गांव को जुआ- शराब मुक्त करने को लामबंद हुये ग्रामीण
ललितपुर। शराब से होने वाले दुष्प्रभावों से बिखरते परिवारों को फिर से नया जीवन देने और जुआ जैसी लत से लोगों को दूर रखते हुये बेहतर समाज की स्थापना के लिए विकास खण्ड जखौरा के ग्राम तिलहरी के ग्रामीणों ने एकजुट होकर अहम निर्णय लिये हैं, जिसमें शराब की बिक्री, शराब का सेवन और जुआ खेलने पर सख्ती से रोक लगाने और जबरजस्ती करने वालों पर अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने और समाज से बाधित करने जैसे निर्णयों पर सहमति बनी।
सात नवम्बर को ग्राम तिलहरी स्थित श्री श्री 1008 श्रीहनुमानजी महाराज मंदिर के पास ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुयी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे गांव में कोई भी व्यक्ति शराब का निर्माण या बिक्री नहीं करेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि न ही कोई शराब का सेवन करेगा।
इसके अलावा जुआ खेलने और खिलाने पर भी सख्ती से प्रतिबंध लगाया गया। ग्रामीणों ने एकराय होकर निर्णय लिया कि यदि कोई शराब का निर्माण या बिक्री करता है तो उस पर 51 हजार रुपये का अर्थदण्ड होगा। वहीं शराब पीकर गांव में किसी को गाली-गलौज या किसी भी प्रकार की उदण्डता किये जाने पर 25 हजार रुपये का अर्थदण्ड और जुआ खेलने या खिलाते हुये पकड़े जाने पर 11 हजार रुपये का अर्थदण्ड प्रभावी किया जायेगा। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से इन निर्णयों को स्वीकार करते हुये सहमति प्रदान की।
बैठक में ग्राम प्रधान रावसाब, सौरभ सिंह, संजय, मलखान सहरिया, सुगर सहरिया, भीकम सहरिया, आजू सहरिया, भुजबल सहरिया, धर्मेंद्र सहरिया, गनेश सहरिया, वीरन सहरिया, संतोष, संजय, विजय, भान सिंह सहरिया, लखन सहरिया, रोहित, अनिल, राममिलन सहरिया, आजाद यादव, अशोक यादव, बलवान यादव, मोहर यादव, राजाराम यादव, कृष्णपाल यादव, अवतार यादव, मुकेश यादव, जयराम सिंह, तिलकराम, गनेश, देवीसिंह, कृष्णपाल, ब्रह्म यादव, राजबिन्द यादव, रूपेन्द्र यादव, भूपेन्द्र यादव, राहुल यादव, राजन यादव, भरत यादव, शीलचंद्र, मोनू, माताब सिंह, तिलकराम यादव, राजेश, धर्मपाल, राजेश, अजब सिंह, ऊदल सिंह, वीर भान, प्रकाश झां, भान सिंह, रामदास यादव, आशाराम यादव, भगवान सिंह यादव, सरमन सहरिया, जस्सू सहरिया, गज्जू सहरिया, हरचरन सहरिया, मुन्ना सहरिया, कड़ोरा सहरिया, बल्लू राजा, गोलू यादव, शिवम यादव, नकुल यादव, अभिषेक, ग्यासी अहिरवार, रनवीर यादव, जण्डैल दादा, सिंग्राम नन्ना, मंगल यादव, हम्मीर सिंह, चन्द्रभान राजा, लक्ष्मन राजा, जयहिंद, कप्तान सिंह, सुनील, पहलवान सिंह यादव, मुलायम सिंह, देशराज सिंह, कालीचरन, रविन्द्र सिंह के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
Nov 11 2023, 19:16