बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा का महागठबंधन सरकार पर बड़ा हमला,कहा-अपराधियों को संरक्षण दे रही सरकार

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा ने प्रदेश के महागठबंधन सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज पटना के निकट विक्रम मे जिस प्रकार से थाने से निकलते हुए लड़के को गोली मार दिया गया। सैकड़ो राउंड गोलियां चली।

हर दिन बालू माफियाओं का खुलकर अपराध का तांडव हो रहा है। दारू माफिया के कारण लोगों की जान जा रही है।

दरभंगा के अंदर आज भी जहरीली शराब का धंधा कर रहे है। बालू माफिया शराब माफिया और जमीन माफिया को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। इन तमाम माफिया का मनोबल बढ़ा है। हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन यह सरकार जवाब नहीं दे रही है।

नेता विरोधी दल ने सीएम से पूछा मुख्यमंत्री जी ना आप बचाते हो ना फसाते हो तो अब चुप क्यूँ हो गए है।

नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कि आज आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज हुआ। सदन मे मुख्यमंत्री नहीं आए। उपमुख्यमंत्री को जवाब देना था वह भी निकाल कर चले गए, हत्या लूट अपहरण बलात्कार की घटना से लोग दहशत में है।

पटना से मनीष प्रसाद

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर सभी राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय, जानिए किसकी क्या है राय

पटना :- बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार आज सदन में जातीय गणना रिपोर्ट सदन पटल पर रखेगी। साथ ही सरकार द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी रखने की बात कही जा रही है। जातीय जनगणना सर्वे रिपोर्ट को लेकर सभी राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय हैं। 

भाकपा माले के विधायक अजीत कुशवाहा ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए स्वर्ण जाति को मिले 10% आरक्षण समाप्त करने की मांग की है। वही जातीय जनगणना के आधार पर बिहार में आरक्षण की दायरा बढ़ाने की मांग की है। 

सरकार में शामिल भाकपा माले के इस मांग का राजद ने भी समर्थन किया है। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आज बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन है आज से इतिहास करवट लेगा। राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि 10% वाले लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है 90% वाले लोग उन्हें सर पर बैठ कर रखेंगे। 

वहीं भाजपा ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वर्ण जातियों को 10% आरक्षण दिया है वह समाप्त नहीं होगा यदि बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ता है तो भाजपा उसका समर्थन करेगी। कांग्रेस ने भी सरकार का समर्थन करते हुए कहां की बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ता है तो हम सभी लोग उसका समर्थन करेंगे।

गौरतलब है कि जाति जनगणना के बाद सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सदन के पटल पर रखने की तैयारी में है। हालांकि पिछले दो दशक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में बने हुए हैं बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की बात होती है तो सरकार दावा करती है कि बिहार का जीडीपी का ग्रोथ बेहतर है तो ऐसे में सवाल उठता है कि यदि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कई जातियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी तो इसका जिम्मेदार कौन है। 

इन सवालों को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी राय भी अलग-अलग दी। हालांकि भाजपा नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने माना कि यदि आर्थिक स्थिति लोगों की बिगड़ी होगी तो इसका जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद होंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

राजधानी पटना में 10 दिसंबर को होगा अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट

पटना : दिलो-दिमाग को तरोताजा कर देने वाली धुनों की एक यादगार शाम के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि म्यूजिक सेंसेशन अरिजीत सिंह अपने बेमिसाल प्रदर्शन से ऐतिहासिक शहर पटना की शोभा बढ़ाने वाले हैं। इंतज़ार की घड़ियाँ खत्म हुईं और अब 10 दिसंबर, 2023 को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में शाम 6:00 बजे अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला है। 

हंसा सिन्हा और परिमल मधुप द्वारा संचालित इवेंट मैनेजमेंट, कंपनी क्रिएटिव इम्प्रिंट्स ने शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें 10 दिसंबर को होने वाले भव्य आयोजन की घोषणा करने के साथ-साथ इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

