दीपों के प्रकाश से जगमगाएगी नैमिष की पावन धरा
नैमिषारण्य(सीतापुर)। प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा दीपावली पर रामनगरी अयोध्या और काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में देव दीपावली के पर्व पर दीपोत्सव आयोजित किया जाता है । नैमिषारण्य तीर्थ में इस बार दीपोत्सव वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है । प्रशासन द्वारा आगामी 11 नवंबर को नैमिष में दीपों को प्रकाश किया जाएगा ।
इस बार जिला प्रशासन कुल एक लाख इक्यावन हजार दीपों को जलाया जाएगा । इनकी तैयारियों को दो दिन पर शुरू कर दिया गया है । अयोध्या की तर्ज पर इस बार जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देशन मे भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है ।
तीर्थ नगरी को भव्य सजाने सवारने मे सभी विभागीय अधिकारी लगे हुए हैं । तीर्थों एवं मंदिरो की साफ सफाई के साथ मार्गों को भी चमकाया जा रहा और रंग रोगन भी किया जा रहा है जिसमे मिश्रिख सहित अन्य ब्लाॅक के सफाई कर्मचारी लगे हैं । रंग बिरंगे फूलों से भव्य स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं और भगवा कपड़ो से सजाया जा रहा है इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रशासन जोर शोर से लगा हुआ है।
इस बार की दीपावली स्थानीय लोगो के यादगार रहेगी क्योकि पहली बार एक साथ एक इक्यावन हजार दीप प्रज्ज्वलित होंगे यह कार्यक्रम 11 नवम्बर दिन शनिवार को किया जायेगा जिसमे विद्यालयों के विद्यार्थी और संत ,महंत अधिकारीगं सांसद विधायक सम्मिलित होंगे वहीं इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए उप जिलाधिकारी अजय त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है और कहा की इस आप सभी अपने अपने घरों के सामने दीपक जलाये और रंग बिरंगी झालरो से घरों को सजाये ताकि आयोध्या की तरह नैमिषारण्य तीर्थ भी भव्य लगे ।
Nov 10 2023, 16:23