सीएम नीतीश कुमार ने बनाया इतिहास, 25 हजार शिक्षकों को बांटा गया नियुक्ति पत्र


 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में एक साथ 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटकर नया इतिहास रचा. बिहार में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने के सिलसिले में यह कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में हुआ. सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, वित्त मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, आवास मंत्री अशोक चौधरी ने मंच पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा. 

इसके पहले सीएम नीतीश ने अपनी ही गाड़ी में बैठाकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर गांधी मैदान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ विजय चौधरी भी मौजूद रहे. बाद में सभी ने नियुक्ति पत्र बांटा. दरअसल, बिहार में यह अपनी किस्म का सबसे बड़ा नौकरी का हुजूम है. इसमें एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र बांटा गया है. शिक्षक भर्ती की इस पूरी प्रक्रिया को बेहद कम समय में पूरा किया गया. 

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. वहीं राज्य के कई जिलों से आए चयनित शिक्षकों का पटना आना सुबह से ही शुरू हो गया. उन्हें उनके जिलों के हिसाब से जगह दी गई. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षकों में जोरदार उत्साह देखा गया. 

बिहार में शिक्षक नियुक्ति के हीरो केके पाठक बन गए हैं. गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अभ्यर्थी केके पाठक का नाम सुनते ही खूब ताली बजाते थे. लोगों की ताली देख सुनकर मुख्यमंत्री भी काफी खुश हुए. मंच से कहा कि आज हमे काफी खुशी हो रही है. हमने केके पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया. इनके काम की तारीफ हो रही है, यह सुनकर खुशी हो रही है.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक.हंसते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग जो केके पाठक पर इतना ताली बजा रहे हैं, यह देखकर हमको बहुत खुशी हो रही है. हम जिसको बनाए हैं वह अच्छा कर रहे. कोई कोई इनके बारे में बोलते रहता है. यह ठीक नहीं है .देखिए आपको सब लोग प्रशंसा कर रहे हैं. आप ठीक-ठाक कम कर रहे हैं.

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एक.के खंडेलवाल ने पटना एवं पाटलिपुत्र स्टेशन का देर रात किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से लिया फीडबैक

हाजीपुर-पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण करने के बाद पटना आगमन के पहले ही दिन दिनांक 01.11.2023 को देर रात पटना एवं पाटलिपुत्र जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने पटना एवं पाटलिपुत्र जंक्शन पर उपलब्ध यात्री सुविधा, साफ सफाई आदि का गहन मुआयना किया। 

उन्होंने ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मियों की सजगता और संरक्षा से संबंधित तकनीकी पहलुओं की गहन पड़ताल की।

महाप्रबंधक ने यात्रियों से चर्चा कर यात्री सुविधा, सुरक्षा आदि से जुड़े पहलुओं पर उनका फीड़बैक भी लिया । उन्होंने उच्च गुणवत्तायुक्त यात्री सुविधाएं मुहैया कराने पर बल दिया ।

पटना से मनीष प्रसाद

महिला कल्याण संगठन/दानापुर द्वारा सैनेटरी पैड का किया गया वितरण


 

पटना : आज दिनांक 02.11.23 को महिला कल्याण संगठन दानापुर की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी चौधरी एवं अन्य सदस्यायों के द्वारा खगौल (दानापुर ) में 100 महिला सफाई कर्मचारी एवं बालिकाओं (गाईड) के मध्य सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। 

महिला कल्याण संगठन के अध्यक्षा ने उपस्थित महिला/बालिकाओं से उन्हें शारीरिक स्वच्छता को किस प्रकार रखनी चाहिये इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने शरीर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

विदित हो कि महिला कल्याण संगठन जनहित कार्यों में हमेशा बढ-चढ़कर हिस्सा लेती रही है । यह संगठन न सिर्फ रेल कर्मचारियों के परिवार के लिए बल्कि समाज के अन्य वर्गों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी करती है। महिला कल्याण संगठन महिलाओं के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए भी प्रतिबद्ध है।

इस अवसर सचिव, श्रीमती पूजा मिश्रा, मिनाक्षी,अमिता यादव, स्निग्धा, चंदा मिश्रा एवं श्रीमति राशि रस्तोगी इत्यादि उपस्थित हुईं।

पटना से मनीष प्रसाद

सीपीआई के रैली मे सीएम के बयान पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा-आखिर सार्वजनिक तौर पर छलका नीतीश का दर्द

पटना : सीपीआई के भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस इंट्रेस्ट नहीं दिखा रही है। वही भाजपा पर भी तीखा हमला किया है। जहां मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र मे जो लोग सत्ता मे बैठे है वह देश का इतिहास बदलने का काम कर रहे है। मौजूदा जो सरकार है वह आपस मे ही लोगों को हिन्दू मुश्लिम के नाम पर लड़ाना चाहती है। 

इधर उनके बयान बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति रही है कि वह क्षेत्रीय पार्टी को बढ़ते नहीं देख सकती है। सभी जानते है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर क्या कुछ नहीं किया पर फलाफल क्या हुआ। 

कहा कि आज उनका दर्द मंच से झलक रहा है। आज नीतीश कुमार इग्नोर हो रहे है कॉंग्रेस के माध्यम से,लालू यादव हमेशा नीतीश कुमार की जगह राहुल गांधी को प्रजेंट करते है ।

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव तुष्टीकरण कर रही है। तुष्टीकरण का यह परिणाम हो रहा है जो तुष्ट हो रहे है उनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि चारो तरफ आपराधिक घटना घट रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

सीपीआई के भाजपा हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम मे पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी, केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना

पटना : राजधानी पटना के मिलर स्कूल मैदान मे आज भाजपा हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे सीएम नीतीश कुमार के साथ साथ डिप्टी तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारे वहां गठबंधन के सरकार के द्वारा दिए जा रहे नौकरियों से घबराकर अपना एजेंडा बदल दी है। अब हिंदू मुस्लिम के बजाय केंद्र सरकार भी जनता को रिझाने के लिए नौकरियों के लुभाने वादे कर रही है।

वही तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल मामले पर बोलते हुए कहा कि इस देश में जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा सरकार उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा देगी। 

कहा कि हम लोग की सरकार भी लगातार बिहार में नियुक्तियां बांट रही है। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार मेरे पीछे भी ईडी और सीबीआई लगाने से पीछे नहीं हटेगी।

पटना से मनीष प्रसाद

इन्फिनिटी लर्न बाय चैतन्या ने किया वर्टेक्स एजुकेशन का अधिग्रहण

पटना : एडटेक जगत की अग्रणी इंफिनिटी लर्न बाय चैतन्या,पटना द्वारा वर्टेक्स एजुकेशन का अधिग्रहण किया गया है। 

पटना के बच्चों के लिए फिजिकल कोचिंग सेंटर का अधिग्रहण शैक्षणिक क्षेत्र में इंफिनिटी लर्न बाय चैतन्या, पटना का महत्वपूर्ण विस्तार है। इसके जरिए अब बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख कर उनके बीच शैक्षणिक उत्कृष्ट को स्थापित करना है। 

इस विषय में इंफिनिटी लर्न बाय चैतन्या की संस्थापक सुषमा बोप्पाना ने बताया कि बिहार में शैक्षणिक उत्कृष्ट को बढ़ाना इंफिनिटी लर्न का प्रमुख उद्देश्य है। इसके तहत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक गतिविधि में शामिल किया जाता है। 

जिसके फलस्वरूप इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर NEET, JEE Main & JEE Advanced में हमारे बच्चों ने AIR -1 रैंक हासिल करने में सफल रहे। यह हमारे समर्पण और प्रतिबद्धता की वजह से संभव हो सका है।

पटना से मनीष प्रसाद

शिक्षक नियुक्ति पत्र बांटने पर शुरु हुई सियासत, बीजेपी ने लगाया यह पोस्टर


पटना : आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शिक्षक नियुक्ति को लेकर 25 हजार सफस अभ्यर्थियों नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं। जिसको लेकर बिहार की सियासत का तापमान फिलहाल गरमाया हुआ है। 

इस मौके पर भाजपा नेता के द्वारा पटना के भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्ट बाढ़ के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला गया है। 

भाजपा नेता कृष्ण सिंह कल्लू ने पोस्टर के माध्यम से लिखा है कि ठग्गू के लड्डू बिहारी करें सेवा बिहार खाई मेवा , पालतू नाम की सबसे बड़ी घोटाले की तैयारी इस बार शिक्षकों को ठगने की बारी, नौकरी के नाम पर आकंठ भ्रष्टाचार है हां भैया बिहार में बाहर है।

पटना से मनीष प्रसाद

स्लम बस्ती की महिलाओ को सशक्त करने के लिए सिडबी ने लघु उद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुरूआत

पटना : शहरी क्षेत्र में रहने वाली गरीब सलाम की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक एवं सामाजिक सस्था निदान तत्वाधान में लघु उद्योग करने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरूआत किया गया।

पटना स्लम इलाके की 100 महिलाओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। 

वहीं पूर्व मे प्रशिक्षण पूरा करने वाली 35 महिलाओं को सिडबी द्वारा लोन देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए उनका स्वरोजगार शुरू करने की व्यवस्था की जायेगी। 

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की महाप्रबंधक अनुभव प्रसाद ने बताया कि महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें समाज में आगे बढ़ाने के लिए सिडबी का यह प्रयास है। जिसमें निदान संस्था को साथ रखकर यह कार्य किया जा रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

सीपीआई की रैली में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, कांग्रेस पर साधा निशाना

पटना : राजधानी पटना मिलर स्कूल ग्राउंड में सीपीआई की भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली हुई इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए।

मंच पर पहुंचते ही सीएम नीतीश कुमार का सीपीआई नेताओ ने स्वागत किया। राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने सीएम नीतीश का गुलदस्ता भेंट कर अभार प्रगट किया। 

इसी दौरान सीपीआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधा। 

सीएम ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन बनाने में हम सभी ने कितना काम किया है। पटना सहित दो राज्यों में बैठक भी की गई। अभी इस गठांबधन को मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं हो रहा है। 

इंडिया गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है। कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हम लोगों ने इतना काम किया है ,लेकिन अब कांग्रेस के नेता कुछ बोल नहीं रहे है। 

कहा कि वो पांच राज्यों के चुनाव में लग गए है। अभी इस गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। हम लोग इसे मजबूत करने के लिए पूरा काम कर रहे है।

पटना से मनीष प्रसाद

जापान से पटना लौटते ही बीजेपी पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कही यह बात

पटना : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज जापान दौरे से पटना लौटे। पटना एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। 

वहीं शिक्षक नियुक्ति पत्र देने के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा यह सिलसिला चलता रहेगा और इसी तरह से लोगों को रोजगार मिलता रहेगा 

वहीं भाजपा के द्वारा शिक्षक नियुक्ति पर सवाल खड़े करने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग घबराए हुए लोग हैं उनके पास बोलने के लिए अब कुछ नहीं बचा है। डबल इंजन की सरकार थी तो इन लोगों ने क्यों नहीं नौकरियां दी और आज जब हम लोग नौकरियां दे रहे हैं सभी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं, लेकिन उनके द्वारा सिर्फ चुनाव के समय जुमलेबाजी की जाती है वादे पूरे नहीं किए जाते हैं। 

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी महानायक है और उनका नाटक चलता ही रहेगा। हम लोग इधर नौकरी देंगे और उधर ये लोग एडी और सीबीआई की छापेमारी करवाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद