भजन संध्या का भव्य आयोजन, भजनों पर सारी रात झूमे श्रद्धालु
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में श्री खाटू श्याम भजन संध्या का किया गया। भव्य आयोजन, भजनों पर श्रद्धालु सारी रात झूमते रहे। श्री खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन श्याम दीवाने परिवार के द्वारा किया गया जिसमें लखनऊ से आए आशीष चित्रवंशी, राकेश अजाण, सोनल शुक्ला ने सारी रात अपने भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री खाटू श्याम की पूजा अर्चना आरती कर विपुल एवं प्रगति मेहरोत्रा द्वारा ज्योति का आवाहन किया गया उसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के नारों से सारे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। लखनऊ से आई सोनल शुक्ला ने सांवली सूरत पे तेरी दिल दीवाना हो गया, मिलेगा तेरी भक्ति का परिणाम तेरे घर भी आएंगे श्री श्याम, इस मौके पर राकेश अजाण ने कहा कि श्री राम भक्त तुलसी ब्रज धाम जा रहा है ,श्री राधे राधे, श्री राधे गा रहा है, आशीष चित्रवंशी ने कहा कि भटके क्यूं दर बदर,कर भरोसा श्याम पर। खाटू श्याम बुला रहा है, यह कृपा नहीं तो क्या है।
शाम से प्रातः 4:00 बजे तक अनवरत चली इस भजन संध्या में हजारों की संख्या पर श्रद्धालु सारी रात भक्ति रस में डूबते उतरते रहे। सोनल शुक्ला के भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तरस में डूब कर झूम कर नृत्य करने लगे जिसे देखकर सारा पंडाल जय श्री खाटू श्याम के नारे से गूंज उठा, कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जाता लगाया जा सकता है कि प्रातः तक चले इस कार्यक्रम में सारा पंडाल भक्तों से खचाखच भरा रहा।
अंत में बाबा को 56 भोग लगाकर गजरा चढाया गया और आरती जय श्री श्याम हरे बाबा जय श्री श्याम हरे के साथ प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन फूलों की होली के साथ किया गया।
Nov 05 2023, 16:47