रेखा खंडेलवाल ने पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा का पदभार ग्रहण किया
हाजीपुर : आज दिनांक 01.11.2023 को रेखा खंडेलवाल ने पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर की अध्यक्षा का पदभार ग्रहण किया। श्रीमती खंडेलवाल बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं । समाज सेवा के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता रही है।
रेखा खंडेलवाल का मानव कल्याण और समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के प्रति ध्यानाकर्षण रहा है। उन्होंने रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन में महासचिव, कोषाध्यक्ष और ‘‘उन्मुक्ता‘‘ की मुख्य संपादक सहित विभिन्न भूमिका निभाई हैं। उन्होंने सिकंदराबाद मंडल में रेलवे ट्रैकमैनों के लिए वयस्क साक्षरता कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है, नई दिल्ली में मासिक धर्म स्वच्छता पर एक वृत्तचित्र बनाया है, और खुद को नवीनतम नवाचारों और प्रौद्योगिकी पर अपडेट रखते हुए डिजिटलीकरण परियोजनाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया है।
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन जनहित कार्यों में हमेशा बढ-चढ़कर हिस्सा लेती रही है । यह संगठन न सिर्फ रेल कर्मचारियों के परिवार के लिए बल्कि समाज के अन्य वर्गों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी करती है । संगठन द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मौलिक विन्दुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है।
महिला कल्याण संगठन, द्वारा समय-समय पर केन्द्रीय अस्पताल/मंडल चिकित्सालय/पॉलीक्लिनक को विभिन्न प्रकार के चिकित्सा उपकरण एवं आधारभूत समाग्रियां प्रदान की जाती हैं।
हाजीपुर से संतोष तिवारी
Nov 02 2023, 10:52