Sitapur

Nov 07 2023, 13:16

अपर पुलिस महानिदेशक ने नवनिर्मित महिला थाना का किया लोकार्पण

सीतापुर । जनपद सीतापुर में अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत नवनिर्मित महिला थाना का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर एडीजी लखनऊ जोन के साथ-साथ , पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ तरुण गाबा व पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्रा भी मौजूद रहे । उनके द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत विभिन्न थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारियों व महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर अन्तर्गत नवनिर्मित मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU), साइबर थाना, अपराध शाखा का भी उद्घाटन किया गया तथा महिला हेल्प डेस्क(थाना कोतवाली देहात) का निरीक्षण कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी नगर , क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सिधौंली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, थानाध्यक्ष महिला थाना एवं प्रभारी एण्टी रोमियों, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र आदि अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Sitapur

Nov 06 2023, 20:10

एक लाख इक्यावन हजार दीपों से जगमग होगा नैमिष

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य(सीतापुर)। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी प्रशासन द्वारा नैमिष भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है । ललिता देवी से चक्रतीर्थ तक पूरे मार्ग और मंदिरों को दीपों से सजाया जाएगा । 

अधिकारियों ने इस बाबत नैमिष में स्थलीय निरीक्षण किया ।

अयोध्या की तर्ज पर इस बार भी नैमिष में भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी प्रशासन द्वारा की जा रही है । सोमवार देर शाम मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने नैमिष के चक्रतीर्थ, राजघाट, ललिता देवी मंदिर और पंचप्रयाग तीर्थ का निरीक्षण किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार लगभग एक लाख इक्यावन हजार दीपों से नैमिष के प्रमुख धार्मिक स्थलों को प्रकाशित किया जाएगा । 

इसमें स्थानीय लोगों को भी शामिल करने की अपील की गई है । इसकी तिथि अभी घोषित नहीं है संभवतः धनतेरस या दीपावली के दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है । जिसमे एडीएम सीतापुर , डीडीओ सीतापुर , डीपीआरओ , एसडीएम मिश्रिख़ अजय त्रिपाठी , बीडीओ मिश्रिख़ व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Sitapur

Nov 06 2023, 18:15

भूमि विवाद में दबंगों ने दलित को पीटा

सकरन (सीतापुर) भूमि विवाद में गाली देने से मना करने पर एक ब्यक्ति को लाठी डंडों से पीटा पीडित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के बेल्हौरा गांव निवासी बैजनाथ व उस्मान के बीज भूमि विवाद चल रहा था जिसको लेकर रविवार की साम उस्मान बैजनाथ को गाली दे रहा था जब उसने गाली देने से मना किया तो उस्मान व शरीफ ने लाठी डंडों से उसको मारा पीटा शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया बैजनाथ ने दोनो लोगों के बिरूद्ध मामले की तहरीर पुलिस को दी है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ रोहित दुबे ने बताया कि मामले में दो लोगों के बिरूद्ध मारपीट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

Sitapur

Nov 05 2023, 17:49

भक्तों ने माता शीतला देवी मंदिर पर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम पिपरी में रविवार को भगवान के जलविहार उत्सव का आयोजन शीतला देवी माता मंदिर पर किया गया। इस मौके पर गांव से भारी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु भगवान का सिंहासन लेकर भजन कीर्तन अबीर गुलाल उड़ाते हुए गांव के बाहर बने माता शीतला देवी मंदिर पर पहुंचकर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की।

इस मौके पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के भजनों का रसपान किया। इस अवसर पर लगायें गये मेले में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और ग्रामीणों ने अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

Sitapur

Nov 05 2023, 16:47

पति-पत्नी पर ग्राम समाज की भूमि पर लगी धान की फसल को काटने का मुकदमा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम इटारी की ग्राम प्रधान ने गांव के पति-पत्नी पर ग्राम समाज की भूमि पर लगी धान की फसल को काटने का दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांति देवी पत्नी रामचंद्र ग्राम प्रधान इटारी ने कोतवाली ताल गांव को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि गांव के सुकई पुत्र बाबू, गंगोत्री पत्नी सुकई, ने ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 578 क्षेत्रफल 0.1900 हेक्टेयर पर जबरिया धाम बोया था ।

जिस पर राजस्व विभाग द्वारा उक्त फसल को ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया था, परंतु पति-पत्नी द्वारा विगत 2 नवंबर को मना करने के बाद भी जबरदस्ती धान की फसल काट ली गई और शिकायत करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर धारा 504, 506 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 व 2 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Nov 05 2023, 16:46

भजन संध्या का भव्य आयोजन, भजनों पर सारी रात झूमे श्रद्धालु

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में श्री खाटू श्याम भजन संध्या का किया गया। भव्य आयोजन, भजनों पर श्रद्धालु सारी रात झूमते रहे। श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन श्याम दीवाने परिवार के द्वारा किया गया जिसमें लखनऊ से आए आशीष चित्रवंशी, राकेश अजाण, सोनल शुक्ला ने सारी रात अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री खाटू श्याम की पूजा अर्चना आरती कर विपुल एवं प्रगति मेहरोत्रा द्वारा ज्योति का आवाहन किया गया उसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के नारों से सारे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। लखनऊ से आई सोनल शुक्ला ने सांवली सूरत पे तेरी दिल दीवाना हो गया, मिलेगा तेरी भक्ति का परिणाम तेरे घर भी आएंगे श्री श्याम, इस मौके पर राकेश अजाण ने कहा कि श्री राम भक्त तुलसी ब्रज धाम जा रहा है ,श्री राधे राधे, श्री राधे गा रहा है, आशीष चित्रवंशी ने कहा कि भटके क्यूं दर बदर,कर भरोसा श्याम पर। खाटू श्याम बुला रहा है, यह कृपा नहीं तो क्या है।

शाम से प्रातः 4:00 बजे तक अनवरत चली इस भजन संध्या में हजारों की संख्या पर श्रद्धालु सारी रात भक्ति रस में डूबते उतरते रहे। सोनल शुक्ला के भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तरस में डूब कर झूम कर नृत्य करने लगे जिसे देखकर सारा पंडाल जय श्री खाटू श्याम के नारे से गूंज उठा, कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जाता लगाया जा सकता है कि प्रातः तक चले इस कार्यक्रम में सारा पंडाल भक्तों से खचाखच भरा रहा।

अंत में बाबा को 56 भोग लगाकर गजरा चढाया गया और आरती जय श्री श्याम हरे बाबा जय श्री श्याम हरे के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन फूलों की होली के साथ किया गया।

Sitapur

Nov 05 2023, 16:45

संगोष्ठी में सर सैयद अहमद खान के जीवन पर डाला प्रकाश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सर सैयद दिवस पर एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोशियेशन के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन नगर के राइन गर्ल्स इण्टर कालेज में शनिवार को देर शाम किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता समाजसेवी, वरिष्ठ अधिवक्ता अयाज़ अहमद अयूबी अलीग अध्यक्ष ओल्ड ब्वायज सीतापुर ने की।गोष्ठी का संचालन सचिव मुफ्ती मो खबीर नदवी अलीग ने किया। गोष्टी के मुख्य अतीत सदस्य विधान परिषद मो जासमीर अंसारी थे।

इस मौके पर उन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रवर्तक सर सैयद अहमद खान के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में इमामे ईदगाह मौलाना मोहम्मद जावेद इक़बाल नदवी, इंजीनियर मोहम्मद रियाज़ सिद्दीकी अलीग, इंजीनियर मोहम्मद नसीम , अलीग, डा शाहिद इक़बाल, अलीग, डा आसिफ इक़बाल, अलीग, डा मोहम्मद असलम क़ासमी, अलीग, एडवोकेट इसरार अहमद अंसारी, अलीग, मकसूद अहमद, अलीग, मास्टर कफील अहमद खान, अलीग, मास्टर शुजाउद्दीन, अलीग, मास्टर शुएब अहमद, अलीग, हाफिज तारिक जमाल, आमिर जमाल, जेड आर रहमानी एडवोकेट, हाशिम अंसारी आदि मौजूद रहे।

Sitapur

Nov 05 2023, 16:44

साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी पर आयुष्मान भव के तहत साप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण अंचलों से आए मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को आयोजित मेले में 125 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई, वर्तमान समय में सबसे अधिक वायरल फीवर से पीड़ित मरीज आ रहे हैं जिनकी जांच कर दवाइयां दी गई।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को संचारी रोगों के बचाव हेतु जागरूक किया गया एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया, बदलते मौसम में उपस्थित मरीजों को विशेष सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया और कहा कि, अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें फुल आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छरदानी का प्रयोग करें और पानी को घरों के आसपास जमा ना होने दें ।इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा, डॉक्टर संतोष चौधरी, डॉक्टर नौशाद, संजय वर्मा ,बी एम डब्ल्यू, विवेक वर्मा ऑप्टोमेट्रिक, फार्मासिस्ट सहित भारी संख्या में मरीज उपस्थित थे ।

Sitapur

Nov 05 2023, 16:43

मुरली वाले बाबा की प्रसिद्ध दरगाह पर भी किया गया अवैध अतिक्रमण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की मुरली वाले बाबा की प्रसिद्ध दरगाह पर भी किया गया अवैध अतिक्रमण। दरगाह कमेटी के सचिव ने नगर पालिका परिषद को पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की।

ज्ञातव्य है कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर स्थित सूफी संत हजरत रमजान अली शाह मुरली वाले बाबा की दरगाह शरीफ के प्रांगण में एक कपड़ा विक्रेता के द्वारा कब्जा करने की नियत से अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे दरगाह पर आने वाले अकीदतमंदों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है दरगाह कमेटी के सिक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल को प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

जिससे दरगाह पर आने वाले अकीदतमंदो को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिरुद्ध पटेल ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Nov 05 2023, 16:41

पत्रकार को मातृ शोक पत्रकारों में शोक की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पत्रकार को मातृ शोक पत्रकारों में शोक की लहर। नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार रघुवंश अवस्थी की मां शांति देवी 89 वर्ष का बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया, पत्रकार की मां की निधन का समाचार मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।

रविवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हसीन खान, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, अधिवक्ता प्रमोद बाजपेई, अधिवक्ता रामे बाजपेई, शीलू शुक्ला ,पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, अखिलेंद्र यादव, बिजेंद्र शुक्ला, दिनेश पटेल, रवि शाक्य, संदीप मिश्रा, गार्गी मिश्रा, भगवान दीन त्रिवेदी, श्रीधर शुक्ला, जेड आर रहमानी एडवोकेट, पूर्व सभासद छोटू मिश्रा, रामानंद अवस्थी सहित भारी संख्या में लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।