हवन पूजन व भणडारा के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ यज्ञ सम्पन्न

रोहतास : जिले के अकोढीगोला प्रखण्ड अंतर्गत नवाडीह बाल पर चतुर्मास व्रत के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ रविवार को हवन पूजन व भंडारा के साथ सम्पन्न हो गया। 

यज्ञ में पधारे आचार्यों, साधु संतों को यज्ञ के अधिष्ठाता यतिराज सुंदर राज स्वामी द्वारा नकद राशि व अंग वस्त्र भेंट कर विदाई किया गया।

यज्ञ के सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ सफलता में मेरा कोई योगदान नहीं है। मै तो बिना बुलाए यहां आकर बैठ गया। इस यज्ञ को सफल बनाने में मेरे गुरुदेव श्रीश्री 108 श्री त्रिडंडी स्वामी महाराज व नारायण के साथ साथ यज्ञ समिति के एक एक कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व सेवा का ही परिणाम है। 

बता दें कि सुबह के मंगला आरती के बाद लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अधिष्ठाता सुंदर राज स्वामी का राजपुर ग्राम निवासी नाई नारायण ठाकुर द्वारा क्षौर क्रम किया गया। 

तत्पश्चात स्नान व नए वस्त्र धारणा करने के बाद मंच पर पहुंचे स्वामी जी यज्ञाचार्य दिनेश शुक्ला द्वारा प्रधान कुण्ड से लाए गए कलश के जल से अमृत स्नान कराया। 

इस अवसर पर स्वामी जी ने श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कुछ तथाकथित लोग इस धर्म को तोड़ना चाह रहे हैं। धर्म की रक्षा करने के लिए सभी को आगे आना होगा। वहीं उन्होंने कथा पंडाल में उपस्थित लोगों से किसी के प्रलोभन में आकर अपना धर्म ना छोड़ने का संकल्प दिलवाया। 

यति राज सुंदर राज ने कहा कि यज्ञ से केवल धार्मिक कार्य ही नहीं होता बल्कि सामाजिक सौहार्द व भाईचारा भी बढ़ता है। आज जितना भीड़ उमड़ा है इस भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस प्रशासन के बस की बात नहीं था। लेकिन नवाडीह बाल पर ऐसा सामाजिक सौहार्द व भाईचारा का माहौल बना की स्वयं लोग निगरानी करने में जुट गए। 

यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख बिजय सिंह, मुडिंयार पंचायत के मुखिया बबलू तिवारी, पूर्व मुखिया हरेराम सिंह, मदन तिवारी, बृज बिहारी पाण्डेय, रामजीत पाण्डेय, पंकज सिंह सहित क्षेत्र वासियों तथा स्थानीय प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

वार्षिकोत्सव पर महायोगी पायलट बाबा धाम में दो दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के पुरानी जीटी रोड स्थित महायोगी पायलट बाबा धाम परिसर में स्थापित पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर का सोमवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। 

इस अवसर पर 6 एवं 7 नवंबर को धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जबकि 6 नवंबर दिन सोमवार की सुबह 7 बजे से हीं 24 घंटे का अखंड कीर्तन एवं जाप होगा। 

वहीं 7 नवंबर की सुबह 8 बजे से रुद्राभिषेक एवं विधि पूर्वक पूजन किया जाएगा। जिसके बाद दोपहर 12 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है। 

बता दें कि गत वर्ष 7 नवंबर को हीं पुरानी जीटी रोड सासाराम स्थित महायोगी पायलट बाबा धाम परिसर में पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर की स्थापना हुई थी। 

इस मंदिर की स्थापना महायोगी महामंडलेश्वर पायलट बाबा जी के द्वारा किया गया है। जिसके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के बड़े-बड़े संत एवं महामंडलेश्वर ने भाग लिया था। 

यह मंदिर आज 1 वर्ष के अंदर ही लोगों के धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है। जहां प्रतिदिन देश-विदेश एवं राज्य के कोने-कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। 