आलीशान मंच, और साउंड एवं लाइटिंग की अत्यधिक व्यवस्था के साथ इस कार्यक्रम का माहौल मंत्रमुग्ध कर देने वाला होगा, जहाँ संगीत सही मायने में दर्शकों के दिल की गहराइयों में उतर जाएगा। आयोजन स्थल पर अलग-अलग तरह के स्टॉल की भी व्यवस्था होगी, जहाँ कॉन्सर्ट में आने वाले लोग खाने-पीने की बेहद स्वादिष्ट चीजों का भी आनंद ले सकते हैं। इनसाइडर डॉट इन से टिकट की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। 

क्रिएटिव इम्प्रिंट्स की डायरेक्टर हंसा सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा, हम खुश हैं कि हम पटना में अरिजीत सिंह को लेकर आ रहे हैं। लाखों दिलों को छूने वाले बेहद भावपूर्ण गीतों से सजा यह कॉन्सर्ट वाकई यादगार होने वाला है। अरिजीत सिंह की आवाज़ संगीत प्रेमियों के लिए एक तोहफ़ा है, और हमारी कोशिश बस यही है कि यह कार्यक्रम लोगों के लिए यादगार बन जाए। 10 दिसंबर को हमारे साथ जुड़कर संगीत की इस यात्रा का आनंद लीजिए, जो यकीनन आपका मन मोह लेगी। 

हंसा सिन्हा ने कहा टिकट का मूल्य- 999/- रुपये से शुरू है। बेहतर अनुभव चाहने वालों के लिए बल्क बुकिंग और वीआईपी पैकेज भी उपलब्ध हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित क्रिएटिव इम्प्रिंट्स के डायरेक्टर परिमल मधुप ने कहा, यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो संगीत के जरिये लोगों के दिलों को जोड़ता है और उनका उत्साह बढ़ाता है। अब हमें संगीत की इस मनमोहक शाम के आयोजन और इस बेमिसाल अनुभव को पटना के लोगों के साथ साझा करने के लम्हे का बेसब्री से इंतज़ार है।

पटना से मनीष प्रसाद

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 3 हजार स्क्वायर फीट एरिया में ऑल सीजन रिजॉर्ट की हुई ग्राण्ड लांचिंग

पटना : राजधानी पटना के लोगो और खासकर रामकृष्णा नगर के लोगो के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 30000 स्क्वायर फीट एरिया में ऑल सीजन रिजॉर्ट की ग्राण्ड लांचिंग की गयी।

जिसमे लोगो को बड़े कार्यक्रम करने मे सहूलियत होगी।यही नही पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गयी है जो आज के समय कि आम समस्या है।

इस रिसोर्ट में करीब 3000 लोगों के बैठने का इंतजाम होगा, साथ ही रिसोर्ट में 10 ऐसी कमरा भी बनाए गए हैं,इस रिसोर्ट का लॉन एरिया करीब 15000 स्क्वायर फीट का होगा।

पटना से मनीष प्रसाद

भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह का हुआआयोजन, गणमान्य शख्सियतों ने हजारों समर्थक के साथ ली पार्टी की सदस्यता

भाजपा जब - जब सत्ता में रही आरक्षण का समर्थन देने का काम किया : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित मिलन समारोह में सिवान के कई गणमान्य शख्सियतों ने अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों का भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने स्वागत किया।

इस समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने भाजपा में आए लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि लव कुश समाज ने ताकत देकर नीतीश कुमार को नेता बनाया और फिर भाजपा ने समर्थन देकर एक, दो बार नहीं पांच बार मुख्यमंत्री बनाने का काम किया।

उन्होंने कहा कि आज भले ही भ्रम फैलाया जा रहा हो कि भाजपा आरक्षण का विरोध करती है, लेकिन हकीकत है कि भाजपा जब - जब सत्ता में रही तब आरक्षण का समर्थन देने का काम किया।

आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पिंटू कुशवाहा, राहुल सिंह कुशवाहा, नीतीश कुमार, धनिल कुशवाहा, सुरेश कुमार कुशवाहा, रॉकी कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, अमर कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा, भुवली भगत, कृष्णा भगत, मनोज कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा प्रमुख रहे।

श्री चौधरी ने पार्टी में आए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से भाजपा मजबूत होगी।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी को कभी अतिपिछड़ों की आवाज बनाकर जनसंघ ने सीएम बनाया। आज लालू प्रसाद बड़ी बड़ी बात करते हैं, लेकिन इन्हें भी भाजपा ने समर्थन देकर पहली बार सीएम बनाया।

उन्होंने कहा कि 2005 में जब बिहार की जनता ने एनडीए की नई सरकार बनाई तब पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया गया। 1952 में जब दलितों , आदिवासियों को आरक्षण दिया गया था तब भी संविधान सभा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे।

श्री चौधरी ने जोर देकर कहा कि जब मंडल कमीशन की बात आई तब भी भाजपा ने बी पी सिंह सरकार को ताकत दी। उस समय कांग्रेस गाली दे रही थी। जब बिहार में कर्पूरी सरकार में पिछड़ों को आरक्षण दिया गया तब भी भाजपा साथ थी।

उन्होंने कहा कि कल प्रदेश जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी होनी है। हमलोगों ने इस पर सदन में चर्चा कराने के लिए सरकार को कहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह सर्वे भी तब कराने का निर्णय हुआ था, जब भाजपा सरकार में थी। हालांकि बाद में नीतीश कुमार ने तुष्टिकरण कर इसमें घोटाला किया और कई जातियों की आबादी को गणना में गलत करने का काम किया गया।

भाजपा नेता ने प्रदेश की सभी जातियों से खुद की जाति की गणना करने की अपील करते हुए कहा कि अपनी जाति की गणना करने का सबको हक है।

श्री चौधरी ने पार्टी में आए लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हमलोग सम्राट अशोक के वंशज हैं, जिन्होंने अखंड भारत का सपना देखा था। यही सपना श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था। आज उन्हीं के सपने को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।

उन्होंने पार्टी में आए लोगों को स्पष्ट कहा कि बिहार में 2024 में 40 की 40 सीटों पर तथा 2025 में पूरे बिहार में कमल खिले यही संकल्प लेकर आप अपने क्षेत्र लौटें।

इस मौके पर बिहार के पूर्व मंत्री मंगल पांडेय जी भी उपस्थित रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

बड़ी खबर: राजधानी पटना मे दिन-दहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

पटना : राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों ने अपनी धमक दिखाते हुए एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है।

बेखौफ अपराधियो ने राजधानी पटना पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाते हुए एक युवक को सरेराह और दिनदहाड़े उसके सिर में गोली मार दी औऱ फिर बड़े ही आराम से पिस्टल लहराते हुए भाग निकले।

पूरा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलनी की है। जहां युवक को सिर में गोली मार दी गयी। जिसके बाद युवक की मौत मौके पर ही हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच डेड बॉडी को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है।

इधर सूरज के परिजनों को भी ख़बर कर दी गयी। जिसके बाद परिजन भी पटना पहुँच गए है।

वही मामले में सिटी एसपी ने बताया कि युवक को जमीनी विवाद में गोली मारी गई है।अपराधियो की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

जिस युवक की हत्या की गई है वो नालंदा जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। जो पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

राजद विधायक भाई वीरेंद्र का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- विपक्ष का काम ही है डिस्ट्रक्टिव माइंड से देखना

पटना : राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही है डिस्ट्रक्टिव माइंड से देखना है। यदि पॉजिटिव माइंड से देखते तो विकास दिखता।

बिहार के नौजवानों को जो नौकरी मिल रही है। उसपर इनको खुशी मनाना चाहिए। आप विपक्ष का संख्या बल देख कीजिए हल्ला करने मे भी संख्या बल क्रम है। बहुत लोग संपर्क मे है। बहुत भीतर से नाराज है कि हम राजद जदयू और महागठबंधन से लड़ेगे।

भाई वीरेंद्र ने कहा कि घोटालेबाज वो सब है जो आरोप लगा रहे हैं। जुमलेबाज वह है जो 2014 में घोषणा किया था कि 2 करोड़ बेरोजगारों को हर साल रोजगार देंगे तो वह लोग जुमलेबाज है धोखेबाज है अपने वादे पर वह खड़े उतरते नहीं।

मीडिया ने विधायक भाई वीरेंद्र से पूछा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छठी मइया से विनती की है कि सरकार की विदाई हो जायेगी महा गठबंधन की विदाई हो जाएगी।

ऐसे में भाई वीरेंद्र ने कहा कि छठी मैया से हम लोग बहुत पहले विनती कर चुके हैं कि हे मइया ऐसे लोगों को गंगा नदी मे नहीं ऐसे नदी में डालो कि वह निकले नहीं।

पटना से मनीष प्रसाद

महिला बाल विकास विभाग में काउंसलर के पद नियुक्ति से ठीक पहले रद्द हुई बहाली, बीजेपी कार्यालय गुहार लगाने पहुंची महिलाएं

पटना : सीएम नीतीश कुमार जिन महिलाओं को आरक्षण देते है वो महिलाएं ही अब छोटे छोटे बच्चों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। वजह है नियुक्ती पत्र मिलने से पहले ही बहाली रद्द हो जाना। 

दरअसल इनकी नियुक्ति महिला बाल विकास विभाग में काउंसलर के पद पर हुई थी। लेकिन सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद जॉइनिंग लेटर मिलने से कुछ दिनों पहले ही इनकी बहाली रद्द कर दी गई। उसको लेकर अब यह हर जगह गुहार लगा रही हैं। 

लेकिन इन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। चाहे वह मुख्यमंत्री आवास हो या फिर उपमुख्यमंत्री आवास या फिर समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी का कार्यालय।

थक हारकर अब ये महिलाएं आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सम्राट चौधरी ने आश्वासन दिया है कि हम आपकी बातों को सदन के अंदर उठाएंगे।

इन महिलाओं का कहना है कि हम छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सड़कों पर दर्द और भटक रहे हैं। जहां एक ओर नीतीश कुमार महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं। आरक्षण दे रहे हैं 33% दूसरों को नौकरियां बांटी जा रही है और हमारी नौकरी हमसे छीन ली जा रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

गाजा मे इस्रायल के हमले के विरोध मे माले ने विधान मंडल परिसर मे किया प्रदर्शन, बीजेपी के खिलाफ लगाए नारे

पटना : बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान माले के विधायकों ने बिहार विधान सभा के परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। 

माले के विधायकों ने अपने हाथों में गाजा में हुए हमले का विरोध वाला तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की।

माले विधायकों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी जन विरोधी पार्टी है। इसी कारण गांजा में हुए हमले पर दोहरा रवैया अपना रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

अमित शाह के बयान पर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का तीखा पलटवार : आपके दोहरे चरित्र को जनता जानती है, भ्रम मत फैलाइए

पटना : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंन मुजफ्फरपुर मे जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को जमकर सुनाया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पलटू राम कहकर संबोधित किया।

इधर उनके बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तीखा पलटवार किया है।

ललन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार के मुजफ्फपुर पहुंचे हमलोग स्वागत करते हैं आए जितने बार आए, लेकिन जो आपका स्क्रिप्ट लिखते हैं उनसे बोलिये सही से लिखे। सही से बोलियेगा तो सही रहेगा।

जेडीयू के 11 लोगों की प्रतिनिधि मंडल आपसे मिलकर देश भर में जातीय गणना करवाने को बोला था और आज आप ऐसा बोल रहे है। आपका चरित्र हीं दोहरा है, आपने जातीय गणना रुकवाने के लिए कोर्ट में पिटीशन डाले। 

आपका चरित्र ही दोहरा है, अगर ऐसा नही है तो आप ऐलान कर देते की देश भर में जातीय आधारित गणना करवाएंगे जो गलत आंकड़ा आप बिहार का बता रहे हैं उसको सही कर देते। 

कहा कि गृह मंत्री जी आपको ईमानदारी से कहना चाहिए कि आपने इसको रुकवाने का कोशिश किया था।

ललन सिंह ने कहा बिहार में जो आंकड़ा है वो 100% सही आंकड़ा है। नीतीश कुमार से सशक्तिकरण समझिए, नीतीश कुमार ने अति पिछड़े समाज के लाखों लोगों को हशक्त किया है। 

कहा कि अमित शाह नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं, उनको समझ है नारी सशक्तिकरण के बारे में। आप कह रहे हैं कि महिला आरक्षण का बिल लाए हैं। कौन सा बिल लाए हैं। खोदा पहाड़ निकली चुहिया, कब लागू होगा, आपने संसद का विशेष सत्र बुलाया अपना महिमा मंडन करने के लिए, आप दिसम्बर वाले सत्र में लाते विशेष सत्र की क्या आवश्यकता थी। कितना रोजगार दिया वो ना बताना चाहिए था। 

बिहार आकर, 2014 के चुनाव में जो वादा किया था उसको ना बताना चाहिए। प्रधानमंत्री ने वादा किया और आपने चुनाव के बाद कहा कि ये सब चुनावी जुमला है, जबकि नीतीश कुमार ने जो वादा किया वो पूरा हो रहा। बिहार की जनता सब समझ रही है कि आपका चरित्र क्या है, आप सब जुमलेबाज हैं। 

2010 में नीतीश कुमार अकेले सरकार बना सकते थे लेकिन नीतीश कुमार जी ने आपको कंधे पर चढ़ाया, लेकिन आपने हमे कमजोर करने का काम किया। आपने हमारे एक नेता (आरसीपी सिंह) को साथ मे लेकर नीतीश कुमार को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा, आपके झांसे में बिहार के लोग 2014 में फंस गया, लेकिन फिर ये लोग समझ गए हैं कि आपने इनको ठग लिया तो आने वाले समय में जवाब मिल जायेगा। 

नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान नही किया, आपने नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र रचा है।

अमित शाह के लालू यादव के दवाब वाले बयान पर ललन सिंह ने कहा कि किसी का दवाब नही है। पटना से ही सांसद हैं जो कह रहे थे हमारे घर में कोई ब्यौरा लेने नही आया तो जिलाधिकारी ने सारा डेटा निकाल कर रख दिया ना। कोई भ्रम में मत रहिए बिहार में महागठबंधन की सरकार है।

अमित शाह ने कहा बिहार में गैंगवार हो रहा है तो ललन सिंह ने कहा कि गैंगवार हो रहा है। मणिपुर में क्या हो रहा है, आजतक तो नही बोले। सारा देश विदेश में मोदी मोदी का नारा लगवाते रहते हैं फिर मणिपुर में का दौरा क्यों नही करते। 

मीडिया के साथ कुछ पोर्टल वाले पर भड़के ललन सिंह कहा कि एक आध पोर्टल वाले भी हैं जो नीतीश और ललन को अलग बताते हैं। महागठबंधन सरकार में टूट बताते हैं, इनलोगों का ऊपर से चाभी टाइट होतए है तो बोलते हैं, यहां बैठे मीडिया के लोगों से मैं नही कह रहा, इनके ऊपर जो बैठे हैं उनको चाभी टाइट की जाती है।

पटना से मनीष प्रसाद