राधा गोविंद विश्वविधालय के विभिन्न विभागों द्वारा छात्रों और शिक्षको बीच समन्वय और बौद्धिक चर्चा के लिए किए गए कार्यक्रम आयोजित
रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा, गणित, और हिंदी विभागों ने साझा सीखने और सहयोग की भावना में छात्रों और शिक्षकों को एक साथ लाने वाले कई कार्यक्रमों का किया आयोजन ।
नमामि गंगे - शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा।रामगढ़ के जिला आयुक्त श्री चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय, वन विभागीय अधिकारी, राजरप्पा परियोजना के महाप्रबंधक, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, मीडिया प्रमुख डॉ. संजय कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रदीप कुमार रजक, धनेश्वर, प्रभा कुमारी और छात्रों की उपस्थिति में राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग ने ‘नमामि गंगे’ राष्ट्रीय मिशन में भाग लिया।
‘नमामि गंगे’ एक ऐसा आयोजन है जिसका उद्देश्य नदी संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस आयोजन में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारे जल निकायों की संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का वादा किया।
कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने व्यक्त किया, “इन आयोजनों के लिए विभागों के बीच सहयोग हमारे संस्थान की भावना को दर्शाता है। हम पूर्णतः विकास में विश्वास करते हैं और ऐसे आयोजन हमारे छात्रों को सीखने, सहभागिता और महत्वपूर्ण मुद्दों में योगदान करने का मंच प्रदान करते हैं। हम इन आयोजनों को सफल बनाने के लिए हमारे शिक्षकों और छात्रों पर गर्व करते हैं।”
मीडिया प्रमुख डॉ. संजय कुमार , ने कहा, “हमारे छात्रों और शिक्षकों के पर्यावरण संरक्षण के प्रति उत्साह और प्रतिबद्धता को देखकर खुशी होती है। ‘नमामि गंगे’ आयोजन जागरूकता बढ़ाने और कार्य करने के लिए एक शानदार मंच था।
हिंदी विभाग द्वारा मीराबाई पर चर्चा
हिंदी विभाग में मीराबाई की 525वीं जन्मशती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य 'भक्ति की शक्ति संत मीराबाई' विषय पर चर्चा परिचर्चा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी. एन. साह ने मीराबाई की सादगी और सरलता भरे जीवन की चर्चा करते हुए उनके जन्म शताब्दी वर्ष की सभी को बधाई दी। माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) शुक्ला मोहंती ने मीराबाई के व्यक्तित्व और तत्कालीन समाज के सापेक्ष में अपनी बातें रखीं।
कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि किसी भी संत, महापुरुष अथवा लेखक की जयंती को उनके समय के साथ-साथ वर्तमान समय के आलोक में याद किया जाना चाहिए। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर, एकेडमिक इंचार्ज डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने संत मीराबाई के संपूर्ण जीवन काल से संबंधित प्रसंगों की चर्चा की। साथ ही, विभाग के स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने भी विषय से संबंधित अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
रंगोली प्रतियोगिता - गणित विभाग द्वारा
गणित विभाग में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणित विभाग के स्नातक तथा स्नातकोत्तर विभाग के छात्रों ने हिस्सा लिया । प्रतिभागियों को चार वर्गों में बांटा गया था ग्रुप ए ग्रुप बी ग्रुप सी तथा ग्रुप डी। निर्णायक मंडल द्वारा ग्रुप बी के प्रतिभागियों को प्रथम स्थान दिया गया ।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय श्री बी. एन . साह ने बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा इस तरह की कार्य कलाप को करते रहने की सलाह दी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि क्रियाकलाप करते रहने से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है, इसलिए प्रत्येक विभाग को इस प्रकार के क्रियाकलाप करते रहना चाहिए ।
गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार पांडेय ने बच्चों के क्रियाकलाप की प्रशंसा करते हुए उसमें और निखार लाने की सलाह दी । कार्यक्रम में मौजूद गणित विभाग के शिक्षक डॉ.आशीष कुमार तथा श्री जतरू महतो ने भी बच्चों के क्रियाकलाप की सराहना की।
मौके पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी ,वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशोक कुमार सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंधन कार्य समिति के सदस्य श्री अजय कुमार , विभिन्न विभाग के विभागाध्यक्ष , व्याख्याता गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Nov 07 2023, 15:19