जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर हुई राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा

रायबरेली।राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा रविवार को जिले के सात केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत 2979 परीक्षार्थियो के सापेक्ष 2642 बच्चे शामिल रहे।337 बच्चे अनुपस्थित रहे। इसके लिए नोडल अफसर तैनात रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई।

आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्ग के विद्यार्थियों को पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित न होना पड़े, इसके लिए स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से राष्ट्रीय आय व योग्यता छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। इस शैक्षिक सत्र में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 2979 बच्चों ने आवेदन किया है।

रविवार को सीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर की निगरानी में परीक्षा हुई। इसमें उत्तीर्ण होने पर मेधावी को राजकीय या एडेड इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण करने पर 48 माह तक प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति राशि उनके खाते में अंतरित की जाएगी।

इन कॉलेज में बनाए गए केंद्र व उपस्थिति

केंद्र का नाम -आवंटित परीक्षार्थी- उपस्थित- अनुपस्थिति

जीआईसी - 500-451-49

जीजीआईसी - 500-456-44

महात्मा गांधी इंटर कालेज- 450-398-55

वैदिक इंटर कॉलेज- 400-351-49

वैदिक कन्या इंटर कालेज - 450-396-54

आचार्य द्विवेदी इंटर कालेज - 400-351-49

संत राम कंवर इंटर कालेज - 229-195-34

नकल विहीन हुई परीक्षा

डीआईओएस ओमकार सिंह राणा ने बताया कि रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सात केंद्रों पर हुई। जिले में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई गई।

हर घर में हुआ चांद का इंतजार,दीदार के बाद हुई पूजा

रायबरेली। करवा चौथ का व्रत पर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु के लिए पूरी श्रृद्धा और आस्‍था के साथ व्रत किया।

करवा चौथ की पूजा शहर में कई महिलाओ ने समूह में पूजा की। उन्होंने एक-दूसरे के साथ करवा बदलकर यह पूजा संपन्न। वहीं अपने घरों में करवा चौथ पर महिलाओ ने अकेले भी पूजा की।

करवा चौथ का व्रत महिलाएं पति की दीर्घायु और स्‍वयं सदा सुहागिन रहने के लिए करती हैं। बुधवार को इस व्रत में पूरे दिन सुहागिनो ने न‍िर्जला व्रत किया। शाम करवा माता की पूजा की और कथा का पाठ किया। फिर चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर व्रत खोला और पति के चरण छूकर सदा सुहागिन रहने का आशीर्वाद लिया और अपना व्रत पूर्ण कर भोजन किया।

करवा चौथ पर रहा चांद का इंतजार

करवा चौथ पर सुहागिनों को चांद का खूब इंतजार रहा। शाम के बाद महिलाओ को चांद का खूब इंतजार किया। बार- बार छत पर जा कर चांद को देखने की जल्दी सभी को थी। जब चांद निकला तो सभी ने उन्हें अर्ध्य देकर अपने पति का दर्शन कर जलपान किया और व्रत खोला।करवा चौथ की रात में पति-पत्नी और परिजनों ने चांद निकलने का इंतजार किया। इस बार करवा चौथ का चांद बुधवार की रात सवा 8 के करीब नजर आया।चांद दिखने पर पति पत्नी घर की छत पर गए और पत्नी ने चंद्रमा के दर्शन करने के बाद उसकी विधि विधान पूजा की।

इस तरह चंद्रमा को अर्घ्य देकर की पूजा

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त में सुहागिनों ने अपनी सास और जेठानी और पास की महिलाओ के साथ पूजा की और से करवा चौथ की व्रत कथा सुनी। कथा सुनते वक्‍त थाली में जल से भरा लोटा और मिट्टी के करवे में जल भरकर उसे ढक्‍कन सहित रख लिया। कथा सुनने के बाद 7 बार करवे की अदला-बदली की। उसके बाद इस जल से भरे करवे को रात में चंद्रमा को अर्घ्‍य देने के लिए रखा फिर चंद्रमा के निकलते ही दीपक जलाकर पूजा शुरु कई और आरती उतारी। इसके बाद छलनी से चंद्रमा के दर्शन करने के बाद पति का चेहरा देखकर सभी सुहागिनों ने अपना व्रत खोला। उसके बाद घर के सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और भोजन किया।

