पूर्व सीएम मांझी का बड़ा दावा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खिलाया जा रहा है विषैला पदार्थ, होनी चाहिए जांच

डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज एक दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साजिश के तहत विषैला पदार्थ खिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश के साथ जो लोग ही उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने की कोशिश में लगे हैं। इसलिए नीतीश कुमार के भोजन में साजिश के तहत विषैला पदार्थ दिया जा रहा है जिसकी वजह से नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति गड़बड़ हो रही है। यही वजह से है कि नीतीश कुमार बदले-बदले नजर आ रहे हैं।उनका संस्कार कुछ और होता था पर अब वे मानसिक संतुलन लगातार खोते जा रहे हैं। इसकी जांच की जरूरत है। 

दरअसल बीते गुरुवार को सदन के अंदर सीएम नीतीश के तू-तड़ाक प्रकरण के बाद आज शुक्रवार को जीतन राम मांझी ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। उनके साथ भाजपा के नेताओं ने भी धरना में शामिल होकर नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा। 

इस दौरान मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को जहरीला पदार्थ खिलाया जा रहा है। ताकि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई दूसरा बैठ सके। एक दिन पहले विधानसभा में मांझी को सीएम नीतीश द्वारा तू-तड़ाक करने के प्रकरण पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मुझे तुम-ताम नहीं करना चाहिए था। नीतीश कुमार 74 के हैं और मैं 80 वर्ष का हूं। ऐसे में मैं उनसे उम्र में भी बड़ा हूँ और उनसे पहले से विधायक हूँ।

सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग करते हुए मांझी ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देते हैं उनका विरोध जारी रहेगा। वहीं भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया। उनके हालिया बयानों को निंदनीय कहा और इसके लिए सीएम नीतीश के इस्तीफे की मांग की।

मनीष प्रसाद की रिपोर्ट

सीएम नीतीश के बचाव मे आगे आए राजद विधायक भाई विरेन्द्र, कही यह बात

पटना – बीते गुरुवार को शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन के अंदर पूर्व सीएम मांझी पर गरम हो गए थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को तुम-तड़ाक करते हुए जमकर सुनाया था। जिसे विपक्ष बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए आज सदन में जमकर हंगामा किया। 

इधर विपक्ष के हंगामे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का खुलकर बचाव किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी आरोप लगा रही है कि सदन में नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का अपमान किया वह बिल्कुल गलत है। क्योंकि बीजेपी वाले हमेशा किसी भी चीज को जाति और धर्म से जोड़ देते हैं।  

उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए यह वही बीजेपी है जिसने जीतन राम मांझी के किसी मंदिर जाने के बाद उसे मंदिर को धोया गया था लेकिन जब प्रधानमंत्री कई मौकों पर महिलाओं का अपमान किए हैं तो उसे पर बीजेपी चुप रही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

विधानसभा मुख्य द्वार के पास पीएम मोदी के खिलाफ जदयू ने किया विरोध प्रदर्शन

पटना - बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें और अंतिम दिन जदयू विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया विधानसभा के मुख्य द्वार के पास जदयू विधायकों ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करती नजर आए। 

जदयू विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर टिप्पणी की थी परंतु उन्होंने अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांग ली। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार महिलाओं का अपमान कर चुके हैं। 

ऐसे में जदयू का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खेद प्रकट करनी चाहिए जदयू विधायक रामविलास कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयानों पर तुरंत माफी मांग ली। 

जबकि प्रधानमंत्री हमेशा महिलाओं का अपमान करते रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी। ऐसे में उन्हें भी महिलाओं के अपमान के मामले में माफी मांगनी चाहिए।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : हथियार की तस्करी गिरोह के सरगान कारु यादव को उसके बेटों के साथ किया गिफ्तार, कई हथियार बरामद



पटना : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले कई महीनो से हथियारों की तस्करी कर रहे गिरोह के सरगना व वांछित अपराधी कारू यादव को उसके बेटे और गिरोह के अन्य दो सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से दो अवैध राइफल और कई जिंदा कारतूस बरामद किया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटीएसपी ग्रामीण सैयद इमरान मसूद बताया कि 8 नवंबर की रात्रि में खुसरूपुर थानाक्षेत्र के वांछित कारू यादव सहित पीयूष कुमार ,अभिषेक कुमार ,झूलन कुमार उर्फ फुज्जू को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियो की निशानदेही पर एक देशी राइफल एक दो नाली देसी बंदूक एक देसी कट्टा एक देशी पिस्टल के साथ 9 जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद किए गए है। 

ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वांटेड वांछित फरार चल रहे अपराधी कारू यादव को पकड़ने के लिए एसडीपीओ फतुहा के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठित कर सूचना के आलोक में पटना के खुसरूपुर थाना के लोदीपुर से कारू यादव और उसके पुत्र पीयूष को गिरफ्तार किया गया है । 

कारू हाल के दिनों में अपने बेटे पीयूष के साथ मिलकर अवैध हथियार की सप्लॉई कर रहा था और इन दोनों बाप बेटे की निशानदेही पर खुसरूपुर थाना के बैकटपुर इलाके से झूलन कुमार उर्फ फुज्जू को गिरफ्तार किया गया और झूलन के घर के गोदरेज में रखे 1 नाली देशी राइफल,2 नाली एक देशी रायफल ,एक कारतूस की बेल्ट और 9 जिंदा कारतूस के खोखा के साथ अभिषेक को गिरफ्तार किया गया है । फिलहाल कारू सहित उसके बेटे और इसके गिरोह में शामिल अन्य दो हथियार तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है । 

सिटी एसपी ग्रामीण बताते हैं कि अवैध हथियारों को दोनों बाप बेटे 50 से 60 हजार रु बेचने का काम किया करते थे । फिलहाल इसके गिरोह में और कितने हथियार तस्कर शामिल हैं और इस गिरोह के पास अवैध हथियार कहा से आते है साथ ही साथ अभी तक कितने लोगों को इस गिरोह ने हथियारो की सप्लाई की है इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार सरकार की 'मेडल लाओ नौकरी पाओ ' की बात को शारीरिक शिक्षक ने बताया मज़ाक, जदयू और राजद कार्यालय का किया घेराव

पटना - शारिरिक शिक्षक एवं स्वाथ्य अनुदेशक ने जेडीयू कार्यालय और आरजेडी कार्यालय का घेराव किया। लेकिन पुलिस ने दोनों जगह से हटाया। 

शिक्षको का कहना है की हमे सिर्फ 8 हजार रुपया दिया जाता है वो भी 6-6 महीना पर हमलोग अपने राज्य के लिए खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किये है। सरकार बड़े बड़े दावे करती है मेडल लाओ नौकरी पाओ। लेकिन आज सरकार हमारी बात सुनने को तैयार नही है।

आज जेडीयू कार्यालय और आरजेडी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने हमे वहाँ से हटा दिया। सरकार द्वारा हमलोगों के साथ मजाक किया जा रहा है। हमलोगों की बहाली अनुदेशक के रूप में किया गया है जो गलत है। 

कहा कि इस बार भी bpsc शिक्षक बहाली में हम लोगो के लिए कोई भेकेन्सी ही नही निकाला गया था। अगर हमारी बात नही सुनी जाएगी तो हमलोग अंत मे आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

राजधानी मे ज्यूरीच प्रीमिएम सैलून के दूसरे ब्रांच का हुआ शुभारंभ, सांसद चिराग पासवान ने किया उद्घाटन

पटना : राजधानी मे ज्यूरीच प्रीमिएम सैलून के दूसरे ब्रांच की ओपनिंग की गई। जिसका सांसद चिराग पासवान ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर ज्यूरीच सैलून ब्रांड के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

वही सांसद चिराग पासवान ने कहा कि एक बड़े वर्ग के जरूरतों को पुरा करता है। उन्होंने कहा कि दीपावली और आगे वेडिंग सीजन आ रहा है। वैसे में लोगों को सजने और सवारने का अच्छा मौका है मै अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

पटना से मनीष प्रसाद

माफी मांगने के बाद भी सीएम के बयान का विरोध जारी, आज भी महिलाओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा और विधान परिषद में महिलाओं को लेकर दिए गए अशोभनीय टिप्पणी को लेकर महिलाओं का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। लगातार महिलाओं का विरोध प्रदर्शन सामने आ रहा है। 

आज भी राजधानी में कई जगह महिलाओं ने प्रदर्शन किया। राजधानी के ही राजेंद्र नगर में घरेलू महिलाओं ने रोड पर उतर कर नीतीश कुमार का जमकर विरोध किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान की जमकर निंदा की।

महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बयान किसी भी रूप में माफी के लायक नहीं है। लोकतंत्र के मंदिर में जिस तरह का बयान दिया गया है। वह काफी शर्मनाक है और महिलाएं कभी नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी।

बता दें सीएम नीतीश कुमार अपने बयान को लेकर कई बार माफी मांग चुके है। बावजूद इसके उनके बयान को लेकर हंगामा जारी है। 

पटना से मनीष प्रसाद

आज 34 साल के हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, विधायक रणविजय साहू ने सोने का मुकुट पहना दी जन्मदिन की बधाई

पटना - बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आज अपना 34 व जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर राजद प्रदेश कार्यालय में उन्होंने केक काटा और अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को केक खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया।

इस मौके पर अपने नेता को बधाई देने के लिए राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ प्रदेश कार्यालय में उमड़ी थी। राजद विधायक रणविजय साहू ने तेजस्वी यादव को सोने का मुकुट पहन कर उनको जन्मदिन की बधाई दी।

इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के देश के सभी लोगों को हम धन्यवाद देते हैं। उन सब की बधाई हम तक पहुंची है। हम बिहार को ऊंचाइयों तक ले जा सके इसके लिए हमें आशीर्वाद मिलता रहे। 

उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है और महत्वपूर्ण विधेयक आज सदन में पेश होना है। मेरे जन्मदिन पर यह विधेयक पेश हो रहा है इसलिए हम काफी भाग्यशाली हैं जिन लोगों ने बधाई दी नहीं दी उन सबको हम धन्यवाद देते हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने हमें आशीर्वाद और बधाई दी है।

वहीं राजद नेताओं के तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री बताने पर तेजस्वी ने कहा इसका कोई सवाल नहीं उठाता हैष हमारी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक कदम ऐतिहासिक निर्णय फैसला ले रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर बोले जदयू विधायक जमा खान, इन्हे विकास से नहीं मतलब, मकसद सिर्फ हंगामा करना

पटना - बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आज चौथे दिन भाजपा सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री से स्थिति की मांग को लेकर हो हंगामे के बाद विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी द्वारा 2:00 बजे तक मध्यान तक के लिए सभा को स्थगित किया गया है। 2:00 बजे के बाद जातीय आरक्षण बिल विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी। जहां पक्ष विपक्ष के सदस्यों द्वारा इस पर बात विवाद और चर्चा किया जाना है।

सदन की कार्यवाही स्थापित हो जाने पर सदन से बाहर निकले जदयू विधायक जमाखन ने भाजपा सदस्यों के हो हंगामा पर कहा कि विपक्षी दल सदन नहीं चलने देना चाहते हैं और हमारे नेता सदन को चलकर बिहार को आगे बढ़ाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली वाले सिर्फ हंगामा करवाने में लगे रहते हैं और चाहते हैं कि सदन नहीं चलेष

जमाखन ने कहा कि हमारे गठबंधन की सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने की कम कर रही है और हमारे नेता जो भी वादे किए हैं वह पूरे कर रहे हैंष इसी को देखकर विपक्ष बौखलाहट में हंगामा कर रहे है और सदन नहीं चलने दे रहे हैं। इन लोगों को बिहार की जनता बेरोजगार से कोई मतलब नहीं है सिर्फ हंगामा बाजी करना पत्थर बाजी करना इनका मकसद रह गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

राजधानी पटना के जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को मिली एन.ए.बी.एच. की मान्यता

पटना – राजधानी पटना के सबसे बेहतरीन हाॅस्पिटलों में शुमार मल्टी स्पेशिलिटी जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल को नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फाॅर हेल्थ केयर एंड हाॅस्पिटल (एन.ए.बी.एच.) की मान्यता मिली है। यह मान्यता मरीज की सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण इलाज, मानदंड के अनुसार मरीज की देखभाल, दवा की सही खुराक तथा इंफेक्शन के तरीकों की जांच के बाद दी जाती है।  एन.ए.बी.एच. अपने मापदंडो पर खरा उतरने वाले हाॅस्पिटलों को ही मान्यता प्रदान करता है। इस मान्यता के लिए देश के चुनिंदा अस्पतालों के क्वालिटी विशेषज्ञों की टीम पहुंच कर जांच करती है और उन की रिपोर्ट के आधार पर मान्यता प्रदान की जाती है। 

यह जानकारी देते हुए हाॅस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. रवि शंकर सिंह ने बताया कि 300 बेड वाले इस हाॅस्पिटल में एक छत के नीचे मेडिकल, सर्जिकल और सभी इलाज उपलब्ध है। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, कहा, ‘‘मुझे जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के माध्यम से बिहार के वासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा समर्पित करते हुए खुशी हो रही है। अस्पताल तकनीकी रूप से उन्नत इलाज को अब लोगों को मुहैया करा रहा और इसी कड़ी में मेदांता पटना ने राज्य में स्वास्थ्य सेवा का एक मानक स्थापित किया है। चिकित्सा उत्कृष्टता और सेवा उत्कृष्टता के सिद्धांत के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता है। यह सोच हमारी रोगियों को उचित एवं सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा और सबसे बेहतर स्वास्थ्यलाभ के लिए समुचित माहौल प्रदान करना हैं ।

इस अवसर पर मेदांता के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट डॉ. सैयद आसिफ रहमान ने बताया की यहां बिहार, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल, नेपाल और उत्तर प्रदेश के ढेर सारे मरीज इलाज के लिए आते हैं। अभी तक मेदांता पटना में 2 लाख से ज्यादा ओपीडी, 25 हज़ार से ज्यादा आईपीडी, इमरजेंसी में 17 हज़ार से ज्यादा मरीजों का इलाज हो चुका है ।  इसके साथ  6500 से ज्यादा कार्डियक प्रक्रिया, 6000 से ज्यादा कार्डियक सर्जरी की गयी है और 8 लाख से ज्यादा लैब जाँच और 1 लाख से ज्यादा  रेडियोलोजी जाँच की जा चुकी है । 

इसी क्रम में  मेदांता के रेडियोलॉजी और इमेजिंग के डायरेक्टर डॉ.रंजन कुमार ने कहा, ‘‘मेदांता में हम उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना करके विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं। यह रोगियों को बहुत कम दरों पर बेहतरीन चिकित्सा देखभाल भी प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। हम अपने रोगियों को प्रभावी निदान और इलाज प्रदान करने के उद्देश्य से अपने अस्पतालों को उन्नत चिकित्सा प्रौद्योगिकी और उपकरणों से भी लैस किया हैं। इसके साथ डायग्नोस्टिक उपकरण से भी हम अपने अस्पताल को लैस किया है ताकि लोगों की बीमारियों का सही जांच और इलाज हो सके। 

जानकारी के लिए बता दें मेदांता पटना का इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर निजी क्षेत्र में बिहार के सबसे बड़े इमरजेंसी विभाग में से एक है और बिहार में अवस्थित गिने चुने लेवल 1 ट्रामा सेंटर में से एक है। विगत 2 सालों में चोट वाले मरीजों के लिए सबसे उच्च प्राथमिकता वाला अस्पताल बन गया है। ट्रॉमा सर्जरी, ऑर्थाेपेडिक सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, सर्जिकल क्रिटिकल केयर और एमरजेंसी मेडिसिन में विशेषज्ञों की 24x7 उपलब्धता के साथ पूरी तरह से ट्रॉमा रोगियों के लिए समर्पित ऑपरेटिंग रूम हैं, जो विभिन्न प्रकार की गंभीर चोटों के निदान के लिए ऑपरेशन रूम पूर्ण रूप से सक्षम है। 

डाॅ. रवि शंकर सिंह ने इमरजेंसी और ट्रामा के बढ़ रहे मरीजों के सन्दर्भ में बताया की आपातकालीन देखभाल में विशेषज्ञता हमारी विरासत है और और हम सबसे उत्कृष्ट और सबसे शीघ्र इलाज प्रदान करने के लिए तत्पर है। बिहार और झारखण्ड क्षेत्र में 25 बेड के साथ एमरजेंसी और ट्रॉमा फेसिलिटी में, गंभीर रूप से बीमार या गंभीर रूप से घायल रोगियों को विषेश एमरजेंसी डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में तुरंत ले जाया जाता है और रोगी को प्रोटोकॉल के अनुसार समुचित देखभाल किया जाता है।

पटना से मनीष प्रसाद