Sitapur

Nov 02 2023, 18:10

परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर 6 वाहनों को कोतवाली में कराया गया सीज

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ओवरलोड एवं अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों को लेकर गुरुवार को परिवहन विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर 6 वाहनों को कोतवाली में कराया गया सीज। जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र में भारी संख्या में मारुति वैन अवैध रूप से स्कूली बच्चों को लाने व ले जाने का काम करती हैं।

Ñ

गुरुवार को यह तो गेट के निकट छोटे-छोटे बच्चों से भरी एक मारुति वैन को जांच के दौरान आवश्यक प्रपत्र न दिखा पाने पर ऐआरटीओ संजय गुप्ता ने सीज कर दिया उन्होंने बताया कि चैकिंग के दौरान तो ईटों से लदी दो ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली, तीन पिकअप को आवश्यक प्रपत्र ना होने पर सीज करा दिया गया है। परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान की भनक लगते ही भारी संख्या में अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहन व ओवरलोड वाहन सड़कों से गायब हो गए।

Sitapur

Nov 02 2023, 17:21

जिलाधिकारी के द्वारा तहसील का किया गया निरीक्षण

लहरपुर (सीतापुर)। गुरुवार को जिलाधिकारी के द्वारा तहसील का किया गया निरीक्षण और दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तहसील के सभी विभागों का गहनता से निरीक्षण किया।

इस मौके पर उन्होंने अभिलेखागार, संग्रह अनुभाग, तहसीलदार न्यायालय, निर्वाचन कार्यालय, ई डिस्ट्रिक् केंद्र, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उसके उपरांत तहसील सभागार में लेखपालों की बैठक कर, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र, राजस्व संबंधी शिकायत के निस्तारण, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी राखी वर्मा, तहसीलदार मनीष त्रिपाठी, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सहित सभी तहसील कर्मचारी उपस्थित थे।

Sitapur

Nov 02 2023, 17:19

जाम के झाम से राहगीर और वाहन चालक परेशान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज मुख्य बाजार में अक्सर लगने वाले जाम के झाम से राहगीर और वाहन चालक परेशान । जाम का मुख्य कारण सड़क पर खड़े वाहन और सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण मुख्य है। गुरुवार को लगभग एक घंटे तक मुख्य बाजार में जाम लगी रही जिसमें एंबुलेंस भी फंसी रही मुख्य बाजार में लगी 1 घंटे की जाम में राहगीर और वाहन स्वामी परेशान नजर आए।

ज्ञातव्य है कि केसरी गंज में जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे खड़े वाहन व दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है। शुक्रवार से हरगांव अवध शुगर मिल के प्रारंभ हो जाने से इस मुख्य बाजार से होकर सैकड़ो ट्रक गन्ना लेकर हरगांव मिल जाएंगे सड़क के संकरा हो जाने के कारण अब आए दिन इन गन्ना लदे ट्रकों के चलते जाम लगेगी। गुरुवार को लगे भीषण जाम को हटाने में पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर जाम को खुलवाया जा सका और एंबुलेंस अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो सके क्योंकि एम्बुलेंस खाली थी वरना जाम के झाम से मरीज की जान भी जा सकती थी।

Sitapur

Nov 02 2023, 17:17

24 छात्रों का उत्सावर्धन करते हुए उनका माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरित किया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परिषदीय विधालयों में छात्रों की उपस्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा मासिक उपस्थिति अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने सर्वाधिक उपस्थिति वाले 24 छात्रों का उत्सावर्धन करते हुए उनका माल्यार्पण कर पुरस्कार वितरित किया।

विधालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से अपील की कि, सभी लोग अपने बच्चोंकी पढ़ाई लिखाई के बारे में जागरूक रहें उन्हें प्रतिदिन विधालय अवश्य भेजें और समय-समय पर विधालय आ कर अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी भी लेते रहे। ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने कहा कि विधालय गांव का शिक्षा का मंदिर है इसे सुन्दर और आकर्षक बनाने में सभी लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। तालगांव पुलिस आरक्षी आसिफ खान ने सभी गांव वासियों से अपील की कि वह अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर सजग रहे और घर पर भी बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी लें और विद्यालय को हरा-भरा रखें और उसकी निगरानी भी रखें जिससे उसकी सुंदरता और सुरक्षा बनी रहे।

कार्यक्रम में सर्वाधिक उपस्थिति वाले दो दर्जन बच्चों और उनके अभिभावकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, राजीव कुमार, रामावती वर्मा, उमेश चन्द्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशाबहू प्रेमा, अभिभावक भोली,मैनादेवी, लल्ली, गुलाली, रामपाल, सुनीता, पार्वती, मीरा तेज नारायण शिवशंकर ,राम किशोरआदि मौजूद थे ।

Sitapur

Nov 01 2023, 16:57

शाहपुर शेखनापुर में सीमा विवाद के चलते दो किन्नरों के गुटों में मारपीट

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर शेखनापुर में सीमा विवाद के चलते दो किन्नरों के गुटों में मारपीट, पुलिस को दी गई तहरीर। जानकारी के अनुसार माया किन्नर, गुरु मुस्कान मिश्रा निवासी ग्राम रायपुर गज केसरी गंज ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बुधवार को अपने क्षेत्र शाहपुर शेखनापुर के पश्चिम गई थी।

पंजाबी फार्म पर वहां पर रामापुर लखीमपुर के किन्नर उषा व ड्राइवर निशांत अहमद व अन्य 10 लोग क्षेत्र के विवाद पर बातचीत करते हुए गंदी-गंदी गालियां देने लगे और लात घुसो व लाठी डंडों से हम लोगों को मारने पीटने लगे जब मेरा ड्राइवर बीच बराव करने आया तब उसे भी मारा पीटा है, सिर भी फूट गया है, और पैरों में भी चोट आई है ऊपर से ₹20 लाख की मांग करते हैं और जेठानी किन्नर के नाक कान के सोने के जेवर व गले की चैन 1 तोला भी नोच ले गए हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दो किन्नर गुटों में क्षेत्र की सीमा को लेकर विवाद हुआ था ,मामला सिर्फ मारपीट का है, दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं, फिलहाल एक तरफ से तहरीर मिली है, मामले में जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Sitapur

Nov 01 2023, 16:56

हजरत मुस्तफा अली शाह की दरगाह व ज़ाफर अली शाह की खानकाह पर सालाना उर्स का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित सूफी संत हजरत मुस्तफा अली शाह की दरगाह व ज़ाफर अली शाह की खानकाह पर सालाना उर्स का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंदों ने दरगाह पर हाजरी दे कर नज़राने अकीदत पेश किया।

उर्स की सभी रसूमात दरगाह के सज्जादा नशीन डाक्टर अफ़ज़ल लहरपुरी ने अदा किए।इस मौके पर महफ़िल ए समां के तहत कव्वाल चांद वारसी ने सूफियाना कलाम पेश किया व दूर दराज इलाकों से आए अकीदतमंदों को लंगर तकसीम किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सज्जादा नशीन डाक्टर लहरपुरी ने कहा कि ,दरगाहों पर आयोजित होने वाले उर्स के मौके पर मजार पर हाजरी देने तथा महफ़िल ए समां में शिरकत करने से रूहानी फ़ैज़ तो हासिल होता ही है ,साथ ही साथ जीवन में भी बरकत और खुशहाली नसीब होती है।

इस मौके पर मशहूर कव्वाल चांद वारसी ने सूफियाना कलाम से महफ़िल में वज्द का माहौल बना दिया जिससे वहां मौजूद लोग झूम उठे। महफिल का समापन तकसीमे तबर्रुक व मुल्क की सलामती और तरक्की की दुआ के साथ हुआ । इस मौके पर शिक्षक अनवर बिसवानी, जुबेर वारिस, खालिद खैराबादी,आरिफ सलीमी,वकील, इम्तियाज, समीदुल्ला मुस्तफा, इम्तियाज खां समाज सेवी जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे।

Sitapur

Nov 01 2023, 16:55

तीन दिवसीय वार्षिक उर्स तबर्रुक तकसीम और दुआ के साथ सम्पन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मजा शाह कलंदर की दरगाह पर चलने वाले तीन दिवसीय वार्षिक उर्स तबर्रुक तकसीम और दुआ के साथ सम्पन्न। 

 तीन दिन तक चलने वाले वार्षिक उर्स में भारी संख्या में अकीदतमंदों ने अपने नजराने अकीदत पेश कर के फ़ैज़ हासिल किया। ख़ानक़ाह के सज्जादानशीन सैय्यद गयास मियां ने मजार शरीफ पर कुरान ख्वानी, गुलपोशी, फातिहा ख्वानी की रस्म अदा की। दरगाह शरीफ की तरफ से अकीदतमंदों को लंगर तकसीम किया गया। सज्जादा नशीन ने जायरीन को बिदाई देते हुए नसीहत दी कि, सभी लोग अपने किरदार को पाक और साफ रखें और अच्छे काम करें व दूसरों को भी अच्छाई के लिए जागरूक करें तभी मार्फ़त और तरीकत को सही मायनों में समझ पाएंगे। इस मौके पर शिक्षक इजहारूल हसन,अनवर बिसवानी, जेड आर रहमानी एडवोकेट। मोहम्मद यामीन, जुबेर वारिस सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।

Sitapur

Nov 01 2023, 14:52

चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। हरगांव-लहरपुर मार्ग पर ग्राम कुल्ताजपुर भट्ठा के निकट एक चारपहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को हरगांव-लहरपुर मार्ग पर ग्राम कुल्ताजपुर भट्ठा के निकट एक चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार सड़क पर गिरने से बुरी तरह से घायल हो गया, घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल राजेश पुत्र शुगुनु उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर कोतवाली लहरपुर को आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया ।

जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया,मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। कार चालक मौके से फरार, पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई प्रारंभ की।

Sitapur

Nov 01 2023, 14:51

अवैध तमंचे के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*


सकरन (सीतापुर) पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है |एसओ रोहित दुबे के निर्देश पर एसआई सत्येन्द्र सिंह आरक्षी मनोज पाल,कुलदीप ने बीती रात गश्त के दौरान एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। पूंछतांछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम सुरेन्द्र पुत्र परमेश्वर निवासी पंचापुरवा मजरा प्यारापुर थाना सकरन बताया पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके ऊपर सकरन,बिसवां,व बहराइच के हरदी थाने में अभियोग पंजीकृत है पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है |

Sitapur

Oct 31 2023, 18:09

पैदल मार्च निकालकर लोगों को एकता का दिया संदेश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय एकता दिवस लौह पुरुष, भारत रत्न, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने कोतवाली से हरगांव तिराहे होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो पर पैदल मार्च कर लोगों को एकता का संदेश दिया और क्षेत्र में शांत व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की, कोतवाली प्रभारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कोतवाली परिसर में पुलिस जनों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई।