Patna

Nov 04 2023, 09:07

शिक्षक नियुक्ति पर उठ रहे सवाल पर गिरिराज सिंह ने कही यह बडी बात
बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर एनडीए में शामिल दल सरकार के ऊपर हमलावर बने हुए हैं। एनडीए में शामिल दलों के साथ साथ बीजेपी भी शिक्षक बहाली में आंकड़ों के खेल पर सवाल उठा रही है। पटना पहुंचे बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार से बड़ी मांग कर दी है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि सरकार स्वेत पत्र जारी कर शिक्षक बहाली का हिसाब दे। शिक्षक नियुक्ति पर उठ रहे सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि शिक्षक संघ से लेकर आम लोग कह रहे हैं कि शिक्षकों की नियुक्ति में नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने बिहार के लोगों के आंख में धूल झोंकने का काम किया है। 30-35 हजार लोगों को रोजगार दिया। पुरानी शराब और बोतल नई कर दी गई। बाहर के लोगों को बिहार में नौकरी दी। बिहार सरकार इसपर स्वेत पत्र जारी करे। सरकार बताए कि बाहर के कितने लोग हैं, कितने पुराने शिक्षक हैं। सरकार को स्वेत पत्र जारी करना चाहिए भूल भुलैया नहीं करना चाहिए। वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा एथिक्स कमेटी के चेयरमैन पर लगत आरोप लगाने पर गिरिराज ने कहा कि एथिक्स कमेटी के चैयरमैन अनुसूचित समाज के हैं और ये एलीट क्लास की हैं तो ये गाली दे दें और जो मन हो सो कह दें। वहीं केजरीवाल को ईडी के समन को लेकर हो रही सियासत पर गिरिराज सिंह ने कहा कि शुरु से ही लोग कहते थे कि देश में एक ही मुख्यमंत्री हैं जिनके पास कोई विभाग नहीं है और उस मुख्यमंत्री का एडमिस्ट्रेशन इतना सख्त है कि केजरीवाल के बगैर उनका कोई मंत्रिमंडल का सदस्य खांस तक नहीं सकता। ईडी बिना मतलब का किसी को समन नहीं भेजती है।

बिहार में शिक्षक नियुक्ति को लेकर एनडीए में शामिल दल सरकार के ऊपर हमलावर बने हुए हैं। एनडीए में शामिल दलों के साथ साथ बीजेपी भी शिक्षक बहाली में आंकड़ों के खेल पर सवाल उठा रही है। पटना पहुंचे बीजेपी

Patna

Nov 03 2023, 18:48

एसोसिएशन ऑफ मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया के बिहार स्टेट चैप्टर का हुआ आयोजन, दो दिनो तक चलेगा कार्यक्रम

पटना : एसोसिएशन ऑफ मैक्सिलोफेशियल सर्जन ऑफ इंडिया के बिहार स्टेट चैप्टर का आयोजन 3 और 4 नवंबर को बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में किया गया है।

जिसमें भारत के प्रसिद्ध सर्जन डॉ अरुण पांडा द्वारा हेयर ट्रांसप्लांट, बोटोक्स और फिलर्स, फैट लिफ्ट, क्लेफ्ट सर्जरी पर व्यावहारिक पाठ्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

इस कार्यक्रम मे डॉ. संजीव कुमार के साथ-साथ भारत के कई ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन शामिल थे। 

वही डॉक्टर रितेश राज ने यह बताया कि इससे नए आनेवाले सर्जन को काफी सीखने को मिलेगा।

 पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 03 2023, 18:00

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने मुख्यालय, हाजीपुर में कार्यालय का किया मुआयना, गुणवत्तायुक्त कार्य निष्पादन हेतु रेलकर्मियों को किया प्रोत्साहित

हाजीपुर-पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने मुख्यालय, हाजीपुर आगमन के प्रथम दिन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की एवं कार्यालय का मुआयना किया । 

इस दौरान महाप्रबंधक ने कर्मचारियों के कार्यस्थल पर स्वयं जाकर उनके द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यों से अवगत होते हुए एवं कार्यों के बेहतर निष्पादन पर चर्चा की और अपने सुझाव व्यक्त किए । 

उन्होंने कार्यालय कार्य के निष्पादन में और तेजी लाने के लिए रेलकर्मियों को प्रोत्साहित किया । महाप्रबंधक ने कार्यालय में साफ-सफाई, कर्मचारी सुविधा आदि का भी गहन मुआयना किया गया । 

महाप्रबंधक द्वारा व्यक्तिगत तौर पर मिलने से रेलकर्मियों में समर्पित भावना से उच्च गुणवत्तापूर्ण कार्य निष्पादन हेतु प्रेरणा मिली है । 

मनीष प्रसाद की रिपोर्ट

Patna

Nov 03 2023, 13:41

कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 35 एजेंडों पर लगी मुहर

पटना : सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता मे चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कुल 35 एजेंडा को मंजूरी दी गई है।

नीतीश सरकार ने राज्य कर्मी के साथ पेंशनधारी कर्मचारियों को दिया दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है। 4%डीए में वृद्धि को मंजूरी दी गई है।

 

वही इस बैठक में सरकार ने किसानों के लिए हर खेत को जल देने पर के लिए 2,190 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 

सीएम कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे फेज के लिए राशि स्वीकृत की गई है। किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलेगा।

इसके अलावा शहर से दूर गांवों में इमरजेंसी सेवा की शुरुआत की जा रही है। 112 नंबर पर कॉल कर आकस्मिक सेवा का लाभ अब मिलेगा। 

पुलिस, एंबुलेंस और आग लगी की घटना की जानकारी इस इंट्रीगेटेड सर्विस मिलेगी। इसको लेकर सरकार 766 करोड़ 31 लाख रुपए खर्च करेगी।

साथ ही बिहार में चालक भर्ती की नियमावली बदलाव किया गया है। राज्य में हर विभाग में वाहन चालक की बहाली तकनीकी चयन आयोग करेगा। वाहन चालक भर्ती एवं सेवाशर्त संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है।

 

जल संसाधन विभाग के 9 एजेंडों पर लगी मुहर लगी है।

लोरिया डिस्टलरी पं. चंपारण के कर्मियों के बकाया को लेकर स्वीकृति दी गई है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 03 2023, 13:30

भाजपा विधायक पवन जायसवाल के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला भारतीय वैश्य महासम्मेलन का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा अपनी मांगो का ज्ञापन

पटना : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार का पाँच सदस्यीय शिष्टमंडल ने महामहिम भाजपा विधायक पवन जायसवाल के नेतृत्व में राज्यपाल बिहार से राजभवन में मुलाक़ात किया और बिहार सरकार द्वारा साज़िश के तहत् जातीय गणना में वैश्य समाज की आबादी घटाकर प्रकाशित करने सहित पाँच सूत्री माँगो को लेकर ज्ञापन सुपुर्द किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार ने एक साज़िश के तहत जातीय गणना में महागठबंधन को समर्थन देने वाली जातियों की संख्या को बढ़ाकर पेश किया है। वहीं वैश्य जातियों की संख्या घटा दी गयी है।

उन्होंने कहा कि कई घरों में गणना करने वाले गए ही नहीं।ऐसे में सरकार एक हेल्पलाइन जारी करे जिसमे लोग अपनी शिकायत दर्ज कर सकें।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 03 2023, 12:05

युवाओं को रोजगार देने के नाम पर सियासत गरम, केंद्र और राज्य सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोपण जारी

पटना : केंद्र और राज्य सरकार के बीच युवाओं को रोजगार देने के मामले में एक दूसरे पर तंज करने का सिलसिला जारी है। 

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि बिहार सरकार ने जो वायदा किया था उसे दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक बहाली के तहत 120,000 युवाओं को रोजगार दी है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला और भाजपा नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का दरबारी बताया। 

कहा कि जो लोग रोजगार पर बड़े-बड़े बयान दे रहे थे वह कहां है और केंद्र सरकार का रोजगार देने का वायदा का क्या हुआ भाजपा के नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 02 2023, 21:24

सीएम नीतीश कुमार ने बनाया इतिहास, 25 हजार शिक्षकों को बांटा गया नियुक्ति पत्र


 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में एक साथ 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटकर नया इतिहास रचा. बिहार में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के सिलसिले में यह कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में हुआ. सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, वित्त मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, आवास मंत्री अशोक चौधरी ने मंच पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा. 

इसके पहले सीएम नीतीश ने अपनी ही गाड़ी में बैठाकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ विजय चौधरी भी मौजूद रहे. बाद में सभी ने नियुक्ति पत्र बांटा. दरअसल, बिहार में यह अपनी किस्म का सबसे बड़ा नौकरी का हुजूम है. इसमें एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र बांटा गया है. शिक्षक भर्ती की इस पूरी प्रक्रिया को बेहद कम समय में पूरा किया गया. 

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. वहीं राज्य के कई जिलों से आए चयनित शिक्षकों का पटना आना सुबह से ही शुरू हो गया. उन्हें उनके जिलों के हिसाब से जगह दी गई. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षकों में जोरदार उत्साह देखा गया. 

बिहार में शिक्षक नियुक्ति के हीरो केके पाठक बन गए हैं. गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अभ्यर्थी केके पाठक का नाम सुनते ही खूब ताली बजाते थे. लोगों की ताली देख सुनकर मुख्यमंत्री भी काफी खुश हुए. मंच से कहा कि आज हमे काफी खुशी हो रही है. हमने केके पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया. इनके काम की तारीफ हो रही है, यह सुनकर खुशी हो रही है.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक.हंसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग जो केके पाठक पर इतना ताली बजा रहे हैं, यह देखकर हमको बहुत खुशी हो रही है. हम जिसको बनाए हैं वह अच्छा कर रहे. कोई कोई इनके बारे में बोलते रहता है. यह ठीक नहीं है .देखिए आपको सब लोग प्रशंसा कर रहे हैं. आप ठीक-ठाक कम कर रहे हैं.

Patna

Nov 02 2023, 19:13

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एक.के खंडेलवाल ने पटना एवं पाटलिपुत्र स्टेशन का देर रात किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से लिया फीडबैक

हाजीपुर-पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण करने के बाद पटना आगमन के पहले ही दिन दिनांक 01.11.2023 को देर रात पटना एवं पाटलिपुत्र जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने पटना एवं पाटलिपुत्र जंक्शन पर उपलब्ध यात्री सुविधा, साफ सफाई आदि का गहन मुआयना किया। 

उन्होंने ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मियों की सजगता और संरक्षा से संबंधित तकनीकी पहलुओं की गहन पड़ताल की।

महाप्रबंधक ने यात्रियों से चर्चा कर यात्री सुविधा, सुरक्षा आदि से जुड़े पहलुओं पर उनका फीड़बैक भी लिया । उन्होंने उच्च गुणवत्तायुक्त यात्री सुविधाएं मुहैया कराने पर बल दिया ।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 02 2023, 18:06

महिला कल्याण संगठन/दानापुर द्वारा सैनेटरी पैड का किया गया वितरण


 

पटना : आज दिनांक 02.11.23 को महिला कल्याण संगठन दानापुर की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी चौधरी एवं अन्य सदस्यायों के द्वारा खगौल (दानापुर ) में 100 महिला सफाई कर्मचारी एवं बालिकाओं (गाईड) के मध्य सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। 

महिला कल्याण संगठन के अध्यक्षा ने उपस्थित महिला/बालिकाओं से उन्हें शारीरिक स्वच्छता को किस प्रकार रखनी चाहिये इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने शरीर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

विदित हो कि महिला कल्याण संगठन जनहित कार्यों में हमेशा बढ-चढ़कर हिस्सा लेती रही है । यह संगठन न सिर्फ रेल कर्मचारियों के परिवार के लिए बल्कि समाज के अन्य वर्गों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी करती है। महिला कल्याण संगठन महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए भी प्रतिबद्ध है।

इस अवसर सचिव, श्रीमती पूजा मिश्रा, मिनाक्षी,अमिता यादव, स्निग्धा, चंदा मिश्रा एवं श्रीमति राशि रस्तोगी इत्यादि उपस्थित हुईं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Nov 02 2023, 15:40

सीपीआई के रैली मे सीएम के बयान पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा-आखिर सार्वजनिक तौर पर छलका नीतीश का दर्द

पटना : सीपीआई के भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस इंट्रेस्ट नहीं दिखा रही है। वही भाजपा पर भी तीखा हमला किया है। जहां मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र मे जो लोग सत्ता मे बैठे है वह देश का इतिहास बदलने का काम कर रहे है। मौजूदा जो सरकार है वह आपस मे ही लोगों को हिन्दू मुश्लिम के नाम पर लड़ाना चाहती है। 

इधर उनके बयान बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति रही है कि वह क्षेत्रीय पार्टी को बढ़ते नहीं देख सकती है। सभी जानते है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर क्या कुछ नहीं किया पर फलाफल क्या हुआ। 

कहा कि आज उनका दर्द मंच से झलक रहा है। आज नीतीश कुमार इग्नोर हो रहे है कॉंग्रेस के माध्यम से,लालू यादव हमेशा नीतीश कुमार की जगह राहुल गांधी को प्रजेंट करते है ।

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव तुष्टीकरण कर रही है। तुष्टीकरण का यह परिणाम हो रहा है जो तुष्ट हो रहे है उनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि चारो तरफ आपराधिक घटना घट रही है।

पटना से मनीष प्रसाद