आज है दीपावली,आज लक्ष्मी करती है पृथ्वी लोक का विचरण,विधि-विधान से उनके पूजा करने वाले होते हैं धन धान्य से सम्पन्न

हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल दीपावली 12 नवंबर दिन रविवार यानी आज मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा से सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है. दीपावली की रात को महानिशा की रात भी कहा जाता है. कहते हैं कि इस रात्रि महालक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं. दिवाली पर जो भी लक्ष्मी जी से धन-संपन्नता का वरदान पाना चाहता है, उसकी प्रार्थना जरूर स्वीकृत होती है.

मां लक्ष्मी धन और संपत्ति की देवी हैं. ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह से बताया गया है. मां लक्ष्मी की उपासना से धन की प्राप्ति होती है. मां लक्ष्मी की पूजा से केवल धन ही नहीं बल्कि नाम और यश भी मिलता है. दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता है. धन की समस्या कितनी भी बड़ी हो, लक्ष्मी जी की विधिवत उपासना हर आर्थिक संकट दूर हो जाता है.

दीपावली कार्तिक अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस बार कार्तिक अमावस्या 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 13 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक रहेगी.

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के दो शुभ मुहूर्त है. पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में है. प्रदोष काल 12 नवंबर को शाम 05.28 बजे से रात 08:07 बजे तक रहेगा, जिसमें वृषभ काल (स्थिर लग्न) 05.39 बजे से 07.33 बजे तक रहेगा. इस अवधि में पूजा करना उत्तम होगा. यानी लक्ष्मी पूजन के लिए आपको 1 घंटा 54 मिनट का समय मिलेगा. लक्ष्मी पूजा का दूसरा शुभ मुहूर्त निशीथ काल में मिलेगा. निशीथ काल 12 नवंबर को रात 11.39 बजे से देर रात 12.32 बजे तक रहेगा.

दिवाली पर गणपति पूजन से हर तरह की बाधा दूर होती है. भगवान गणपति की पूजा से धन लाभ के प्रयोग भी किए जाते हैं. गणेश जी की पूजा से संतान की आयु की रक्षा होती है और बुद्धि प्रबल होती है. श्री गणेश के पूजन से संतान को शिक्षा में उन्नति मिलती है.

आज का पंचांग, 12 नवंबर 2023,जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

पंचांग- 12 नवंबर 2023

विक्रम संवत – 2080, अनला

शक सम्वत – 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत – कार्तिक

अमांत – आश्विन

तिथि

चतुर्दशी – 02:44 पी एम तक

नक्षत्र

स्वाती – 02:51 ए एम, नवम्बर 13 तक

योग

आयुष्मान् – 04:25 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय – 06:40 ए एम

सूर्यास्त – 05:31 पी एम

चन्द्रोदय – 06:28 ए एम, नवम्बर 13

चन्द्रास्त – 04:45 पी एम

अशुभ काल

राहू – 04:08 पी एम से 05:29 पी एम

यम गण्ड – 12:05 पी एम से 01:26 पी एम

गुलिक काल- 02:47 पी एम से 04:08 पी एम

दुर्मुहूर्त – 04:03 पी एम से 04:46 पी एम

वर्ज्यम् – 07:38 ए एम से 09:18 ए एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त – 11:44 ए एम से 12:27 पी एम

अमृत काल – 05:35 पी एम से 07:20 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त – 04:55 ए एम से 05:47 ए एम

आज का राशिफल, 12 नबम्बर: राशिफल के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आप का दिन..?

मेष: मेष राशि को थोड़ा-सा अपना जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है और कोई भी वाद-विवाद या कोई भी ऐसी स्थिति बढ़े ना, इस चीज पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेम-संतान ठीक-ठाक है। व्यापार सही चलता रहेगा। माता रानी का पूरा आशीर्वाद मिलेगा। लाल रंग या पीला रंग का वस्त्र पहनना आपके लिए शुभ रहेगा।

वृषभ: विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। स्वास्थ्य में थोड़ा-सा ध्यान दीजिए। प्रेम-संतान की स्थिति बहुत अच्छी है और व्यापार भी बहुत अच्छी स्थिति में दिखाई पड़ रहा है आपका। हरे रंग का या सफेद रंग का या नीले रंग का, जिसमें हरे रंग का वस्त्र ज्यादा धन दायक होगा।

