दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकास खंड सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान आर,जी, एस, ए योजना अंतर्गत पंचायती राज के अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन में खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम प्रधानों को गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल मैत्री गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ और हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव ,सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गरीबी मुक्त पंचायत और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि कोई भी गरीब गरीबी में वापस न जाए।
गांव में सभी के लिए आजीविका के साथ विकास और समृद्धि हो। इस मौके पर उन्होंने किसानों की आय में वृद्धि ,मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी आधारित गतिविधियां, स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत उन्होंने सिलाई, कढ़ाई, बुनाई ,अचार, पापड़ बनाना आदि पंचायत में आयोजन किए जाने का आवाहन किया जिससे कि स्वयं सहायता की महिलाओं को आदि में वृद्धि हो सके। इस मौके पर जितेंद्र रस्तोगी, सत्यार्थ, रागिनी गिरी, सरिता दुबे, राखी शुक्ला, पन्नालाल मिश्रा ने ग्राम प्रधानों एवं स्वयं सहायता समूह को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार अभियान के अंतर्गत पी आर आई एवं एस एच जी कन्वर्जेंस हेतु प्रशिक्षण दिया, प्रशिक्षण में भारी संख्या में ग्राम प्रधान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
Nov 03 2023, 17:29