पुलिस टीम पर हमला मामले में एक गिरफ्तार, छीने गए मोबाइल एवं टैब बरामद
रोहतास - सासाराम नगर थाना क्षेत्र के अठखंभवा मुहल्ले में रविवार को पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 वाहन पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव एवं पुलिस टीम के साथ हुए मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पुलिसकर्मियों के छीने गए मोबाइल एवं टैब को भी बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि रविवार को डायल 112 की टीम शराब बिक्री की सूचना पर अठखंभवा मुहल्ले में पहुंची थी। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस के साथ मारपीट करते हुए उनके ऊपर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। जिसमें एक एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एएसआई अनीत कुमार, सिपाही निरूपमा एवं सरोज प्रसाद शामिल थे। जिनके साथ शरारती तत्वों ने मारपीट करते हुए एक मोबाइल व टैब को भी छीन लिया।
हालांकि घटना के बाद घायल तीनों पुलिसकर्मियों का सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज कराया गया तथा तत्काल एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गई।
मामले में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल सभी शरारती तत्वों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिया गया है तथा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में गठित एक टीम ने छीने गए टैब, मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल अठखम्बा निवासी एक असामाजिक तत्व अल्टू बिन्द को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य अभियुक्तो की गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 14 2023, 09:45