Patna

Nov 11 2023, 09:39

देश भर में 30 हज़ार करोड़ रुपये का सोने चाँदी का हुआ व्यापार,बिहार के लोगों ने सोने चांदी की ज्वेलरी पर 500 करोड़ की खरीदारी

धनतेरस मे बिहार के लोगो ने सोने चांदी की ज्वेलरी पर 500 करोड़ तो देश भर में 30 हज़ार करोड़ रुपये का सोने चाँदी का व्यापार हुआ।

 कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि देश भर में 50 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यापार हुआ वहीं अकेले पटना में लगभग 500 करोड़ ज्वेलरी और कुछ व्यापार 2500 करोड़ रुपये का हुआ ।

दिल्ली में ही आज सिर्फ 5 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार हुआ । प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि आज पटना मे सोने-चाँदी एवं अन्य वस्तुओं का लगभग 3 हज़ार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ । 

जहां सोने का सामान आज लगभग 500 करोड़ का बिका । पिछले वर्ष धनतेरस पर लगभग यह कारोबार 350 करोड़ रुपये का था । देश मे लगभग 41 टन सोना और तकरीबन 400 टन चांदी के गहने ओर सिक्के की बिक्री हुई ।

Patna

Nov 11 2023, 09:36

टेंडर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल, राजेंद्र नगर में दीप - महोत्सव का किया गया आयोजन


 इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा दीपोत्सव पर बनाई गयी विभिन्न कलाकृतियों जैसे - रंग - बिरंगे सुज्जजित दीप, कंदेल , लालटेन, तोरण, बंधनवार आदि की प्रदर्शनी आयोजित की गयी | इस आयोजन में बच्चो के माता-पिता विशेष रूप से आमंत्रित थे |   

  साथ ही विद्यालय के बच्चों के लिए रंगोली बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिनमे उन्होंने बढ़-चढ़ कर भाग लिया |  

विद्यालय के निर्देशक राजीव भार्गव ने बच्चों के सक्रिय व उल्लासपूर्ण भागीदारी के लिए सराहना की एवं दिवाली का महत्व समझाते हुए बताया कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है,

 इसलिए हमे सदैव सच्चाई और अच्छाई का मार्ग अपनाना चाहिए | 

Patna

Nov 10 2023, 16:33

जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही यह बात

जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा बिहार में अगले 15 दिनों तक लगातार धनतेरस, दीपावली,काली पूजा,चित्रगुप्त पूजा और छठ का पर्व मनाया जाएगा इसके लिए बिहार पुलिस ने विशेष ब्यबस्था किया है 

सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए इसके लिए 24 कंपनी विहार शाश्त्र बल की 24 हजार सिपाही,13 हजार अन्य पुलिस बल,4700 सौ होमगार्ड 260 पुलिस पदाधिकारी 5 अश्वारोही घोरसवार,के अलावा,गृह मंत्रालय से 7 कंपनी लगाया गया है,जिससे राज्य के लोग खुशी पूर्वक ये त्योहार मना सके साथ ही कहा कि , 

साइबर क्राइम से बचने के लिए आज से छठ तक किसी प्रकार के अननोन मेसेज पर क्लिक ना करे अपने मोबाइल पर,

 साथ ही अनवान्ट्स मेसेज ना पास करे सब पर नजर पुलिस की रहेगी त्योहार अच्छे से मनाए और सब के साथ ख़ुशियाँ बाटे ।

Patna

Nov 10 2023, 13:41

पूर्व सीएम मांझी का बड़ा दावा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खिलाया जा रहा है विषैला पदार्थ, होनी चाहिए जांच

डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज एक दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साजिश के तहत विषैला पदार्थ खिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश के साथ जो लोग ही उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने की कोशिश में लगे हैं। इसलिए नीतीश कुमार के भोजन में साजिश के तहत विषैला पदार्थ दिया जा रहा है जिसकी वजह से नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति गड़बड़ हो रही है। यही वजह से है कि नीतीश कुमार बदले-बदले नजर आ रहे हैं।उनका संस्कार कुछ और होता था पर अब वे मानसिक संतुलन लगातार खोते जा रहे हैं। इसकी जांच की जरूरत है। 

