दीपों के प्रकाश से जगमगाएगी नैमिष की पावन धरा

नैमिषारण्य(सीतापुर)। प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा  दीपावली पर रामनगरी अयोध्या और काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में देव दीपावली के पर्व पर दीपोत्सव आयोजित किया जाता है । नैमिषारण्य तीर्थ में इस बार दीपोत्सव वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है । प्रशासन द्वारा आगामी 11 नवंबर को नैमिष में दीपों को प्रकाश किया जाएगा ।

इस बार जिला प्रशासन कुल एक लाख इक्यावन हजार दीपों को जलाया जाएगा । इनकी तैयारियों को दो दिन पर शुरू कर दिया गया है । अयोध्या की तर्ज पर इस बार जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देशन मे भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है ।

तीर्थ नगरी को भव्य सजाने सवारने मे सभी विभागीय अधिकारी लगे हुए हैं । तीर्थों एवं मंदिरो की साफ सफाई के साथ मार्गों को भी चमकाया जा रहा और रंग रोगन भी किया जा रहा है जिसमे मिश्रिख सहित अन्य ब्लाॅक के सफाई कर्मचारी लगे हैं । रंग बिरंगे फूलों से भव्य स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं और भगवा कपड़ो से सजाया जा रहा है इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए प्रशासन जोर शोर से लगा हुआ है।

इस बार की दीपावली स्थानीय लोगो के यादगार रहेगी क्योकि पहली बार एक साथ एक इक्यावन हजार दीप प्रज्ज्वलित होंगे यह कार्यक्रम 11 नवम्बर दिन शनिवार को किया जायेगा जिसमे विद्यालयों के विद्यार्थी और संत ,महंत अधिकारीगं सांसद विधायक सम्मिलित होंगे वहीं इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए उप जिलाधिकारी अजय त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है और कहा की इस आप सभी अपने अपने घरों के सामने दीपक जलाये और रंग बिरंगी झालरो से घरों को सजाये ताकि आयोध्या की तरह नैमिषारण्य तीर्थ भी भव्य लगे ।

मतदाता पंजीकरण जागरूकता संगोष्ठी तथा रैली का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी राखी वर्मा के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से एच एम एच पी जी कालेज में मतदाता पंजीकरण जागरूकता संगोष्ठी तथा रैली का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में कालेज के छात्र और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

मतदाता पंजीकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव ने कहा कि, हम सब को इस बात पर गर्व है कि हमारा देश संसार का सबसे महान और मजबूत लोकतांत्रिक देश है, इस लिए हम सब का दायित्व है कि एक भी व्यक्ति मतदाता बनने से शेष न रह जाए, इसी लिए स्वीप योजना चलाई जा रही है कि सब लोग मतदाता बने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

शिक्षक अनवर अली ने ने उपस्थित अभिभावकों और छात्रों का आवाहन किया कि ,मतदाता पंजीकरण राष्ट्रीय अभियान है ,सभी लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आगे आए। कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य जुल्फिकार खां,हाशिम अंसारी, जेड आर रहमानी एडवोकेट, अमित वर्मा, विकास कुमार, प्रतीक शुक्ला आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव ने मतदाता पंजीकरण अभियान को सफल बनाने तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई।

मंहगे दामों पर खाद खरीदने पर मजबूर है किसान

सकरन (सीतापुर) क्षेत्र की सरकारी समितियों पर डीएपी खाद न मिलने की वजह से किसान नही कर पा रहे है रवी की फसल की बुआई मंहगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से मिल रही है खाद |

विकास खंड सकरन की साध सहकारी समिति दुगाना,बोहरा,काजीपुर,महाराजनगर,सांडा खानपुर आदि में विगत कई माह से डीएपी,एनपीके,तथा यूरिया खाद की उपलब्धता न होने के चलते क्षेत्रीय

किसान अपने खेतों में रवी की फसल गेहूं,मसूर,सरसों,मटर,आलू आदि की समय से बुआई नही कर पा रहे है क्षेत्र के कुछ किसान क्षेत्र की प्राइवेट दुकानों से मंहगे दामों पर खाद खरीद रहे है सरकारी रेट के अनुशार एनपीके 1470,डीएपी 1350 यूरिया 266.50 में प्रति बोरी मिलती है वही खाद प्राइवेट दुकानों में एनपीके 1650 डीएपी 1550 तथा यूरिया 350 रूपया प्रति बोरी बेची जा रही है।