वहीं वार्षिकोत्सव के अवसर पर धाम कमेटी की ओर से सभी श्रद्धालुओं को बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की गई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

संकल्प यात्रा के तहत लोजपा(आर) ने कार्यकर्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम स्थित एक निजी पैलेस में शनिवार को लोजपा (आर) द्वारा संकल्प यात्रा के तहत कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान सर्वप्रथम लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने पार्टी के वरीय पदाधिकारी के साथ रोहतास के सभी कार्यकर्ताओं को भी माला पहना कर उनका स्वागत किया। जिसके बाद समीक्षा बैठक की शुरुआत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए लोजपा (आर) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय ने कहा कि संगठन की मजबूती एवं आगामी चुनावों को देखते हुए संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश के सभी जिलों में बारी-बारी से कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है। 

ताकि पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान के सपनों को साकार करते हुए गांव गांव तक पार्टी को मजबूत किया जा सके। कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोजपा प्रदेश के सभी पंचायत से लेकर गांव गांव तक संगठन की मजबूती के लिए दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प को साकार करने के लिए हमारे कार्यकर्ता पूरी मजबूती से लगे हुए हैं। जिसके सार्थक परिणाम भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं समीक्षा बैठक के पश्चात मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए हुलाश पांडे ने कहा कि किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना अथवा किसी भी धर्म विशेष को लक्षित कर आस्था पर अभद्र टिप्पणी करना जनप्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता। ऐसे जनप्रतिनिधियों को आगामी चुनाव में जनता जरूर जवाब देगी। इसके साथ ही उक्त बैठक के दौरान पार्टी पदाधिकारीयों ने लगभग 50 से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई तथा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के सपने को साकार करने के लिए सभी ने संकल्प लिया। 

मौके पर दिनारा विधानसभा के पूर्व लोजपा नेता अजित राय, लोजपा नेता राजीव रंजन उर्फ टुटुल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास: निर्वाचन सूची में नए मतदाताओं का नाम पंजीकृत कराने के लिए विशेष कैंप का होगा आयोजन

रोहतास: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर रविवार को जिलान्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

 विशेष कैम्प में नए मतदाताओं के साथ अधिक से अधिक युवाओं तथा महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर निर्वाचक सूची में नाम पंजीकृत किया जाएगा।

 जिसमें वैसे व्यक्ति शामिल होंगे जिनकी उम्र एक जनवरी 2024 को अथवा एक अप्रैल 2024 को 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो तथा जिनका निर्वाचक सूची मे अभी तक नामांकन नही हुआ है। हालांकि विशेष कैंप नए मतदाताओं को एक अवसर देने के लिए आयोजित किया जा रहा है लेकिन इस दौरान मतदाता सूची से संबंधित अन्य कार्य भी निष्पादित किए जाएंगे। 

जिला प्रशासन सभी युवाओं तथा महिलाओं से अपील करता है कि जिन्होने अभीतक किसी कारण से अपना नाम निर्वाचक सूची मे पंजीकृत नहीं कराया है वे निर्धारित तिथि को विशेष कैम्प के दिन अपना नाम निर्वाचक सूची में अवश्य पंजीकृत करवा लें। साथ हीं पंचायत स्तर पर स्थापित लोक सेवा केन्द्र में भी कोई व्यक्ति निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराने हेतु आवेदन दे सकता है।

रोहतास: 60 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

 

रोहतास: जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडा गांव के बगीचे से शनिवार को पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

 गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से 60 लीटर देशी महुवा शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुफ्फसिल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खंडा गांव के समीप एक शराब कारोबारी द्वारा शराब का निर्माण व बिक्री किया जा रहा है।

