भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला का जोरदार स्वागत


सीतापुर- भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के प्रथम नगर आगमन पर लहरपुर गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के प्रथम नगर आगमन की सूचना पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिसवां तिराहा गेट पर जमा होकर लहरपुर के प्रवेश द्वार पर पहुंचने पर उन्हें फूल मालाओं से लाद कर जोरदार स्वागत किया।

अपने स्वागत से अभिभूत भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष का काफिला क्षेत्र के प्रसिद्ध मनकामेश्वर नाथ मंदिर सूर्यकुंड पहुंचा, जहां तालगांव क्षेत्र के भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहले से मौजूद थे। जिन्होंने जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना की उसके बाद जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ कई बूथों जिसमें बसंतीपुर, टांडा सलार का निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं से पार्टी विषय पर चर्चा की।

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश बाजपेई, योगेश मिश्रा, मनमोहन गुप्ता, मनोज गुप्ता, ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, धर्मेंद्र पांडे, सोनू रस्तोगी, प्रखर रस्तोगी, सलमान जैदी, मनीष पाठक, बंटी शुक्ला, बंशीधर पाठक, रामनरेश त्रिवेदी, उत्तम वर्मा,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

उप जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम और मतदाता सूची के प्रकाशन की दी गई जानकारी

सीतापुर- तहसील सभागार में शनिवार को उप जिला अधिकारी राखी वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक की। बैठक मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आहूति की गई। जिसमें सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष विधानसभा 148 लहरपुर एवं 147 आशिक हरगांव मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम कराए जाने एवं मतदाता सूची का प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी गई।

बैठक में दावे और आपत्तियों का निस्तारण आगामी 26 दिसंबर एवं निर्वाचन नमालियों का अंतिम प्रकाशन तिथि 5 जनवरी 2024 के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर अपना दल यस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिफ रफी, भागीरथ मौर्य उपस्थित थे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण, परिसर में गंदगी देख जताई नाराजगी

सीतापुर- मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को अचानक विकासखंड कार्यालय का निरीक्षण कर परिसर में व्याप्त गंदगी पर जताई नाराजगी। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने तहसील दिवस समाप्त होने के बाद अचानक विकासखंड पहुंचकर विकासखंड का निरीक्षण किया उन्होंने इस मौके पर उपस्थिति रजिस्टर सहित सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उसके बाद उन्होंने बन रहे सीडीपीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया और विकासखंड परिसर में बने लघु सिंचाई एवं एडीओ पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया, उन्होंने इस दौरान पशु अस्पताल पहुंचकर पशुओं को लगने वाले टीकाकरण की जानकारी ली, उन्होंने संपूर्ण विकास खंड परिसर का गहनता से निरीक्षण कर परिसर में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की ओर उसे तुरंत साफ सफाई करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अरुण वर्मा, खंड विकास अधिकारी रजनीश शुक्ला, नयाब तहसीलदार दिलीप कुमार, एडीओ कोऑपरेटिव सिद्धार्थ कुमार, एडीओ पंचायत जयप्रकाश वर्मा, एडीओ समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा, एडीओ कृषि राजकुमार वर्मा, अवर अभियंता नवीन कुमार सहित सभी ब्लॉक कर्मी उपस्थित थे।

साइट लाइफ इंटरनेशनल की ओर से आशाओं को अचानक आंख में लगने वाली चोटों के इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया


सीतापुर- नगर के एक डेंटल अस्पताल सभागार में साइट लाइफ इंटरनेशनल के माध्यम से कार्नियल नेत्र हीनता निवारण कार्यक्रम के तहत आंखअस्पताल सीतापुर व साइट लाइफ इंटरनेशनल के सौजन्य से आशाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर आशाओं को अचानक आंख में लगने वाली चोटों के इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षक विमल पोडियाल ने इस मौके पर कहा कि आंख में चोट लगने से आंख में बने माडा का इलाज यदि 24 घंटे के अंदर कराया जाए तो अल्सर होने की नौबत नहीं आती है, अक्सर मरीज देर सेअस्पताल पहुंचते हैं और नेत्रहीनता का शिकार हो जाते हैं, उन्होंने कहा जब से आशाओं को इस संबंध में ट्रेनिंग दी गई है तबसे यह खतरा काफी हद तक काम हो गया है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आशाओं को आंखों की जांच करने के उपकरण एवं दवाइयां भी दी गई है जिससे वह आसानी से मरीज का इलाज कर सकें।

प्रशिक्षक विमल पोडियल ने बताया कि आशाओं को ग्रामीण अंचल में खेतों में या काम करते समय आंख में अचानक लग जाने वाली चोटों के इलाज के लिये प्रशिक्षित किया गया है और आंख में लगने वाली चोट का किस तरह इलाज किया जाएगा उसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दाता विमल पोडिवाल ने बताया कि मानव जीवन में आंख का सबसे अधिक महत्व है और आंख में लगने वाली चोट के इलाज में लापरवाही बरतने पर मनुष्य नेत्रहीनता का शिकार हो जाता है।

प्रशिक्षण में अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, मनोज वर्मा बीसीपीएम, अंशु सिंह एशिया प्रोग्राम मैनेजर, अमित अवस्थी कार्यक्रम अधिकारी, बृजेंद्र, भूपेंद्र तिवारी आशीष, विवेक अवस्थी आदि ने भी आशाओं को प्रशिक्षित किया, अंतिम दिवस 86 से अधिक आशाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

खाटू श्याम की प्रतिमा का नगर आगमन पर श्रद्धालुओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर में शुक्रवार शाम को श्री खाटू श्याम की प्रतिमा का नगर आगमन पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम भगवान के गगन भेदी नारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे फूलों की वर्षा और आतिश बाजी की बीच श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए लहरपुर गेट से नगर के खतराना चौराहा स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में उनकी प्रतिमा को लाया गया।

 जहां पूजा अर्चना कर उन्हें मंदिर में बिराजमान किया गया, उसके उपरांत 56 भोग का प्रसाद लगाया गया जिसे श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में खाटू श्याम भगवान के भक्ति उपस्थित थे, शाम की बेला में श्री राधा कृष्णमंदिर प्रांगण में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया उसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भजनों का ऐसा समां बांधा कि उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे ।

परख स्टेट एजूकेशनल एचीवमेंट सर्वे 2023, का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों का शैक्षिक स्तर और गुणवत्ता की जानकारी के लिए राज्य सरकार द्वारा,,परख स्टेट एजूकेशनल एचीवमेंट सर्वे 2023,का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड क्षेत्र के चयनित 67 विधालयों में भाषा और गणित विषय में शैक्षिक गुणवत्ता का आकलन किया गया।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने बताया कि, परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक फील्ड इन्वेस्टीगेटर की तैनाती की गई थी जिससे परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे और किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने प्राथमिक विद्यालय पीरक पुर, प्राथमिक विद्यालय मुसेती तथा टाडां कला आदि विधालयो का अवलोकन कर परीक्षा का जायजा लिया। गौरतलब है कि परख आकलन परीक्षा में विकास क्षेत्र के 67 विधालयों में प्रत्येक विधालय से 30 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।

अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

सकरन (सीतापुर) पुलिस ने चालीस लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।सकरन पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के मोतीपुर मजरा रूद्रपुर गांव निवासी वकील व शुभकरन को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों लोगों के पास से चालीस लीटर कच्ची शराब बरामद की है पुलिस ने दोनों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है ।

सात माह से वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार


सकरन (सीतापुर) सात माह से वांछित चल रहे अभियुक्त को सकरन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की है । सकरन एसओ रोहित दुबे के निर्देश पर पुलिस ने दविश देकर सात माह से फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के बिरूद्ध सात माह पूर्व सकरन थाने पर महिला अपराध के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था आरोपी दिलीप पुत्र रामनरेश निवासी जगदीशपुर हजरिया थानगांव सात माह से फरार चल रहा था पुलिस ने पकडे गये आरोपी को जेल भेज दिया है ।

3 अभियुक्तों को 25 ग्राम अवैध स्मैक व 2.5 किलो ग्राम गांजा के साथ बनाया गया बंदी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस के द्वारा अलग अलग स्थानों से 3 अभियुक्तों को 25 ग्राम अवैध स्मैक व 2.5 किलो ग्राम गांजा के साथ बनाया गया बंदी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में नगर चौकी प्रभारी रामासारे चौधरी व पुलिस टीम के द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान नगर के छावनी पुलिया मोड़ के पास से शातिर अपराधी राम शरण उर्फ मोदी पुत्र बदलू निवासी ग्राम छावनी को सूचना के आधार पर 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ बंदी बनाया।

नगर के बिसवां तिराहा गेट के पास से सूचना के आधार पर अवैध गांजा बेचने जाते समय कमलेश पुत्र सोबरन लाल निवासी ग्राम जीतामऊ को 1 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा व दिलशाद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम जीतामऊ थाना तालगांव को 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ बंदी बनाया। बंदी बनाए गए अभियुक्तों को पुलिस ने धारा 8/21 एनडीपीएस व धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है जिसमें अभियुक्त रामशरण उर्फ मोदी एक शातिर अपराधी है जिस पर जनपद के विभिन्न थानों में अलग अलग धाराओं में 17 मुकदमे दर्ज हैं।

दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान आर,जी, एस, ए योजना अंतर्गत पंचायती राज के अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम प्रधानों को गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव ,सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गरीबी मुक्त पंचायत और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि कोई भी गरीब गरीबी में वापस न जाए।

गांव में सभी के लिए आजीविका के साथ विकास और समृद्धि हो। इस मौके पर उन्होंने किसानों की आय में वृद्धि ,मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी आधारित गतिविधियां, स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत उन्होंने सिलाई, कढ़ाई, बुनाई ,अचार, पापड़ बनाना आदि पंचायत में आयोजन किए जाने का आवाहन किया जिससे कि स्वयं सहायता की महिलाओं को आदि में वृद्धि हो सके। इस मौके पर जितेंद्र रस्तोगी, सत्यार्थ, रागिनी गिरी, सरिता दुबे, राखी शुक्ला, पन्नालाल मिश्रा ने ग्राम प्रधानों एवं स्वयं सहायता समूह को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार अभियान के अंतर्गत पी आर आई एवं एस एच जी कन्वर्जेंस हेतु प्रशिक्षण दिया, प्रशिक्षण में भारी संख्या में ग्राम प्रधान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।