वार्षिकोत्सव पर महायोगी पायलट बाबा धाम में दो दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के पुरानी जीटी रोड स्थित महायोगी पायलट बाबा धाम परिसर में स्थापित पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर का सोमवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।
इस अवसर पर 6 एवं 7 नवंबर को धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि 6 नवंबर दिन सोमवार की सुबह 7 बजे से हीं 24 घंटे का अखंड कीर्तन एवं जाप होगा।
वहीं 7 नवंबर की सुबह 8 बजे से रुद्राभिषेक एवं विधि पूर्वक पूजन किया जाएगा। जिसके बाद दोपहर 12 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है।
बता दें कि गत वर्ष 7 नवंबर को हीं पुरानी जीटी रोड सासाराम स्थित महायोगी पायलट बाबा धाम परिसर में पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर की स्थापना हुई थी।
इस मंदिर की स्थापना महायोगी महामंडलेश्वर पायलट बाबा जी के द्वारा किया गया है। जिसके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के बड़े-बड़े संत एवं महामंडलेश्वर ने भाग लिया था।
यह मंदिर आज 1 वर्ष के अंदर ही लोगों के धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है। जहां प्रतिदिन देश-विदेश एवं राज्य के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।
वहीं वार्षिकोत्सव के अवसर पर धाम कमेटी की ओर से सभी श्रद्धालुओं को बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Nov 05 2023, 18:29