प्रधानाध्यापक पर शिक्षक ने लगाए कई गंभीर आरोप, डीइओ को सौंपा शिकायत पत्र
रोहतास - जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगरवलिया में असामाजिक तत्वों द्वारा पठन-पाठन बाधित करने एवं शिक्षकों को प्रताड़ित करने के खिलाफ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर एक शिकायत पत्र सौंपा है।
हालांकि इस शिकायत पत्र के माध्यम से शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने वर्तमान प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं तथा कहा कि वर्तमान प्रधानाध्यापक गाँव के दबंग, अपराधिक, असमाजिक तत्व अजय दुबे को प्रतिदिन विद्यालय परिसर में बुलाकर सभी शिक्षकों एवं छात्र - छात्राओं को प्रताड़ित कराते हैं और जब इन गतिविधियों का विरोध किया जाता है तो उनके द्वारा धमकी दी जाती है। जिससे प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भयभीत रहते हैं।
वहीं डीईओ को दिए शिकायत पत्र में ओमप्रकाश सिंह ने वर्तमान प्रधानाध्यापक के विद्यालय में हुए स्थानान्तरण पर भी कई सवाल खड़े किए तथा बताया कि 1 साल के भीतर ही नियमावली के विरुद्ध उनका विद्यालय में पुनः स्थानान्तरण कर दिया गया। उनके द्वारा आए दिन मध्याह्न भोजन के लिए लाए गए राशन को भी बेच दिया जाता है तथा विरोध करने पर धमकी दी जाती है।
जिसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार से विद्यालय हित में वर्तमान प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार पर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 08 2023, 17:07