महापर्व छठ की तैयारी मे जुटा पटना जिला प्रशासन, डीएम और एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

 पटना : महापर्व छठ को लेकर पटना जिला प्रशासन की तैयारी जोरो पर है। इसी कड़ी मे जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा द्वारा आज वरीय पदाधिकारियों के साथ गायघाट से दीदारगंज तक सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया गया तथा छठ महापर्व, 2023 की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा पूजा समिति के सदस्यों से वार्ता की गई। साथ ही आम लोगों से भी फीडबैक लिया गया। 

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि निरीक्षण का एक राउण्ड पूरा हो गया है। गंगा नदी के नासरीगंज से दीदारगंज तक अनेक अच्छे घाट निकले हैं। लगभग 100 घाटों पर प्रशासन द्वारा तीव्र गति से बेहतरीन तैयारी की जा रही है। छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए हर तरह की प्रशासनिक सुविधा रहेगी। जैसे-जैसे गंगा का जल-स्तर घट रहा है वैसे-वैसे सुरक्षात्मक तथा सुविधा के दृष्टिकोण से सारी व्यवस्था की जा रही है। मानकों के अनुरूप बैरिकेडिंग किया जा रहा है। खतरनाक घाटों को लाल कपड़ा से घेरा जा रहा है। अनुपयुक्त एवं खतरनाक घाटों पर भी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि लोग उधर न जाएं।  

अधिकारियों द्वारा प्रातः 7ः00 बजे गायघाट से प्रारंभ कर लगभग बारह किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दीदारगंज घाट तक निरीक्षण किया गया। 

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा ढ़ाई घंटा तक करीब 40 घाटों पर एक-एक कर पैदल भ्रमण किया तथा गंगा का जल-स्तर, घाट निर्माण की स्थिति, एप्रोच रोड, साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, भीड़-प्रबंधन, यातायात प्रबंधन सहित सभी बिन्दुओं पर तैयारियों एवं प्रबंध का जायजा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। 

करनालगंज घाट, गायघाट, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, नौजर घाट, कॉलोनी घाट, दुल्ली घाट, सीढ़ी घाट, आदर्श घाट, मित्तन घाट, सीता घाट, खाजेकलां घाट, टेढ़ी घाट, महाराज घाट, केशव राय घाट, मिरचाई घाट, हीरानंद साह घाट, झाउगंज घाट, चिमनी घाट, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज घाट-क़िला घाट, कंगन घाट, खिड़की घाट, पत्थर घाट, अदरक घाट, गडे़रिया घाट, पिरदमरिया घाट, नंदगोला घाट, नुरूद्दीनगंज घाट, बुंदेलटोली घाट, दमराही घाट, शरीफागंज घाट, दीदारगंज घाट सहित सभी घाटों पर पैदल चलकर जिलाधिकारी ने घाटों की वर्तमान स्थिति तथा व्यवस्था का अवलोकन किया, संरचनाओं को देखा एवं आवश्यक निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि 17 नवम्बर को नहाय-खाय से छठ महापर्व का अनुष्ठान हो रहा है। इससे पूर्व सभी तैयारी सम्पन्न कर ली जाएगी। सेक्टर पदाधिकारियों के 21 दल द्वारा 108 घाटों पर लगातार कैम्प कर सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। 

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि गंगा नदी में पानी घट रहा है। इस वर्ष छठ पूजा के दिन जल-स्तर विगत वर्ष की तुलना में लगभग तीन मीटर कम रहने की संभावना है। गंगा के जल-स्तर में कमी एवं घाटों की भौतिक स्थिति को देखते हुए छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारी की जा रही हैं। 

उन्होंने कहा कि पानी घटने से दलदल की स्थिति उत्पन्न होती है। जिलाधिकारी ने सेक्टर पदाधिकारियों तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सुविधा तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सैण्डबैग का प्रयोग किया जाए। 

आज के निरीक्षण के दरम्यान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को अशोक राजपथ को कंगनघाट से जोड़ने वाले रास्ते को सुगम एवं अवरोधमुक्त करने का निर्देश दिया गया। डीएम द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी, पटना सिटी अंचल को रास्ते से जल-जमाव को शीघ्र दूर करने का निदेश दिया गया। जिन-जिन सम्पर्क पथों पर अतिक्रमण है वहाँ से अतिक्रमण हटाने का निदेश नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया। 

किला घाट एवं अदरक घाट आने वाले रास्तों को सुचारू करने का निदेश दिया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि अनुमण्डल पदाधिकारी, पटना सिटी कार्यों में प्रगति का अनुश्रवण करेंगी।

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान रहेगा। एप्रोच पथ सुगम एवं अवरोधमुक्त रहेगा। घाटों की बैरिकेडिंग शीघ्र पूरी हो जाएगी। बैरिकडिंग के उपर जाली भी लगा रहेगा। सभी घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था अच्छी रहेगी। यात्री शेड की भी काफी अच्छी व्यवस्था रहेगी। मार्गों, घाटों एवं रिवरफ्रंट पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। बड़े घाटों पर ड्रोन से गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा। सभी घाटों पर वाच टावर एवं नियत्रंण कक्ष की स्थापना की जा रही है। मजिस्ट्रेट एवं फोर्स का डेपुटेशन रहेगा। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के साथ-साथ रिवर पेट्रोलिंग भी क्रियाशील रहेगा। मेडिकल टीम भी तैनात रहेगा। 

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि वे सायं काल भी छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे एवं प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

डीएम डॉ. सिंह ने सेक्टर पदाधिकारियों को कार्यकारी एजेसियों से योजनाबद्ध एवं समयबद्ध ढंग से कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा। 

डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशासन मुस्तैद है। फूलप्रूफ (त्रुटिहीन) व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा सुचारू यातायात-प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना तनय सुल्तानिया, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी श्रीमती गुंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, जल संसाधन विभाग, पीएचईडी/भवन निर्माण के अभियंतागण, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित घाटों के सेक्टर पदाधिकारी, पूजा समिति के सदस्य तथा अन्य भी उपस्थित थे।

पटना से मनीष प्रसाद

सीएम द्वारा पूर्व सीएम मांझी के साथ किये गए तुम-तड़ाक पर बीजेपी अब भी हमलावर, नेताओं ने कही यह बात

पटना - नीतीश कुमार के द्वारा सदन में महिलाओं पर किए गए टिप्पणी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर दिए गए बयान के बाद बिहार में लगातार राजनीतिक बयान का दौर जारी है। बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री पर निशाना साध रही है। 

वहीं भाजपा प्रवक्ताओं ने आज एक साथ मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश और योगेंद्र पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने नव सामंतवाद की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया है और जिस तरह से एक हफ्ते में घटनाएं घटी है उससे बिहारी होने पर शर्मशार हूं। 

कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगर यह कहते हैं कि मांझी को उन्होंने मुख्यमंत्री बनाया तो यह उनकी मजबूरी थी और मजबूरी के चलते उन्होंने मुख्यमंत्री बनाया। जिस तरह से दलित समाज के मुख्यमंत्री का अपमान हुआ है वह पूरा समाज देख रहा है और दलित जरूर इसका बदला लेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

दीपावली के बाद प्रदेश के कई जिलों की हवा हुई प्रदूषित, पटना में AQI लेवल 450 के पार पहुंचा

पटना - दीपावली के बाद पटना शहर की हवा प्रदूषित हो गई है। AQI लेवल 450 के पार पहुंच गया है। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा बुरा हाल बुर्जुग लोगों का है जिनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश के 12 जिले भी काफी प्रभावित है। 

इनमें सबसे बुरा हाल पटना का है। पटना के सचिवालय के पास AQI लेवल 401 से ऊपर चला गया है। जबकि गांधी मैदान में गुणवत्ता सूचकांक AQI लेवल 450 से ऊपर चला गया है। वही पटना के राजा बाजार इससे भी ज्यादा खराब है।

पटना के साथ-साथ बेगूसराय, सिवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर के साथ-साथ बिहार के 12 जिलों में हालत काफी खराब है।

पटना से मनीष प्रसाद

महापर्व छठ की तैयारी में जुटा नगर निगम प्रशासन, मेयर और उपमेयर ने घाटों का किया निरीक्षण

