Rohtas

Nov 08 2023, 17:21

राज्य हित में मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें राष्ट्रपति : राजीव रंजन टुटुल

रोहतास : बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में यौन संबंधों पर दिए गए अश्लीलता पूर्ण बयान को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नेता और सासाराम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव रंजन टुटुल ने एक प्रेस बयान जारी कर राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बर्खास्त करने की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति को इस मामले में स्वयं संज्ञान लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य हित में बर्खास्त कर देना चाहिए। 

संवैधानिक पद पर बैठे हुआ व्यक्ति जो मुख्यमंत्री हो यदि इस तरह बयान देते हैं तो वैसे व्यक्ति को बर्खास्त करने का संविधान में प्रावधान है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान मंडल में महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी किया है। जो देश के इतिहास में पहली बार हुआ है। इसलिए महामहिम राष्ट्रपति से लोजपा रामविलास मांग करती है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करके बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराएं। जिससे नए जनादेश के साथ एक साफ सुथरी सरकार बने। 

यदि ऐसा नहीं होगा तो लोजपा रामविलास पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी। 

मांग करने वालों में जिला अध्यक्ष कमलेश राय, लोजपा नेत्री एडवोकेट भारती, प्रभात गोंड, लोक सेवक राम विलास स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष अरुण पांडे, सासाराम विधान सभा प्रभारी प्रो गिरेंद्र सिकरवार, कन्हैया साह, छोटेलाल पासवान, भानु प्रताप पासवान, मुन्ना हलाल खोर, नवल किशोर राय, शशि कुमार पप्पू, राकेश राय, अजीत राय, ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, उमेश पांडे सहित अन्य लोग शामिल हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 08 2023, 17:07

ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार पिता पुत्री घायल, इलाज के दौरान पिता की मौत

रोहतास : सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंदतन शहीद पहाड़ी के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। हालांकि इस घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति की पुत्री भी आंशिक रूप से जख्मी हुई थी जो अपने पिता के साथ परीक्षा देने के लिए कॉलेज जा रही थी। 

बताया जाता है कि शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीकरौर गांव निवासी हरिवंश पांडे के 40 वर्षीय पुत्र राम प्रवेश पांडे अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। तभी चंदन शहीद पहाड़ी के समीप अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। 

स्थानीय लोगों की मदद से घायल रामप्रवेश पांडे को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के ड्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जबकि लोगों के कहने पर आंशिक रूप से घायल पुत्री परीक्षा देने के लिए कॉलेज चली गई। इसी क्रम में ट्रामा सेंटर में इलाजरत रामप्रवेश पांडे की मौत हो गई। 

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राम प्रवेश पाण्डेय अपने पुत्री को स्कूटी से परीक्षा दिलाने के लिए जा रहे थे। लेकिन चंदन शहीद पहाड़ी के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दिया। 

गंभीर हालत में रामप्रवेश पांडेय को सदर अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 08 2023, 12:15

प्रधानाध्यापक पर शिक्षक ने लगाए कई गंभीर आरोप, डीइओ को सौंपा शिकायत पत्र

रोहतास - जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगरवलिया में असामाजिक तत्वों द्वारा पठन-पाठन बाधित करने एवं शिक्षकों को प्रताड़ित करने के खिलाफ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर एक शिकायत पत्र सौंपा है। 

हालांकि इस शिकायत पत्र के माध्यम से शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने वर्तमान प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं तथा कहा कि वर्तमान प्रधानाध्यापक गाँव के दबंग, अपराधिक, असमाजिक तत्व अजय दुबे को प्रतिदिन विद्यालय परिसर में बुलाकर सभी शिक्षकों एवं छात्र - छात्राओं को प्रताड़ित कराते हैं और जब इन गतिविधियों का विरोध किया जाता है तो उनके द्वारा धमकी दी जाती है। जिससे प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भयभीत रहते हैं।

वहीं डीईओ को दिए शिकायत पत्र में ओमप्रकाश सिंह ने वर्तमान प्रधानाध्यापक के विद्यालय में हुए स्थानान्तरण पर भी कई सवाल खड़े किए तथा बताया कि 1 साल के भीतर ही नियमावली के विरुद्ध उनका विद्यालय में पुनः स्थानान्तरण कर दिया गया। उनके द्वारा आए दिन मध्याह्न भोजन के लिए लाए गए राशन को भी बेच दिया जाता है तथा विरोध करने पर धमकी दी जाती है।

जिसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार से विद्यालय हित में वर्तमान प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 07 2023, 19:19

एक के बाद एक पांच विभागों की डीएम ने की समीक्षा, जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश

रोहतास - राजस्व एवं भूमि सुधार, निर्वाचन, मद्यनिषेध, यातायात विनियमन सहित त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में मंगलवार को पूरे दिन बैठकों का दौर चलता रहा। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बारी-बारी से कई विभागों की समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारीयों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। 

सर्वप्रथम राजस्व एवं भूमि विवाद की समीक्षा की गई। जहां भूमि विवाद को लेकर डीएम एसपी ने कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि भू समाधान से संबंधित प्राप्त कुल आवेदनों में 1471 का अंतिम रूप से निष्पादन कर दिया गया है तथा कई आवेदन प्रक्रियाधीन, न्यायालय में लंबित एवं निरस्त कर दिए गए हैं। इस दौरान भूमि संबंधित मामलों में अंचलवार एवं थानावार प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। जिसपर डीएम ने संबंधित अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को विशेष संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि लोगों को मौके पर हीं यथासंभव समाधान प्राप्त हो, इस दिशा में सकारात्मक पहल करें तथा जहां आवश्यक हो वहां लोगों को उचित सलाह भी दें। इस संदर्भ में एसडीएम को भी भूमि विवाद के निस्तारण के लिए अपने स्तर से नियमित बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया तथा कहा गया कि सभी अंचल अधिकारी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर विधि सम्मत कार्यवाही करेंगे। अंचल एवं थाना स्तर पर भूमि विवाद प्रक्रिया के संबंध में बैनर एवं फ्लेक्स के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित करने एवं जनता दरबार का पंजी संधारित करने का निर्देश जारी किया गया है।

इसके बाद डीएम ने आगामी चुनावों को देखते हुए जिले के वरीय अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर समीक्षा की तथा सभी थाना प्रभारी को प्रीवेंटिव एक्शन के लिए कार्रवाई करने तथा वैध-अवैध हथियारों के गलत प्रयोग के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। 

वहीं मद्यनषेध की समीक्षा करते हुए डीएम ने सहायक आयुक्त को मद्धनिषेध विभाग, पुलिस, जीविका एवं प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर पर्याप्त संख्या में नाका बनाने, चौकसी बढ़ाने तथा आधिकारिक छापेमारी करने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में त्योहारों को देखते हुए डीएम द्वारा सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को छठ घाटों का विवरणी, संवेदनशील घाटों का चयन तथा रेलवे लाइन अथवा रेलवे फाटक के सटे छठ घाट की सूची अबिलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तथा कहा कि ऐसे घाटों पर अतिरिक्त कर्मियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। हालांकि छठ घाटों के लिए बैरिकेडिंग, लाइटिंग, चेंजिंग रूम, वाच टावर, शौचालय तथा साफ सफाई इत्यादि के संबंध में भी कई दिशा निर्देश देते हुए डीएम ने आपदा प्रभारी तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को पर्याप्त संख्या में एसडीआरएफ टीम का प्रबंध करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण की गतिविधियों पर विशेष नजर रखा जाएगा तथा कानूनी प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। अंत में जिलाधिकारी नवीन कुमार ने उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ जाम की समस्या पर भी विस्तार से चर्चा की। कहा कि शहर में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए जगह-जगह बस पड़ाव चिन्हित कर निर्धारित स्थलों पर हीं वाहन का ठहराव सुनिश्चित कराएं। डीटीओ को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित अद्यतन प्रावधानों से आमजनों को अवगत कराने के लिए बैनर, पोस्टर एवं हैंडबिल के माध्यम से लोगों को जागरूक करें। 

समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सहित सभी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 07 2023, 15:56

जातिगत जनगणना की सफलता पर जदयू ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा-जनगणना से समाज को मिलेगी नई दिशा

रोहतास - बिहार में सफलतापूर्वक कराए गए जातिगत जनगणना को लेकर जनता दल यूनाइटेड की रोहतास जिला इकाई ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

शहर के पुरानी जीटी रोड स्थित कुशवाहा सभा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने किया। जिसे संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के अडिग निर्णय के कारण हीं बिहार जातिगत जनगणना करने वाला देश का पहला राज्य बना है। 

विपक्ष के लगातार विरोध के बावजूद मुख्यमंत्री बिहार के समाज और हर तबके के विकास के लिए अपने फैसले पर दृढ़ रहे और अंतोगत्वा जनगणना कराकर आंकड़ों को भी सार्वजनिक कर दिया गया। आने वाले समय में जातिगत जनगणना से जहां एक ओर समाज को नई दिशा मिलेगी वहीं दूसरी तरफ यह विरोधियों पर करारा प्रहार भी करेगा। 

वहीं प्रदेश महासचिव अमरेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से एक ऐतिहासिक कार्य हुआ है और इस काम के लिए नीतीश कुमार का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा। 

प्रदेश सचिव बदरी भगत ने कहा कि जातिगत जनगणना के लिए बिहार की जनता मुख्यमंत्री को ताउम्र याद रखेगी और उनका आभार मानेगी। प्रदेश महासचिव बिंदा चन्द्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युग पुरुष हैं। जिन्हें भारतीय इतिहास में याद रखा जाएगा। प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सेतु ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज बिहार रोजगार के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है तथा अभी एक साथ 1लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर नया कीर्तिमान रचा गया है। साथ ही उन्होंने तमाम चुनौतियों को ध्वस्त करते हुए जातिगत जनगणना कराने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया। 

आभार कार्यक्रम में अशोक चौधरी, सविता नटराज, संगीता सिंह, अलख निरंजन, शाहिन अख्तर, धनन्जय पटेल धनजी चौधरी, राजेश सोनकर, उषा पटेल, विनोद कुशवाहा, राकेश सिन्हा, बनारसी पटेल, दीपक शर्मा, प्रमोद चौबे, वीरेन्द्र कुशवाहा, वीरेंद्र गोंड, आशुतोष सिंह, राजेश पटेल, गंगा बिंद, जयशंकर पटेल, सूरज पासी, इरशाद खान, अरुण सोनी, रमाकांत पटेल, अजय महतो, पप्पू सोनी, प्रमोद कुमार, राज सोनी, हसनैन खां, रजनीश पटेल, बृजनन्दन सैनी, हृदया कुशवाहा, जमालुद्दीन सिद्दीकी, ठाकुर प्रसाद कुशवाहा, गुड्ड पटेल, दीपक चौबे सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 06 2023, 21:18

प्राकृतिक खेती पर चार दिवसीय प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

रोहतास। कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के परिसर में सोमवार को प्राकृतिक खेती पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉक्टर शोभा रानी द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ शोभा रानी ने किसानों से निवेदन किया कि आप प्राकृतिक खेती को समझें एवं खेती में वैसे सामग्री का प्रयोग करें जिससे आपकी आवश्यकता की पूर्ति हो सके और प्रकृति का नुकसान भी न हो। उन्होंने कहा कि देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से बने बीजामृत व जीवामृत का उपयोग करें तथा खाद और कीटनाशक इत्यादि का प्रयोग न करें। वैज्ञानिक डॉ रामाकान्त सिंह ने प्राकृतिक खेती की अवधारणा एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षित किया। वहीं वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने आज के परिवेश में प्रकृति उत्पाद के प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के सहकर्मी प्रवीण कुमार, हरेंद्र कुमार, अभिषेक , सुबेश सहित किसान लालबाबू, धनंजय सिंह, अर्जुन सिंह सहित 30 किसान उपस्थित रहे।

Rohtas

Nov 06 2023, 20:40

महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का दीक्षांत पारण परेड समारोह संपन्न, उत्कृष्ट परेड का प्रदर्शन कर महिला जवानों ने दिखाया कौशल

प्रशिक्षण के बाद 1125 महिला सिपाही राज्य पुलिस की सेवा में करेंगी योगदान

रोहतास। जिले के डेहरी स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस- 2 के ग्राउंड में सोमवार को गौरवान्वित करने वाला नजारा देखने को मिला। जहाँ 1125 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का दीक्षांत पारण परेड समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला जवानो ने आकर्षक परेड किया। जिसे देखने के बाद लोगो की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा। परेड के साथ हीं 1125 महिला सिपाहियों का एक साल से चल रहा प्रशिक्षण आज पूरा हो गया। अब वो राज्य के किसी भी हिस्से में तैनाती के लिए तैयार है। गौरतलब हो कि बी सैप दो परिसर में 15 दिसंबर 2022 से कुल 1125 महिला सिपाही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें प्रत्येक प्रकार के हथियार संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। लांग रेज-र्शाट रेंज के साथ एक-47, एके-56, करबाइन, ग्रेनेड, रिवाल्वर, पिस्टल से लेकर लाठी चार्ज का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक स्थिति में कानून सम्मत कार्रवाई कैसे करें, इसके बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट भी इनके पाठ्यक्रम में शामिल था तथा कंप्यूटर की भी ट्रेनिंग दी गई है। जबकि प्रशिक्षण के दौरान जुड़ो, कराटे सहित आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। बता दें कि बुनियादी प्रशिक्षण में जिला पुलिस पटना, नालंदा, समस्तीपुर, भागलपुर, सारण व बी सैप 18 बेगूसराय, 19 डुमरांव, 17 गया, 10 पटना तथा रेल पुलिस मुजफ्फरपुर, कटिहार व जमालपुर की प्रशिक्षु महिला सिपाही शामिल थी। सभी महिला सिपाहियों को बेहतर पुलिंसिंग के लिए 210 कार्य दिवस बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण में अर्धसैनिक बल की तर्ज पर प्रशिक्षित किया गया। ताकि किसी भी चुनौती का सामना कर सके। वे आपदा में भी कार्य क्ररने में सक्षम है और त्यौहार आदि में भी कड़ी ड्यूटी दें सकती हैं। परेड के दौरान बीएमपी के डीआईजी विनोद कुमार, शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा, रोहतास एसपी विनीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Rohtas

Nov 06 2023, 19:20

रजिस्ट्रेशन शुल्क ज्यादा लेने पर भड़की छात्राएं, जमकर काटा बवाल

रोहतास : जिले के नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेदनीपुर गांव स्थित वीर कुंवर सिंह महिला कॉलेज काशी मेदनीपुर की छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में एक हजार रुपए कॉलेज प्रशासन के द्वारा लिए जाने पर सड़क पर उतर जमकर विरोध किया।

इस दौरान छात्राओं ने मनमाने ढंग से फीस वसूलना बंद करें, कॉलेज की व्यवस्था में सुधार लाए, कॉलेज प्रशासन अपनी मनमानी बंद करें सहित अन्य नारे लगाई।

छात्राओं के विरोध करने पर कॉलेज प्रशासन ने तुरंत रजिस्ट्रेशन फीस माफ करते हुए निःशुल्क करने का निर्णय लिया और जिन छात्राओं से रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में पूर्व में राशि लिया गया था उन छात्राओं को वापस भी किया गया। कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय के बाद छात्राओं ने हंगामा बंद की।

छात्रा अंशा कुमारी, अंशु कुमारी, श्रुति कुमारी, खुशी सोनी, बेबी कुमारी, अफसाना खातून, संजीदा खातून, वाजदा प्रवीण ने बताई की कॉलेज के द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में मनमाने ढंग से एक हजार रुपया वसूला जा रहा है।

जब हमलोग इसका विरोध किए तो प्राचार्य के द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस माफ करते हुए निःशुल्क कर दिया गया और हमलोगो से प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा में आपलोग अपने पास से परीक्षा देने के लिए कॉपी खरीद कर लाइएगा और परीक्षा दीजिएगा।

कॉलेज के द्वारा ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिख दिया जाएगा। कॉलेज के वर्ग कक्ष में पंखा, बेंच डेस्क व कॉलेज में पढ़ने आने वाली छात्राओं के लिए पानी, शौचालय व साफ सफाई की भी स्थिति बद से बदतर हैं। हमलोग काफी दूर से कॉलेज में पढ़ने के लिए आते है लेकिन कॉलेज में पढ़ाई भी अच्छे से नही होती है। कॉलेज में उर्दू विषय के शिक्षक नही है जिसके कारण हमलोगो को उर्दू की पढ़ाई नही होती है। उर्दू विषय की परीक्षा घर से देने की बात हमारे प्राचार्य हमलोगो से कहते है।

कॉलेज में विषयवार शिक्षक भी नही है। कॉलेज के कुछ शिक्षको के द्रारा हमलोगो को गाली भी दिया जाता है। कॉलेज के कैंपस में घास भी उगा हुआ है जिसके कारण कीड़े मकोड़े व साप बिच्छू काटने का डर हमलोगो में बना रहता है।

छात्राओ ने प्राचार्य को घेर परीक्षा में कॉपी और प्रश्न पत्र देने की मांग भी की। इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि छात्राओं के द्वारा जो भी आरोप लगाया गया है ओ बिलकुल ही निराधार व बेबुनियाद है।

जहां तक रजिस्ट्रेशन फीस लेने की बात है ओ सत्य है कि छात्राओं से रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में एक एक हजार रुपया लिया जा रहा था क्योंकि मेरे यहां न शासी निकाय है ना तादर्थ्य समिति है। ऐसे में परीक्षा लेने के लिए कहा से कॉपी लाएंगे, पैसा नही रहेगा तो कैसे प्रश्न पत्र बनेगा। इसलिए कॉलेज के शिक्षको के साथ बैठक कर कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्राओं से रजिस्ट्रेशन फीस लेने का निर्णय लिया गया।

विश्वविद्यालय के द्वारा हमारे कॉलेज को कोई फंड नही मिल रहा है। हमारे पास कोई कमिटी भी नही है तो कॉलेज कहा से परीक्षा का कॉपी लाएगी। इस लिए छात्राओं से परीक्षा के समय कॉपी लाने की बात कही गई है। जहां तक शिक्षकों के द्वारा गाली देने की बात है तो सारा सर गलत आरोप है। साफ सफाई का जहाँ सवाल है वो निरंतर होते रहता है। हमारे यहां मैनेजमेंट नही होने के कारण बेंच डेस्क सहित बहुत सी परेशानियां उतपन्न होती है। तीन वर्षों से शासी निकाय नही हुई है। जिसके कारण कॉलेज को व्यवस्था करने में दिक्कत हो रही है। जो व्यवस्था हमारे यहां है उसी में काम चल रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 06 2023, 17:26

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर निकाला प्रतिरोध मार्च

रोहतास : संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा ने मोदी सरकार द्वारा न्यूज क्लिक के खिलाफ झूठी एफआईआर में किसान आंदोलन को राष्ट्र विरोधी, विदेशी और आतंकवादी ताकतों द्वारा वित्त पोषित होने काआरोप लगाने तथा झूठी अफवाह फैलाने को लेकर सोमवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए तथा तेंदूनी चौक पर एफ आइ आर की कॉपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि आर एस एस भाजपा ने भारत के लोगों को खाद्य सुरक्षा से वंचित करने किसानों को कंगाल बनाने, फसल पैटर्न बदलने तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियां को मुक्त व्यापार मे प्रवेश की अनुमति देने की कॉर्पोरेट योजना का पर्दाफाश किया था।

देश के किसानों पर तीन कृषि कानून के जरिए कृषि से सरकारी समर्थन मूल्य वापस लेने और अडानी अंबानी टाटा पेप्सी वॉलमार्ट बायर तथा अन्य पूंजीपतियों को खेती मंडियो और खाद्य वितरण को सौंपने के लिए तीन कृषि काले कानून को लाया था।

मंडी अधिनियम ने बड़ी कंपनियों के गठजोड़ को ऑनलाइन नेटवर्किंग और सैलो के साथ सबसे कम कीमत पर फसल व्यापार पर अनुमति देने सरकारी खरीद और मूल्य निर्धारण पर रोक लगा दी।

आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम ने जमाखोरों और कलाबाजारियों को आजादी दी। भारत के किसानों ने एक होकर सागर की लहरों की तरह दिल्ली को घेर लिया और जिद्दी मोदी सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया।

इन 13 महीना में 732 किसानों ने बलिदान दिया केंद्र की मोदी सरकार ने आलोक तांत्रिक कानून यूएपीए का उपयोग किया।जो सरकार को अपने नागरिकों पर आतंकवादी होने का आरोप लगाने का अनुमति देता है यह स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय विरोधी कानून है जो दशकों तक उस आरोप को साबित किए बिना यहां तक कि जमानत से भी इन्कार कर दिया जाता है।

किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए लिखने वाले न्यूज क्लिक मीडिया हाउस पर आरोप लगाने के लिए यूएपीए कानून का दुरुपयोग कर पत्रकार प्रवीण पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया। केंद्र सरकार तुरंत इन्हें बिना शर्त रिहा करें अन्यथा आंदोलन और तेज होगा।

किसान आंदोलन को खराब छवि में चित्रित करने और हमारे देश के किसानों के हाथों मिली अपमान जनक पराजय का बदला लेने के लिए शरारत पूर्ण ढंग से न्यूज क्लिक के पत्रकारों को फसाया गया जिसे भारत के किसान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस प्रतिरोध मार्च में अनुग्रह नारायण सिंह वैश्य जी अशोक पासवान असरफ हुसैन अवध बिहारी राम धनजी सिंह विजय भगत मुनाखां इमरान खान जितेन्द्र कुमार कृष्णा मेहता राजकुमार राम सुरेश राम तथा अन्य लोगों शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Nov 05 2023, 18:42

आगामी त्यौहारों को लेकर नगर पूजा समिति की हुई, कई बिंदुओं पर हुई विस्तार से चर्चा

रोहतास : सासाराम शहर के बस्ती मोड़ स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिवघाट के प्रांगण में रविवार को नगर पूजा' समिति सासाराम की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। 

बैठक की अध्यक्षता नगर पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ शिवनाथ चौधरी एवं संचालन पूजा समिति के संयोजक कमलेश महतो ने किया। 

इस दौरान नगर पूजा समिति ने सभी सदस्यों के साथ धनतेरस, दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, छठ एवं गोपाष्टमी को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर की साफ सफाई, बिजली व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई गई। 

बैठक के दौरान गिरजा दुबे, राम इकबाल सिंह, सोनू सिन्हा, छट्ठू पाल, रजनीश कुमार वर्मा, अनिल महतो, अजय सिंह, परशुराम सिंह, अजय मिश्र, राम जी महतो, अरुण कांश्यकार, सुशील सोनी, मनोहर सोनी, राम अवधेश सिंह, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार चौरसिया, इंदु चौरसिया, सिविल यादव, कपिल कुमार इत्यादि लोगों के साथ नगर पूजा के समिति के सभी पदाधिकारी गण एवं सभी लाइसेंस बंधु उपस्थित हुए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी