जिला सड़क सुरक्षा समिति की कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी बैठक,सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर 02 नवम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सड़क दुघर्टनाओं एवं उसके कारणो से रोकने के उपाय के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि दुघर्टना बाहुल्य स्थानों को चिन्हित करते हुये नेशनल हाइवे से जोड़ने वाली अन्य सड़को पर नेशनल हाइवे से पहले स्पीड ब्रेकर लगायी जाय ताकि आने वाले वाहन की गति धीमी हो सकें। सड़क दुघर्टनाओं में सम्भावित ब्लैक स्पाट को चिन्हित करते वहां साइनिंज बोर्ड लगाया जाय। इसी प्रकार पहाड़ी क्षेत्रो में घुमावदार सड़को पर लगभग 100 मीटर पहले रिफ्लेटर लगाया जाय ताकि सामने से आने वाली गाड़ी मालूम हो सकें।

स्कूलो में ट्रैफिक नियमो के जन जागरूकता हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये गोष्ठियां आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जाय। जनपद की सड़क दुघर्टनाओं की अद्यावधिक तुलनात्मक कार्यवाही की समीक्षा पुलिस अधिकारियों से किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि तीन या तीन से अधिक दुघर्टना में मृत्यु वाली सड़क दुघर्टनाओं की जांच लोक निर्माण विभाग, ए0आर0टी0ओ0 तथा पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। आटो व ई रिक्शा के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ट्रैफिक इंपेस्टक्टर एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्भागीय परिवहन अ धिकारी के साथ तीनो लोग भ्रमण कर जहां पर वर्तमान में अधिक आटो/ई रिक्शा रोककर सवारियां ले रही हो उसके आस पास जमीन चिन्हित कर स्टैण्ड बनाकर रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करे तथा ई रिक्शा तथा समस्त आटो का रजिस्ट्रेशन कराते हुये उनका रूट चार्ट निर्धारित करे ताकि नगर में जाम की स्थिति न हों।

बैठक में रोड सेफ्टी पाॅलिसी-4 ई में एजुकेशन जागरूकता, इमरजेंसी केयर सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा, रोड सेफ्टी इनफोर्समेंट, रोड इंजीनियरिंग आदि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि समस्त आटो चालको का पंजीकरण कराते हुये उनका ड्रेस कोड निर्धारित किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि समस्त आटो/टेम्पो के सभी कागजात नियमानुसार सही हो।

उन्होने कहा कि स्कूल वाहनो की गहन चेकिंग की जाय तथा सभी प्राइवेट स्कूलो के प्रबन्धको व प्राधानाचार्यो के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित कराये कि अपने वाहन की फिटनेस सही रखे तथा क्षमता के अधिक बच्चों को न बैठाये। उन्होेने यह भी कहा कि प्रधानाचार्य के बच्चों के अभिभावको को यह बताये कि पंजीकृत स्कूल वाहन से ही स्कूल भेजे, अपंजीकृत अथवा प्राइवेट टेम्पो आदि से बच्चों को सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल न भेजे।

उन्होने गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि नगर में खुदाई के बाद सड़को की मरम्मत कराये तथा डग्गामार बसो/ट्रको की गहन चेकिंग अभियान भी सुनिश्चित किया जाय। बैठक में लालगंज मण्डा रोड तथा चंन्द्रिका धाम मार्ग की मरम्मत के लिये भी लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमाकमि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, सम्भागीय परिहवन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय प्रकाश, क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड सुनील दत्त के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

खनन का खेल: वैध के बहाने धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, माफिया को संरक्षण दे रहे खनन विभाग व स्थानीय पुलिस

मीरजापुर । थाना विंध्याचल अंतर्गत मौउहारी कला, मटना लीज के बगल में ही कई जगहों पर अवैध खनन बोल्डर पटिया परिवहन, वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया को खनन विभाग स्थानीय पुलिस का संरक्षण है। इस खेल में पुलिस-प्रशासन और स्थानीय रसूखदारों की भी मिलीभगत है। पड़ताल में सामने आया है कि अवैध खनन बोल्डर पटिया, वैध से ज्यादा खनन अवैध रूप से हो रहा है। जिसमें सरकारी राजस्व की छती राजस्व की चोरी हो रही है, अवैध खनन पर कई बार सवाल उठे, लेकिन आज तक कभी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई।

खनन विभाग में कई अधिकारी ऐसे भी हैं। जो अवैध खनन मे लिप्त है। अवैध खनन के जगहों पर जानें से पहले ही खनन माफियाओं को फ़ोन कर सूचना दे दिया जाता हैं की जिससे बीना कोई ठोस कार्रवाई के ही वापस लौट जाते है। यह खेल खनन विभाग में कुछ लोगों द्वारा किया जाता हैं। जो खनन माफियाओं से हर महीने न्योछावर के रुप में लिया करते हैं।

यह हाल तब है, जब प्रदेश की योगी सरकार की ओर से लगातार अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए दिशानिर्देश जारी हो रहे हैं। खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें भी बनीं। इन टीमों ने भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की।

कई जगहों के मामले ऐसे हैं, थाना विंध्याचल अंतर्गत बनरहां मे जिनमें मुकदमे दर्ज नहीं किए गए हैं। खनन विभाग स्थानीय पुलिस भी गई लेकीन कोई कार्यवाही नहीं हुई, खनन विभाग व खनन माफिया दोनों की काली कमाई का हिस्सा लगने लगा है। आखिर क्यों कोई कार्यवाही नहीं होती है

किसानों ने टोकन नंबर देने में धांधली का केंद्र प्रभारी पर लगाया आरोप

हलिया (मिर्जापुर): स्थानीय विकास खंड के राजकीय विपणन केंद्र मवई कलां में खाद्य विभाग द्वारा बनाए गए हलिया धान क्रय केंद्र प्रथम पर बुधवार सुबह किसानों ने धान खरीद के लिए टोकन नंबर के लिए कतार लगा दी कुछ देर तक तो नंबरिंग सही चलती रही लेकिन बाद में टोकन नंबर सही नही देने का केंद्र प्रभारी पर आरोप लगाते हुए किसानों ने हल्ला मचाना शुरू करने लगे किसानों ने मामले की जानकारी एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम व थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने आक्रोशित किसानों को शांत कराने में जुट गए।

एसडीएम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए क्रय केंद्र पर 371 फार्म पर टोकन नंबर जारी करना पाया और 203 फार्म बिना नंबर के पाया जिसपर केंद्र प्रभारी नारायण दुबे को फटकार लगाते हुए एसडीएम व डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने 539 किसानों को नये सिरे से क्रमवार टोकन जारी करवाया तब जाकर किसानों का गुस्सा शांत हुआ।

सूचना पर पहुंचे डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह ने किसानों को पारदर्शिता के साथ धान खरीद का आश्वासन दिया। एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज ने बताया कि क्रय केंद्र हलिया प्रथम पर पहुंचे किसानों ने केंद्र प्रभारी पर क्रमवार टोकन जारी नही करने का आरोप लगाया था केन्द्र प्रभारी द्वारा जारी किए गए टोकन नंबर को निरस्त कर नये सिरे से किसानों को टोकन नंबर जारी करवाया गया है और केन्द्र प्रभारी को टोकन नंबर नियमानुसार जारी करने का निर्देश दिया गया है।

108, 102 एम्बुलेंस का वार्षिक प्रशिक्षण शुरू

हलिया (मिर्जापुर):जिले में कार्यरत 108, 102 एम्बुलेंस सेवा के ईएमटी को और प्रभावी बनाने के लिए जिला अस्पताल में वार्षिक प्रशिक्षण शुरू हो गया है प्रशिक्षक विजय बहादुर सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि हार्ट अटैक, शुगर, ब्लड प्रेशर, सड़क दुर्घटना, आदि आपातकालीन स्थिति में मरीजों की जान बचाने के लिए अति शीघ्र एंबुलेंस मुहैया कराना एवं मरीजों को दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार देते हुए मरीज को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मिर्जापुर जिला प्रभारी आकाश गौरव तिवारी ने बताया यह प्रशिक्षण चार जिले प्रयागराज जौनपुर भदोही और मिर्जापुर के ईएमटी के लिए है. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ईएमटी ने बताया कि प्रशिक्षण से बहुत कुछ नया सीखने को मिल रहा है जिससे गंभीर रोगियों की जान बचाने में हमें मदद मिलेगी. जोनल मजिस्ट्रेट शरदेंदु शुक्ला ने बताया कि यह प्रशिक्षण दस दस ईएमटी को बुलाकर के दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान भोजन और ठहरने की सारी व्यवस्थाएं ई एमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के तरफ से किया गया है और सभी ईएमटी को आने जाने का किराया संस्था की ओर से दिया जा रहा है. वाइस प्रेसिडेंट टीवीएस के रेड्डी ने बताया है कि यह प्रशिक्षण ईएमटी के साथ-साथ जिले के सभी 108 102 एंबुलेंस के अधिकारियों को भी करना आवश्यक है।इस दौरान ईएमटी संतोष भारतीय आदि मौजूद रहे।

