिंह अपनी पत्नी नीलम उम्र 30 वर्ष व 10 वर्षीय बेटे आयूष एंव 5 वर्षीय बेटे असीत के साथ जनपद मैनपुरी के मनी नगला अपनी बहिन घर गए हुए थे। घर वापस आते समय रामनगर में बच्चों के लिए सामान खरीदने लगे तभी तेज रफ्तार डम्पर ने सड़क के किनारे खड़े माँ सहित दोनों बेटों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे तीनों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया और डम्पर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।

शवों के गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

हादसे के बाद माँ सहित दोनों बेटों के गाँव मे लाया गया। जहां शव देखते ही परिवार के लोगों मे कोहराम मच गया। एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गाँव में मातम छा गया। परिवार मे चीख-पुकार सुनकर गाँव के लोग एकत्र हो गए और परिवार के लोगों को ढांढस बँधाया। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डंपर को पकड़ लिया गया है जिसको कब्जे मे लेकर कार्रवाई की जा रही है।

सावधान ! मोमोज और फिंगर जानें कितना हो सकता है खतरनाक, कहीं ले न लें आपकी जान

कन्नौज। मोमोज और फिंगर क्या इतने भी खतरनाक हो सकते है, जिसके खाने से किसी की जान भी जा सकती है या सुनकर आप हैरान रह गए होंगे लेकिन ऐसा वास्तव मे देखने को मिला है। जनपद कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में स्थित एक फास्टफूड पर ऐसा ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है ।

जहाँ एक युवक ने मोमोज और फिंगर खाया जिसके बाद चाइनीस मोमोस खाने से युवक की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने आनन-फानन उसे छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देख उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। इसके बाद इलाज के दौरान देर रात युवक ने दम तोड़ दिया । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

छिबरामऊ नगर के मोहल्ला रामनगर निवासी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना गौ रक्षा प्रकल्प के प्रदेश संयोजक पं. रंजीत पांडेय के पुत्र प्रणव पांडेय (20) की कल सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे कानपुर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि प्रणव ने शाम फास्टफूड में मोमोज और फिंगर खाए थे। देर रात उसके पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया। परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए। वहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए कानपुर ले गए। वहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत से मां रेनू, पिता रंजीत पांडेय, भाई सचिन पांडेय बोनी एडवोकेट व कृष्णा पांडेय का रो- रोकर बुराहाल हो गया। युवक की मौत की जानकारी होते ही नगरपालिका अध्यक्ष मनोज दुबे, विधायक अर्चना पांडेय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा, भाजपा जन प्रतिनिधि विपिन द्विवेदी ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

इस मामले को लेकर जब हमारी टीम ने चिकित्सा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया है। फास्ट फूड खाने से मौत का पहला मामला नहीं है। मोमोज और चाऊमीन में कई खतरनाक केमिकल मिलाए जाते हैं जिससे फूड प्वाइजनिंग और अन्य समस्याएं पेट में पैदा हो जाती हैं जो मौत का कारण बनती हैं।

सौ-सैया अस्पताल के डॉक्टर शोभित भारद्वाज ने लोगों से अपील की है। खास तौर पर चाऊमीन और मोमोज अपने बच्चों को न खिलाएं, बच्चों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए दूध फल मोटे अनाज का प्रयोग करें, जिससे खतरनाक बीमारियों से बचा जा सके।

*कन्नौज में विद्यालय गई दो छात्राएं हुई लापता, मामले की जांच में जुटी पुलिस*

कन्नौज जिले में घर से विद्यालय जाने के लिए निकली दो छात्राएं रहस्यमय ढंग से कहीं लापता हो गई। इस घटना से इलाके मे हड़कंप मच गया । परिजनों ने हर जगह खोजबीन करने के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर ठठिया थाना पुलिस ने मुक़द्दमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है तो वही पुलिस का कहना है कि छात्राओं ने अपने सुरक्षित होने की सूचना फोन करके परिजनों को दी है ।

पुलिस ने दोनों चचेरी बहनो की बरामदगी के लिए टीमे लगा दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों की बरामदगी कर ली जाएगी ।

ठठिया थाना क्षेत्र के कुरियाना गांव निवासी रामनरेश की 14 वर्षीय पुत्री शिवानी व बाल गोविन्द की 13 वर्षीय पुत्री रश्मि ठठिया स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा 08 की छात्रा है। दोनो सोमवार की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन दोनों ही स्कूल नहीं पहुंची जिसके बाद शाम तक दोनों के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने दोनो की खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका।

बाद में परिजनों ने ठठिया पुलिस को सूचना दी। सीओ तिर्वा शिवप्रताप सिंह ने ठठिया थानाध्यक्ष के साथ मिलकर छात्राओं की खोज में गांव से लेकर विद्यालय तक लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों छात्राओं को खोज कर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बराया कि थाना अंतर्गत ग्राम कुरियाना से 6 नवंबर को दो कज़िन सिस्टर अपने घर से बिना बताए चली गई। इस संबंध मे थाना ठठिया में मुकदमा पंजीक्रत किया गया है। अभीतक की विवेचना से यह भी ज्ञात हुआ है कि इन लड़कियों ने अपने घर पर फोन किया था और यह बताया था कि वह सुरक्षित है। इस संबंध में जो साक्ष्य और काल डेटा का रिकॉर्ड है, उसके आधार पर टीमें गठित करके बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है । शीघ्र ही दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा।

कन्नौज में डामर प्लांट में लगी आग, फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने पहुंचकर पाया आग पर काबू

अज्ञात कारणों से डामर प्लांट में आग लग गई सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड गाड़ी ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया वही अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लिया जायजा।

थाना क्षेत्र स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे सर्विस लाइन पर स्थित डामर प्लांट में बीती रात अचानक आग लग गई जो कि सुबह लपटों में बदल गयी निजी गेस्ट हाउस मालिक ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसपर कन्नौज व छिबरामऊ से पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों बड़ी मुश्किल से आग बुझाकर क़ाबू पाया।मुख्य फायर अधिकारी मुकीम उल हक व छिबरामऊ फायर अधिकारी प्रियांशू अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

गाड़ी साथ आये फायर ब्रिगेड कर्मी चालक रामनिवास,ओमकार सिंह हुकुम सिंह,रजनीश मिश्रा।वही मौके पर पहुंचे थाना सौरिख से उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह कांस्टेबल अजय कुमार,नीशू चौधरी दिलीप सिंह चौहान,दौलतराम महिला कांस्टेबल अपर्णा पचौरी।