आशाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित एक डेंटल अस्पताल सभागार में साइट लाइफ इंटरनेशनल के माध्यम से कार्नियल नेत्र हीनता निवारण कार्यक्रम के तहत आंखअस्पताल सीतापुर व साइट लाइफ इंटरनेशनल के सौजन्य से ग्रामीण अंचलों में लोगों को आंखों की बीमारी एवं अचानक लगने वाली चोटों के इलाज के उद्देश्य से आशाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। काठमांडू से आए ट्रेनर विमल पोडियाल ने आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि गांव में अक्सर काम करते समय खेतों में आंख में चोट लग जाती हैं जिसका समय पर इलाज न किया जाए तो आंख की रोशनी भी जा सकती है, इस मौके पर आशाओं को आंख में लगने वाली चोटों के इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में अंशु सिंह एशिया प्रोग्राम मैनेजर, अमित अवस्थी कार्यक्रम अधिकारी, बृजेंद्र, भूपेंद्र तिवारी आशीष, विवेक अवस्थी आदि ने भी आशाओं को प्रशिक्षित किया, प्रथम दिवस में 80 से अधिक आशाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
Nov 03 2023, 16:35