साइट लाइफ इंटरनेशनल की ओर से आशाओं को अचानक आंख में लगने वाली चोटों के इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया
सीतापुर- नगर के एक डेंटल अस्पताल सभागार में साइट लाइफ इंटरनेशनल के माध्यम से कार्नियल नेत्र हीनता निवारण कार्यक्रम के तहत आंखअस्पताल सीतापुर व साइट लाइफ इंटरनेशनल के सौजन्य से आशाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर आशाओं को अचानक आंख में लगने वाली चोटों के इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षक विमल पोडियाल ने इस मौके पर कहा कि आंख में चोट लगने से आंख में बने माडा का इलाज यदि 24 घंटे के अंदर कराया जाए तो अल्सर होने की नौबत नहीं आती है, अक्सर मरीज देर सेअस्पताल पहुंचते हैं और नेत्रहीनता का शिकार हो जाते हैं, उन्होंने कहा जब से आशाओं को इस संबंध में ट्रेनिंग दी गई है तबसे यह खतरा काफी हद तक काम हो गया है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आशाओं को आंखों की जांच करने के उपकरण एवं दवाइयां भी दी गई है जिससे वह आसानी से मरीज का इलाज कर सकें।
प्रशिक्षक विमल पोडियल ने बताया कि आशाओं को ग्रामीण अंचल में खेतों में या काम करते समय आंख में अचानक लग जाने वाली चोटों के इलाज के लिये प्रशिक्षित किया गया है और आंख में लगने वाली चोट का किस तरह इलाज किया जाएगा उसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दाता विमल पोडिवाल ने बताया कि मानव जीवन में आंख का सबसे अधिक महत्व है और आंख में लगने वाली चोट के इलाज में लापरवाही बरतने पर मनुष्य नेत्रहीनता का शिकार हो जाता है।
प्रशिक्षण में अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, मनोज वर्मा बीसीपीएम, अंशु सिंह एशिया प्रोग्राम मैनेजर, अमित अवस्थी कार्यक्रम अधिकारी, बृजेंद्र, भूपेंद्र तिवारी आशीष, विवेक अवस्थी आदि ने भी आशाओं को प्रशिक्षित किया, अंतिम दिवस 86 से अधिक आशाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
ॉ
Nov 04 2023, 16:47