निभाई परंपरा पति हाथ से जल पी तोड़ा व्रत

बुधवार को सुहागिनें पूजा के लिए एकत्र हुई करवा चौथ की कहानी सुनी और चंद्रमा को देखकर अपने पति की लंबी आयु की प्रथा की और अपने पतियों के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत तोड़ा। उन्होंने भगवान गणेश, माँ पार्वती, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय से अपने पति की लंबी आयु की दुवा भी मांगी।

बाजार में रही रौनक खूब बिकी ज्वैलरी

बुधवार को करवा चौथ पर खूब ज्वैलरी की बिक्री हुई। बाजार में अपनी पत्नियों के लिए लोगो ने खूब जेवर खरीदे। हर दुकान में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ रही।

इंटरनेट का लिया सहारा वीडियो काल पर किए पति के दर्शन

पूजन कर सुहागिनों ने घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि सूर्योदय से चंद्रोदय तक रहने वाला यह व्रत निर्जल होता है जिसका पारण पति के पानी पिलाने के बाद ही होता है। जिन सुहागिनों के पति बाहर दूसरे शहरों में थे उन्होंने अपने पति के दर्शन वीडियो काल पर किए और इसके बाद जल ग्रहण किया फिर घर में बने पकवान को ग्रहण किया।

ब्यूटी पार्लर भी रहे आबाद

सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग भी की गई थी। दोपहर से ही पार्लरों में भीड़ थी। काफी देर तक महिलाओं को इंतजार करना पड़ा। कुछ महिलाओं ने इंतजार नही किया और लौट गई इसके बाद वह घर में ही सजी-संवरीं।

सुहागिन महिलाओं ने छत पर की सामूहिक पूजा

कई जगह महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना किया। सात भाई और एक बहन वाली चर्चित करवाचौथ की कहानी सुनी। साथ ही श्री गणेश जी और शिवजी पार्वती की पूजा-अर्चना की। वहीं देर रात तक चांद के दीदार के साथ अपने पति का दीदार कर व्रत तोड़ा, वहीं जिनके पति उनसे दूर हैं, उन्होंने तस्वीर देखकर व्रत तोड़ा।

कुछ महिलाओं ने रेस्टोरेंट में किया भोजन

पूजा के बाद शहर में कुछ महिलाओं ने रेस्टोरेंट में भोजन किया।दिन भर व्रत रखने के बाद परिवार के साथ होटल में जा कर एक साथ खाना खाया और फिर घर गए।

*जिलाधिकारी बनी टीचर लगाई बच्चों की क्लास,बच्चों से पढ़वाई किताब और पूछे सवाल*

रायबरेली। सोमवार को प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था को देखने निकली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर प्राथमिक विद्यालय जगदीश पुर में बच्चों के बीच पहुंची तो उनके अंदर का छिपा अध्यापक का रुप बाहर निकल आया। बच्चो के बीच जाकर वह उनकी टीचर बन गई। इतना ही नही जिलाधिकारी ने बकायदा इन बच्चों की क्लास शुरु कर दी।

जिलाधिकारी ने बच्चो से थोड़ी किताब पढ़वाई और पढ़ाया साथ ही कई बच्चों से कई तरह के सवाल किए। कुछ जबाव तो बच्चे दे पाए बाकी हड़बड़ी में उनके मन में ही रह गए। जिलाधिकारी ने वहा पढ़ाई के स्तर और बच्चो के ज्ञान को भी परखा। किसी को दलबल के साथ इस तरह आया देख बच्चे भी हैरान थे कौन आया है की विद्यालय में एकदम सन्नाटा है।

जिलाधिकारी का यह रुप देखकर बच्चो को लगा की शायद कोई नई टीचर आ गई है जो उन्हे बता रही हैं। विद्यालय के शिक्षक तो थोड़ा सहमे नजर आए और बच्चो को ठीक से बैठने और बोलने का इशारा भी करते रहे लेकिन बच्चे तो बच्चे उन्हें क्या फर्क पड़ता है कोई अपनी नई मैम को देख रहा था तो कोई मेज के सहारे लेटा था उठा ही नही अपने काम में पूरी तरह मस्त और क्या हो रहा है उससे पूरी तरह अनजान दिखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बच्चो के बीच उनके मनोभावों को समझती रही और फिर स्कूल के अध्यापकों को जरुरी निर्देश देकर वहां से निकल गई।

डीएम ने दिए निर्देश लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने प्राथमिक विद्यालय गोरा बाजार और जगदीशपुर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था देखी। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था हो। जिलाधिकारी ने बच्चों से बात करते हुए पठन पाठन और उन्हें दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता जांची।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील के संबंध में भी रसोई का निरीक्षण किया और मिड डे मील बनाने वाली रसोइयों से भी बात की और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने हेडमास्टर को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। साथ ही सभी अध्यापक नियमित रूप से विद्यालय आएंगे। बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी प्रकार की ढीलाई न बरती जाए।अन्यथा लापरवाही करने वाले किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जायेगा सभी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिले में पीईटी परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई

रायबरेली। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रविवार को दो सॉल्वर पकड़े गए। एक सॉल्वर अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। दोनों सॉल्वरों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

रविवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में सुबह की पाली में फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में परीक्षा के दौरान आयोग से सूचना मिली की इस केन्द्र में अभिषेक यादव के स्थान पर कोई संदिग्ध परीक्षा दे रहा है उसे रोक लिया जाए। तब विद्यालय प्रशासन और परीक्षा एजेंसी ने जांच की तो मामला सही पाया गया। इस केंद्र पर उसकी जगह जौनपुर के जितेंद्र कुमार पुत्र विनय यादव परीक्षा दे रहे थे। जिसे एएसपी नवीन कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

जितेंद्र अपनी बुआ के लड़के अभिषेक यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जितेंद्र कुमार अपने बुआ के लड़के अभिषेक के अनुक्रमांक 01845786 पर परीक्षा देते पकड़ा गया। मामले की जानकारी मिलने पर सुरक्षा कार्यदायी संस्था इनोवेटिव व्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने गहन पड़ताल की। पुलिस पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह बीटीसी की तैयारी कर रहा है तथा बुआ के लड़के के लिए परीक्षा दे रहा था।

इसी तरह शाम को दूसरी पाली में फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक कॉलेज में दीपक निवासी थाना सरमेरा प्रांत बिहार को पकड़ा गया। यह प्रमोद की जगह पर परीक्षा दे रहा था। सूचना पर इसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।सीओ सिटी अमित सिंह ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपक बताया कहा कि उसे प्रमोद ने फोन कर परीक्षा देने के लिए कहा था। इसके लिए उसे पांच हजार रुपये भी मिले थे। सीओ सिटी अमित सिंह ने बताया कि साल्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इस तरह खुली पोल

फीरोज गाँधी कालेज रायबरेली में आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के प्रथम पाली में पूर्वान्ह 11 बजे लगभग उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया कि इस केन्द्र पर अभिषेक यादव पुत्र प्रदीप यादव नामक अभ्यर्थी जिसका अनुक्रमांक 01845786 है को संदिग्ध अभ्यर्थी के रूप में चिन्हित किया गया है और अभिषेक यादव को परीक्षोपरान्त अभ्यर्थी के आधार से परीक्षण हो जाने तक परीक्षा केन्द्र पर ही रोके जाने का निर्देश दिया गया।

प्रथम पाली की परीक्षा के बाद सुरक्षा की कार्यदायी संस्था ने अभ्यर्थी के पहचान की जांच की पता चला की अभिषेक यादव पुत्र प्रदीप यादव के स्थान पर कोई दूसरा परीक्षा दे रहा था। इसी तरह फिरोज गांधी पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन से

सूचना मिली तो उसे सी ओ सिटी अमित सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने हिरासत में ले लिया।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया की दोनो अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के निर्देश के अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*रायबरेली में बेकाबू बोलेरो टेढ़वा पुल से नीचे गिरी, दो की माैत, चार घायल*

रायबरेली। जनपद के नसीराबाद में सलोन - जायस मार्ग पर टेढ़वा पुल के पास रविवार की सुबह छह बजे बेकाबू बोलेरो टेढ़वा पुल से नीचे गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल भर्ती कराया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम को भेज दियाञ

नसीराबाद थाना क्षेत्र में सलोन -जायस मार्ग पर टेढ़वा पुल के पास जायस की ओर से आ रही पिकप व सलोन की ओर से फैजाबाद जा रही बोलेरो अचानक आमने-सामने आने से अनियंत्रित हो गई, जिसमें बोलेरो बेकाबू होकर टेढ़वा पुल के नीचे चली गई और पलट गई। पिकअप सड़क पर ही पड़ गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राम लखन पटेल मौके पर पहुंचे और सभी बोलेरो सवार घायलों को बाहर निकलवाकर सीएचसी भिजवाया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डाक्टर आशीष कुमार ने संजीव शुक्ला 45 वर्ष, विकास चंद्रा 43 वर्ष निवासी हटका उमरन ऊंचाहार को मृत घोषित कर दिया। शिव कुमार तिवारी, सुधीर कुमार, संदीप तिवारी व शनि शुक्ला के सिर पर गंभीर चोट होने से प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ये सभी एलआईसी एजेंट है और ऊंचाहार से फैजाबाद मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे। पिकअप चालक घटना के बाद मौके से भाग गया। पिकअप पर सब्जी लदी थी।

रायबरेली में पहले दिन 10508 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, जिले के 26परीक्षा केन्द्रों पेट परीक्षा हुई आयोजित

रायबरेली। शनिवार को पहले दिन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा की लिखित परीक्षा संपन्न हुई। यह परीक्षा दो दिन आयोजित होनी है। आज भी यह परीक्षा संपन्न होनी है। पहले दिन में दो पालियों में यह परीक्षा संपन्न हुई। आज भी यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहले दिन प्रत्येक पाली में 12312 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।जिसमे दोनो पाली में 24624 पंजीकृत परीक्षार्थी के सापेक्ष 14116 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। जबकि दोनो पालियों में 10508 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा छोड़ दी।जिसमे 57.38 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए । जबकि 42.71 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। जिले के 26 परीक्षा केन्द्रों यह परीक्षा आयोजित हुई।

असुविधा के लिए बना कंट्रोल रुम

कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु शनिवार को सुबह 5 बजे से शाम तक कार्रवाई होने तक जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम नं 9454418979 स्थापित किया गया है।जिनमें डा० रजनीश प्रकाश तिवारी जिनका मो० नं०- 9415742693 है। सुरेश कुमार मिश्रा जिनका मो नं 9415054521 व डा विनोद कुमार त्रिपाठी मो नं० 9621373372 है इस टीम में शामिल है।

जिला प्रशासन रहा मुस्तैद

शनिवार को परीक्षा शुरु होने बाद से उनके सील्ड बक्स जमा होने तक प्रशासन सक्रिय रहा। तैनात कन्ट्रोल रूम के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वह समय से पूर्व तैनाती स्थल पर पहुंचकर अनवरत प्राप्त सूचनाओं या समस्याओं को एक रजिस्टर में अंकित कर निराकरण करें।ये लोग किसी भी गड़बड़ी की स्थिति की सूचना तत्काल अपर जिलामजिस्ट्रेट प्रशासन,नगर मजिस्ट्रेट,अपर पुलिस अधीक्षक के नंबरों पर अवगत कराएंगे।

आज भी 26 केंद्रों पर होगी परीक्षा

आज भी प्रथम और द्वितीय पाली में प्रत्येक पाली में 12312 परीक्षार्थी शामिल होंगे कुल 24624 परीक्षार्थी इस परीक्षा में आज भी सम्मिलित होंगे।

रेलवे स्टेशन पर रही परीक्षार्थियों की भारी भीड़

शहर के इकलौते रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भारी संख्या दिखाई पड़ी। हालत ये थी की तिल रखने की जगह नही थी। पूरे समय धक्का मुक्की ही रही। किसी तरह परीक्षार्थी अपने गंतव्य को गए। रेलवे स्टेशन में परीक्षार्थियों के अलावा कोई दिखाई नही दे रहा था। जिन लोगो को कोई विशेष जरुरी कार्य नही था वह भीड़ देख के ही वापस लौट गए।

बस स्टेशन के पास पूरे दिन रही जाम की स्थिति

बस स्टेशन के पास पूरे दिन लगभग जाम की स्थिति बनी हुई थी। भीड़ का तांता टूटने का नाम ही नही ले रहा था। पूरे शहर में टेट के परीक्षार्थियों की ही भीड़ दिख रही थी। भीड़ के चलते पूरे दिन दिक्कत बनी रही। शहर में निकले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अनियमितता बरतने के आरोप में प्रधानाचार्य को प्रबंधक ने किया निलंबित

रायबरेली।दीनशाह गौरा विकास क्षेत्र के गोविन्दपुर माधव के श्री शीतला सहाय मौनी स्वामी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को अनियमितता करने पर प्रबंधक ने निलंबित कर दिया है।

दरअसल बीती 31 मार्च को सूर्य नारायण तिवारी को इस विद्यालय का कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रबन्ध समिति ने नियुक्त किया था। प्रबंधक का आरोप है की उसके बाद से ही प्रबन्धक समिति के आदेशों की अवहेलना, अनुशासनहीनता, मनमाने तरीके का विद्यालयी कार्य, वित्तीय अनियमिततायें व संस्था के प्राभूत को क्षति आदि अन्य अनियमितताओं के प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए।

इस पर प्रबन्ध समिति ने बैठक कर बीती तीन अक्तूबर को प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इस निलम्बन अवधि में विद्यालय की प्रशासनिक , सामान्य व्यवस्था विद्यालय के शिक्षक लाल प्रताप सिंह को सौंपी गई है। इसके साथ ही प्रधानाचार्य के खिलाफ सभी आरोपों की जांच प्रबंध समिति कराएगी।

प्रबंधक विनोद कुमार ने कहा की इस अवधि में बुलाये जाने पर विद्यालय में प्रवेश होगा। इस अवधि का वेतन निलम्बन नियमावली के अनुरूप प्रदान किया जायेगा।

क्या बोले प्रबंधक

विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया की प्रधानाचार्य को अनियमितता बरतने और कई मामलों में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया है। सभी आरोपों की जांच कराई जाएगी। इस निलंबन की सूचना से विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

पुरानी रंजिश मे युवक को मारी गोली , रेफर

रायबरेली। पुरानी रंजिश को लेकर घर के दरवाजे पर युवक को बेखौफ दबंगों मारी गोली। गोली युवक के बांये हाथ मे लगने से युवक की एक उंगली उड़ गई। आनन फानन मे घायल युवक को सी एच सी नसीराबाद मे भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक में उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रायबरेली रिफर कर दिया गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है ।मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरांय मजरे बिन्नावा का है। बुधबार की सुबह संजीव पुत्र राधेश्याम उम्र 20 वर्ष अपने घर के दरवाजे मंजन कर रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही संतलाल, महिपाल, विनोद अनिल व हीरालाल ने एक राय होकर संजू के दरवाजे पहुंचे और गालियां देते हुए कनपटी पर तमंचा लगाकर कहा मारो आज बचने ना पाए तभी संजीव ने तमंचे की नाल को हाथ से पकड़ लिया इतने में ही हमलावरों ने गोली चला दी जिससे युवक का बायां हाथ की एक उंगली उड़ गयी।

और युवक घायल होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने घायल युवक को सी एच सी नसीराबाद मैं भर्ती कराया जहां सी एच सी मे मौजूद चिकित्सक डाक्टर लक्ष्मी नारायण ने घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में थाना प्रभारी राम लखन पटेल का कहना है कि मामला संदिग्ध है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बालिका के साथ दुराचार, आरोपी फरार

पीड़िता ने एस पी से की शिकायत

रायबरेली।बछरावां थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली बालिका ने पड़ोस के गांव के एक युवक के ऊपर दुराचार का आरोप लगाया है। बालिका का कहना है कि उसे जान से मार देने की धमकी भी दी गई।

थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बालिका ने पड़ोस के गांव की एक युवक पर आरोप लगाया है कि जब वह रात को सो रही थी इसी दौरान उक्त युवक उसके घर आया और उसके साथ गलत काम किया और जब उसने शोर मचाना शुरू किया तब उक्त युवक ने उसे जान से मार देने की धमकी दी और कहा कि यदि किसी को बताया तो तुम्हें जान से मार देंगे। शोर मचाने पर उक्त पीड़िता के घर वाले भी जाग गए। इस वारदात से पीडित हुआ उसके घर वाले काफी भयभीत हैं।

थाने में कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने एस पी को इसकी सूचना दी है।

प्रधानाध्यापक की बहाली को लेकर आरएसएम ने तीसरे दिन दिया धरना

रायबरेली। डीह ब्लॉक में कार्यरत प्रधानाध्यापक की बहाली को लेकर शिक्षकों ने तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह अध्यक्षता में शिक्षकों ने आज स्कूल के बाद शाम में 3:30 बजे से विभागीय अधिकारियों के अन्याय, शोषणकारी व निरंकुश नीतियों के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना दिया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह ने कहा कि अधिकारियों की कुत्सित मानसिकता की ओर आगाह करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रधानाध्यापक की बहाली को लेकर धरना देता रहेगा। जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार को महानिदेशक व बेसिक शिक्षा के सचिव से संगठन करेगा। उन्होंने कहा कि निलंबन में अगर किसी शिक्षक के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही की जाती है तो आरएसएस सिर्फ आग्रह ही करता है।

लेकिन दुर्भावना से कोई कार्य अधिकारी करता है तो उसके खिलाफ़ हम लोग धरने पर बैठेंगे। खीरों अध्यक्ष रमेश सिंह ने कठोर लहजे में सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बी०ई०ओ०कार्यालय डीह में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रतीक दलाल द्वारा समस्त घटना का कुचक्र रचा गया।

इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बेहतर समझ का परिचय देते हुए कर्मठ शिक्षक रवीन्द्र सिंह यादव जी को सम्मान सहित बहाल करना चाहिए । अन्यथा की स्थिति ने आर - पार की लड़ाई जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक लड़ी जाएगी।

जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने इस प्रकरण की गंभीरता को स्पष्ट करते हुए कड़े स्वर में कहा कि इस कुकृत्य का समस्त विवरण साक्ष्य सहित जिलाधिकारी रायबरेली के समक्ष रखा जाएगा। कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने धरने में उपस्थित सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आज के धरने में कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य, संगठन मंत्री मधुकर सिंह, महामंत्री संजय कनौजिया, जिला मंत्री शशि देवी, वीरेन्द्र चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिमोहन यादव संयुक्त महामंत्री, जयकरन जिला मीडिया प्रभारी, अनुराग मिश्र अध्यक्ष डीह, हरिबंश सिंह व रणविजय सिंह गंगापारी, रवीन्द्र सिंह यादव महामंत्री डीह, हनी गुलाटी, विमला यादव, प्रतिभा बाजपेई, वर्तिका सोनकर, ज्योति चौधरी, अनूप सिंह अध्यक्ष हरचंदपुर, हरिशरण मौर्य अध्यक्ष ऊँचाहार, आशुतोष मौर्य, संजय सिंह अध्यक्ष डलमऊ, अवनीश सिंह अध्यक्ष सताव, योगेन्द्र यादव, दिनेश सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, मोहित कुमार पटेल, अखिलेश चौरसिया, रितेश वर्मा, अवध किशोर, आशुतोष सिंह, दिग्विजय सिंह, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

*तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती,जिंदगी मिलती है रोते को हंसी मिलती है, तेरे दरबार में*

रायबरेली। सोमवार को शारदीय नवरात्रि का आखिरी दिन रहा इस दिन महानवमी पर मां दुर्गा की नववीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की उपासना की गई।माता सिद्धिदात्री की पूजा करने से नवरात्रि में नौ दिन व्रत रखने के समान पुण्य मिलता है। शहर से लेकर गांव तक कन्या भोज और हवन से वातावरण भक्तिमय हो गया। मां के मंदिरों और पंडालों में भक्तों का तांता लगा हुआ था।

मां सिद्धिदात्री अपने नाम के स्वरूप सिद्धियां प्रदान करने वाली देवी मानी गई हैं। स्वंय शिव जी ने भी मां सिद्धिदात्री की कृपा से नौ सिद्धियों को प्राप्त किया था।यही वजह है कि शारदीय नवरात्रि की दुर्गा नवमी बहुत महत्वपूर्ण होती है।इस दिन माता ने महिषासुर का वध किया था।

मां सिद्धिदात्री की पूजा का महत्व

महानवमी पर देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने से हर कार्य सिद्ध हो जाते हैं।अगर कोई नौकरी या व्यापार को लेकर परेशानी झेल रहे हैं तो नवरात्रि की नवमी तिथि पर देवी को एक कमल का पुष्प श्रद्धा के साथ अर्पित किया जाता है।साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाए तो इससे सारी बाधाओं का अंत होता है और धन, नौकरी, व्यापार में सफलता मिलती है।

मां सिद्धिदात्री को प्रसन्न करने के लिए न सिर्फ देवता बल्कि राक्षस, गंधर्व, ऋषि मुनि भी कठोर तपस्या करते हैं।

मां सिद्धिदात्री का स्वरूप

सामान्य रूप से मां सिद्धिदात्री कमल पुष्प पर आसीन होती हैं, हालांकि इनका भी वाहन सिंह है। मां सिद्धिदात्री चार भुजाओं वाली हैं।इनकी दाहिनी ओर की पहली भुजा मेंं गदा और दूसरी भुजा में चक्र है। बांई ओर की भुजाओं में कमल और शंख है।

इस तरह हुई मां सिद्धिदात्री पूजा और लगा भोग

शारदीय नवरात्रि की नवमी पर स्नान के बाद हरा मोर रंग वाले वस्त्र पहन कर मां की पूजा की गई। यह देवी सिद्धिदात्री का प्रिय रंग है।पंचोपोचार विधि से देवी की उपासना की गई। कमल या गुलाब के फूलों की माला अर्पित किए गए। कन्या भोजन के लिए बनाए प्रसाद हलवा, चना, पूड़ी का प्रसाद चढ़ाए गए।

"ॐ ह्रीं दुर्गाय नमः मंत्र का एक 108 बार जाप किया गया।कन्या पूजन किया गया।दान-दक्षिणा दे कर कन्याओं से आशीर्वाद लेकर उन्हें विदा किया। भक्तों ने पूरे विधि विधान से देवी के सहस्त्रनामों का जाप करते हुए हवन किया गया।नवमी तिथि समाप्त होने के बाद ही व्रत खोलना चाहिए।

मां सिद्धिदात्री के मंत्र

या देवी सर्वभूतेषु मां सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:

सिद्धगंधर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि। सेव्यमाना यदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायनी॥

महानवमी पर हवन का महत्व

नवरात्रि में देवी दुर्गा के निमित्त हवन करने से व्रत-पूजन संपन्न माना जाता है।कहते हैं हवन के धुएं से प्राण में संजीवन शक्ति का संचार होता है।इसके जरिए बीमारियों से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। हवन के लिए कुंड में आम की समधिया रख कुंड पर स्वास्तिक बनाकर नाड़ा बांध कर फिर उसकी पूजा की गई ।

अग्नि प्रज्वलित कर हवन कुंड की अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की मंत्रों के साथ आहुति दी गई।