 सर्वप्रथम सूचना का सत्यापन किया गया इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी कपिलदेव पासवान व एक्साईज विभाग के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां से एक धंधेबाज को 60 लीटर देसी शराब एवं शराब बनाने वाले अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान खंडा गांव निवासी दीपक कुमार 21 वर्ष के रूप में की गई है। जिसे न्यायिक हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संदिग्ध गतिविधि देख सक्रिय हुए सब इंस्पेक्टर पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला, गंभीर स्थिति में रेफर ‌

रोहतास। जिले के बिक्रमगंज थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर गुरुवार की रात ड्यूटी जा रहे एक सब इंस्पेक्टर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। घटना में सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज भर्ती कराया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें सासाराम रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है

कि अभी कुछ ही दिन पूर्व हीं सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार की बिक्रमगंज थाना में पोस्टिंग हुई है। थाना से महज कुछ ही दूरी पर शहर के नटवार रोड में वे डेरा लेकर रह रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की रात ड्यूटी पर जाने के लिए जब वे डेरा से निकले तो रास्ते में बिस्कोमान गेट के सामने वाली गली में एक होटल के समीप कुछ सामाजिक तत्वों की संदिग्ध गतिविधि को जब उन्होंने देखा तो पुलिसिया अंदाज में होटल के पास खड़े चार युवकों से पूछताछ करना शुरू कर दिया।

जिस पर युवक आक्रोशित हो गए और सब इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा दो लोगों की पहचान होने की बात कही जा रही है। पुलिस प्रशासन के अनुसार सब इंस्पेक्टर पर आक्रमण करने वालों में एक पूर्व का सभापति प्रत्याशी भी शामिल है। वहीं मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

चार दिनों से गायब युवक का शव थाने से महज सौ मीटर की दूरी से बरामद, परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

रोहतास : जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा तालाब के समीप पहाड़ की खदान से शुक्रवार को चार दिनों से लापता एक युवक का शव बरामद किया गया है। 

मृतक की पहचान अदमापुर गांव निवासी संजू चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र रौशन चौधरी के रूप में हुई है। जिसके लापता होने की सूचना दो दिन पूर्व हीं मुफ्फसिल थाने को दी गई थी। 

हालांकि परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है। जहां पहाड़ के खदान में भरे पानी में शव के पड़े रहने के कारण उसकी स्थिति खराब हो गई है। 

वहीं परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व हीं युवक के लापता होने की सूचना मुफ्फसिल थाने को दी गई थी। लेकिन थाने के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके परिणाम स्वरूप आज युवक का शव बरामद हुआ है। 

बड़ी बात है कि जिस खदान से युवक का शव बरामद किया गया है उसकी दूरी करवंदिया ओपी से महज 100 मीटर की है। थाने के इतने नजदीक युवक की हत्या कर शव का फेंका जाना कई सवाल खड़े कर रहा है तथा इस बात से अपराधियों के मनोबल का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। 

इधर घटना को लेकर जब मुफ्फसिल थाने की पुलिस से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया जिससे इस मामले में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आजादी 75 साल बाद भी सासाराम लोकसभा क्षेत्र के 250 गांव में बिजली नहीं, पीने के पानी के लिए भी जाना पड़ता है गांव से दूर

मुख्यमंत्री के आगमन के बाद भी नहीं बदली गांवों की सूरत, समाज की मुख्य धारा से पूरी तरह कटे हैं लोग

रोहतास : बिहार का सासाराम लोकसभा क्षेत्र देश का ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जिसके अंतर्गत आने वाले लगभग 250 गांव आज भी अंधेरे में हैं। एक तरफ जहां भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जाकर पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवा चुका है वहीं दूसरी ओर देश के कई गांव ऐसे हैं जहां बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी अब तक नहीं पहुंच पाई है। 

आजादी के 75 साल बाद भी यहां के लोग पेयजल, शिक्षा, मकान, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है तथा गुलामी की जीवन व्यतीत कर रहे हैं। सरकार की उपेक्षा का आलम यह है कि लोग पीने के पानी के लिए भी प्रतिदिन दस दस किलोमीटर दूर जाते हैं। महिलाओं और बच्चे 10 किलोमीटर दूर से सर पर बड़े-बड़े बर्तनों में पानी भर कर लाते हैं। जिससे उनका खाना पीना होता है। जबकि जिस चूल्हे पर घर का भोजन बनता है उसी चूल्हे से निकली रोशनी से उनकी रातें कटती है।

हालांकि चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान के अथक प्रयास से कैमूर पहाड़ी के सैकड़ो गांवों में सोलर प्लेट के माध्यम से बिजली पहुंचाई गई। लेकिन कंपनी का एग्रीमेंट समाप्त होते हीं इन गांवों में फिर से बिजली गुल हो गई। अपने कार्यकाल के दौरान विधायक ललन पासवान ने विधानसभा से लेकर बिजली विभाग एवं वन विभाग में भी गुहार लगाई। जिसके फलस्वरुप इन गांवों में सोलर प्लांट लगाए गए थे।

वर्ष 2018 में रोहतास प्रखंड के रेहल गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ था। जहां कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कैमूर पहाड़ी के जिन गांवों में सोलर प्लांट के माध्यम से बिजली पहुंचाई जा रही है उसे इलेक्ट्रिक में तब्दील किया जाएगा। लेकिन आज तक इन गांव में ना तो बिजली पहुंचाई गई और ना ही सोलर प्लेट के माध्यम से ही निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की गई।

आदिवासी समाज से आने वाले रेहल गांव निवासी केश्वर उरांव बताते हैं कि सरकार द्वारा गांव में बिजली आपूर्ति के लिए सोलर प्लांट लगाया गया था। लेकिन इससे एक वर्ष भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाई। सोलर प्लांट बार-बार खराब हो जाता है तथा शिकायत करने के बाद भी कोई नहीं सुनता। हमारे पूर्वज भी अंधेरे में हीं रहते थे और आज हम लोग भी अंधेरे में ही अपना गुजर बसर कर रहे हैं।

वहीं सुरसतिया देवी बताती है कि सोलर प्लांट बहुत पहले ही खराब हो चुका है तथा इससे सभी घरों को भी बिजली नहीं मिलती थी। हमेशा अंधेरे में ही रहते हैं तथा सुखी लकड़ियां जलाकर काम चलता है।

वहीं पेयजल को लेकर जब रेहल गांव की महिलाओं से बात की गई तो सतिया देवी ने बताया कि पानी के लिए बहुत मारामारी है। कई किलोमीटर दूर जाकर पीने के लिए पानी लाना पड़ता है जिसमे घंटों लग जाते हैं।

हालांकि इस संदर्भ में चेनारी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे ललन पासवान से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जहां तक विकास का सवाल है रोहतास और कैमूर जिले के तकरीबन 250 गांव आज भी गुलामी व खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं। ना बिजली है न सड़क है ना पीने का पानी है न दवाई है सभी चीजों से यहां के लोग महरूम हैं। पहली बार मेरे प्रयास से यहां सोलर प्लांट लगवाया गया लेकिन एग्रीमेंट खत्म होते हीं वह भी खत्म हो गया। मैं जब विधायक था तो विधानसभा में तसला लेकर गया और मुख्यमंत्री को बताया कि यहां के लोग चुहाडी से पानी पीते हैं। भारत में इस तरह का कोई ऐसा जगह नहीं होगा जो इतना अविकसित और गुलाम होगा। वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूरी सरकार यहां आई लेकिन सिर्फ झूठे वादे किए गए।

बता दें कि सासाराम लोकसभा क्षेत्र से कई सांसद जीतकर सरकार में आए तथा केंद्रीय मंत्री भी रहे। वर्ष 2009 में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में लोकसभा की स्पीकर बनी मीरा कुमार भी सासाराम लोकसभा क्षेत्र से हीं जीतकर गई। लेकिन इस लोकसभा क्षेत्र के ढाई सौ गांवों की किसी ने सुध नहीं ली। पिछले दो बार से भाजपा सांसद छेदी पासवान ने भी इन गांवों का दौरा कर कई वादे किए। लेकिन सरकार में रहने के बावजूद भी पेयजल, बिजली, सड़क आदि समस्याओं के निदान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए। जिससे यहां के लोगों का अब जनप्रतिनिधियों पर से भरोसा भी उठता जा रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मां दुर्गा पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा ने राजद विधायक का जलाया पुतला

रोहतास। डिहरी विधानसभा से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह द्वारा आदिशक्ति मां दुर्गे पर किए गए अभद्र टिप्पणी को लेकर राजनीतिक दलों एवं आम लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

विभिन्न हिंदू संगठन सहित तमाम सनातन धर्मावलंबी लगातार बयान का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं तथा जगह-जगह राजद विधायक का पुतला भी जलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की नगर इकाई द्वारा भी एक जुलूस निकाला गया। जहां भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला जलाया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने राजद विधायक से इस्तीफे की मांग करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से कई चेतावनी भी दी।

भाजपा ने मांग किया कि विधायक के इस अभद्र बयान के लिए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। अन्यथा भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है। पुतला दहन कार्यक्रम में जिलामहामंत्री विजय सिंह, अशोक साह, विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, अमित कुमार टीकाधारी, डॉ.शिवनाथ चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, संतोष कुमार, गुप्तेश्वर

गुप्ता, बंशी सेठ, गुप्तेश्वर चंद्रवंशी, रजनीश वर्मा, मुन्ना शर्मा, सन्नी चौरसिया, सुशील सोनी, अरुण कांस्यकार, सुरेन्द्र पांडेय, रामअवधेश सिंह, मंटू पासवान, रामजी महतो, उज्जवल श्रीवास्तव, राजेश कुमार, बनारसी सोनी, संजय कुमार, सुजीत गोंड, बजरंगी कुमार, यश उपाध्याय, सन्नी श्रीवास्तव, संजय कश्यप, कपील देव चौधरी, रविशंकर कुमार, परशुराम कुमार, मनोज गुप्ता, मंटु सिंह आदि शामिल रहे।

विद्युत कंपनी का मनाया गया 11वां स्थापना दिवस

रोहतास : साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का गुरुवार को 11वां स्थापना दिवस मनाया गया। 

विद्युत आपूर्ति अंचल सासाराम कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद तथा मंच संचालन कार्यपालक सहायक मो० आदिल खान ने किया। 

इस दौरान अपने संबोधन में विद्युत अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर बिजली के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। किसानों को सिंचाई हेतु खेतों में विद्युत संरचना उपलब्ध कराई गई है। जिसमे सरकार द्वारा कृषकों को विशेष अनुदान दी जा रही है। 

उन्होंने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा सुविधा एप्प लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से सभी उपभोक्ता घर बैठे विपत्र जमा, लोड बढ़ाना, लोड घटाना, पता सुधार आदि का लाभ ले सकते हैं। साथ ही नए विद्युत संबंध हेतु घर बैठे आवेदन समर्पित कर सकते है। इसके लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। 

उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु सासाराम अंचल अंतर्गत बहुत स्थानों पर शक्ति उपकेंद्र का निर्माण भी कराया गया है तथा अत्यधिक उपभोक्ता वाले स्थानों पर उसके अनुसार वितरण ट्रांसफॉर्मर भी अधिष्ठापित किया गया है। 

मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम, वरीय प्रबंधक, सहायक विद्युत अभियंता (असैनिक) श्रीमती वर्षा, सहायक विद्युत अभियंता सासाराम (ग्रामीण) उज्ज्वल कुमार, सहायक विद्युत अभियंता सासाराम (शहरी) संदीप कुमार गुप्ता, कनीय विद्युत अभियंता चेनारी दया शंकर राम, कनीय अभियंता बेदा राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी