आईजीआरएस में जनशिकायत निस्तारण में ललितपुर पुलिस टॉप, प्रदेश में समस्त थानों की रैकिंग में भी प्रथम स्थान
ललितपुर- मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनशिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में आनलाइन शिकायत पोर्टल समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) से प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण में जनपद ललितपुर पुलिस को माह अक्टूबर- 2023 की प्रदेश रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का मुख्यमंत्री कार्यालय से मूल्यांकन में प्रदेश के 75 जिलों में जनपद ललितपुर को शत प्रतिशत कार्यवाही के लिये प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। ललितपुर पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल. जनसुनवाई, समाधान दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया गया। जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में थानों की रैंकिंग में जनपद के 11थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस परिणाम के लिए पुलिस अधीक्षक ने आईजीआरएस से जुड़े सभी कर्मियों को बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय आईजीआरएस सेल व थानों पर गठित टीम तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थानों के उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रथम रैंक प्राप्त थानों में थाना गिरार, थाना पूराकला, थाना मदनपुर, बालाबेहट, महिला थाना, थाना पाली, थाना बानपुर, थाना मड़ावरा, थाना सौजना, थाना महरौनी, थाना तालबेहट शामिल हैं। जनपदीय आईजीआरएस सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उ.नि. सियाराम वर्मा, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, म.आ. सोनम गोयल, आरक्षी गौरव शर्मा का विशेष योगदान रहा।
Nov 05 2023, 14:19