Sitapur

Nov 05 2023, 16:41

पत्रकार को मातृ शोक पत्रकारों में शोक की लहर

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पत्रकार को मातृ शोक पत्रकारों में शोक की लहर। नगर के मोहल्ला अंबर सराय निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार रघुवंश अवस्थी की मां शांति देवी 89 वर्ष का बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया, पत्रकार की मां की निधन का समाचार मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता, विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी।

रविवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमाशंकर वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हसीन खान, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, अधिवक्ता प्रमोद बाजपेई, अधिवक्ता रामे बाजपेई, शीलू शुक्ला ,पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, अखिलेंद्र यादव, बिजेंद्र शुक्ला, दिनेश पटेल, रवि शाक्य, संदीप मिश्रा, गार्गी मिश्रा, भगवान दीन त्रिवेदी, श्रीधर शुक्ला, जेड आर रहमानी एडवोकेट, पूर्व सभासद छोटू मिश्रा, रामानंद अवस्थी सहित भारी संख्या में लोगों ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

Sitapur

Nov 04 2023, 19:32

अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव का आयोजन, बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

सीतापुर- क्षेत्र के अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न, विद्यालय के बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीत, एकांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा सांसद राजेश वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर एमएलसी पवन सिंह चौहान, सांसद राजेश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, यादवेंद्र यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम के दौरान संस्थान की उपलब्धियां अभिभावकों से साझा की गई, प्रधानाचार्य सुमित कुमार ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों को विद्यालय की प्रगति की रूपरेखा से अवगत कराया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत मनमोहन कार्यक्रमों की सराहना की गई।

इस दौरान संस्था के संरक्षक हरीराम सिंह, डायरेक्टर वीरेंद्र पुरी, नीतीश गोयल, प्रबंधक हर्ष पुरी, प्रधानाचार्य सुमित कुमार, अदिति पुरी, हाशिम अंसारी, रियाजूदीन अंसारी, भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा, ग्रीजेश गुप्ता, सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में छात्रों के साथ उनके अभिभावक मौजूद थे ।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के संचालक वीरेंद्रपुरी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Sitapur

Nov 04 2023, 18:32

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला का जोरदार स्वागत


सीतापुर- भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के प्रथम नगर आगमन पर लहरपुर गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के प्रथम नगर आगमन की सूचना पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिसवां तिराहा गेट पर जमा होकर लहरपुर के प्रवेश द्वार पर पहुंचने पर उन्हें फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया।

अपने स्वागत से अभिभूत भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष का काफिला क्षेत्र के प्रसिद्ध मनकामेश्वर नाथ मंदिर सूर्यकुंड पहुंचा, जहां तालगांव क्षेत्र के भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे। जिन्होंने जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की उसके बाद जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ कई बूथों जिसमें बसंतीपुर, टांडा सलार का निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं से पार्टी विषय पर चर्चा की।

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश बाजपेई, योगेश मिश्रा, मनमोहन गुप्ता, मनोज गुप्ता, ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, धर्मेंद्र पांडे, सोनू रस्तोगी, प्रखर रस्तोगी, सलमान जैदी, मनीष पाठक, बंटी शुक्ला, बंशीधर पाठक, रामनरेश त्रिवेदी, उत्तम वर्मा,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Sitapur

Nov 04 2023, 18:27

उप जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम और मतदाता सूची के प्रकाशन की दी गई जानकारी

सीतापुर- तहसील सभागार में शनिवार को उप जिला अधिकारी राखी वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक की। बैठक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आहूति की गई। जिसमें सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष विधानसभा 148 लहरपुर एवं 147 आशिक हरगांव मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम कराए जाने एवं मतदाता सूची का प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में दावे और आपत्तियों का निस्तारण आगामी 26 दिसंबर एवं निर्वाचन नमालियों का अंतिम प्रकाशन तिथि 5 जनवरी 2024 के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर अपना दल यस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिफ रफी, भागीरथ मौर्य उपस्थित थे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Nov 04 2023, 16:47

मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण, परिसर में गंदगी देख जताई नाराजगी

सीतापुर- मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को अचानक विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण कर परिसर में व्याप्त गंदगी पर जताई नाराजगी। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने तहसील दिवस समाप्त होने के बाद अचानक विकासखंड पहुंचकर विकासखंड का निरीक्षण किया उन्होंने इस मौके पर उपस्थिति रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उसके बाद उन्होंने बन रहे सीडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया और विकासखंड परिसर में बने लघु सिंचाई एवं एडीओ पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया, उन्होंने इस दौरान पशु अस्पताल पहुंचकर पशुओं को लगने वाले टीकाकरण की जानकारी ली, उन्होंने संपूर्ण विकास खंड परिसर का गहनता से निरीक्षण कर परिसर में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की ओर उसे तुरंत साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अरुण वर्मा, खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला, नयाब तहसीलदार दिलीप कुमार, एडीओ कोऑपरेटिव सिद्धार्थ कुमार, एडीओ पंचायत जयप्रकाश वर्मा, एडीओ समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, एडीओ कृषि राजकुमार वर्मा, अवर अभियंता नवीन कुमार सहित सभी ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे।

Sitapur

Nov 04 2023, 16:46

साइट लाइफ इंटरनेशनल की ओर से आशाओं को अचानक आंख में लगने वाली चोटों के इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया


सीतापुर- नगर के एक डेंटल अस्पताल सभागार में साइट लाइफ इंटरनेशनल के माध्यम से कार्नियल नेत्र हीनता निवारण कार्यक्रम के तहत आंखअस्पताल सीतापुर व साइट लाइफ इंटरनेशनल के सौजन्य से आशाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर आशाओं को अचानक आंख में लगने वाली चोटों के इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षक विमल पोडियाल ने इस मौके पर कहा कि आंख में चोट लगने से आंख में बने माडा का इलाज यदि 24 घंटे के अंदर कराया जाए तो अल्सर होने की नौबत नहीं आती है, अक्सर मरीज देर सेअस्पताल पहुंचते हैं और नेत्रहीनता का शिकार हो जाते हैं, उन्होंने कहा जब से आशाओं को इस संबंध में ट्रेनिंग दी गई है तबसे यह खतरा काफी हद तक काम हो गया है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आशाओं को आंखों की जांच करने के उपकरण एवं दवाइयां भी दी गई है जिससे वह आसानी से मरीज का इलाज कर सकें।

प्रशिक्षक विमल पोडियल ने बताया कि आशाओं को ग्रामीण अंचल में खेतों में या काम करते समय आंख में अचानक लग जाने वाली चोटों के इलाज के लिये प्रशिक्षित किया गया है और आंख में लगने वाली चोट का किस तरह इलाज किया जाएगा उसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दाता विमल पोडिवाल ने बताया कि मानव जीवन में आंख का सबसे अधिक महत्व है और आंख में लगने वाली चोट के इलाज में लापरवाही बरतने पर मनुष्य नेत्रहीनता का शिकार हो जाता है।

प्रशिक्षण में अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, मनोज वर्मा बीसीपीएम, अंशु सिंह एशिया प्रोग्राम मैनेजर, अमित अवस्थी कार्यक्रम अधिकारी, बृजेंद्र, भूपेंद्र तिवारी आशीष, विवेक अवस्थी आदि ने भी आशाओं को प्रशिक्षित किया, अंतिम दिवस 86 से अधिक आशाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

Sitapur

Nov 03 2023, 19:14

खाटू श्याम की प्रतिमा का नगर आगमन पर श्रद्धालुओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर में शुक्रवार शाम को श्री खाटू श्याम की प्रतिमा का नगर आगमन पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम भगवान के गगन भेदी नारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे फूलों की वर्षा और आतिश बाजी की बीच श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए लहरपुर गेट से नगर के खतराना चौराहा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में उनकी प्रतिमा को लाया गया।

 जहां पूजा अर्चना कर उन्हें मंदिर में बिराजमान किया गया, उसके उपरांत 56 भोग का प्रसाद लगाया गया जिसे श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में खाटू श्याम भगवान के भक्ति उपस्थित थे, शाम की बेला में श्री राधा कृष्णमंदिर प्रांगण में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया उसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भजनों का ऐसा समां बांधा कि उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे ।

Sitapur

Nov 03 2023, 17:29

परख स्टेट एजूकेशनल एचीवमेंट सर्वे 2023, का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर और गुणवत्ता की जानकारी के लिए राज्य सरकार द्वारा,,परख स्टेट एजूकेशनल एचीवमेंट सर्वे 2023,का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड क्षेत्र के चयनित 67 विधालयों में भाषा और गणित विषय में शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन किया गया।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने बताया कि, परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक फील्ड इन्वेस्टीगेटर की तैनाती की गई थी जिससे परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने प्राथमिक विद्यालय पीरक पुर, प्राथमिक विद्यालय मुसेती तथा टाडां कला आदि विधालयो का अवलोकन कर परीक्षा का जायजा लिया। गौरतलब है कि परख आकलन परीक्षा में विकास क्षेत्र के 67 विधालयों में प्रत्येक विधालय से 30 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।

Sitapur

Nov 03 2023, 17:28

अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

सकरन (सीतापुर) पुलिस ने चालीस लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।सकरन पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के मोतीपुर मजरा रूद्रपुर गांव निवासी वकील व शुभकरन को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों लोगों के पास से चालीस लीटर कच्ची शराब बरामद की है पुलिस ने दोनों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।

Sitapur

Nov 03 2023, 17:27

सात माह से वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार


सकरन (सीतापुर) सात माह से वांछित चल रहे अभियुक्त को सकरन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की है । सकरन एसओ रोहित दुबे के निर्देश पर पुलिस ने दविश देकर सात माह से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के बिरूद्ध सात माह पूर्व सकरन थाने पर महिला अपराध के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था आरोपी दिलीप पुत्र रामनरेश निवासी जगदीशपुर हजरिया थानगांव सात माह से फरार चल रहा था पुलिस ने पकडे गये आरोपी को जेल भेज दिया है ।