Patna

Nov 14 2023, 17:11

पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर का हुआ शुभारंभ

पटना : खेलो इंडिया योजनान्तर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पटना में खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर का शुभारंभ आज को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स, कंकड़बाग, पटना में किया गया।

खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेंटर का शुभारंभ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक-सह-मुख्य-कार्यपालक पदाधिकारी रविन्द्रण शंकरण (भा.पू.से.) ने किया।

अपने उद्घाटन संबोधन में प्रशिक्षुओं की हौसला अफजाई करते हुए श्री शंकरण ने कहा कि आप सबों का चयन इस विशेष योजना और खेल के लिए किया गया है, जो न सिर्फ अन्य खेलों से भिन्न है बल्कि इस खेल के लिए विशेष शारीरिक क्षमताओं की आवश्यकता भी होती है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में सेपकटाकरा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रौशन किया है, और यह खेल राज्य में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने सेंटर के लिए चयनित खिलाड़ियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण में आने हेतु प्रोत्साहित किया, बल्कि इस खेल के भविष्य तथा इसमें कैरियर के बारे में भी बताया।

भारतीय खेल प्राधिकरण तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अन्तर्गत पटना में संचालित होने वाले खेलो इंडिया सेपकटाकरा स्माॅल सेन्टर पूर्णतः गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र है। इस केन्द्र में पटना जिला के 14 वर्ष से कम आयु के 18 बालक एवं 12 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक-सह-सचिव पंकज कुमार राज (भा.पू.से.) मौजूद थे।

अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओम प्रकाश ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक कुमार ने किया।

इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक राजेन्द्र कुमार, सेपकटाकरा एसोसिएशन आॅफ बिहार के सचिव डाॅ0 करूणेश कुमार, प्रशिक्षक श्री अजित कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 14 2023, 15:03

आस्था आईवीएफ में IVF से हुए बच्चों के साथ केक काट मनाया गया बाल दिवस

पटना - कड़बाग स्थित आस्था आईवीएफ में बाल दिवस मंगलवार को धूम धाम से मनाया गया। आईवीएफ तकनीक से यहां जन्म लेनेवाले शिशुओं व बच्चों तथा बड़ी संख्या में माता पिता मौजूद थे। इस अवसर पर उनके साथ सेंटर के हेड और एनएमसीएच की चिकित्सक डा नीलू प्रसाद तथा अन्य डॉक्टर व स्टाफ केक काटकर बाल दिवस मनाएं। डा नीलू प्रसाद ने बच्चों को गिफ्ट, चॉकलेट, मिठाई दिया। बाल दिवस के अवसर पर सेंटर को फनी लुक में सजाया गया था।

इसके पहले दीप प्रज्जवलित कर और वेन्यू हॉल का फीता काट कर पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ (प्रो.) भूपेंद्र नारायण ने उद्घाटन किया। उनके साथ पीएमसीएच के ही हड्डी रोग विभाग के प्रोफेसर तथा आस्थलोक हॉस्पिटल के निदेशक डा (प्रो.)महेश प्रसाद, पीएमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ के डा संजीव सिन्हा, डा देश दीपक सिन्हा, पीजीआई चंडीगढ़ के डा अनूप कुमार, डा गुलफाम असगर फातमी और डा सबा फिरदौस भी मौजूद थीं।

डॉ. भूपेंद्र ने आस्था आईवीएफ और आस्था हॉस्पिटल को बाल दिवस इस तरह से मनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों को बच्चों का समय से टीकाकरण कराने के लिए कहा। साथ ही कई टिप्स भी दिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 14 2023, 13:40

मीडिया से दूरी बना रहे सीएम नीतीश कुमार, सवाल पर हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए चुपचाप निकल गए


पटना - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने बयान और व्यवहार से सुर्खियों में बने हुए है। पहले उन्होंने शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में ऐसा बयान दिया जिसे लेकर अबतक बवाल मचा हुआ है। वहीं आज वे मीडिया के सवाल पर अलग तरह का काम कर दिए। 