पटना - छठ महापर्व के अब चंद दिन शेष है। इसे लेकर अबर जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम भी पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। नगर निगम की टीम के द्वारा लगातार छठ घाट पर पूरी तैयारी को करवाया जा रहा है। 

इसी कड़ी में आज पटना मेयर सीता साहू, उप मेयर रश्मि चंद्रवंशी के साथ-साथ अधिकारियों और नगर निगम की पूरी टीम तमाम घाटों का निरीक्षण किया। 

महापौर सीता साहू खुद नासरीगंज घाट से निरीक्षण के लिए वोट के माध्यम से निकली और उनके साथ उनकी टीम भी मौजूद थी। जो तमाम घाटों का निरीक्षण करेगी जिसका कल खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी निरीक्षण करेंगे।  

महापौर सीता साहू ने बताया कि छठ वर्तियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए तमाम छठ घाटों को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। वहीं डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी ने कहा कि महापर्व छठ मे सभी तैयारी की जा रही है। इसके लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है।

पटना से मनीष प्रसाद

आशीर्वाद सेवा समिती ट्रस्ट द्वारा आस्था पात्र धार्मिक स्थलों पर रखा गया, अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने कही यह बात

पटना : आज आशीर्वाद सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा धार्मिक अवशेष को पवित्र स्थान पर निष्पादन हेतु गांधी घाट, गाय घाट, भद्र घाट पर आस्था पात्र रखा गया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने कहा धार्मिक वस्तुओं का निष्पादन साफ सुथरे जगह एवम पवित्र स्थानों पर हो सके उसके लिए जन जागरण का कार्य किया जा रहा है। 

देवी, देवताओं की छपी आकृति वाली समाचार पत्रों के पन्ने, धार्मिक पुस्तकें, चुनरी, कैलेंडर, कार्ड, पुजन सामग्री के डब्बे पर छपी हुई भगवान की आकृति इत्यादि वस्तुओं का पवित्र निस्पादन हेतू ट्रस्ट द्वारा निम्नलिखित जगहों पर आस्था पात्र लगाया गया है। जहां लोग अपने धार्मिक वस्तुओं को रख सकते हैं। निम्नलिखित स्थानों पर , गाय घाट, गांधी घाट, ओंकार मंदिर ट्रांसपोर्ट नगर, सांई मंदिर कंकड़बाग, आध्यात्मिक सत्संग समिति लवकुश टावर , गायत्री मंदिर कंकड़बाग, नागा बाबा ठाकुरबाड़ी , विस्कोमान कालोनी, प्यारेलाल बाग मंदिर इत्यादि। 

कहा कि आगे अन्य मंदिरों में पात्र रखने की योजना है,जिन्हे इन वस्तुओं को निस्पादन करने में समस्या हो वे कॉल भी इन नंबरों पर कर सकते हैं। ट्रस्ट के लोग उनसे सम्पर्क कर ले सकते हैं। जिसके लिए यह नंबर है-9162877353,7070699328,8210173986

इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव दीपक कुमार, चंद्रशेखर झा,गंगाधर जी, अनूप भरतीया, शिव प्रकाश शर्मा, मधु राय आदि उपस्थित रहे।

इस दिवाली जाति के नाम पर कंगाल करने वाले नेताओं को झाड़ू मारकर बाहर भगाइए, वरना आपके बच्चों का जीवन भीख मांगते बीतेगा: प्रशांत किशोर

पटना: जन सुराज व्यवस्था बनाने का जो प्रयास शुरू किया गया है, जब ये व्यवस्था बनेगी तब नाली गली बने या न बने, स्कूल अस्पताल जब सुधरेगा तब सुधरेगा, लेकिन एक साल के अंदर जितने आपके घर के लोग बाहर राज्यों में मजदूरी करने गए हैं और आपके जो बच्चे बेरोजगार बैठे हैं उन सभी के लिए 12 से 15 हजार का रोजगार का व्यवस्था इसी बिहार में कर के देंगे। ये बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने जन संवाद के दौरान कहीं।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि झूठ बोल रहे हैं ये कैसे देंगे, मैं आपको बताता हूं आप जरा बताइए कि क्या आज हरियाणा, पंजाब से कोई नौकरी करने बिहार आ रहा है? क्यों नहीं आ रहे हैं उस प्रदेश में भी तो गरीब हैं वहां पर भी लोग मजदूर हैं, वहां पर भी नेता चोरी कर रहा है लेकिन इतना व्यवस्था उन राज्यों में हो गई है कि किसी भी आदमी को 12 से 15 हजार के रोजगार के लिए उन राज्यों में लोगों को सोचना नहीं पड़ रहा है। अगर ये व्यवस्था पंजाब हरियाणा में हो सकता है तो बिहार में भी तो हो सकता है। 

 वोट नेता का चेहरा देखकर नहीं अपने बच्चों का चेहरा देखकर दीजिए: प्रशांत किशोर 

लोगों को वोट की ताकत का एहसास कराते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगली बार वोट नेता का चेहरा देखकर नहीं अपने बच्चों का चेहरा देख कर वोट देना है। इस बार वोट का कीमत होगी रोजगार और पढ़ाई। अभी दिवाली आ रही है। दिवाली में लक्ष्मी जी को बुलाने के लिए क्या करना पड़ता है? सबसे पहले यानि कि पूजा से भी पहले झाड़ू मारकर सफाई करते हैं। 

बिहार के जितने भी नेता हैं जिन्होंने आपको लूटकर कंगाल बनाया है, चाहे आपकी जाति का है या धर्म का, अगर कंगाली खत्म करना है लक्ष्मी जी को घर में बुलाना है तो आपके जाति का हो या धर्म का झाड़ू लेकर सबको बाहर भगाइए, बिहार तभी सुधरेगा वरना आपके बच्चों का जीवन इसी भिखारी पने में गुजरेगा।

आयुक्त ने डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का किया पैदल निरिक्षण

पटना: आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा; नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर; पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री पूरन कुमार झा एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ छठ घाटों का पैदल निरीक्षण किया गया तथा छठ महापर्व, 2023 की तैयारियों का जायजा लिया गया। आयुक्त द्वारा काली घाट से गायघाट तक सभी घाटों का निरीक्षण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी, घाटों पर संबंधित सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

प्रातः 7.00 बजे काली घाट से प्रारंभ कर गायघाट तक करीब 28 घाटों का लगभग सात किलोमीटर तीन घंटा तक उन्होंने एक-एक कर पैदल भ्रमण किया तथा गंगा का जल-स्तर, घाट निर्माण, एप्रोच रोड, साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, भीड़-प्रबंधन, यातायात प्रबंधन सहित सभी बिन्दुओं पर उन्होंने तैयारियों एवं योजनाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक निदेश दिया। वंशी घाट, काली घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, गांधी घाट, बहरवा घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बीएन राय घाट, गुलबी घाट, बालू घाट, घघा घाट, रौशन घाट, चौधरी टोला घाट, पथरी घाट, कदम घाट, घसियारी घाट, नरकट घाट, लौहरबा घाट, हनुमान घाट, गोसाई घाट, राजा घाट, करनालगंज-जुडिशियल एकेडमी घाट, गायघाट सहित सभी घाटों पर पैदल चलकर आयुक्त ने घाटों की वर्तमान स्थिति, तैयारी तथा प्रबंधन का अवलोकन किया, संरचनाओं को देखा एवं आवश्यक निदेश दिया।

डीएम डॉ. सिंह, एसएसपी श्री मिश्रा एवं नगर आयुक्त श्री पराशर ने आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों को लाया। अधिकारियों ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी घाटों पर मुस्तैद हैं। 24x7 तैयारी की जा रही है। इसे ससमय कर ली जाएगी।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि अभी तक के निरीक्षण से यह स्पष्ट हो गया है कि घाटों की स्थिति अच्छी है। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अनेक अच्छे घाट भी निकले हैं। सभी घाटों पर प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा बेहतरीन तैयारी की जा रही है। बैरिकेडिंग भी प्रारंभ हो गया है जो दो दिन में पूरा हो जाएगा। अन्य जो भी छोटे-छोटे बिंदु हैं उसे जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस अधिकारियों द्वारा समाधान किया जा रहा है। आयुक्त श्री रवि द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे स्वयं संयुक्त रूप से घाटों पर आने के रास्ते का निरीक्षण करें तथा यह सुनिश्चित करें कि रास्ते में किसी भी तरह का कोई व्यवधान यथा गड्ढा, पोल, अतिक्रमण आदि न हो। सायं काल के बाद भी निरीक्षण करें। स्थानीय व्यक्तियों से बात करें।पूजा समितियों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स से सुदृढ़ समन्वय तथा सार्थक संवाद क़ायम रखें। उन्होंने कहा कि घाटों पर आने का सम्पर्क पथ पूरी तरह से अवरोधमुक्त होना चाहिए ताकि छठ महापर्व पूर्णतः सुविधायुक्त एवं दुर्घटनामुक्त ढंग से सफलतापूर्वक आयोजित की जा सके।

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष गंगा नदी में पानी का स्तर कम है। विगत वर्ष दीघा घाट में छठ पर्व के दिन 30 अक्टूबर, 2022 को जल-स्तर 47.51 मीटर तथा 31 अक्टूबर, 2022 को 47.37 मीटर था। इस वर्ष छठ के समय तक जल-स्तर लगभग 43 मीटर रहने की संभावना है। आयुक्त द्वारा स्वयं घाट पर पानी के स्तर को देखा गया तथा तदनुसार बैरिकेडिंग का निदेश दिया गया। आयुक्त ने कहा कि सभी मानकों, आवश्यकताओं एवं अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा सारी तैयारी की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निदेश दिया कि सभी घाट पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग एवं साइनेज रहना चाहिए। बैरिकेडिंग मानकों के अनुरूप रखना सुनिश्चित करें। खतरनाक घाटों को लाल रंग के कपड़ा से घेर दें ताकि श्रद्धालु उधर न जाएं। सभी घाटों पर बड़े-बड़े अक्षरों में घाटों का नाम एवं वाच टावरों तथा अन्य सुरक्षात्मक संरचनाओं का नम्बरिंग करने का निदेश दिया गया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इस बार काफ़ी अच्छे-अच्छे घाट हैं। छठव्रती एवं श्रद्धालु अपने-अपने नज़दीकतम छठ घाटों का प्रयोग करें। प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छठव्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है। नगर निगम एवं प्रशासन द्वारा तालाबों में भी छठव्रतियों के लिए प्रबंध किया जा रहा है।

आयुक्त श्री रवि ने पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं अन्य अधिकारियों को एनआईटी मोड़ से गांधी घाट तक सुचारु ट्रैफ़िक के लिए विशेष डेपुटेशन करने का निर्देश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने निरीक्षण में पाया कि पथरी घाट पर अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ऐसा ही मॉडल कार्य नज़दीक के घाटों पर भी करने को कहा। आयुक्त श्री रवि ने सभी अधिकारियों को विशेष अभिरूचि लेते हुए सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। घाटों पर अवस्थित हाई-मास्ट लाईट एवं स्ट्रीट लाईट को क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि नाली को स्लैब से ढंके। गड्ढों की भराई तथा आवश्यकतानुसार पेड़ों की छंटाई करें। घाट की सीढ़ियों पर जमी मिट्टी को तेजी से हटाएं, घाटों की रेलिंग को सुदृढ़ रखें। आयुक्त द्वारा घाटों पर बने शौचालयों में पानी आने की स्थिति की जांच की गई। कहीं-कहीं पानी की आपूर्ति बाधित थी। आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि शौचालय के नल में पानी अवश्य आना चाहिए। चेंजिंग रूम भी अच्छी तरह क्रियाशील रहना चाहिए। हनुमान घाट से कीचड़ हटाने का निदेश दिया गया।

आयुक्त द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को रानी घाट, घघा घाट एवं रौशन घाट पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। घाटों को निर्धारित मानकों के अनुरूप तैयार करने का निदेश दिया। सीढ़ियों को साफ़ करने, दलदल तथा सिल्ट हटाने का निदेश दिया। संवेदकों एवं एजेंसियों द्वारा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया अन्यथा संवेदकों के विरुद्ध कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने एवं भुगतान में कटौती करने का तथा दोषी अभियंताओं एवं अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

आयुक्त श्री रवि द्वारा एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम की तैनाती करने के साथ सम्पूर्ण आपदा प्रबंधन तंत्र को 24x7 क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों के 21 दल द्वारा 100 से अधिक घाटों पर लगातार कैम्प कर सभी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। घाटों पर साफ-सफाई की अच्छी स्थिति रहेगी। एप्रोच पथ को सुगम एवं अवरोध मुक्त रखा जाएगा। घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था अच्छी रहेगी। खतरनाक घाटों पर आम जनता का आना प्रतिबंधित रहेगा।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा सुचारू यातायात-प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा। घाटों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। सभी घाटों पर वाच टावर एवं नियत्रंण कक्ष की स्थापना की जा रही है। मजिस्ट्रेट एवं फोर्स का डेपुटेशन रहेगा। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के साथ-साथ रिवर पेट्रोलिंग भी क्रियाशील रहेगा। मेडिकल टीम भी तैनात रहेगा।

आयुक्त श्री रवि ने सेक्टर पदाधिकारियों को कार्यकारी एजेसियों से योजनाबद्ध एवं समयबद्ध ढंग से कार्य कराने का निदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट रहेगा।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन मुस्तैद है। फूलप्रूफ (त्रुटिहीन) व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार पटना प्रमंडल, सिटी मजिस्ट्रेट, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी/भवन निर्माण/बुडको, नगर कार्यपालक पदाधिकारी तथा अन्य भी उपस्थित थे।

पटना से मनीष

पटाखों के कारण आगजनी से होने वाले आपात स्थति के लिए अग्निशमन विभाग पुरी तरह से तैयार

पटना: दीपावली पर लोग सुरक्षित होकर रहे और पटाखों के कारण आगजनी से होने वाले आपात स्थति के लिए अग्निशमन विभाग पुरी तरह से तैयार है।

80 गाड़ियों को तैयार रखा गया है किसी भी आपात स्थति के लिए यही नही कर्मचारियों को भी तैयार रखा गया है अपने उपकरणो के साथ।

फायर ऑफिसर अजीत कुमार ने बताया की लोग सुरक्षित त्यौहार मनाये और सुरक्षित तरीके से पटाखे जलाये।

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से सदन में संबोधन के दौरान विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया जीतन राम मांझी की जमकर क्लास लगा दी तो ऐसे में अब चिराग पासवान के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ हल्ला बोल शुरू कर दिया है।

पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया इस मौके पर पार्टी के मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित महिलाओं का अपमान किया है महिलाएं पूरी तरह खुद को अपमानित महसूस कर रही है दलित समाज अपमानित महसूस कर रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेहतर इलाज की जरूरत है।

पटना से मनीष

जिला प्रशासन और प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

छठ व्रत के लिए जिला प्रशासन की तैयारी लगातार चल रही है और प्रमंडलिय आयुक्त कुमार रवि आज छठ घाटों के निरीक्षण के लिए कलेक्ट्रेट घाट पहुंचे ।कुमार रवि ने कई घाटों का निरीक्षण किया और जो

अधिकारी थे उनको दिशा निर्देश भी दिया कुमार रवि ने कहा की लोक आस्था के महान पर छठ के लिए तमाम घाटों को तैयार किया जा रहा है

और जहां भी जलस्तर कम है उन घाटों को पूरी तरह से छठ वर्तोयो के लिए तैयार किया जा रहा है छठ वर्तियों को तमाम सुविधाएं दी जाएगि, चेंजिंग रूम यातायात ,की व्यवस्था ,सुरक्षा की व्यवस्था,वहीं तमाम रास्तों पर सीसीटीवी लगाने ,घाटों पर चेंजिंग रूम और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

करने जैसे तमाम बातों के बारे में कुमार रवि ने जानकारी दी वहीं कुमार रवि ने यह भी कहा कि छठ घाटों के साथ-साथ जो तालाब है उसमें भी तैयारी की जा रही है साफ सफाई की जा रही है और कंट्रोल रूम से छठ घाटों की निगरानी की जाएगी यातायात सुचारू रूप से चल सके इसके लिए पार्किंग स्थल भी कलेक्ट्रेट घर पर बनाए जाएंगे ।