शाहपुर शेखनापुर में सीमा विवाद के चलते दो किन्नरों के गुटों में मारपीट
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपुर शेखनापुर में सीमा विवाद के चलते दो किन्नरों के गुटों में मारपीट, पुलिस को दी गई तहरीर। जानकारी के अनुसार माया किन्नर, गुरु मुस्कान मिश्रा निवासी ग्राम रायपुर गज केसरी गंज ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि बुधवार को अपने क्षेत्र शाहपुर शेखनापुर के पश्चिम गई थी।
पंजाबी फार्म पर वहां पर रामापुर लखीमपुर के किन्नर उषा व ड्राइवर निशांत अहमद व अन्य 10 लोग क्षेत्र के विवाद पर बातचीत करते हुए गंदी-गंदी गालियां देने लगे और लात घुसो व लाठी डंडों से हम लोगों को मारने पीटने लगे जब मेरा ड्राइवर बीच बराव करने आया तब उसे भी मारा पीटा है, सिर भी फूट गया है, और पैरों में भी चोट आई है ऊपर से ₹20 लाख की मांग करते हैं और जेठानी किन्नर के नाक कान के सोने के जेवर व गले की चैन 1 तोला भी नोच ले गए हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दो किन्नर गुटों में क्षेत्र की सीमा को लेकर विवाद हुआ था ,मामला सिर्फ मारपीट का है, दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं, फिलहाल एक तरफ से तहरीर मिली है, मामले में जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
Nov 02 2023, 17:17