धूमधाम से मनाया गया जिले का 51वां स्थापना दिवस, कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में आज शुक्रवार को रोहतास जिले का स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मुशायरा कार्यक्रम से जिला स्थापना दिवस के रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें जिले के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

हालांकि मुशायरा कार्यक्रम के बाद संध्या 6:30 से सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी शुरुआत हुई। जहां सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि सांसद महाबली सिंह, जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। 

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने 51 वर्ष पूरे होने पर रोहतास जिले के वैभवशाली इतिहास की भी विवेचना की तथा अपने संबोधन में कहा कि कृषि, पर्यटन, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोहतास जिला पूरे बिहार में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जिले का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है तथा वर्तमान भी काफी प्रगतिशील है। पिछले 51 सालों में रोहतास जिला ने काफी प्रगति की है। जिसकी रफ्तार और तेज की जाएगी। 

इस दौरान बच्चों ने अपने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य, एकल डांस, समूह डांस, एकल गायन, समूह गायन सहित कई वाद्य यंत्रों से भी प्रस्तुति दी गई। जिस पर उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाई। साथ हीं साथ स्थापना दिवस कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। 

गौरतलब हो कि स्थापना दिवस को लेकर प्रात: काल शहर में टोल प्लाजा से लेकर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें कई विद्यालयों के छात्र-छात्रा, शिक्षक, एनसीसी कैडेट्स एवं जिले के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

दर्शकों का इंतजार करती रही खाली कुर्सियां 

रोहतास जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रमों की धमक काफी फीकी रही। पूरे कार्यक्रम के दौरान मल्टीपरपज हॉल में लगाई गई अधिकतर कुर्सियां खाली ही रही। घनतेरस के कारण शहरवासी कार्यक्रमों में शरीक नहीं हो पाए। वहीं मुशायरा कार्यक्रम में भी लोगों की भीड़ देखने को नहीं मिली। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, डीईओ संजीव कुमार, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, उपसमाहर्ता रश्मि कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, उप निर्वाचन अधिकारी पुष्कर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी, कलाकार एवं दर्शक मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

साईकिल रैली से रोहतास जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम की हुई शुरुआत, एनसीसी कैडेटों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

रोहतास : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह सासाराम शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र एवं एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

साइकिल रैली सासाराम टोल प्लाजा से लेकर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम तक निकाली गई। जहां रैली में शामिल छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति नारे भी लगाए गए। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने हाथ में तख्तियां एवं बैनर लेकर लोगों से स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का अपील किया। जिससे जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जा सके। 

साइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने फजलगंज स्टेडियम पहुंचते हीं जिला स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ गुब्बारे के गुच्छे को हवा में उड़ाकर जिला स्थापना दिवस का शानदार आगाज किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा खेल प्रतियोगिताएं एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका उपस्थित लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। 

मौके पर एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

तेज रफ्तार डंफर ने किसान को रौंदा : मौके पर हुई मौत, आक्रोशितों लोगों ने किया सड़क जाम

रोहतास : जिले के बिक्रमगंज नासरीगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार को काराकाट बिस्कोमान के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक डंफर ने साइकिल सवार किसान की जान ले ली। 

मिली जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जोन्ही के निज ग्राम मुक्तिगंज निवासी लाल मोहर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र किसान शैलेश कुमार अपने गांव से साइकिल पर सवार होकर काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जयश्री काराकाट बिस्कोमान भवन खाद लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान डिहरी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार डंफर ने साइकिल सवार किसान को रौंद दिया। जिससे किसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 

वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ को देख चालक डंफर को छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मृतक के परिजनों एवं स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचते ही मृतक के पिता एवं परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।

जब स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो घटनास्थल पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध करते हुए उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने एवं घटना को अंजाम देने वाले चालक के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े गए। 

हालांकि काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क से हटाया गया तथा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रेलवे संपति की चोरी कर खरीद बिक्री करने वाले दो लोगों को आरपीएफ ने दबोचा, आगे की कार्रवाई जारी

रोहतास - बिक्रमगंज नोखा रेलवे सेक्शन में गुरुवार को गश्त कर रहे आरपीएफ जवानों ने गेट संख्या 48/इ के समीप रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाले एक व्यक्ति एवं उसके खरीददार कबाड़ी व्यवसाई को गिरफ्तार किया है। 

बताया जाता है कि उप निरीक्षक नीतीश कुमार, आरक्षी सोनू कुमार गुप्ता एवं आरक्षी जयवीर सिंह विक्रमगंज नोखा सेक्शन में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गेट संख्या 48/E के पास एक व्यक्ति को सफेद बोरी में कुछ वजनी सामान ले जाते हुए देखा। उक्त व्यक्ति को पकड़कर जब बोरी की तलाशी ली गई तो उसमें से रेलवे लाइन में प्रयुक्त होने वाले सामान पाए गए। 

गिरफ्तार 20 वर्षीय समीर वारसी बिक्रमगंज के गुलजारबाग मोहल्ले का निवासी है। जिसने पूछताछ के क्रम में बताया कि रेलवे संपत्ति को चुरा कर वह कबाड़ दुकान में बेचने जा रहा था तथा एक दिन पूर्व भी उसने रेलवे संपत्ति को कबाड़ी दुकान में बेचा है। 

वहीं गिरफ्तार समीर वारसी के निशानदेही पर आरपीएफ की गठित एक विशेष टीम ने स्थानीय थाने के सहयोग से बिलाल कुरेशी की कबाड़ी दुकान पर जब छापेमारी की तो वहां से जुगल प्लेट व 02 सेट जुगल प्लेट में लगने वाले क्लैंप नट बोल्ट बरामद किए गए। जिसके बाद आरपीएफ ने कबाडी व्यवसाई मोहम्मद बिलाल कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को बरामद रेलवे संपत्ति के साथ आरपीएफ के सासाराम पोस्ट लाया गया है। जहां कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

छापेमारी टीम में उप निरीक्षक डीएस राणावत, एएसआई जितेन्द्र कुमार चौधरी सहित बिक्रमगंज थाने की पुलिस शामिल रही।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मुख्यमंत्री के अश्लीलतापूर्ण बयान के खिलाफ भाजपा ने जलाया पुतला, इस्तीफे की हुई मांग

रोहतास। बीते दिनों बिहार विधानसभा एवं विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पति-पत्नी के यौन संबंधों पर दिए गए अश्लीलता पूर्ण बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने अपना विरोध जताते हुए सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर गुरुवार को मुख्यमंत्री का पुतला जलाया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में जुटे काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घृणित बयान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की तथा जमकर नारे बाजी हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद में महिला और पुरुष के संबंधों का घृणित और निकृष्ठ शब्दो में पोस्टमार्टम करके मुख्यमंत्री ने अपने चरित्र व चेहरा दोनों को उजागर कर दिया है।

उनका बयान मानसिक दिवालियापन का परिचय दे रहा है तथा उन्होंने महिला सशक्तीकरण के नाम पर महिलाओं के प्रति अपनी घटिया सोच का भी साक्ष्य दिया है। वहीं पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, महिलाओं पर अपमानजनक बयान, नही सहेगा हिंदुस्तान, नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला महामंत्री विजय सिंह, अशोक साह, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, सत्येंद्र सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री सरदार पप्पू सिंह, जिला मंत्री रामायण पासवान, युवा अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला प्रवक्ता संजय कश्यप, नगर मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी, बृजनंदन कुशवाहा, मुन्ना शर्मा, सतनारायण पासवान, सुनील रजक,

इंद्रजीत सिंह, दिव्य प्रकाश, बजरंगी, अजय कुशवाहा, रजनीश वर्मा, संजय कुमार, राजेश कुमार, सनी चौरसिया, गीता पांडे, मनीष कुमार, पीटर राम, उत्तम यादव, रवि रंजन, पंकज तिवारी, विद्या भास्कर चौबे, सुनील तिवारी, भोला गुप्ता सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के बाद 460 महिला सिपाही राज्य की सेवा के लिए तैयार, दीक्षांत परेड समारोह में इन्होंने दिखाया अपना कौशल

रोहतास - जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में गुरुवार को पहली बार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल की महिला बटालियन का दीक्षांत पारण परेड समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा रहे तथा जिलाधिकारी नवीन कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। 

सर्वप्रथम डीआईजी नवीन चंद्र झा ने एसपी विनीत कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद राष्ट्रगान से समारोह की शुरुआत की गई। पासिंग आउट परेड के दौरान महिला जवानो ने आकर्षक परेड किया। जिसे देखकर परिजन समेत उपस्थित अन्य लोगो की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा। महिला जवानों ने कदमताल एवं परेड में कठिन प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षकों के मेहनत की साफ झलक दिखलाई तथा उनके बेहतर समन्वय को देखकर सभी लोग दांतों तले उंगलियां दबाने लगे। 

इस अवसर पर डीआईजी नवीन चंद्र झा ने प्रशिक्षण प्राप्त सिपाहियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई तथा उनका हौसला बढ़ाते हुए कर्तव्य एवं दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक पालन करने की बात कही। बता दें कि परेड में शामिल 460 महिला सिपाही प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब राज्य के किसी भी हिस्से में तैनाती के लिए तैयार है। जिन्हें हर परिस्थिति से निपटने के लिए कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है। 

प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षु सिपाहियों को लॉन्ग एवं शार्ट रेंज के अत्याधुनिक हथियारों के साथ-साथ पीटी, फील्ड क्राफ्ट, दंगा निरोधी ड्रिल, दंगा नियंत्रण, मैप रीडिंग, फायरिंग एवं मस्केटरी और योग का भी प्रशिक्षण दिया गया है। जबकि इनके प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, लघु अधिनियम, बिहार पुलिस हस्तक नियम, अनुसंधान, सुरक्षा संबंधी कर्तव्य, यातायात प्रबंधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित जानकारियां भी शामिल थीं।

वहीं समारोह के समापन के बाद स्टेडियम में एक अलग नजारा देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के साथ सेल्फी लेने के लिए महिला सिपाहियों में होड़ सी मच गई तथा जमकर फोटोग्राफी की गई। इधर महिला सिपाही एवं उनके परिजन एक दूसरे से मिलकर भावुक हो उठे। कोई अपनी जांबाज बेटी को चूमने लगा तो किसी ने लिपटकर सेल्फी ली। 

परिजनों ने बताया कि काफी कठिनाई का सामना करके उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया है। आज उसकी सफलता देखकर हमारा मेहनत सार्थक हो गया है। इस दौरान महिला सिपाहियों एवं उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी तथा सभी लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। साथ ही जब महिला सिपाहियों से बात की गई तो उन्होंने इस पल को बेहद खास बताया। 

कई महिला सिपाहियों ने अपनी सफलता का सारा श्रेय माता-पिता को दिया। वहीं कुछ महिला सिपाहियों ने अपने माता-पिता के सामने परेड करने के क्षण को गौरवान्वित करने वाला पल बताया। 

मौके पर सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, सदर डीएसपी दिलीप कुमार, डेहरी डीएसपी विनीता सिंहा, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंहा सहित डेहरी पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

चर्चित संजीव मिश्रा हत्याकांड के तीन दोषियों को आजीवन कारावास, परिजनों ने जताई खुशी

रोहतास - जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम के एडीजे- 19 की अदालत ने बुधवार को चर्चित संजीव मिश्रा हत्याकांड के तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

बता दें कि 27 फरवरी 2021 को करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में एडीजे -19 की अदालत में सर्वोत्तम राय उर्फ चुन्नू, निरंजन राय तथा धर्मेंद्र यादव को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। 

परसथूआं ओपी क्षेत्र में दिनदहाड़े बाबा मार्केट के समीप एक पुराने रंजिश में अपराधियों द्वारा संजीव मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ और इस हत्याकांड ने काफी सुर्खियां बटोरी। 

हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड निरंजन राय सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें ढाई साल के बाद सजा की बिंदुओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने तीनों दोषियों पर अलग-अलग 50- 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है तथा इस फैसले के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राज्य हित में मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें राष्ट्रपति : राजीव रंजन टुटुल

रोहतास : बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में यौन संबंधों पर दिए गए अश्लीलता पूर्ण बयान को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता और सासाराम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव रंजन टुटुल ने एक प्रेस बयान जारी कर राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बर्खास्त करने की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति को इस मामले में स्वयं संज्ञान लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य हित में बर्खास्त कर देना चाहिए। 

संवैधानिक पद पर बैठे हुआ व्यक्ति जो मुख्यमंत्री हो यदि इस तरह बयान देते हैं तो वैसे व्यक्ति को बर्खास्त करने का संविधान में प्रावधान है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान मंडल में महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी किया है। जो देश के इतिहास में पहली बार हुआ है। इसलिए महामहिम राष्ट्रपति से लोजपा रामविलास मांग करती है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करके बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराएं। जिससे नए जनादेश के साथ एक साफ सुथरी सरकार बने। 

यदि ऐसा नहीं होगा तो लोजपा रामविलास पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी। 

मांग करने वालों में जिला अध्यक्ष कमलेश राय, लोजपा नेत्री एडवोकेट भारती, प्रभात गोंड, लोक सेवक राम विलास स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष अरुण पांडे, सासाराम विधान सभा प्रभारी प्रो गिरेंद्र सिकरवार, कन्हैया साह, छोटेलाल पासवान, भानु प्रताप पासवान, मुन्ना हलाल खोर, नवल किशोर राय, शशि कुमार पप्पू, राकेश राय, अजीत राय, ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, उमेश पांडे सहित अन्य लोग शामिल हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार पिता पुत्री घायल, इलाज के दौरान पिता की मौत

रोहतास : सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदतन शहीद पहाड़ी के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हालांकि इस घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति की पुत्री भी आंशिक रूप से जख्मी हुई थी जो अपने पिता के साथ परीक्षा देने के लिए कॉलेज जा रही थी। 

बताया जाता है कि शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकरौर गांव निवासी हरिवंश पांडे के 40 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश पांडे अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। तभी चंदन शहीद पहाड़ी के समीप अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। 

स्थानीय लोगों की मदद से घायल रामप्रवेश पांडे को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जबकि लोगों के कहने पर आंशिक रूप से घायल पुत्री परीक्षा देने के लिए कॉलेज चली गई। इसी क्रम में ट्रामा सेंटर में इलाजरत रामप्रवेश पांडे की मौत हो गई। 

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राम प्रवेश पाण्डेय अपने पुत्री को स्कूटी से परीक्षा दिलाने के लिए जा रहे थे। लेकिन चंदन शहीद पहाड़ी के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दिया। 

गंभीर हालत में रामप्रवेश पांडेय को सदर अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

प्रधानाध्यापक पर शिक्षक ने लगाए कई गंभीर आरोप, डीइओ को सौंपा शिकायत पत्र

रोहतास - जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगरवलिया में असामाजिक तत्वों द्वारा पठन-पाठन बाधित करने एवं शिक्षकों को प्रताड़ित करने के खिलाफ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर एक शिकायत पत्र सौंपा है। 

हालांकि इस शिकायत पत्र के माध्यम से शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने वर्तमान प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं तथा कहा कि वर्तमान प्रधानाध्यापक गाँव के दबंग, अपराधिक, असमाजिक तत्व अजय दुबे को प्रतिदिन विद्यालय परिसर में बुलाकर सभी शिक्षकों एवं छात्र - छात्राओं को प्रताड़ित कराते हैं और जब इन गतिविधियों का विरोध किया जाता है तो उनके द्वारा धमकी दी जाती है। जिससे प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भयभीत रहते हैं।

वहीं डीईओ को दिए शिकायत पत्र में ओमप्रकाश सिंह ने वर्तमान प्रधानाध्यापक के विद्यालय में हुए स्थानान्तरण पर भी कई सवाल खड़े किए तथा बताया कि 1 साल के भीतर ही नियमावली के विरुद्ध उनका विद्यालय में पुनः स्थानान्तरण कर दिया गया। उनके द्वारा आए दिन मध्याह्न भोजन के लिए लाए गए राशन को भी बेच दिया जाता है तथा विरोध करने पर धमकी दी जाती है।

जिसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार से विद्यालय हित में वर्तमान प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी