कोटेदार की दबंगई , कार्ड धारकों को नहीं देता राशन
शमसाबाद l फर्रुखाबाद मंगलवार को शमसाबाद में एक सपाई मानसिकता का एक और मामला देखने को मिला हालाँकि सरकार बदल गई हैं फिर भी सपाई मानसिकता बाले इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं।
![]()
मामला जैतपुर गांव का है जहाँ का कोटेदार रामजीत यादव हैं जो कि दबंग किस्म का है अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि बह ग्रामीणों को राशन नहीं देता है और जब ग्रामीण नजदीक ही नगर पंचायत क्षेत्र के कोटेदार से राशन लेने जाते हैं तो बह भी उन्हें राशन देने से इंकार कर देते हैं ग्रामीणों के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि समसाबाद के कोटेदार कहते हैं कि वह राशन नहीं दे पाएंगे क्यो कि कोटेदार तो धमकी देते है कि हमारे यहां के लोगों को राशन नहीं देना इसलिए हम राशन नहीं दे पाएंगे।
इन बातों का तो पता नहीं लेकिन एक बात तो साफ है कि सरकार चाहे जो भी हो लेकिन ये लोग सुधरने बाले नहीं है पता नहीं कि सरकार की इतनी ज्यादा शक्ति के बाद भी ये लोग कैसे बचे रहते हैं, इनकी खबर क्या अधिकारियों तक नहीं पहुंचती है l












Nov 07 2023, 16:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k