दरअसल आज 14 नवंर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर वे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। जहां उनसे मीडिया ने पूछा कि आखिर आप नाराज क्यों हैं हम लोगों से इतनी दूरी आपने क्यों बना ली है।

मुख्यमंत्री इतना सुनते ही झुक गए और झुक कर मीडिया कर्मियों का अभिवादन करने लगे उनके सामने नतमस्तक हो गए। 

हालांकि इस दौरान उनके साथ मौजूद मंत्री संजय झा ने उन्हें आगे बढ़ने का इशारा दिया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको डांटते हुए कहा कि हटिए सामने से। 

इतना ही नहीं मंत्री विजय चौधरी और संजय झा उन्हें लाख रोकते रहे समझाते रहे लेकिन मुख्यमंत्री ने उनकी बातें नहीं सुनी। उनको हटाकर अपने हाथ को गोल-गोल घुमाकर मीडिया कर्मियों को प्रणाम किया और चलते बने।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 14 2023, 13:38

दिल्ली से पटना पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना

पटना - भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर जब सवाल पूछा गया कि बालू माफियाओं का आतंक इन दिनों बिहार में बढ़ता जा रहा है। जमुई में बालू माफियाओं ने एक दरोगा को रौंद दिया। 

मीडिया के इस सवाल के जवाब में उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह दिन प्रतिदिन देखने को मिल रहा है। जिस तरह से बिहार में बालू माफियाओं का आतंक बढ़ा है। लगता है बालू माफियाओं का राज हो गया है। पहले भी पटना में कई लोगों को मार कर गड्ढे में डाल दिया गया था। इस पर सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीजीपी को जाकर पुलिस का मनोबल बढ़ाना चाहिए।  

वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच टकराव को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मांझी जी वरिष्ठ नेता है ,उम्र में भी बड़े हैं मुख्यमंत्री के पद पर भी रहे हैं मुख्यमंत्री का पद बड़ा होता है उस व्यक्ति व्यक्ति का अपमान बिहार की जनता को बहुत दुख पहुंचा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनसे मिलकर माफी मांगनी चाहिए। मांझी जी बहुत आहत है इसलिए मांझी जी ने आज मौन व्रत रखने का निर्णय लिया है । 

वही INDIA एलाइंस को लेकर कहा कि INDIA एलायंस भिंडी एलाइंस हो गया । वहीं भाजपा के द्वारा आज यादव मिलन सम्मेलन किए जाने को लेकर कहा की पूरा एम वाई समीकरण ढह गया है, सब लोग हमारे साथ हैं, नित्यानंद राय, राम कृपाल यादव , नंदकिशोर यादव सब लोग मिलकर हम सब लोग साथ में हैं उनके साथ शाहनवाज हुसैन भी साथ में है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 14 2023, 11:49

*बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव का बड़ा बयान : कोई जाति किसी की जागीदार नही, भाजपा में यादव का हमेशा रहा है नेतृत्व*

 

पटना - आज पटना के बापू सभागार में गोवर्धन महोत्सव के मौके पर यदुवंशी समाज का बीजेपी में विशाल मिलन समारोह है। इसे लेकर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने कहा है कि बीजेपी के आज के कार्यक्रम से विपक्ष बौखला गया है। उन्होने राजद का नाम लिए बिना उसपर कटा करते हुए कहा कि कोई जाति किसी का जागीदार नही है। कुछ पार्टियां और कुछ लोग ठेकेदार समझते है। 

बीजेपी में शुरू से ही यादवों का नेतृत्व रहा है यादवों का स्थान रहा है, जब से नरेंद्र मोदी के अगुवाई में सरकार बनी है। बड़े पैमाने पर लोग वोट करते है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 13 2023, 18:34

दानापुर रेल मंडल के कर्मचारी कल्याण निधि से शैक्षणिक सहायता एवं चिकित्सीय सहायता हेतु वितरित की गई सहायता राशि

पटना - आज दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री जयंत कुमार चौधरी द्वारा कर्मचारी कल्याण निधि से कुल तीन सौ पाँच (305) रेलकर्मियों के बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहन हेतु शैक्षणिक सहायता राशि लगभग 40 लाख रूपये, एवं मंडल में गंभीर रोगों से ग्रसित 64 रेलकर्मियों एवं उनके आश्रितों को अर्थिक सहायता राशि लगभग 10 लाख रूपये यानि कुल लगभग 50 लाख रूपया प्रदान किया गया। 

जिसमें से दस (10) छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक एवं चार (04) कर्मचारियों को सांकेतिक रूप से एक संक्षिप्त कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कार्यालय के प्रागंण में दिया गया। वहीं अन्य लोगों को उनके खाते में शैक्षणिक और चिकित्सा सहायता राशि भेज दी गई।

आज विभिन्न कोटियों में अध्यनरत् शैक्षणिक सहायता राशी पानेवाले छात्रों में (1)सिमरण प्रिया,एम.बी.बी.एस.

(2) स्वाति, बी.एस.एम.एस. 

(3)सोनाली, बी.टेक.

(4)श्रीजा सिंह, बी.टेक.,

(5) जयजीत कुमार सिन्हा,बी.टेक.

(6)अमन कुमार राय, बी.टेक.(7)अभिषेक कुमार, एम.टेक.,(8) अरधेन्दु कुमार, बी.टेक.(9)विनीत कुमार, बी.टेक.,(10) निशान्त नंदन, बी.टेक. उपस्थित रहे।

इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा),अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सहित सभी अन्य शाखा अधिकारी सहित ई.सी.आर.के.यू. एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 13 2023, 17:59

37वें राष्ट्रीय खेल में बिहार के खिलाड़ियो ने पहली बार जीते 8 पदक, सभी को किया गया सम्मानित

पटना - 37वे राष्ट्रीय खेल में इस बार प्रदेश के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह पहला मौका रहा जब खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से 8 पदक जीते। 

आज उन खिलाड़ियों को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बिहार खेल प्राधिकरण और बिहार खेल विभाग के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया वहीं मंत्री ने बताया कि राज्य में कई खेल स्टेडियम को निर्माण को मंजूरी दी गई है।

इस मौके पर मंत्री जितेंद्र राय के साथ-साथ राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, खेल डीजी रविंद्र संकरण सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 13 2023, 16:37

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला-स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक ।

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला-स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। इसमें रबी, 2023 में फसलवार आच्छादन का लक्ष्य, आच्छादन के अनुसार उर्वरक की आवश्यकता एवं आपूर्ति, उर्वरक वितरण इत्यादि की एजेंडावार समीक्षा की गई। 

जिला कृषि पदाधिकारी, पटना श्री विकास कुमार द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में माँग के अनुरूप उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। खाद की कोई कमी नहीं है। किसान भाइयों में पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला कृषि पदाधिकारी एवं सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को उर्वरक की उपलब्धता का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। साथ ही सभी उर्वरक कंपनियों को निदेशित किया गया है कि रैक आगमन के दो दिन पूर्व इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को देंगे। जिला में उर्वरक के कुल 46 थोक विक्रेता तथा 902 खुदरा विक्रेता हैं। पैक्स अनुज्ञप्तिधारियों की संख्या 26 है तथा 05 बिस्कोमान अनुज्ञप्तिधारी है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को टीम बनाकर चेक लिस्ट के अनुसार थोक विक्रेताओं के स्टॉक का जाँच करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि खुदरा विक्रेताओं की भी जाँच आवश्यकतानुसार समय-समय पर करायी जाएगी। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, पटना को सरकार के निदेशों के अनुरूप पैक्स को भी उर्वरक के लाइसेंस हेतु अप्लाई करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।

विदित हो कि रबी, 2023 में कुल आच्छादन लक्ष्य 1,74,061 हेक्टेयर है। यूरिया, डीएपी, एनपीके कॉम्प्लेक्स, पोटाश (एमओपी) तथा फॉस्फेट (एसएसपी) की आवश्यकता क्रमशः 59,717 मेट्रिक टन; 10,775 मेट्रिक टन; 9,981 मेट्रिक टन; 890 मेट्रिक टन तथा 1,775 मेट्रिक टन है। प्रखंडवार नवम्बर एवं दिसम्बर माह की आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त आपूर्ति है। वर्तमान समय में 13,563.932 मेट्रिक टन यूरिया तथा 1,896.695 मेट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है जो माँग के अनुसार पर्याप्त है।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2023-24 में उर्वरक से संबंधित 144 छापामारी की गयी है। 03 से स्पष्टीकरण, 01 अनुज्ञप्ति निलंबित तथा 01 अनुज्ञप्ति रद्द किया गया है। वर्ष 2021-22 से अभी तक कुल 918 छापामारी किया गया है जिसमें 94 से स्पष्टीकरण, 39 अनुज्ञप्ति निलंबित, 47 रद्द तथा 24 प्राथमिकी दर्ज की गयी है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को उर्वरक मामले में अनियमितता के विरूद्ध नियमित छापामारी करने का निदेश दिया गया। 

डीएम डॉ. सिंह ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि किसान चौपालों एवं अन्य फोरम पर नैनो यूरिया का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें एवं किसानों को इसका उपयोग करने हेतु प्रेरित करें। 

उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों को निदेशित किया गया कि थोक उर्वरक विक्रेताओं को अन्य उत्पादों का क्रय करने का दवाब नहीं बनाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को आज की बैठक में भाग नहीं लेने वाले उर्वरक कंपनियों से स्पष्टीकरण करने तथा उनके विरूद्ध सरकार को प्रतिवेदित करने का निदेश दिया गया। 

आज के इस बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि, थोक उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिनिधि एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Patna

Nov 13 2023, 16:27

कबारी की दुकान में लगी भीषण आग,मची अफरा तफरी का माहौल

खबर राजधानी के कंकड़बाग अशोकनगर रोड नंबर 3 में कबारी कि दुकान में भयंकर आग लग गई काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा बाद में दमकल की तीन गाड़ियां

 घटनास्थल पर पहुंची है और आज को बुझाने का प्रयास किया काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया गया।

 आसपास घनी आबादी होने के कारण लोग काफी परेशान थे धुएं के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

Patna

Nov 13 2023, 16:20

यादव समीकरण साधने में जुटी भाजपा,पटना में बीजेपी का बड़ा सम्मेलन

 

लोक सभा चुनाव का काउंट डाउन शुरु हो गया है,जिसको लेकर देश की राजनीति अब जातीय समीकरण के इर्द गिर्द घूम रही है।

 सभी पार्टी जातीय समीकरण को साधने में जुटी हुई है। बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद बिहार में जातीय राजनीति शुरु हो गई है। ऐसे में बिहार बीजेपी अब महागठबंधन में सेंध लगाने की बड़ी तैयारी में जुट गया हैं। जिसको लेकर बिहार बीजेपी 14 नवंबर यानि गोवर्धन पूजा के दिन पटना के बापू सभागार में एक बड़ा सम्मेलन का आयोजन करने जा रही हैं , जिसमे बिहार के कई भाजपा यादव नेता मौजूद रहेंगे।

जिसके लिए भाजपा ने प्रदेश कार्यालय पर पोस्टर और बैनर भी लगाए हैं।

इसी कड़ी में आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा के MLC नवल किशोर यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

नवल किशोर यादव ने बताया कि पटना में 14 तारीख यानी गोवर्धन पूजा के दिन यादवों का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया। उन्होंने दावा किया है कि 20-40 हजार यादव भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

वही नवल किशोर यादव ने लालू की तुलना कंश और पीएम मोदी की तुलना कृष्ण से की