समितियों पर खाद न मिलने के कारण किसान काफी परेशान है किसानों ने सरकारी समितियों पर खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग की है |इस सम्बंध में जब साधन सहकारी समिति दुगना के बिक्रेता अरून बाजपेई से बात की गयी तो उन्होने बताया कि हमारे यहां खाद बुधवार को समाप्त हुयी है जल्द ही डिमांड लगा है जल्द ही आ जायेगी |

संदिग्ध स्थिति में घर से नाबालिक का शव बरामद

नैमिषारण्य(सीतापुर)। नैमिषारण्य थाना के लेखनापुर ग्राम सभा अंतर्गत ग्राम बीबीपुर में एक नाबालिग की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गयी । नाबालिक के मामा ने संपत्ति के लालच में हत्या का आरोप लगाया है ।

बुधवार को पुलिस को बीबीपुर में नाबालिक का शव घर में मिला ।

चौदह वर्षीय नाबालिक रानू पुत्र छोटे का शव संदिग्ध अवस्था मे फंदे से लटकता मिला । स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुची पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

ज्ञात हो कि मृतक की माँ का कई वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है वहीं मृतक का पिता राजस्थान में मजदूरी करता है जिससे चलते मृतक अपने ताऊ सुरेश के पास रहता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे मृतक के नाना ने स्थानीय थाने मे प्रार्थना पत्र देकर रानू के ताऊ और ताई पर हत्या का आरोप लगाया है । घटना के बारे में स्थानीय लोगो द्वारा दबी जुबान मे सम्पति के लालच में ह्त्या करने की बात की जा रही है वहीं घटना के बाद से मृतक के ताऊ ताई फरार बताए जा रहे है ।

थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है , शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।

स्वास्थ्य विभाग ने नगर क्षेत्र में संचालित अस्पतालों, नर्सिंग होम के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। स्वास्थ्य विभाग ने नगर क्षेत्र में संचालित अस्पतालों, नर्सिंग होमके विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के द्वारा नगर के लगभग आधा दर्जन नर्सिंग होम का औचक रूप से निरीक्षण किया गया ।

नगर के केपी नर्सिंग होम, इरा पॉलीक्लिनिक, नूर पाली क्लीनिक सहित लगभग आधा दर्जन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट, रजिस्ट्रेशन, समेत अन्य कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा सभी को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई ।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि नगर के लगभग आधा दर्जन प्राइवेट क्लीनिक व नर्सिंग होम पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें बायो मेडिकल वेस्ट, रजिस्ट्रेशन व साफ सफाई जैसी अनियम्मिताए पाई गई हैं अनियमितताओं को लेकर नोटिस जारी की गई है ।

*एक युवक की डेंगू बुखार के चलते मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नवी नगर में एक युवक की डेंगू बुखार के चलते हुई दुखद मौत, क्षेत्र में शोक की लहर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नबीनगर निवासी मोहित पुत्र दिलीप कुमार 24 वर्ष जो कि विगत 1 नवंबर से तेज बुखार के चलते इलाज हेतु लखनऊ में एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था जहां पर जांच में उन्हें डेंगू बताया गया इलाज के दौरान मंगलवार रात उसका निधन हो गया।

मोहित के निधन की सूचना मिलते ही गांव और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में वायरल मलेरिया टाइफाइड डेंगू का प्रकोप व्याप्त है और भारी संख्या में लोग संदिग्ध बुखार से पीड़ित हैं।

आरसीएच पोर्टल पर सीतापुर यूपी में चौथे स्थान पर, मंडल में मिली दूसरी पायदान


सीतापुर। राज्य स्तरीय प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य (आरसीएच) पोर्टल पर सीतापुर ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल कर टॉप टेन में जगह बनाई है। मंडलीय रैंकिंग में जिले को दूसरा स्थान मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार माह अक्टूबर की समाप्ति पर जारी रैंकिंग के अनुसार जिले ने आरसीएच पोर्टल के सभी आठ सूचकांकों में 60 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।

इस तरह जारी होती रैंकिंग

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आरसीएच पोर्टल में प्रजनन शिशु स्वास्थ्य जैसे गर्भवती का पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच की सेवाएं, नवजात का पंजीकरण बच्चों का नियमित व सम्पूर्ण टीकाकरण, उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) सेवाएं, संस्थागत प्रसव आदि सेवाओं के नियमित डाटा फीडिंग का कार्य किया जाता है। लक्ष्य के आधार पर सभी सेवाएं प्रदान कराते हुए समय से डाटा फीड करने पर हर माह रैंकिंग निर्धारित होती है।

गर्भवती पंजीकरण 51 प्रतिशत हुआ

आरसीएच पोर्टल के आठ प्रमुख सूचकांकों में दर्ज जिले की उपलब्धि के अनुसार जिले में गर्भवती का पंजीकरण 52 प्रतिशत हुआ है।

गर्भावस्था की पहली तिमाही में 88 प्रतिशत महिलाओं एवं उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली 10 प्रतिशत महिलाओं का पंजीकरण हुआ है। समस्त चार प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) में 66 प्रतिशत उपलब्धि रही, जबकि संस्थागत प्रसव की उपलब्धि 68 प्रतिशत रही। समस्त प्रसव की उपलब्धि 69 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके साथ ही सम्पूर्ण टीकाकरण में वाराणसी की उपलब्धि 68 प्रतिशत रही। इसके अलावा जन्म से लेकर एक साल तक के 55 प्रतिशत बच्चों का पंजीकरण किया गया।

क्या कहते हैं सीएमओ

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का कहना है कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व उपकेंद्रों पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

इसके लिए सभी चिकित्सकों, पैरा मेडीकल स्टाफ, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों को सुदृढ़ीकरण और नियमित प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि पिछले माह जारी हुई राज्य स्तरीय हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड रिपोर्ट में जिले ने टॉप टेन में जगह बनाते हुए चौथी रैंक हासिल की है, जबकि मंडल में जिले दूसरे पायदान पर है।

मंडल के जिलों की स्थिति

मंडल में स्थान --- जिले का नाम --- कुल प्राप्तांक --- प्रदेश में स्थान

01 --- रायबरेली --- 60 प्रतिशत --- 3

02 --- सीतापुर --- 58 प्रतिशत --- 4

03 --- उन्नाव --- 56 प्रतिशत --- 12

04 --- हरदोई --- 48 प्रतिशत --- 48

05 --- लखनऊ --- 39 प्रतिशत --- 61

06 --- लखीमपुर --- 38 प्रतिशत --- 62

एक व्यक्ति को मोबाइल चुराने के आरोप में पीड़ित ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में एक व्यक्ति को मोबाइल चुराने के आरोप में पीड़ित ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तालगांव क्षेत्र के ग्राम नयागांव नेवादा निवासी वारिस अली पुत्र वाजिद अली ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह अपने लड़के मुजीब के साथ शेरपुर सब्जी लेने आया था जहां पर बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया ।

आहट होने पर उसने अपने पुत्र की सहायता से मोबाइल सहित चोर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, पकड़ा गया व्यक्ति श्रीराम पुत्र अंगने निवासी इमलिया मितौली जनपद खीरी ने बताया कि उसके साथ संजय पुत्र जगदीश उमरा खुर्द मितौली खीरी एवं रामकृष्ण पुत्र मंगू निवासी इमलिया मितौली के विरुद्ध धारा 379, 411 के तहत अपराधं दर्ज कर पकड़े गए श्री राम के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है।

120 लीटर कच्ची शराब के साथ छह गिरफ्तार

सकरन (सीतापुर) अवैध शराब के बिरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने

120 लीटर कच्ची शराब के साथ छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा |

सकरन पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा गांव में दविश देकर गुड्डू, प्रमोद,लक्ष्मण,रामगोपाल,टेकराम,रामजीवन को गिरफ्तार किया पकडे गये छह लोगों के पास से पुलिस ने 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की एसओ रोहित दुबे ने बताया कि सभी अभियुक्तों के बिरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हे जेल भेजा गया है |

शान्ति पूर्वक मनाये दीपावली पर्व :अभिषेक सिंह

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना परिसर में सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया |

सकरन थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुये सीओ बिसवां अभिषेक सिंह अजेय ने कहा कि दीपावली पर्व पर बगैर अनुमति के आतिशबाजी सामग्री की बिक्री नही की जायेगी उन्होने बताया कि बलाय जलाते समय आप पास का निरीक्षण करके ही जलायें तथा त्यौहार के अवशर पर अगर बाहर का कोई भी दुकानदार पैसा या आभूषण लेकर रात को जाता है तो वह पुलिस को अवगत करा दे।

जिससे पुलिस उसे सकुशल उसके घर तक पहुंचाने में मदद करेगी इस दौरान एसओ रोहित दुबे एसआई रामसुमेर साहनी,राजकुमार सिंह,मुख्य आरक्षी हरि प्रकाश,महेन्द्र सिंह,महेशपाल,के अलावा नेकराम निर्मल,राजकिशोर,रामू भार्गव,सीताराम,हरिश्चन्द्र मिश्र,देशराज यादव के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रीय प्रधान व गणमान्य नागरिक मौजूद थे |