पति-पत्नी पर ग्राम समाज की भूमि पर लगी धान की फसल को काटने का मुकदमा
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम इटारी की ग्राम प्रधान ने गांव के पति-पत्नी पर ग्राम समाज की भूमि पर लगी धान की फसल को काटने का दर्ज कराया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांति देवी पत्नी रामचंद्र ग्राम प्रधान इटारी ने कोतवाली ताल गांव को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि गांव के सुकई पुत्र बाबू, गंगोत्री पत्नी सुकई, ने ग्राम समाज की जमीन गाटा संख्या 578 क्षेत्रफल 0.1900 हेक्टेयर पर जबरिया धाम बोया था ।
जिस पर राजस्व विभाग द्वारा उक्त फसल को ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया था, परंतु पति-पत्नी द्वारा विगत 2 नवंबर को मना करने के बाद भी जबरदस्ती धान की फसल काट ली गई और शिकायत करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी बीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर धारा 504, 506 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 व 2 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Nov 05 2023, 17:49