दरअसल बीते गुरुवार को सदन के अंदर सीएम नीतीश के तू-तड़ाक प्रकरण के बाद आज शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। उनके साथ भाजपा के नेताओं ने भी धरना में शामिल होकर नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा। 

इस दौरान मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को जहरीला पदार्थ खिलाया जा रहा है। ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई दूसरा बैठ सके। एक दिन पहले विधानसभा में मांझी को सीएम नीतीश द्वारा तू-तड़ाक करने के प्रकरण पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मुझे तुम-ताम नहीं करना चाहिए था। नीतीश कुमार 74 के हैं और मैं 80 वर्ष का हूं। ऐसे में मैं उनसे उम्र में भी बड़ा हूँ और उनसे पहले से विधायक हूँ।

सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग करते हुए मांझी ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देते हैं उनका विरोध जारी रहेगा। वहीं भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया। उनके हालिया बयानों को निंदनीय कहा और इसके लिए सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग की।

मनीष प्रसाद की रिपोर्ट

Patna

Nov 10 2023, 12:50

सीएम नीतीश के बचाव मे आगे आए राजद विधायक भाई विरेन्द्र, कही यह बात

पटना – बीते गुरुवार को शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के अंदर पूर्व सीएम मांझी पर गरम हो गए थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को तुम-तड़ाक करते हुए जमकर सुनाया था। जिसे विपक्ष बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए आज सदन में जमकर हंगामा किया। 

इधर विपक्ष के हंगामे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खुलकर बचाव किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है कि सदन में नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का अपमान किया वह बिल्कुल गलत है। क्योंकि बीजेपी वाले हमेशा किसी भी चीज को जाति और धर्म से जोड़ देते हैं।  

उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए यह वही बीजेपी है जिसने जीतन राम मांझी के किसी मंदिर जाने के बाद उसे मंदिर को धोया गया था लेकिन जब प्रधानमंत्री कई मौकों पर महिलाओं का अपमान किए हैं तो उसे पर बीजेपी चुप रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 10 2023, 12:46

विधानसभा मुख्य द्वार के पास पीएम मोदी के खिलाफ जदयू ने किया विरोध प्रदर्शन

पटना - बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें और अंतिम दिन जदयू विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया विधानसभा के मुख्य द्वार के पास जदयू विधायकों ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करती नजर आए। 

जदयू विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर टिप्पणी की थी परंतु उन्होंने अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांग ली। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार महिलाओं का अपमान कर चुके हैं। 

ऐसे में जदयू का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खेद प्रकट करनी चाहिए जदयू विधायक रामविलास कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयानों पर तुरंत माफी मांग ली। 

जबकि प्रधानमंत्री हमेशा महिलाओं का अपमान करते रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी। ऐसे में उन्हें भी महिलाओं के अपमान के मामले में माफी मांगनी चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 10 2023, 11:40

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : हथियार की तस्करी गिरोह के सरगान कारु यादव को उसके बेटों के साथ किया गिफ्तार, कई हथियार बरामद



पटना : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले कई महीनो से हथियारों की तस्करी कर रहे गिरोह के सरगना व वांछित अपराधी कारू यादव को उसके बेटे और गिरोह के अन्य दो सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से दो अवैध राइफल और कई जिंदा कारतूस बरामद किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटीएसपी ग्रामीण सैयद इमरान मसूद बताया कि 8 नवंबर की रात्रि में खुसरूपुर थानाक्षेत्र के वांछित कारू यादव सहित पीयूष कुमार ,अभिषेक कुमार ,झूलन कुमार उर्फ फुज्जू को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियो की निशानदेही पर एक देशी राइफल एक दो नाली देसी बंदूक एक देसी कट्टा एक देशी पिस्टल के साथ 9 जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए गए है। 

ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वांटेड वांछित फरार चल रहे अपराधी कारू यादव को पकड़ने के लिए एसडीपीओ फतुहा के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठित कर सूचना के आलोक में पटना के खुसरूपुर थाना के लोदीपुर से कारू यादव और उसके पुत्र पीयूष को गिरफ्तार किया गया है । 

कारू हाल के दिनों में अपने बेटे पीयूष के साथ मिलकर अवैध हथियार की सप्लॉई कर रहा था और इन दोनों बाप बेटे की निशानदेही पर खुसरूपुर थाना के बैकटपुर इलाके से झूलन कुमार उर्फ फुज्जू को गिरफ्तार किया गया और झूलन के घर के गोदरेज में रखे 1 नाली देशी राइफल,2 नाली एक देशी रायफल ,एक कारतूस की बेल्ट और 9 जिंदा कारतूस के खोखा के साथ अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है । फिलहाल कारू सहित उसके बेटे और इसके गिरोह में शामिल अन्य दो हथियार तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है । 

सिटी एसपी ग्रामीण बताते हैं कि अवैध हथियारों को दोनों बाप बेटे 50 से 60 हजार रु बेचने का काम किया करते थे । फिलहाल इसके गिरोह में और कितने हथियार तस्कर शामिल हैं और इस गिरोह के पास अवैध हथियार कहा से आते है साथ ही साथ अभी तक कितने लोगों को इस गिरोह ने हथियारो की सप्लाई की है इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 10 2023, 11:11

बिहार सरकार की 'मेडल लाओ नौकरी पाओ ' की बात को शारीरिक शिक्षक ने बताया मज़ाक, जदयू और राजद कार्यालय का किया घेराव

पटना - शारिरिक शिक्षक एवं स्वाथ्य अनुदेशक ने जेडीयू कार्यालय और आरजेडी कार्यालय का घेराव किया। लेकिन पुलिस ने दोनों जगह से हटाया। 

शिक्षको का कहना है की हमे सिर्फ 8 हजार रुपया दिया जाता है वो भी 6-6 महीना पर हमलोग अपने राज्य के लिए खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किये है। सरकार बड़े बड़े दावे करती है मेडल लाओ नौकरी पाओ। लेकिन आज सरकार हमारी बात सुनने को तैयार नही है।

आज जेडीयू कार्यालय और आरजेडी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने हमे वहाँ से हटा दिया। सरकार द्वारा हमलोगों के साथ मजाक किया जा रहा है। हमलोगों की बहाली अनुदेशक के रूप में किया गया है जो गलत है। 

कहा कि इस बार भी bpsc शिक्षक बहाली में हम लोगो के लिए कोई भेकेन्सी ही नही निकाला गया था। अगर हमारी बात नही सुनी जाएगी तो हमलोग अंत मे आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 10 2023, 11:09

राजधानी मे ज्यूरीच प्रीमिएम सैलून के दूसरे ब्रांच का हुआ शुभारंभ, सांसद चिराग पासवान ने किया उद्घाटन

पटना : राजधानी मे ज्यूरीच प्रीमिएम सैलून के दूसरे ब्रांच की ओपनिंग की गई। जिसका सांसद चिराग पासवान ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर ज्यूरीच सैलून ब्रांड के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

वही सांसद चिराग पासवान ने कहा कि एक बड़े वर्ग के जरूरतों को पुरा करता है। उन्होंने कहा कि दीपावली और आगे वेडिंग सीजन आ रहा है। वैसे में लोगों को सजने और सवारने का अच्छा मौका है मै अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 10 2023, 10:01

माफी मांगने के बाद भी सीएम के बयान का विरोध जारी, आज भी महिलाओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में महिलाओं को लेकर दिए गए अशोभनीय टिप्पणी को लेकर महिलाओं का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। लगातार महिलाओं का विरोध प्रदर्शन सामने आ रहा है। 

आज भी राजधानी में कई जगह महिलाओं ने प्रदर्शन किया। राजधानी के ही राजेंद्र नगर में घरेलू महिलाओं ने रोड पर उतर कर नीतीश कुमार का जमकर विरोध किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान की जमकर निंदा की।

महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान किसी भी रूप में माफी के लायक नहीं है। लोकतंत्र के मंदिर में जिस तरह का बयान दिया गया है। वह काफी शर्मनाक है और महिलाएं कभी नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी।

बता दें सीएम नीतीश कुमार अपने बयान को लेकर कई बार माफी मांग चुके है। बावजूद इसके उनके बयान को लेकर हंगामा जारी है। 

पटना से मनीष प्रसाद