मतदाता पंजीकरण जागरूकता संगोष्ठी तथा रैली का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी राखी वर्मा के निर्देश पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से एच एम एच पी जी कालेज में मतदाता पंजीकरण जागरूकता संगोष्ठी तथा रैली का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर भारी संख्या में कालेज के छात्र और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
मतदाता पंजीकरण जागरूकता अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव ने कहा कि, हम सब को इस बात पर गर्व है कि हमारा देश संसार का सबसे महान और मजबूत लोकतांत्रिक देश है, इस लिए हम सब का दायित्व है कि एक भी व्यक्ति मतदाता बनने से शेष न रह जाए, इसी लिए स्वीप योजना चलाई जा रही है कि सब लोग मतदाता बने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
शिक्षक अनवर अली ने ने उपस्थित अभिभावकों और छात्रों का आवाहन किया कि ,मतदाता पंजीकरण राष्ट्रीय अभियान है ,सभी लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आगे आए। कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य जुल्फिकार खां,हाशिम अंसारी, जेड आर रहमानी एडवोकेट, अमित वर्मा, विकास कुमार, प्रतीक शुक्ला आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव ने मतदाता पंजीकरण अभियान को सफल बनाने तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई।
Nov 09 2023, 19:25