Sitapur

Nov 03 2023, 16:34

आशाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित एक डेंटल अस्पताल सभागार में साइट लाइफ इंटरनेशनल के माध्यम से कार्नियल नेत्र हीनता निवारण कार्यक्रम के तहत आंखअस्पताल सीतापुर व साइट लाइफ इंटरनेशनल के सौजन्य से ग्रामीण अंचलों में लोगों को आंखों की बीमारी एवं अचानक लगने वाली चोटों के इलाज के उद्देश्य से आशाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। काठमांडू से आए ट्रेनर विमल पोडियाल ने आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि गांव में अक्सर काम करते समय खेतों में आंख में चोट लग जाती हैं जिसका समय पर इलाज न किया जाए तो आंख की रोशनी भी जा सकती है, इस मौके पर आशाओं को आंख में लगने वाली चोटों के इलाज के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में अंशु सिंह एशिया प्रोग्राम मैनेजर, अमित अवस्थी कार्यक्रम अधिकारी, बृजेंद्र, भूपेंद्र तिवारी आशीष, विवेक अवस्थी आदि ने भी आशाओं को प्रशिक्षित किया, प्रथम दिवस में 80 से अधिक आशाओं ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।

Sitapur

Nov 03 2023, 14:59

दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना नगदी, सहित कीमती जेवर उड़ाए

कमलेश मेहरोत्रा,लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोन्सरी में दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना,नगदी सहित कीमती जेवर उड़ाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोन्सरी निवासी मुनीम चंद्र पुत्र कमल चंद एवं अवनीश कुमार पुत्र बराती लाल के घर दरवाजे से दाखिल होकर चोर अंदर घुस गए।

अलमारी का ताला तोड़कर ₹20 हजार नगद सोने की 2 चैन, एक अंगूठी सोने की उठा ले गए, मुनीम चंद्र ने बताया कि मुख्य दरवाजा खुला देखकर पत्नी को जगाया कि दरवाजा नहीं बंद किया था, तभी कमरे में कुछ अज्ञात चोर दिखाई दिए जैसे ही दरवाजा बंद करना चाहा वैसे ही चोर दरवाजे से बाहर भागने लगे, तब उसके द्वारा गाँव के एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और मारपीट होने लगी, तभी पीछे से उसके 2 अन्य साथी आ गए, और उसको छुड़ा कर मौके से भाग गए, मारपीट में मुनीम चंद्र को चोटें आई है।

ग्रह स्वामी के द्वारा शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए, इसी बीच गांव के अवनीश शुक्ला पुत्र बराती लाल ने भी बताया उसके घर में भी चोर घुस आए थे और घर से दो झाला सोने के, एक माला सोने की व चांदी की पायल तथा कपड़े व ₹15000 नगदी चोर चोरी कर ले गए हैं, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सूचना मिली है घायल गृह स्वामी का मेडिकल कराया जा रहा है और जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Nov 02 2023, 18:25

श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का बालाजी मंदिर में हो रहा आयोजन


नैमिषारण्य (सीतापुर)। नैमिषारण्य तीर्थ स्थित भू समेत बालाजी मंदिर में लक्ष्मी नारायण सुदर्शन महायज्ञ गुरुवार को प्रारम्भ हुआ । चार दिवसीय इस यज्ञ में विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में के पांच सौ पचास श्रद्धालु सम्मिलित हुए ।

यज्ञ के प्रारंभ से पूर्व भगवान विष्णु एवं महालक्ष्मी एवं बालाजी का विशेष फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया इससे पूर्व गणेश, गौरी का पूजन किया गया और भगवान नारायण का अभिषेक किया गया । कार्यक्रम में नित्य विष्णुसहस्रनाम, पुरुषसूक्त, श्रीसूक्त समेत विविध स्तुतियों से भगवान का ध्यान किया गया, इसके बाद उनकी आरती उतारी गयी ।

यह कार्यक्रम पराश्रम विखनसा चार्यलु के सानिध्य में किया गया । प्रत्येक दिवस दिव्य मंत्रों द्वारा यज्ञ भगवान को आहुतियाँ प्रदान की जायेगी । भैया जी ने बताया कि यह कार्यक्रम जनकल्याण के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

Sitapur

Nov 02 2023, 18:16

मशहूर कव्वाल चांद वारसी ने सूफियाना कलाम के जरिए नजराने अकीदत पेश किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सूफी संत हजरत मुस्तफा शाह की दरगाह पर आयोजित वार्षिक उर्स में मजार पर मशहूर कव्वाल चांद वारसी ने सूफियाना कलाम के जरिए नजराने अकीदत पेश किया ।महफिल ए समां के तहत वज्द आफरीन महफिल में मौजूद अकीदतमंद झूम उठे। कव्वाल चांद वारसी ने जब नातिया कलाम, मेरे कमली वाले की शान ही निराली है।दो जहां के दाता हैं और हाथ खाली है पेश की तो श्रोताओं ने खूब सराहा और इनाम नजर किया।

रात-भर चली कव्वाली की महफिल में दरगाह के सज्जादा नशीन डाक्टर अफजल लहरपुरी, अनवर बिसवानी,सगीर भारती , जुबेर वारिस, आदि बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे, आखिर में रंग, शहादत तथा सलाम पढ़ कर दुआ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Sitapur

Nov 02 2023, 18:10

परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर 6 वाहनों को कोतवाली में कराया गया सीज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ओवरलोड एवं अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों को लेकर गुरुवार को परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर 6 वाहनों को कोतवाली में कराया गया सीज। जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र में भारी संख्या में मारुति वैन अवैध रूप से स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने का काम करती हैं।

Ñ

गुरुवार को यह तो गेट के निकट छोटे-छोटे बच्चों से भरी एक मारुति वैन को जांच के दौरान आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर ऐआरटीओ संजय गुप्ता ने सीज कर दिया उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान तो ईटों से लदी दो ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली, तीन पिकअप को आवश्यक प्रपत्र ना होने पर सीज करा दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान की भनक लगते ही भारी संख्या में अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहन व ओवरलोड वाहन सड़कों से गायब हो गए।

Sitapur

Nov 02 2023, 17:21

जिलाधिकारी के द्वारा तहसील का किया गया निरीक्षण

लहरपुर (सीतापुर)। गुरुवार को जिलाधिकारी के द्वारा तहसील का किया गया निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तहसील के सभी विभागों का गहनता से निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग, तहसीलदार न्यायालय, निर्वाचन कार्यालय, ई डिस्ट्रिक् केंद्र, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उसके उपरांत तहसील सभागार में लेखपालों की बैठक कर, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र, राजस्व संबंधी शिकायत के निस्तारण, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी राखी वर्मा, तहसीलदार मनीष त्रिपाठी, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सहित सभी तहसील कर्मचारी उपस्थित थे।

Sitapur

Nov 02 2023, 17:19

जाम के झाम से राहगीर और वाहन चालक परेशान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज मुख्य बाजार में अक्सर लगने वाले जाम के झाम से राहगीर और वाहन चालक परेशान । जाम का मुख्य कारण सड़क पर खड़े वाहन और सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण मुख्य है। गुरुवार को लगभग एक घंटे तक मुख्य बाजार में जाम लगी रही जिसमें एंबुलेंस भी फंसी रही मुख्य बाजार में लगी 1 घंटे की जाम में राहगीर और वाहन स्वामी परेशान नजर आए।

ज्ञातव्य है कि केसरी गंज में जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे खड़े वाहन व दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है। शुक्रवार से हरगांव अवध शुगर मिल के प्रारंभ हो जाने से इस मुख्य बाजार से होकर सैकड़ो ट्रक गन्ना लेकर हरगांव मिल जाएंगे सड़क के संकरा हो जाने के कारण अब आए दिन इन गन्ना लदे ट्रकों के चलते जाम लगेगी। गुरुवार को लगे भीषण जाम को हटाने में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर जाम को खुलवाया जा सका और एंबुलेंस अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो सके क्योंकि एम्बुलेंस खाली थी वरना जाम के झाम से मरीज की जान भी जा सकती थी।

Sitapur

Nov 02 2023, 17:17

24 छात्रों का उत्सावर्धन करते हुए उनका माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरित किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिषदीय विधालयों में छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा मासिक उपस्थिति अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने सर्वाधिक उपस्थिति वाले 24 छात्रों का उत्सावर्धन करते हुए उनका माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरित किया।

विधालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से अपील की कि, सभी लोग अपने बच्चोंकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जागरूक रहें उन्हें प्रतिदिन विधालय अवश्य भेजें और समय-समय पर विधालय आ कर अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी भी लेते रहे। ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने कहा कि विधालय गांव का शिक्षा का मंदिर है इसे सुन्दर और आकर्षक बनाने में सभी लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। तालगांव पुलिस आरक्षी आसिफ खान ने सभी गांव वासियों से अपील की कि वह अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर सजग रहे और घर पर भी बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी लें और विद्यालय को हरा-भरा रखें और उसकी निगरानी भी रखें जिससे उसकी सुंदरता और सुरक्षा बनी रहे।

कार्यक्रम में सर्वाधिक उपस्थिति वाले दो दर्जन बच्चों और उनके अभिभावकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, राजीव कुमार, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशाबहू प्रेमा, अभिभावक भोली,मैनादेवी, लल्ली, गुलाली, रामपाल, सुनीता, पार्वती, मीरा तेज नारायण शिवशंकर ,राम किशोरआदि मौजूद थे ।

Sitapur

Nov 01 2023, 16:57

शाहपुर शेखनापुर में सीमा विवाद के चलते दो किन्नरों के गुटों में मारपीट

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर शेखनापुर में सीमा विवाद के चलते दो किन्नरों के गुटों में मारपीट, पुलिस को दी गई तहरीर। जानकारी के अनुसार माया किन्नर, गुरु मुस्कान मिश्रा निवासी ग्राम रायपुर गज केसरी गंज ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बुधवार को अपने क्षेत्र शाहपुर शेखनापुर के पश्चिम गई थी।

पंजाबी फार्म पर वहां पर रामापुर लखीमपुर के किन्नर उषा व ड्राइवर निशांत अहमद व अन्य 10 लोग क्षेत्र के विवाद पर बातचीत करते हुए गंदी-गंदी गालियां देने लगे और लात घुसो व लाठी डंडों से हम लोगों को मारने पीटने लगे जब मेरा ड्राइवर बीच बराव करने आया तब उसे भी मारा पीटा है, सिर भी फूट गया है, और पैरों में भी चोट आई है ऊपर से ₹20 लाख की मांग करते हैं और जेठानी किन्नर के नाक कान के सोने के जेवर व गले की चैन 1 तोला भी नोच ले गए हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दो किन्नर गुटों में क्षेत्र की सीमा को लेकर विवाद हुआ था ,मामला सिर्फ मारपीट का है, दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं, फिलहाल एक तरफ से तहरीर मिली है, मामले में जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Nov 01 2023, 16:56

हजरत मुस्तफा अली शाह की दरगाह व ज़ाफर अली शाह की खानकाह पर सालाना उर्स का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित सूफी संत हजरत मुस्तफा अली शाह की दरगाह व ज़ाफर अली शाह की खानकाह पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह पर हाजरी दे कर नज़राने अकीदत पेश किया।

उर्स की सभी रसूमात दरगाह के सज्जादा नशीन डाक्टर अफ़ज़ल लहरपुरी ने अदा किए।इस मौके पर महफ़िल ए समां के तहत कव्वाल चांद वारसी ने सूफियाना कलाम पेश किया व दूर दराज इलाकों से आए अकीदतमंदों को लंगर तकसीम किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सज्जादा नशीन डाक्टर लहरपुरी ने कहा कि ,दरगाहों पर आयोजित होने वाले उर्स के मौके पर मजार पर हाजरी देने तथा महफ़िल ए समां में शिरकत करने से रूहानी फ़ैज़ तो हासिल होता ही है ,साथ ही साथ जीवन में भी बरकत और खुशहाली नसीब होती है।

इस मौके पर मशहूर कव्वाल चांद वारसी ने सूफियाना कलाम से महफ़िल में वज्द का माहौल बना दिया जिससे वहां मौजूद लोग झूम उठे। महफिल का समापन तकसीमे तबर्रुक व मुल्क की सलामती और तरक्की की दुआ के साथ हुआ । इस मौके पर शिक्षक अनवर बिसवानी, जुबेर वारिस, खालिद खैराबादी,आरिफ सलीमी,वकील, इम्तियाज, समीदुल्ला मुस्तफा, इम्तियाज खां समाज सेवी जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे।