मुजफ्फरपुर मे गरजे अमित शाह, सीएम नीतीश और लालू प्रसाद को जमकर सुनाया
मुजफ्फरपुर: केन्द्रीय गृह मंत्री ने आज मुजफ्फरपुर के पताही मे एक जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमकर सुनाया।
शाह ने कहा कि नीतीश जी आप प्रधानमंत्री का सपना लिए बैठे थे आपको तो INDIA अलायंस ने संयोजक तक नहीं बनाया।
जब सोनिया मनमोहन की सरकार थी तब लालू जी केंद्र में मंत्री थे। तब केंद्र सरकार ने बिहार को एक लाख करोड़ रुपया दिया। लेकिन जब मोदी जी की सरकार आई तब मोदी जी 6 लाख करोड़ रुपया सिर्फ़ 9 साल में दिया।
उन्होंने कहा कि आप सभी 2024 में 40 सीट मोदी जी के झोली में डालेंगे। जब-जब आपलोगों ने आशीर्वाद देते है तब तब पलटू राम पलटी मारते हैं।अपलोगों ने लालू राज के ख़िलाफ़ जनादेश दिया था, लेकिन पलटू राम पीएम बनने के लिए लालू से गठबंधन कर लिया।
केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी जी के लीडरशिप में G 20 हुआ। मोदी जी ने देश में आतंकवादी गतिविधि कम की। मोदी ने ट्रिपल तलाक़ बैन किया, एयर स्ट्राइक किया, नया पार्लियामेंट बनाया, महिलाओं को आरक्षण दिया।
इंडी गठबंधन का एक ही एजेंडा हैं , मोदी जी को सत्ता से दूर करना। नीतीश जी शर्म करो, आज सत्ता के लिए समझौता किया। एक को पीएम बनना हैं , दूसरे को बेटे को सीएम बनाना हैं। यह लोग तेल और पानी के जैसे हैं। ।
गठबंधन वालों ने जातीय जनगणना करके बिहार के अति पिछड़ो के साथ धोखा किया।जनगणना में यादव और मुस्लिम को ज़्यादा दिखाया और इबीसी को कम दिखाया हैं। मोदी के मंत्री मंडल में 27 मंत्री ओबीसी के हैं ।
जातीय जनगणना में बिहार के ओबीसी के साथ धोखा हुआ।मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को 27 % आरक्षण दिया। बिहार के ओबीसी , इबीसी , एससी और एसटी के धोखा हुआ हैं।
लालू के दवाब में मुस्लिम और यादव की संख्या को नीतीश जी ने ज़्यादा दिखाया हैं। लालू जी आप घोषणा करोगे की इंडी गठबंधन का मुख्यमंत्री पिछड़ा समाज से होगा।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 07 2023, 09:52