साईकिल रैली से रोहतास जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम की हुई शुरुआत, एनसीसी कैडेटों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
रोहतास : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार की सुबह सासाराम शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र एवं एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
साइकिल रैली सासाराम टोल प्लाजा से लेकर फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम तक निकाली गई। जहां रैली में शामिल छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति नारे भी लगाए गए। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने हाथ में तख्तियां एवं बैनर लेकर लोगों से स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का अपील किया। जिससे जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया जा सके।
साइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने फजलगंज स्टेडियम पहुंचते हीं जिला स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ गुब्बारे के गुच्छे को हवा में उड़ाकर जिला स्थापना दिवस का शानदार आगाज किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा खेल प्रतियोगिताएं एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका उपस्थित लोगों ने खूब लुफ्त उठाया।
मौके पर एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 10 2023, 19:59