Patna

Nov 09 2023, 11:02

धनतेरस पर कीजिए सोने की खरीदारी, तनिष्क का यह शो रुम लाया है शानदार स्कीम

पटना - धनतेरस और दीपावली के आते ही लोगों में खरीदारी शुरू हो जाती है। खासकर धनतेरस के दिन लोग सोना चांदी की खरीदारी जमकर करते हैं। वैसे में पटना के तनिष्कशोरूम ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ अच्छे स्कीम मार्केट में लाया है। 

तनिष्क शोरूम के तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया और बताया कि इस मौके पर कुछ ऐसे ज्वेलरी लेकर तनिक शोरूम पटना में आ रहा है जो अपने आप में ही बहुत खूबसूरत और अलग है। 

वही दीपावली के बाद वेडिंग सीजन आ रहा है इसके लिए भी तनिष्क ने ने कुछ अच्छे आकर्षक स्कीम लाया है साथ ही साथ अगर आप तनिक से जेवर खरीदना चाहते हैं तो आप अगर एक्सचेंज करना चाहते हैं तो कहीं का भी जेवर हो आप टेनिस में जाकर बदल के उसके बदले नए जेवर ले सकते हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 09 2023, 10:58

संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार और नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बिहार के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग एसेंबलिंग प्लांट का किया

पटना - पर्यावरण बचाने व हरित उर्जा को बढावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है।रोजगार सृजन में यह ईकाई प्रदेश के युवाओं को नई राह दिखायेगा। एक ईकाई 50,000 रोजगार देने में सक्षम होगी। प्रदूषण का स्तर इतना बढ गया है कि मानव जीवन अब खतरे में है। पेट्रोल व डीजल से जनित प्रदूषण का विकल्प हरित उर्जा है। आज यह बातें बिहार के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग एसेंबलिंग प्लांट अलटक्स इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के तहत बिहार के सी एंड एफ मेसर्स  मिरेकल इंडिया का उद्घाटन करते समय राजीवनगर के घुडदौड रोड में  ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार व नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कही। 

उन्होंने कहा 24 घंटे में करीब 100 ईवी स्कूटर्स व बाईक निर्माण यहां संभव है। इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग पर्यावरण संरक्षण के लिये महत्वपूर्ण है। राजीवनगर में इस ईकाई के शुभारंभ से यह निश्चित हो गया है यहां के लोग भी उद्योग लगाने में अग्रसर हैं।सरकार ऐसे उद्यमियों को हर संभव सहायता करेगी। 6000 वर्ग फीट में फैले इस ईकाई में 76,000 से 2 लाख तक कीमत की इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस प्लांट में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने वाली अलटक्स इनोवेशन प्रा लि की ओर से हर रेंज के श्रेष्ठ ईवी स्कूटर्स व बाईक उपलब्ध कराये गये हैं। 

इस मौके पर अलटक्स के सीईओ महेन्द्र यादव, सीओओ अभय अरोडा, नेशनल सेल्स हेड शंकर सिन्हा, मार्केटिंग हेड प्रवीण यादव, सी एंड एफ ओमप्रकाश सिंह, श्रीमती प्रतिमा वर्मा, विशिष्ट अतिथि सुभाष यादव राजस्थान स्टेट सी एंड एफ मौजूद थे।

नेशनल सेल्स हेड शंकर सिन्हा ने बताया कि ईवी व्हीकल की बढती मांगों को पूरा करने के लिए संपूर्ण बिहार में विस्तार की रणनीति है। जल्दी ही बिहार के अन्य जिलों में भी यहां से निर्मित व्हीकल ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे।करीब 1000 डीलर कारोबार, स्वरोजगार व युवाओं को रोजगार देने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि अलटक्स इनोवेशन प्रा लि की ओर से डीलरशिप के लिए राजीवनगर स्थित सी एंड एफ से संपर्क किया जा सकता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 08 2023, 19:41

भाजपा महिला एमएलए, एमएलसी ने सीएम नीतीश से की इस्तीफे की मांग, बोलीं-माफी मांगकर क्या नीतीश महिलाओं की इज्जत लौटा देंगे

पटना : भाजपा की महिला विधायक और विधान पार्षद ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में प्रजनन दर कम करने को लेकर पति - पत्नी के संबंधों को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए इस्तीफे की मांग की। 

महिला विधायकों ने नीतीश के बयान का समर्थन देने को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी इस्तीफा मांगा। 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक पदम् श्री भागीरथी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इस कारण अब उनके इलाज की जरूरत है। 

उन्होंने नीतीश के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अब ऐसे मानसिक संतुलन बिगड़े व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 

उन्होंने सीएम के बयान का समर्थन देने और इसे सेक्स शिक्षा बताए जाने को लेकर तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए सवालिया लहजे में कहा कि यह पढ़ाई यही दोनो लोग पढ़े हुए हैं और कोई पढ़ा हुआ नहीं है क्या। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वालों को शर्म करनी चाहिए। 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि हम महिला गांव गांव घूमकर नीतीश के बयान को लोगों तक पहुंचाएंगे और पूछेंगे कि क्या ऐसा बयान एक सीएम को देना चाहिए।

इस प्रेस वार्ता में विधायक निक्की हेंब्रम ने कहा कि नीतीश कुमार को राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। उनमें अब न मर्यादा बची है और न ही उनमें कर्तव्यों की समझ है। उन्होंने कहा कि नीतीश ने अपने बयान से देश की सभी महिलाएं अपमानित और असहज महसूस कर रही हैं। 

एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि नीतीश का बयान सदन के लिए काला दिन साबित हुआ। आज तक ऐसी स्थिति कभी नहीं घटी। उन्होंने कहा सदन की कार्यवाही अच्छे ढंग से चल रही थी, ऐसे में नीतीश का बयान आना समझ से परे है। 

उन्होंने कहा कि उच्च सदन में जहां पढ़े लिखे लोग चुन कर आते हैं वहां सीएम को ऐसी बात करने की क्या जरूरत पडी। उन्होंने कहा कि इससे न देश की केवल महिलाएं शर्मसार हुई हैं बल्कि युवा भी शर्मसार हुआ है।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि सीएम मेमोरी लॉस तो पहले ही खो चुके थे अब मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अब इस्तीफा देना ही होगा। उन्होंने कहा कि सीएम पर अब संगत का असर साफ दिखाई दे रहा है। 

उन्होंने कहा कि आज मोर्चा द्वारा पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया है और आगे भी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलोग चैन से नहीं बैठेंगे। 

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि माफी मांगने से महिलाओं के प्रति उनका अपमान करना समाप्त नहीं हो जाता।

इस प्रेस वार्ता को इनके अलावा विधायक गायत्री देवी, निशा सिंह, कविता पासवान, कुसुम देवी और अरुणा देवी ने भी संबोधित किया।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 08 2023, 15:19

सीएम नीतीश के सदन में दिए गए बयान को लेकर सड़क पर उतरा बीजेपी महिला मोर्चा, सीएम-डिप्टी सीएम का किया पुतला दहन

पटना : बीते मंगलवार को शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका पर बोलते हुए ऐसी बात बोल गए जिसे लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के साथ-साथ अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जाताया है। वहीं आज बीजेपी की महिला मोर्चा सड़क पर उतर आई।   

सीएम के उक्त बयान के विरोध में आज भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्रियों और कार्यकर्ताओ ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर तक आक्रोश मार्च निकाला।

वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला फूंका। इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।  

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उक्त बयान पर पूरी तरह से आक्रोश जताते हुए तत्काल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 08 2023, 14:24

सीएम के बयान पर सियासत जारी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही यह बड़ी बात

पटना : बीते मंगलवार को शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका पर बोलते हुए ऐसी बात बोल गए जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के साथ-साथ अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जाताया है।  

 

इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मामले को लेकर आज भी सीएम पर तीखा प्रहार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की तबियत ठीक नहीं है। सदन के अंदर जिस तरह सीएम नीतीश कुमार ने अपनी बात को रखा है यह ठीक नहीं है। राज्यपाल को संज्ञान लेकर उनकी मेडिकल जाँच कराने की ज़रूरत है।

वही उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी इस मामले मे लपेटते हुए कहा कि तेजस्वी यादव सेक्स एजुकेशन का समर्थन कर रहे है तो उनकी माता सीएम के बयान पर चिंता ज़ाहिर कर रही है। अब दोनो बेटा और माता जी तय कर ले कौन सही है कौन ग़लत है।

गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने आज सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कहा कि मैं अपनी बातों को वापस ले रहा हूं। मैं खुद पर शर्म कर रहा हूं। मैं माफी मांग रहा हूं। मैं अपनी निंदा खुद कर रहा हूं। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 08 2023, 11:25

टी स्टॉल पर चाय बनाते और बेचते नजर आए पाटलीपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव, विडियो हो रहा वायरल

पटना – बीजेपी नेता व पाटलीपुत्र सांसद रामकृपाल यादव का एक चाय बेचते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह विडियो उनके संसदीय क्षेत्र मनेर का है। 

रामकृपाल यादव अपने संसदीय क्षेत्र मनेर थाने के पास चंदन टी स्टॉल पर खड़ा होकर घंटों चाय बेचे और अपने कार्यकर्ताओं को चाय पिलाया। 

वहीं इस संबंध में जब सांसद रामकृपाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं दूध बेचने वाले का बेटा हूं। पहले मैं दूध बेचता था और जिस मनेर में टी स्टाल पर हम चाय बेचते नजर आ रहे है वह हमारे कार्यकर्ता का है।

कहा कि वहां पहुंचने के बाद हमने उसके टी स्टाल में खुद चाय बनाकर अपने कार्यकर्ताओं को पिलाया। इसमें कोई नई बात नहीं है। हमारे पूर्वज भी दूध बेचा करते थे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 07 2023, 19:56

सदन में सीएम नीतीश कुमार ने स्त्री-पुरुष के संबंध दिया ऐसा अजीबोगरीब बयान, सदन में खासकर महिला सदस्य रह गई हक्का-बक्का

पटना - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शीतकालीन सत्र के अंदर सदन के अंदर अजीबो-गरीब बयान दिए। जिसे सुनकर सदन के अंदर मौजूद सदस्य हक्का-बक्का रह गए। 

दरअसल सीएम जनसंख्या नियत्रण को लेकर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने सेक्स से संबंधित बाते बोले गए। जिसके बाद सदन के अंदर मौजूद खासकर महिला सदस्य दंग रह गई। 

इधर इस मामले को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़ा किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम बीमार हो चुके है। उन्हें सीएम के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नही है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 07 2023, 18:50

अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने राजधानी में किया जमकर प्रदर्शन

पटना - वेतनमान और स्थाईकरण सहित पांच सूत्र मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा आज राजधानी में जमकर प्रदर्शन किया गया। 

सुबह मे विधानसभा का घेराव करने के दौरान पुलिस के द्वारा वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया था और उसके बाद गर्दनीबाग सहित राजधानी के डाक बंगला चौराहे पर सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं जमी हुई है और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रही हैं। 

आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन से डाक बंगला चौराहे पर यातायात पूरी तरह से बाधित है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 07 2023, 14:24

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का महागठबंधन सरकार पर बड़ा हमला,कहा-अपराधियों को संरक्षण दे रही सरकार

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा ने प्रदेश के महागठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज पटना के निकट विक्रम मे जिस प्रकार से थाने से निकलते हुए लड़के को गोली मार दिया गया। सैकड़ो राउंड गोलियां चली।

हर दिन बालू माफियाओं का खुलकर अपराध का तांडव हो रहा है। दारू माफिया के कारण लोगों की जान जा रही है।

दरभंगा के अंदर आज भी जहरीली शराब का धंधा कर रहे है। बालू माफिया शराब माफिया और जमीन माफिया को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। इन तमाम माफिया का मनोबल बढ़ा है। हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन यह सरकार जवाब नहीं दे रही है।

नेता विरोधी दल ने सीएम से पूछा मुख्यमंत्री जी ना आप बचाते हो ना फसाते हो तो अब चुप क्यूँ हो गए है।

नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कि आज आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज हुआ। सदन मे मुख्यमंत्री नहीं आए। उपमुख्यमंत्री को जवाब देना था वह भी निकाल कर चले गए, हत्या लूट अपहरण बलात्कार की घटना से लोग दहशत में है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 07 2023, 12:29

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर सभी राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय, जानिए किसकी क्या है राय

पटना :- बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार आज सदन में जातीय गणना रिपोर्ट सदन पटल पर रखेगी। साथ ही सरकार द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी रखने की बात कही जा रही है। जातीय जनगणना सर्वे रिपोर्ट को लेकर सभी राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय हैं। 

भाकपा माले के विधायक अजीत कुशवाहा ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए स्वर्ण जाति को मिले 10% आरक्षण समाप्त करने की मांग की है। वही जातीय जनगणना के आधार पर बिहार में आरक्षण की दायरा बढ़ाने की मांग की है। 

सरकार में शामिल भाकपा माले के इस मांग का राजद ने भी समर्थन किया है। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आज बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन है आज से इतिहास करवट लेगा। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि 10% वाले लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है 90% वाले लोग उन्हें सर पर बैठ कर रखेंगे। 

वहीं भाजपा ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वर्ण जातियों को 10% आरक्षण दिया है वह समाप्त नहीं होगा यदि बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ता है तो भाजपा उसका समर्थन करेगी। कांग्रेस ने भी सरकार का समर्थन करते हुए कहां की बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ता है तो हम सभी लोग उसका समर्थन करेंगे।

गौरतलब है कि जाति जनगणना के बाद सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखने की तैयारी में है। हालांकि पिछले दो दशक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में बने हुए हैं बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की बात होती है तो सरकार दावा करती है कि बिहार का जीडीपी का ग्रोथ बेहतर है तो ऐसे में सवाल उठता है कि यदि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कई जातियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी तो इसका जिम्मेदार कौन है। 

इन सवालों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी राय भी अलग-अलग दी। हालांकि भाजपा नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने माना कि यदि आर्थिक स्थिति लोगों की बिगड़ी होगी तो इसका जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद होंगे।

पटना से मनीष प्रसाद