लौह पुरुष को को जाति, धर्म, संप्रदाय में नहीं बांधा जा सकता : मनोज श्रीवास्तव

मीरजापुर। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भरुहना चौराहा पर स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति पर राष्ट्रवादी मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि भारत के शिल्पी सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाति, धर्म, संप्रदाय में नहीं बांधा जा सकता। वह देश के महापुरुष थे। जिनकी आदर्शों पर चलकर ही देश और समाज को नई दिशा दी जा सकती है।

श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी के बाद विभिन्न राजा महाराजाओं के स्टेट का भारत में विलय कराकर सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के शिल्पी कहे जाते हैं। उन्होंने सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार में अपनी अहम भूमिका अदा किया था। कहा कि सरदार पटेल के नाम पर कुछ लोग अपनी राजनीति की दुकान चला रहे हैं। महापुरुष को जाति के बंधन में बांधकर जो लोग राजनीति की दुकान खोलकर बैठे हैं वह अपने उद्देश्य में सफल नहीं होंगे। संरक्षक संतोष गोयल ने कहा कि जननायक की मूर्ति पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

सरदार वल्लभभाई पटेल अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से युगों युगों तक याद किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थापक अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ,संरक्षक संतोष गोयल, नगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल पंकज दुबे, महामंत्री रवि शंकर साहू, शैलेंद्र अग्रहरी, मनोज श्रीवास्तव योगी, अतिन गुप्ता संजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अनुज उमर, शुभम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

हलिया (मिजार्पुर):हलिया थाना क्षेत्र के महुगढ़ ग्राम पंचायत के छतरिहा गांव में मंगलवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत होने पर मृत महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महुगढ़ ग्राम पंचायत के छतरिहा गांव निवासी संतोष पाल की 36 वषीर्या पत्नी वंदना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर सूचना पर मृतका के भाई जयचंद पाल निवासी मड़वा धनावल थाना ड्रमंडगंज ने बहन की हत्या की आशंका जताते हुए हलिया थाने में तहरीर घटना की जांच की मांग की। सूचना पर मौके पर पहुंची सीओ लालगंज मंजरी राव हल्का इंचार्ज श्याम लाल एस आई बाली मौर्य ने घटना की जांच पड़ताल की मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना की जांच की।

सीओ मंजरी राव ने मृतका के पति संतोष पाल पुत्र मुकेश पुत्री नीतू सास गुलाबी देवी ससुर गामा पाल से घटना के संबंध में पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ मंजरी राव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर घटना की जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*विन्ध्याचल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने दर्शनार्थियों से मिलकर वार्ता की तथा छोटे बच्चों को गोद में लेकर दुलार करते हुये दिया चाकलेट*


मीरजापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान सबसे पहले विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन-पूजन कर प्रदेश व देश वासियों को सुख समृद्धि एवं कल्याण हेतु कामना की। तत्पश्चात निमार्णाधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा प्रगति की जानकारी ली। तैयार हो रहे भव्य विन्ध्य कारीडारे से मुख्यमंत्री द्वारा प्रसंन्ता भी जाहिर की गयी। निरीक्षण के दौरान परिक्रमा पथ, मन्दिर परिसर व कोतवाली मार्ग को भी देखा तत्पश्चात पक्का घाट मार्ग पर कुछ दूर चलकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विन्ध्याचल में दूर दराज से आये हुये किनारे खड़े दर्शनार्थियो के पास पहुनचकर उनसे वार्ता की तथा छोटे-छोटे बच्चों को बारी-बारी अपने गोद में लेकर दुलार व प्यार करते हुये चाकलेट भी प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान विन्ध्य कारीडोर का मॉडल दिखाकर जिलाधिकारी ने पूरे प्रस्तावित कारीडोर व निर्माण प्रगति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन उपस्थित रहें। विन्ध्याचल मन्दिर में ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्यमंत्री को देवी चित्र व चुनरी भेंट कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

