लालगंज: लालगंज को मिली जिले की पहली प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई
लालगंज(वैशाली) : वैशाली जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा लालगंज प्रखंड मुख्यालय में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया. लालगंज के लिए तोहफा के रुप में देखा जा रहा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई. इस इकाई के खुल जाने से स्थानीय लोग और पर्यावरण अपशिष्ट प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त हो सकेंगें. यह अपशिष्ट प्रबंधन इकाई जिले की पहली इकाई हैं. इस अवसर पर उपस्थित सभी जनमानस को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट पर्यावरण के लिए एक गंभीर समस्या के रूप में उभरकर सामने आया हैं. प्लास्टिक अपशिष्ट न तो पूरी तरह से नष्ट किया जा सकता हैं न ही इसको फिर से उपयोग में लाया जा सकता हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्लास्टिक आमजन जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया हैं. सिंगल यूज प्लास्टिक की खपत में  हाल के वर्षो में  लगातार वृद्धि हुई हैं. इसके लिए विकेंद्रीकृत तरीके से स्थानीय स्तर पर प्लास्टिक अपशिष्टों का प्रबंधन किया  जाना जरूरी हैं. इसके लिए आमलोगों को प्लास्टिक अपशिष्ट से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने एवं इसके उपयोग में कमी लाने तथा इसका रीसाइक्लिंग करने की जरूरत हैं.
          जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा 1 जुलाई 2022 से ही सिंगल यूज प्लास्टिक की कुल 19 वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. इसमें थर्मोकोल से बनी प्लेट, कप, गिलास, कैरी बैग,कटलरी, जैसे- कांटे, चम्मच, चाकू, एस्ट्रा, मिठाई के बक्सों पर लपेटी जाने वाली फिल्म, प्लास्टिक युक्त निमंत्रण कार्ड, सिगरेट पैकेट की फिल्म, प्लास्टिक के झंडे गुब्बारे की स्टिक, आईसक्रीम स्टिक, कैंडी स्टिक एवं 100 माईक्रोन से कम मोटाई वाले फ्लेक्स बैनर शामिल हैं.
    प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के निर्माण में 16 लाख रुपए खर्च हुआ हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट के खतरनाक प्रभाव को कम करने तथा पर्यावरण अनुकूल तरीके से इसका प्रबंधन करने के उद्देश्य से आज इस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्दाटन किया गया हैं. इसके संचालन की जवाबदेही जीविका सीएलएफ को दी गई हैं. प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई में बेलिंग मशीन, डस्ट रिमूवल और कटर मशीनों के माध्यम से प्लास्टिक प्रबंधन की उचित व्यवस्था हो सकेगी.
       इस इकाई के माध्यम से न केवल पंचायत को प्लास्टिक मुक्त करने के अभियान में मदद मिलेगी बल्कि वायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण को रोकने में भी सहायता मिलेगी. इस अवसर पर उपस्थिति रही; नगर परिषद, हाजीपुर के वार्ड जमादार उत्तम कुमार, योजना सहायक अंजय कुमार, रंजीत कुमार सिंह, स्वच्छता टीम, वन विभाग के वनरक्षी सुधीर कुमार, टाउन उच्च विद्यालय के प्राचार्य पारस नाथ यादव, शिक्षक सह एनसीसी कैडेट रविरंजन कुमार, ऋतिक कुमार प्रियांशु कुमार आदि समेत वन विभाग एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
प्राइम वीडियो ने क्वीन लव पर बनीं भारत पहला अनस्क्रिपटेड सीरिज रेनबो रिश्ता का ट्रेलर किया लॉन्च, 7 नवंबर को होगा प्रीमियर
   भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो ने आज रेनबो रिश्ता का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है, जो एक अनस्क्रिप्टेड डॉक्यूमेंट्री है, जिसमे LGBTQIA+ समुदाय के सदस्यों की कुल छह असल जीवन की लव स्टोरीज और अनुभवों को खूबसूरती से पेश किया गया है। प्यार के अनगिनत पहलुओं को प्रदर्शित करते हुए, सीरीज VICE स्टूडियोज़ द्वारा निर्मित है और जयदीप सरकार द्वारा निर्देशित है, साथ ही कहानी निर्देशक में हृदय ए नागपाल और शुभ्रा चटर्जी का नाम भी शामिल है। रेनबो रिश्ता का प्रीमियर खास तौर से भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में 7 नवंबर को होगा।
                   बता दें कि प्राइम वीडियो किसी भी स्ट्रीमिंग सर्विस में से पहली है, जो दुनिया के सामने असल जीवन की समलैंगिक प्यार की कहानियों को पेश कर रहा है, सीरीज में मौजूद लीड दर्शकों का सिर्फ अपने लिए रास्ता बनाते नज़र आएंगे, बल्कि हर व्यक्ति पर एक न मिटने वाला प्रभाव डाल रहे हैं। वे इसके जरिये खुलकर सामने आते नज़र आ रहे हैं। रेनबो रिश्ता के ट्रेलर में दर्शक त्रिनेत्रा हलधर, ऐश्वर्या आयुष्मान, डेनिएला मेंडोंका, अनीज़ सैकिया और सनम चौधरी, सोहम सेनगुप्ता और सुरेश रामदास और सदम हंजाबम जैसे एक्टर्स नजर आएंगे, यह सीरीज दर्शकों के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से अनोखी प्रेम कहानियों की प्यारी दुनिया में जाने का रास्ता है।

* अपर्णा पुरोहित प्राइम वीडियो, भारत की हेड ने कहा*, " हम ऐसी कहानियां लाने में गर्व महसूस करते हैं जो उस दुनिया की विविधता को दर्शाती हैं जिसमें हम रहते हैं, चाहे वे कम प्रतिनिधित्व वाले परिवेश में स्थापित कथाएं हों, या ऐसे चरित्र जो दुनिया भर के दर्शकों के साथ जुड़ते हैं।" उन्होंने आगे कहा, “रेनबो रिश्ता LGBTQIA+ समुदाय के लोगों के जीवन, आकांक्षाओं और इच्छाओं पर एक सहानुभूतिपूर्ण और अनफ़िल्टर्ड नज़र रखता है। हमारा मानना है कि एक पॉजिटिव नजरियां जहां आप प्यार को पनपते, दोस्ती बनते और परिवारों का सहयोग करते हुए देखते हैं, समुदाय के लोगों को अधिक शामिल महसूस करने में मदद करता है। रेनबो रिश्ता बनाने के लिए VICE स्टूडियो के साथ काम करना बेहद अच्छा रहा है, और हमें यकीन है कि शो की गहरी भावनात्मक और संवेदनशील कहानियां हर दर्शक को पसंद आएंगी।
          वाइस स्टूडियो की समीरा कंवर ने आगे कहा, “VICE स्टूडियोज़ में, हमारा लक्ष्य एक विशिष्ट कथा और एक अद्वितीय दृष्टिकोण के साथ प्रभावशाली कहानियां बताना है। हमें दुनिया के सामने रेनबो रिश्ता पेश करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है। यह शो न केवल प्यार के बारे में है, बल्कि सहानुभूति और उत्सव के बारे में भी है। यह सीरीज LGBTQIA+ समुदाय के उन व्यक्तियों के वास्तविक जीवन का अनुसरण करती है जो प्यार से जुड़े विभिन्न पहलुओं की तलाश कर रहे हैं या उनसे निपट रहे हैं - जिनसे इस धरती पर कोई भी इंसान रिलेट कर सकता है। हम इस अपरंपरागत डॉक्यूमेंट्री को जीवंत करने के लिए प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करने के लिए रोमांचित हैं, जो इस पर काम करने वाली टीम के लिए वास्तव में एक शानदार अनुभव रहा है, और हमें उम्मीद है कि यह समझ, स्वीकृति और सबसे ऊपर, प्यार को बढ़ावा देने में मदद करेगा।                 * वही निर्देशक जयदीप सरकार ने कहा*, "रेनबो रिश्ता सबसे मजबूत इमोशन, प्यार, को उसकी पूरी महिमा के साथ मनाता है। मैं इन उल्लेखनीय व्यक्तियों की वास्तविक और अनफ़िल्टर्ड कहानियों को कैद करने में सक्षम होने के लिए भाग्यशाली महसूस करता हूं, जो गर्व के साथ अपना जीवन जी रहे हैं, और पूरे साहस और धैर्य के साथ सामाजिक मानदंडों को चुनौती दें। मैं लंबे समय से प्रतीक्षित इन मानवीय कथाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए प्राइम वीडियो और VICE स्टूडियो का आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि रेनबो रिश्ता के साथ, दर्शक थोड़ा बेहतर ढंग से समझ पाएंगे कि समलैंगिक जीवन क्या है सीधे लोगों से बहुत अलग नहीं हैं।"

        रेनबो रिश्ता ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के लिए प्राइम वीडियो के फेस्टिव लाइनअप का एक हिस्सा है। लाइनअप में कई दूसरे ओरिजिनल सीरीज और कई भाषाओं में ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं। https://www.instagram.com/reel/CzF9gpPSNdO/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
लालगंज(वैशाली): दिवगंत कांग्रेस जिलाध्यक्ष के परिजनों से चिराग पासवान ने की मुलाकात
लालगंज(वैशाली): वैशाली के लालगंज में दिवंगत कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे चिराग पासवान. चिराग पासवान ने उनके परिजनों का ढांढस बढ़ा कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. 29 अक्टूबर को दिल्ली के अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.         
                    उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी के साथ लोकजनशक्ति पार्टी में काम किया हैं। वो हमलोगों की महत्वपूर्ण पदों पर रहकर पार्टी को बनाने और आगे विस्तार करने में अहम भूमिका रही हैं. उसके बाद भले ही वे किसी भी दल में रहे, उनका वही संबंध हमलोगों के साथ है जो पिताजी के साथ रहा हैं.            
                चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिताजी के जाने के बाद जिस तरह से उन्होंने रिश्ते को निभाया है . उनके चले जाने के बाद मेरे लिए भी क्षति हैं. साथ ही क्षेत्र के लिए भी अधिक क्षति पहुंची हैं.
वैशाली जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व शहीद बैकुण्ड शुक्ला स्मृति मंच के संरक्षक मनोज शुक्ला का निधन
कचहरी बाजार‌,वैशाली में मां दुर्गा के पण्डाल प्रतीमा अवश्य देखें।
कचहरी बाजार‌,वैशाली में मां दुर्गा के पण्डाल प्रतीमा अवश्य देखें।

हाईस्कूल चौक वैशाली में मां दुर्गा के पण्डाल-प्रतीमा अवश्य देखें।
हाईस्कूल चौक वैशाली में मां दुर्गा के पण्डाल-प्रतीमा अवश्य देखें।