ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार पिता पुत्री घायल, इलाज के दौरान पिता की मौत
रोहतास : सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदतन शहीद पहाड़ी के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हालांकि इस घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति की पुत्री भी आंशिक रूप से जख्मी हुई थी जो अपने पिता के साथ परीक्षा देने के लिए कॉलेज जा रही थी।
बताया जाता है कि शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकरौर गांव निवासी हरिवंश पांडे के 40 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश पांडे अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। तभी चंदन शहीद पहाड़ी के समीप अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल रामप्रवेश पांडे को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जबकि लोगों के कहने पर आंशिक रूप से घायल पुत्री परीक्षा देने के लिए कॉलेज चली गई। इसी क्रम में ट्रामा सेंटर में इलाजरत रामप्रवेश पांडे की मौत हो गई।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राम प्रवेश पाण्डेय अपने पुत्री को स्कूटी से परीक्षा दिलाने के लिए जा रहे थे। लेकिन चंदन शहीद पहाड़ी के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दिया।
गंभीर हालत में रामप्रवेश पांडेय को सदर अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 08 2023, 17:21