नारी शक्ति सम्मान व टूल किट वितरण

तत्पश्चात लालगंज में आयोजित नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में पहुंचकर मुख्यमंत्री द्वारा सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण व कार्यक्रम में उपस्थित सभी नारी शक्तियों एवं महिलाओं का स्वागत अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात जनपद में 202 करोड़ की 660 विभिन्न जन कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया गया साथ ही जन हितकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट वितरण करने के पश्चात विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को विन्ध्य शक्ति सम्मान की उपाधि से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विन्ध्य शक्ति सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं में रेशू पटेल, श्रीमती सरिता देवी (सचिव) जय माता दी आजिविका स्वंय समूह, कजली लोकगीत विधा की गायिका पद्मश्री श्रीमती अजीता श्रीवास्तव, संध्या बर्नवाल, श्रीमती रशिमी सिंह प्राधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज चुनार, डॉ मृदुला जायसवाल बाल रोग विशेषज्ञ, निधि सिंह पटेल पावर लिफ्टिंग खिालाड़ी, नंदिनी मिश्रा प्रबोधनी शक्ति धाम, समीरा फैज अभियोजन अधिकारी, शशि तिवारी उप निरीक्षक प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एवं मधुरिमा तिवारी अध्यापिका को विन्ध्य शक्ति सम्मान का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत श्रीमती रेखा देवी को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण (कोल आवास) हेतु रूपया 130000- प्राप्त कराकर आवास का निर्माण कराया गया जिसकी चाभी उन्हें प्रदान की गयी।

आरएफ, सीआईएफ, सीसीएल योजनान्तर्गत श्रीमती शीला देवी, नीलम देवी, अम्बिका देवी को मिलाकर कुल 5.62 करोड़ की धनराशि का डेमो चेक प्रदान किया गया, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) में खुशी दूबे को लैपटाप वितरण एवं रुपए 4000- धनराशि का डेमो चेक, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत आदिती सिंह एवं माही सिंह को रूपया 5000- धनराशि का डेमो चेक तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत पूनम कुमारी को सिलाई मशीन व टूल किट का वितरण किया गया।

कार्यकम में मुख्यमंत्री द्वारा लगभग 202 करोड़ की लागत की 660 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास किया गया, जिसमें 8467.31 लाख की परियोजना का लोकार्पण एवं 11713.12 लाख की परियोजना का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि मां विन्ध्यवासिनी देवी का धाम नारी शक्ति के सशक्तिीकरण का एक अच्छा उदाहरण है यहां पर तीनो देविया मां विन्ध्यवासिनी देवी, काली जी और अष्टभुजा देवी विराजमान है जो महालक्ष्मी, महाकाली व महा सरस्वती के त्रिकोण दर्शन से जीवन के सम्रग दर्शन कराता हैं, हम सबको एक नई प्रेरणा प्रदान करता है जो त्रिकोण के रूप में जाना जाता है। नारी शक्ति के प्रति सम्मान सबके दिल में हमेशा बना रहें, उसी के लिये मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में भव्य विन्ध्य कारीडोर का निर्माण कराया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि कोई सोच भी नही सकता था कि मां विन्ध्यवासिनी धाम में इतना अच्छा और भव्य कारीडोर बनेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को की संख्या बढ़ने से यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन कई लाख की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आये। उन्होंने कहा कि जनपद मीरजापुर में विन्ध्यवासिनी देवी के नाम से विन्ध्य विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जायेगा जिसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी हैं। जमीन भी चिन्हित करने की समस्त कार्यवाहियां पूर्ण करते हुये तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुये कहा कि जल्द ही विन्ध्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिये भी हम सभी लोग आयेंगे। उन्होंने कहा कि कोई सोचता भी नही था कि जनपद मीरजापुर में मेडिकल कालेज, विन्ध्यवासिनी कारीडोर, हर घर नल की योजना लागू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर नल योजना के माध्यम से हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पहले विश्वविद्यालय या महाविद्यालय जनपदों को नहीं मिलता था अब तो हम विश्वविद्यालय बनाने जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि कोल, मुसहर, गोंड, थारू सहित जितनी भी यहां भी जन जातियां व अनुसूचित जाति के लोग है और उन्हे प्रधानमंत्री आवास किन्ही कारण से नही मिल सका है ऐसे प्रत्येक व्यक्तियो को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास अवश्य उपलब्ध कराने का कार्य हमारी सरकार करेगी और सरकार ने अपने वादे को निभाया हैं। हर घर में स्वच्छता एवं नारी गरिमा के लिये शौचालय होना चाहिये, हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति एवं हर परिवार में 05 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा का कवर मिलना ही चाहियें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल खण्ड सरकार की परीक्षा की कसौटी थी उस समय डबल इंजन की सरकार सभी के हितो की संवर्धन करते हुये निशुल्क कोरोना का टीका, टेस्ट, वैक्सीन, उपचार के साथ ही निशुल्क राशन उपलब्ध कराने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गये कदम आज देश और दुनिया के लिये अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि देश की नई ससंद बनने के उपरान्त पहला सत्र मात्र औपचारिक न होकर देश की आधी आबादी की वर्षो से चली आ रही मांग को पूरा करने के संकल्प को आगे बढ़ाया हैं और प्रधानमंत्री के संकल्प के परिणाम स्वरूप देश की संसद में स्थानीय और पंचायत निकायो की तर्ज पर लोकसभा व विधानसभाओं में भी एक तिहाई सीट महिलायें चुनकर सांसद व विधायक के रूप में जाने के लिये महिला आरक्षण अधिनियम को पारित किया। उन्होंने इसके लिये प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये सबको हृदय से बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह महिला अधिनियम महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होेने वाला हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत वैसे भी इस दिशा में बहुत ही प्रगतिशील कदम रखा हैं। सशक्तिकरण की दिशा में उठाये गये कदम आज देश व दुनिया के लिये अनुकरणीय बने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना सहित अनेक योजनाए महिलाओं कें सुरक्षा, स्वावलम्बन शिक्षा के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया हैं। केन्द्र सरकार के निर्देशन में देश में ऐसी कई योजनाए संचालित है जिनसे बेटियो को सशक्त बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है कुरीतियों पर रोक लगायी जा रही है इसका जीता जागता उदाहरण कन्या सुमंगला है जिसके अन्तर्गत बेटियो को दी जाने वाली 15000- की धनराशि को बढ़ाकर हमारी सरकार द्वारा नये सत्र में रूपया 25000- करने का निर्णय लिया जा चुका हैं जो अगले सत्र में लागू हो जायेगा इसके लिये पहले से ही बजट का प्रावधान किया जा चुका हैं।

इसके अलावा बेटी जब जन्म लेती है तो सरकार की ओर से जन्म पंजीकरण के साथ ही उनके खाते में यह पैसा चला जाता है, साक्षात लक्ष्मी प्रतीक के बेटियो के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक की व्यवस्था योजनाओं के माध्यम से सरकार निरंतर संचालित किया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार गरीब बेटियो की शादी की जिम्मेदारी ले रखी हैं। इस योजना अन्तर्गत सरकार के द्वारा अब इस राशि को बढ़ाकर 51000- कर दिया गया हैं जिसके माध्यम से प्रदेश में 17 लाख बेटियों आच्छादित होंगी। मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना की भी चर्चा करते हुये कहा कि योजनान्तर्गत लोगो को लाभान्वित करने का कार्य हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला सशक्तिकरण व स्वावलम्बन के लिये किया है वह पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। महिला शक्ति मिशन चतुर्थ चरण चलाने का कार्य भी हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 से 2017 तक मात्र 10 हजार महिलाए पुलिस भर्ती में रही है अब उनको सम्मान दिलाते हुये 40 हजार महिला कार्मिक कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियो को घरौनी का वितरण किया जा चुका हैं, और आगे भी वितरण किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के कार्य करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिये तभी गरीब के पास योजनाए पारदर्शिता के साथ पहंचेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी के सरकार के द्वारा निराश्रित महिला पेंशन को 300 रुपए से बढ़ाकर 1000 रूपया किया है और प्रदेश में 30 लाख महिलाओं को इस योजना के आच्छादित किया जा रहा हैं। 15 करोड़ गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन की सुविधा दिया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के आधी आबादी के स्वावलम्बन व सुरक्षा के लिये कार्य करती रहेगी। उन्होंने 33 प्रतिशत महिला आरक्षण अधिनियम की सुविधा प्रदान के लिये प्रधानमंत्री को बधाई देते हुये सभी शुभाकामनाए व धन्यवाद दिया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिये 141 करोड़ तथा हमारे लिये पूरा प्रदेश ही परिवार हैं, उनके लिये पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करते रहेंगे। सरकार के द्वारा नौजवानों को रोजगार के अवसर भी प्रदान हो रहा है सुविधाए दी जायेगी तो उसका परिणाम भी अच्छा होगा। मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिये संचालित योजना जन धन योजना, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना की चर्चा करते हुये कहा कि इन योजनाओं के अन्तर्गत महिलाओं के नाम से योजना देने का काम सरकार द्वारा किया गया हैं। जिसमें प्रधानमंत्री आवास, स्वानिधि योजना सहित अनेक योजनाए शामिल हैं। 05 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा गरीबो के लिये वरदान साबित हो रहा हैं। उन्होंने पूर्व विधायक स्व. राहुल कोल की भी चर्चा करते हुये कहा कि उनकी पत्नी रिंकी कोल को विजय का सम्मान दिलाते हुये जनपद मीरजापुर के लोगो के द्वारा महिला सशक्तिकरण, स्वावलम्बन व सम्मान देने का कार्य किया है इसके लिये सभी बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया, तत्पश्चात उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा जनपद के विकास के लिये अनेक योजनाए जनपद को देते हुये आगे बढ़ाने का कार्य किया गया हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा ही जनपद में मेडिकल कालेज, विन्घ्य कारीडोर की स्वीकृति प्रदान की गयी जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा मेडिकल कालेज में आज बच्चें मेडिकल की शिक्षा भी ग्रहण कर रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद में विघ्य विश्वविद्यालय की स्थापना तथा रामपुर घाट गंगा नदी पक्का पुल निर्माण का भी सौगात जनपद को प्रदान कर विकास के कड़ी में आगे बढ़ाने का कार्य किया हैं। केन्द्रीय मंत्री कहा कि आज नारी शक्तियां विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करते हुये कई नयी ऊचाईयों पर जाकर प्रदेश व देश के आर्थिक विकास अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा नये संसद भवन में महिला विधयक पारित कर ऐतिहासिक कार्य किया गया हैं, जो महिलाओं के आगे बढ़ने में काफी सहायक होगी तो वही लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। इस अवसर पर विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल ने भी अपने सम्बोधन के दौरान महिला शक्ति को वंदन करते हुये मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक मंच पर लोकगायक अमित दूबे, लोक गायिका रागिनी चन्द्रा व श्रीमती शैला, सूफिया के द्वारा योजनाओं पर आधारित गीत व कजरी गीत की भव्य प्रस्तुति की गयी। मंच का सफल संचालन उद्घोषिका श्रीमती अनीता सहगल के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह, सांसद राबटर्सगंज पकौड़ी कोल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक चुनार अनुराग सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर पटेल, विधायक मझवा डॉ विनोद बिन्द, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, जिलाध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल के अलावा आईजी वाराणसी जोन राम कुमार, मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी, उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद सहित सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

*अज्ञात वाहन के टक्कर से मृत महिला के शव की हुई शिनाख्त*

हलिया (मिर्जापुर):ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महेशपुर गांव में शुक्रवार की देर रात में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत महिला की शिनाख्त हो गई है।

रविवार को खोजते हुए पंहुचे महिला के परिजनों ने उसकी शिनाख्त प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के सुहास गांव निवासी 65 वर्षीय अनारकली पत्नी सियाराम कोल के रुप में की।थाने में आये महिला के परिजनों के अनुसार कुछ दिन से महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ्य थी।

बीते गुरुवार की रात अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी।इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि अज्ञात महिला के शव का शिनाख्त हो गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अज्ञात महिला की मौत*


हलिया (मिर्जापुर):ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के रींवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महेशपुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साठ वर्षीय अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराने का पूरा प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।

‌ इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि शनिवार को पंचनामा भरकर मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत अज्ञात महिला कुछ विक्षिप्त थी अक्सर सड़क पर घूमती रहती थी।

*मवेशीयों द्वारा खेत चरने पर मना करने पर मारपीट, अस्पताल में भर्ती*

मिर्जापुर - स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव में शनिवार को तीन बजे दिन मवेशीयो से खेत में बोई फसल को चरने से मना करने पर मारपीट कर एक ब्यक्ति को घायल कर दिया परिजनों की सूचना पर पहुची एम्बुलेंस घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आई जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल की पत्नी ने मारपीट में दो लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग कि है।

थाना क्षेत्र के हरसड़ गाँव निवासी 45 वर्षीय भगवान दास की पत्नी मोनिका ने दी गयी तहरीर में कहा है कि धान के खेत के पास गाँव के ही दो ब्यक्ति अपनी भैंस से चरा रहे थे और धान की फसल भी भैंस चर रही थी कि पति मौके पर पहुँच कर फसल चराने से मना किया जिस गांव के दो लोग गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारने लगे जिससे पति का दाया हाथ व पैर टूट गया है।

पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पडताल में जुट गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह का कहना है की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।