मिथुन: भावुकता पर नियंत्रण रखें। बच्चों के सेहत पर ध्यान दें। स्वास्थ्य नरम-गरम, प्रेम-संतान मध्यम और व्यापार सही चलता रहेगा। आपको नीले रंग का वस्त्र पहनकर दिवाली मनाना या सफेद रंग का वस्त्र पहनकर आपके लिए दिवाली मनाना शुभ होगा।

सिंह: सिंह राशि की स्थिति अच्छी है। पराक्रमी बने रहेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य नरम-गरम, प्रेम-संतान मध्यम और व्यापार आपका अच्छा दिख रहा है। पीले रंग का वस्त्र पहनना आपके लिए शुभ होगा।

कन्या: कन्या राशि का थोड़ा-सा कहीं बहुत ज्यादा जुआ, सट्टा और लॉटरी में पैसे नहीं लगाइएगा। जुबान पर नियंत्रण थोड़ा रखिएगा। बाकी स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम-संतान अच्छा है और व्यापार भी अच्छा है। नीले या हरे रंग का वस्त्र पहनना आपके लिए शुभकारी होगा।

तुला: तुला राशि का थोड़ा मन-मस्तिष्क दिवाली के दिन जरूर के दिन थोड़ा गड़बड़ हो जाता है क्योंकि आपके लगन में ही अमावस्या बनता है। यही होता है कि सूर्य आपके लगन में आता है और चंद्रमा वहां पहुंचता है तो आपके लगन में ही अमावस्या बनता है दिवाली के दिन, जिससे थोड़ा-सा लो और डाउन रहते हैं आप और व्यापार भी आपका सही चलता रहेगा। हरे रंग का या नीले रंग का वस्त्र पहनना शुभकारी होगा।

वृश्चिक: वृश्चिक राशि वालों को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। खर्च की अधिकता मन को परेशान कर सकती है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत है। थोड़ा-सा लॉस्ट सा फील करेंगे। इस बात का ध्यान रखिएगा। पीले रंग का वस्त्र पहनना आपके लिए शुभकारी होगा।

धनु: आय में आशाकृत बढ़ोत्तरी होगी। बस समाचार के माध्यम से पता चलेगा कि मन थोड़ा खराब होगा। बाकी प्रेम-संतान भी लगभग ठीक है और व्यापार भी आपका बहुत अच्छा है। लाल या पीला रंग का वस्त्र पहनना आपके लिए शुभकारी होगा।

मकर: मकर राशि के लिए अच्छा है। व्यावसायिक स्थिति सुदृढ़ है। बस कोई नए व्यापार की शुरुआत मत करिएगा। स्वास्थ्य ठीक है और प्रेम-संतान अच्छा और व्यापार भी अच्छा है। सफेद रंग का वस्तु पहनना आपके लिए शुभ होगा। सफेद रंग पर नीले रंग का या हरे रंग का कढ़ाई किया हुआ वस्तु आपके लिए अत्यधिक शुभकारी होगा।

कुंभ: कुंभ राशि को कोई भी थोड़ा-सा ध्यान रखना है कि मान-प्रतिष्ठा की कोई दिक्कत न हो। यात्रा करने से थोड़ा बचें। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम-संतान भी अच्छा है और व्यापार भी अच्छा है। हरे रंग का वस्त्र पहनना आपके लिए शुभकारी होगा।

मीन: मीन राशि के अष्टम भाव में ही अमावस्या बनता है हर बार, तो थोड़ा-सा स्वास्थ्य पर ध्यान दें। चोट-चपेट न लगे। यात्रा से थोड़ा बचिए। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान मध्यम और व्यापार लगभग ठीक रहेगा। पीले रंग का वस्त्र पहनना आपके लिए शुभकारी साबित होगा।

आज का राशिफल, 11 नवंबर2023:जानिए आज के राशि के अनुसार कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष राशि- भवन सुख में वृद्धि होगी। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। वस्त्रों पर खर्च बढ़ेंगे, परन्तु स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बातचीत में संयत रहें। किसी पैतृक सम्पत्ति से धनार्जन के साधन बन सकते हैं। मानसिक शान्ति रहेगी। सन्तान सुख में वृद्धि होगी। किसी धार्मिक स्थल के निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों के लिए विदेश यात्रा पर जाना हो सकता है। आत्मविश्वास बहुत रहेगा।

वृष राशि- मन में निराशा एवं असन्तोष हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। वाहन की प्राप्ति हो सकती है। मानसिक शान्ति‍ के प्रयास करें। परिवार के लिए समुचति ध्यान दें। रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। पिता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा। धार्मिक संगीत के प्रति रुझान रहेगा। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं।

मिथुन राशि- आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे, परन्तु मन परेशान हो सकता है। संयत रहें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार का साथ मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। क्रोध के अतिरेक से बचें। कुछ पुराने मित्रों से पुनःसम्पर्क हो सकते हैं। खर्च अधिक रहेंगे। वाणी में कठोरता के भाव रहेंगे। बातचीत में संतुलित रहें। पिता का सहयोग मिलेगा। लंबे समय से रुके शैक्षिक कार्य पूरे होंगे। आय के नए स्रोत भी विकसित हो सकते हैं।

कर्क राशि- आत्मसंयत रहें। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। बातचीत में संयत रहें। नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। इच्छा-विरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें। माता का सानिध्य मिलेगा। परिवार में सुख-शान्ति‍ रहेगी। सेहत का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। किसी दूसरे स्थान पर जाना हो सकता है। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।

सिंह राशि- मन में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। पिता के स्वास्थ का ध्यान रखें। परिवार का साथ मिलेगा। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। संयत रहें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाना हो सकता है। यात्रा सुखद रहेगी। पिता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। बातचीत में संयत रहें। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। धन का अभाव हो सकता है।

कन्या राशि- मन प्रसन्न तो रहेगा, परन्तु आत्मविश्वास में कमी रहेगी। बातचीत में सन्तुलित रहें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। कारोबार विस्तार के लिए पिता से धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। अध्ययन में रुचि बढ़ेगी। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। उच्च शिक्षा के लिए निवेश कर सकते हैं।

तुला राशि- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कारोबार का विस्तार होगा। शासन सत्ता की सहयोग मिलेगा। लाभ में वृद्धि होगी। खर्च भी बढ़ेंगे। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कारोबार में बदलाव की सम्भावनाएं बन रही हैं। कला एवं संगीत के प्रति रुझान रहेगा। नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं। इच्छा विरूद्ध कोई नया कार्य मिल सकता है। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता रहेगी।

वृश्चिक राशि- मन में निराशा एवं असन्तोष रहेगा, परन्तु वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। किसी सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं। कारोबार से धन लाभ में बढ़ोतरी होगी। मित्रों का सहयोग भी मिलेगा। पठन-पाठन में रुचि रहेगी। शैक्षिक कार्यों में सफल रहेंगे। किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। सुस्वादु खानपान में रुचि रहेगी। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे, लेकिन अति उत्‍साही होने से बचें। क्रोध की अधिकता रहेगी।

धनु राशि- कारोबारी कार्यों में मन लगेगा, परन्तु धैर्यशीलता बनाये रखें। व्यर्थ के झगड़े एवं विवादों से बचें। तरक्की के अवसर मिलेंगे। परिवार का साथ मिलेगा। माता का सानिध्य मिलेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, परन्तु किसी विशेष उद्देश्य से किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। मन में शान्ति एवं प्रसन्नता के भाव रहेंगे। वाहन सुख से वृद्धि होगी। सन्तान को स्वास्थ्य विकार रहेंगे।

मकर राशि- आत्मसंयत रहें। धैर्यशीलता बनाये रखने के लिए प्रयास करें। किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता है। किसी सम्पत्ति से धन प्राप्ति हो सकती है। आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे। संयत भी रहें। नौकरी में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। वस्त्रों पर खर्च बढ़ सकते हैं। परिवार की समस्याओं से परेशान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। आय की स्थिति में सुधार होगा। भाइयों का सहयोग मिलेगा।

कुंभ राशि- मन प्रसन्न रहेगा, परन्तु आत्मविश्वास में कमी हो सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। खर्च भी बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र की स्थिति में सुधार होगा। किसी रुके हुए धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। धैर्यशीलता में कमी रहेगी, लेकिन परिवार का सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिस्थितियां रहेंगी। संचित धन में कमी आयेगी। व्यर्थ की चिताएं परेशान करेंगी।

मीन राशि- संयत रहें। मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। भाग-दौड़ अधिक रहेगी। दिनचर्या अव्यवस्थित हो सकती है। मीठे खानपान में रुचि बढ़ेगी। विचारों में उतार-चढ़ाव रहेंगे। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते है। कारोबार में किसी मित्र का साथ मिल सकता है। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। सन्तान को स्वास्थ्य विकार रहेंगे।

आज का पंचांग- 11 नवंबर 2023:पंचांग के अनुसार जानिए आज का तिथि,मुहूर्त और ग्रह योग

विक्रम संवत – 2080, अनला

शक सम्वत – 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत – कार्तिक

अमांत – आश्विन

तिथि

त्रयोदशी – 01:57 पी एम तक

नक्षत्र

चित्रा – 01:47 ए एम, नवम्बर 12 तक

योग

प्रीति – 04:59 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय – 06:40 ए एम

सूर्यास्त – 05:31 पी एम

चन्द्रोदय – 04:32 ए एम, नवम्बर 11

चन्द्रास्त – 03:46 पी एम

अशुभ काल

राहू – 10:44 ए एम से 12:06 पी एम

यम गण्ड – 02:48 पी एम से 04:10 पी एम

गुलिक काल-08:01 ए एम से 09:23 ए एम

दुर्मुहूर्त – 08:50 ए एम से 09:34 ए एम, 12:27 पी एम से 01:11 पी एम

वर्ज्यम् – 07:07 ए एम से 08:52 ए एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त – 11:44 ए एम से 12:27 पी एम

अमृत काल – 05:35 पी एम से 07:20 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त – 04:55 ए एम से 05:47 ए एम

आज का हिन्दू पंचांग ,दिनांक - 10 नवम्बर 2023 पञ्चाङ्ग के अनुसार जानिए आज का तिथि और मुहूर्त

दिन - शुक्रवार

विक्रम संवत् - 2080

शक संवत् - 1945

अयन - दक्षिणायन

ऋतु - हेमंत

मास - कार्तिक

पक्ष - कृष्ण

तिथि - द्वादशी दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात त्रयोदशी

नक्षत्र - हस्त रात्रि 12:08 तक तत्पश्चात चित्रा

योग - विष्कम्भ शाम 05:06 तक तत्पश्चात प्रीति

राहु काल - सुबह 11:00 से 12:23 तक

सूर्योदय - 05:55

सूर्यास्त - 05:03

दिशा शूल - पश्चिम दिशा में*

ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:07 से 05:58 तक

निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:58 से 12:49 तक

व्रत पर्व विवरण - धनतेरस, भगवान धन्वंतरिजी जयंती, प्रदोष व्रत, राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस, यम दीपदान

विशेष - द्वादशी को पूतिका (पोई) एवं त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । ;(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

धनतेरस - 10 नवम्बर 2023 

अकालमृत्यु निवारण हेतु दीपदान 

 धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि ने दुःखीजनों के रोग-निवारणार्थ आयुर्वेद का प्राकट्य किया था । इस दिन संध्या के समय घर के बाहर हाथ में जलता हुआ दीप लेकर भगवान यमराज की प्रसन्नता हेतु उन्हें इस मंत्र के साथ दीपदान करना चाहिए । इससे अकाल मृत्यु नहीं होती ।

 मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन च मया सह । त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतामिति ।।

 यमराज को दो दीपक दान करने चाहिए व तुलसी के आगे दीपक रखना चाहिए । इससे दरिद्रता मिटाने में मदद मिलती है । (स्कंद पुराण, वैष्णव खंड                                                     

 काली चौदस/ नरक चतुर्दशी - 11 नवम्बर 2023 

नारकीय यातनाओं से रक्षा  

 नरक चतुर्दशी (काली चौदस) के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है । 'सनत्कुमार संहिता' एवं 'धर्मसिंधु' ग्रंथ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है ।

 काली चौदस और दीपावली की रात जप-तप के लिए बहुत उत्तम मुहूर्त माना गया है । नरक चतुर्दशी की रात्रि में मंत्रजप करने से मंत्र सिद्ध होता है ।

इस रात्रि में सरसों के तेल अथवा घी के दिये से काजल बनाना चाहिए । इस काजल को आँखों में आँजने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती तथा आँखों का तेज बढ़ता है ।

   

 दीपावली - 12 नवम्बर 2023

 सुख-सम्पत्ति की वृद्धि के लिए दो विशेष दीपक

दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उसपर दो दीपक जला दें । हो सके तो वें रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी । दीपावली की रात मंदिर में रातभर घी का दीया जलता रहे सूर्योदय तक, तो बड़ा शुभ माना जाता है ।

 प्रसन्नता एवं रोगप्रतिकारक शक्ति-वर्धक - तोरण

आज का राशिफल,10 नवम्बर 2023:जानिए राशि के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का भाग्यफल

    

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)       आज आप भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो) 

आज आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। पारिवारिक समस्याओं को प्राथमिकता दें। इस बारे में बिना देर किए बातचीत करें, क्योंकि एक बार इस समस्या के हल हो जाने पर घर में जीवन बहुत आसान हो जाएगा और परिवार के लोगों को प्रभावित करने में आपको कोई कठिनाई नहीं आएगी। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। संभव है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)       आज आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी नज़र आ रही है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल सकता है। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।   

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)        

आज अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। आपकी लगन और मेहनत पर लोग ग़ौर करेंगे और आज इसके चलते आपको कुछ वित्तीय लाभ मिल सकता है। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ बिताना दिलचस्प तो रहेगा ही, साथ ही छुट्टी साथ बिताने की योजनाओं पर भी चर्चा हो सकेगी। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)        

आज आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। किसी से अचानक हुई मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है। 

 

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)         

आज आप मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।         

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)      

आज आपकी शारीरिक बीमारी के सही होने की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। काम में पेशेवर रवैया आपको सराहना दिलाएगा। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा।   

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)       आज आप मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)     

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। आप अपने प्रिय के साथ में आराम महसूस करेंगे। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। 

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)     

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। नए पारिवारिक व्यवसाय को शुरू करने के लिए शुभ दिन है। इसे सफल बनाने के लिए दूसरे सदस्यों की भी मदद लें। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। ज़रूरत के वक़्त तेज़ी और होशियारी से काम करने की आपकी क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा की पात्र बना देगी। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप बड़े आदमी हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)       आपके लिए आज की सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में बढ़ोतरी करेगा। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

 

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ समय बिताएँ। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़,आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

आज का पंचांग,9 नवम्बर, 2023: जानिए पंचांग के अनुसार आज का तिथि, मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत – 2080, अनला

शक सम्वत – 1945, शोभकृत

पूर्णिमांत – कार्तिक

अमांत – आश्विन

नक्षत्र

उत्तरफाल्गुनी- 09:57 पी एम तक

योग

वैधृति – 04:49 पी एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय – 06:39 ए एम

सूर्यास्त – 05:32 पी एम

चन्द्रोदय – 03:38 ए एम, नवम्बर 10

चन्द्रास्त – 03:19 पी एम

अशुभ काल

राहू – 1:27 पी एम से 02:49 पी एम

यम गण्ड – 06:39 ए एम से 08:01 ए एम

गुलिक काल-09:22 ए एम से 10:44 ए एम

दुर्मुहूर्त – 10:17 ए एम से 11:00 ए एम, 02:38 पी एम से 03:21 पी एम

वर्ज्यम् – 03:19 ए एम, नवम्बर 09 से 05:05 ए एम, नवम्बर 09

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त – 11:44 ए एम से 12:27 पी एम

अमृत काल – 01:58 पी एम से 03:44 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त – 04:54 ए एम से 05:47 ए एम

आज का राशिफल,9 नवम्बर 2023:जानिए आज के राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आप का आज का भाग्यफल

मेष राशि वालों के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के लोगों के लिए थोड़ी मेंटल पीस की जरूरत है। आज आध्यात्म में आपका मन लग सकता है, इसलिए आप जिस चीज में खुश रहना चाहते हैं, उसमें ही रहें।

वृष राशि के लोगों के बिजनेस में थोड़ा अप और डाउन हो सकता है, इसलिए थोड़ा तनाव में हो सकते हैं। लाभ के मौके मिलेंगे, लेकिन आपको इन मौकों की पहचान करनी होगी।

मिथुन-इस राशि के लोगों के लिए थोड़ा गुस्से से बचने की सलाह दी जा रही है। आपको किसी से भी बहस करने की सलाह दी जाती है। घर के सदस्यों की हेल्थ पर ध्यान रखना चाहिए।समाज में मान-सम्मान मिल सकता है।

कर्क- धैर्यशील बने रहें, देर सवेर आपके काम को पहचाना जाएगा। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार से आय में वृद्धि होगी। बिजनेस में आपके लिए कई मौके हैं।

कन्या राशि के लिए दिन अच्छा रहेगा, कुछ हद तक उदास हो सकते हैं। किसी दूसरे से बात करते हुए थोड़ा लिमिट रखें, वाणी कठोर हो सकती है। कारोबार का विस्तार हो सकता है। किसी की मदद भी करें

तुला राशि के लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है। आपका समय घर में आज अच्छा बीतेगा, परिवार में सभी के साथ मजे-मजे में दिन बिताएंगे। परिवार के लोगों की हेल्थ का ध्यान जरूर रखें। हो सकता है खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

वृश्चिक राशि वालों को अपने इमोशंस पर थोड़ा कंट्रोल करना हो मन परेशान रहेगा। परीक्षा दे रहे हैं, तो इसमें सफलता मिलने के चांस हैं, इसके अलावा आपकी बात से लोग खुश हो जाएंगे।

धनु राशि के लोग आज खुश रहेंगे, लेकिन आलस के कारण बड़े कामों को न टालें, आपको थोड़ी मेहनत की जरूरत है। खर्चों की अधिकता रहेगी। रहन-सहन थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है।

मकर राशि के लोग गुस्से में बिल्कुल भी फैसले न लें। आपको आज अपने गुस्से पर कंट्रोल करना चाहिए। लेखनादि बौद्धिक कार्यों में बिजी रह सकते हैं। इनकम आपके बढ़ेगी।

कुंभ राशि के लोगों को पैसों को देखकर खर्च करना चाहिए, आपका खर्च बढ़ सकता है। नेगेटिव न हों, समय रहते सब कुछ ठीक हो जाएगा। कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी। आपके परिवार से आपको आर्थिक सहायता मिल सकती है।

मीन राशि के लोगों के लिए आज अच्छा दिन है। इस राशि के लोगों को बड़ों से आशीर्वाद मिलेगा, इससे आपके जीवन में शांति आएगी।घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं।

आज का राशिफल,7 नवम्बर 2023:जानिए आज के राशिफल के अनुसार कैसा रहेगा आप का दिन...?

मेष राशि (Aries)

आज महिलाएं सावधानी रखें वरना कोई हानि हो सकती है. अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएं, जिनसे आपके सपने हकीकत में बदल सकते हैं. नौकरी करने वाले लोग बुद्धि के कौशल से यदि मन लगाएंगे तो आपका कार्य संपन्न होगा. इससे आपके सहयोगी आपकी बहुत अधिक तारीफ भी कर सकते हैं. आप किसी भी प्रकार के बाद विवाद में ना पड़े. अन्यथा, आपका कोई नुकसान हो सकता है और आपको मानसिक परेशानी हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने वाले जातक यदि किसी प्रकार किसी प्रकार का कोई नया कार्य खोलना चाहते हैं तो ना खोले नहीं तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और व्यापार में आपको घाटा भी हो सकता है. आपको आपके बिजनेस में किसी प्रकार का कोई नुकसान भी हो सकता है. आपको किसी प्रकार की कोई बुरी खबर सुनने को मिल सकती है जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान हो सकता है. संतान की ओर से आप संतुष्ट रहेंगे तथा जीवन साथी को लेकर भी आपका मन खुश रहेगा.

शुभ अंक-4, शुभ रंग-लाल

वृषभ राशि (Taurus)

आज का दिन व्यवसाय के लिए सामान्य नहीं है. आर्थिक मामलों में सुधार होने की सम्भावना है. शारीरिक समस्या से कुछ हद तक निजात पा सकेंगे. जीवनसाथी से तालमेल की कमी महसूस होगी. संतान की ओर से आप बहुत अधिक संतुष्ट रहेंगे. ग्रहों की अच्छी दशा के कारण आपका संतान पक्ष बहुत अधिक मजबूत रहेगा. आपका मन बहुत खुश रहेगा. संतान के करियर को लेकर आपने जो भी प्लानिंग बनाई थी वह कामयाब हो सकती है. आपका आज परिवार में किसी से बात विवाद हो सकता है, जिसके कारण आपके रिश्तों में तनाव आ सकता है. रिश्तेदारी में भी आपका तनाव बहुत अधिक बढ़ सकता है. सेहत की बात करें तो कल आपकी सेहत थोड़ी सी नरम रह सकती है.

शुभ अंक-7, शुभ रंग-हरा

मिथुन राशि (Gemini)

मॉर्केटिंग जॉब से जुडे व्यक्ति आज खुद में थकावट महसूस करेंगे. परिवारिक जीवन में उलझने बढ़ेंगी. आज का दिन आपके आमदनी के लिहाज से ठीक नहीं रहेगा. कफ की समस्या वाले सावधान रहें. आप अपनी वाणी पर संयम रखें. किसी भी प्रकार के बाद विवाद में ना पड़े अन्यथा, आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ससुराल पक्ष से आपको कोई बड़ी आर्थिक सहायता मिल सकती है. जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. आज आपको पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है जिसको पाकर आपका भविष्य अच्छा रहेगा. संतान को लेकर आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी का साथ आपको भरपूर मिलेगा. व्यापार करने वाले लोगों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपका दिन बेहतर रहेगा.

शुभ अंक-2, शुभ रंग-श्वेत

कर्क राशि (Cancer)

नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन मिलाजुला रहेगा. ऑफिस में आपको किसी कार्य के लिए प्रशंसा मिल सकती है. व्यापार करने वाले जातकों के बारे में बात करें तो आपका व्यापार ठीक-ठाक उन्नति करेगा. आपको नहीं किसी प्रकार का कोई घाटा होगा और ना ही बहुत बड़ा मुनाफा होगा. परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है. लेकिन, शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है. दोस्तों का रुख सहयोगी रहेगा और वे आपको खुश रखेंगे. यदि आप किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको आपके भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपके बिगड़े हुए कार्य बन सकते हैं और आपके भाई बहन आपको आर्थिक मदद भी पहुंचा सकते हैं. वाहन चलाने में थोड़ा सा सावधानी बरते अन्यथा, आपसे कोई दुर्घटना हो सकती है और आप कानूनी मामलों में फंस सकते हैं. प्रेमी जातकों के बारे में बात करें तो आपकी लव लाइफ थोड़ी सी परेशानी भारी रहेगी. आप में और आपके साथी में किसी गलतफहमी के कारण मन मुटाव हो सकता है.

शुभ अंक-4, शुभ रंग- गुलाबी

सिंह राशि (Leo)

आज व्यापार के लिए समय अनुकूल नहीं है. जितना संभव हो आज निवेश करने से बचें. वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी. मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ से ज्यादा सहयोग हासिल होगा. नौकरी करने वाले लोगों को आज तरक्की मिल सकती है. आपके बॉस आपसे बहुत अधिक खुश रहेंगे. आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप अपने व्यापार में अधिक से अधिक समय दें तभी आपका व्यापार उन्नति कर सकता है. आप अपने व्यापार को लेकर किसी प्रकार का कोई आलस्य ना करें. यदि आप अपने व्यापार में मेहनत करेंगे तो आपका व्यापार बहुत अधिक ऊपर उठेगा जिससे आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा.

शुभ अंक- 5,शुभ रंग- हरा

कन्या राशि (Virgo)

व्यापार में लाभ मिलने के आसार हैं. जॉब करने वालों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. खर्च अधिक होने से धन नहीं बचेगा. पैर का दर्द इस समय आपको परेशान कर सकता है. आपके परिवार में किसी प्रकार की बात विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें. नौकरी करने वाले लोग थोड़ा सावधान रहें अन्यथा, आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. व्यापार करने वाले लोग भी अपने व्यापार को लेकर थोड़ा सा सावधान रहे अन्यथा, आपके पार्टनर आपको धोखा दे सकता है और आपके व्यापार में घाटा दिखाकर सारा मुनाफा खुद हड़प सकता है. आपके व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से भी आपका मन खुश रहेगा.

शुभ अंक- 7, शुभ रंग- नीला

तुला राशि (Libra)

नजदीकी लोगो से संबंधों में और मधुरता आयेगी. यात्रा का संजोग बन रहा है.गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा. सेहत का विशेष ध्यान रखें. बाहरी खान-पान से बचें. आप किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते अन्यथा, आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज आपको किसी प्रकार के धन की हानि भी हो सकती है. आपके वैवाहिक जीवन के बारे में बात करें तो आपके वैवाहिक जीवन में थोड़ी सी समस्याएं आ सकती हैं, जिसके कारण आपका मन परेशान हो सकता है. व्यापार करने वाले लोगों के लिए दिन ठीक रहेगा.व्यापार करने वाले जातक अपने व्यापार में ज्यादा से ज्यादा समय दें तथा आप अपने व्यापार में जितनी अधिक मेहनत करेंगे. नौकरी करने वाले लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी में आपको तरक्की मिल सकती है.

शुभ अंक- 2, शुभ रंग- हरा

वृश्चिक राशि (Scorpio)

आज व्यापार में आमदनी कुछ खास नहीं रहेगी. जीवन साथी से तनाव की स्थिति बनी रहेगी. खान-पान के मामले में आज सावधानी बरतने की जरुरत है. छात्रों के लिए आज का दिन बहुत अधिक मेहनत वाला रहेगा, वह यदि मेहनत करेंगे तभी जीवन में सफल हो सकते हैं. नौकरी करने वाले लोगों का दिन कार्य की अधिकता के कारण थोड़ा तनाव से भरा हुआ हो सकता है, जिसके कारण आपका मन बहुत अधिक परेशान भी हो सकता है. आपकी नौकरी पर संकट आ सकता है. यदि बहुत समय से आपके अटके हुए कार्य थे तो व पूरे हो सकते हैं. जिनका पूरा करने से आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. जीवनसाथी का आपको भरपूर साथ मिलेगा, तथा संविधान के करियर को लेकर भी आप प्रसन्न रहेंगे.

शुभ अंक- 4, शुभ रंग- उजला

धनु राशि (Sagittarius)

नौकरी वालों पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा. परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत से आज आप काफी परेशान रहेंगे. आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. आपको पैरों के दर्द से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकते हैं. यदि बहुत समय से आपका कोई कार्य रुका हुआ था तो आज पूरा हो सकता है, जिसको पूरा करने से आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी. आज आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, वहां जाकर बहुत अधिक मौज मस्ती करेंगे. व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज का दिन सही रहेगा. अपने व्यापार में उन्नति के लिए और अधिक धन का निवेश कर सकते हैं, जिससे आपका व्यापार और अधिक उन्नति करेगा.

शुभ अंक- 5 , शुभ रंग- हरा

मकर राशि (Capricorn )

नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सा सावधानी से भरा हुआ रहेगा. यदि आप कहीं पर बाहर जा रहे हैं तो अपना कार्यभार अपने सहयोगी को ही आवश्य सौंपकर जाए, अन्यथा, बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और आपकी नौकरी पर आंच आ सकती है. आज व्यापार में धनागम के नए स्रोत खुलने के आसार हैं. आप अपने बिजनेस में किसी प्रकार का नया कार्य खोल सकते हैं, जो अधिक उन्नति करेगा, इसमें आपको बहुत अधिक मुनाफा भी हो सकता है. घुटनों के दर्द से आराम मिलने की सम्भावना है. मांगलिक कार्य में शामिल हेतु बाहर की यात्रा कर सकते हैं. आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आपके आंखों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है. आज आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी.

शुभ अंक- 7, शुभ रंग- हरा

कुंभ राशि (Aquarius)

शिक्षा के क्षेत्र में किया गया प्रयास आपको सफलता दिलाएगा. दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों की शिक्षा में प्रगति होगी. नए विचार और नई सोच के साथ नए कार्यों का सृजन होगा. आपके परिवार में किसी रिश्तेदारी संबंधों के कारण किसी प्रकार का कोई तनाव मिल सकता है, जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान रहेंगे. छात्रों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. छात्र मेहनत करके अपनी परीक्षाओं में सफल होंगे और अपने करियर में आगे बढ़ेंगे. व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. व्यापार में आपको मुनाफा हो सकता है. बस आप अपने व्यापार को लेकर थोड़ी मेहनत करते रहें. संतान की ओर से आपका मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी की सेहत की ओर से आप थोड़ा से परेशान रहेंगे.

शुभ अंक-2, शुभ रंग-आसमानी

मीन राशि (Pisces)

व्यापार करने वालों के लिए आज का समय अच्छा रहेगा. आज आपके घर किसी ऐसे व्यक्ति का आगमन हो सकता है, जिससे आपका मन नहीं मिलता. घर में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे. आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. व्यापार करने वाले लोगों का कारोबार ठीक चलेगा. शाम के समय आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से हो सकती है, जिससे मिलकर आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी. नौकरी करने वाले लोगों को आज तरक्की मिल सकती है. आपके अधिकारी आपके कार्य से बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे तथा वह आपके ऊपर और अधिक जिम्मेदारियां भी डाल सकते हैं. जिन्हें आप बखूबी निभाएंगे. संतान की ओर से आपका मन संतुष्ट रहेगा.

शुभ अंक- 9 , शुभ रंग- पीताम्बरी