इत्र नगरी कन्नौज को मिली बड़ी सौगात‚ दो नये औद्योगिक नगर का होगा निर्माण
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज जिले को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने इत्र नगरी को औद्योगिकीकरण में बढ़ावा देते हुए जिले में दो नये औद्योगिक नगर बनाये जाने की मंजूरी देते हुए प्रस्ताव पारित किया है। इस मामले में उन्होंने कन्नौज से विधायक एवं समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण से वार्ता की है।
जिसको लेकर चिन्हित दोनों जगहों पर सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जा चुका है। इस इंडस्ट्रियल एरिया में लोगों के रहने के लिए सेक्टरों का भी निर्माण कराया जायेगा। जिसकी तैयारियां जोरों से की जा रही है। इस बात की खुशी का इजहार समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने मीडिया से बात करते हुए बयां किया है। आइये जानते हैं क्या बोले मंत्री असीम अरुण
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि यह बड़ी खुशी की बात है कि मा० मुख्यमंत्री जी ने योगी जी ने कन्नौज को दो नई औद्योगिक नगरियां दी है एक अलीपुर आहना में तैयार हाे रही है और एक ठठिया में इसके लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है यूपीडा द्वारा और कोशिश यह है कि न्यूनतम सौ–सौ हेक्टेयर के दो टाउन बने और इनके साथ – साथ चूंकि इंडस्ट्रीज आएगी तो लोगों को रहना भी पड़ेगा‚ तो कुछ निवास के लिए सेक्टर भी इसमें तैयार किए जायेंगे।
दोनों पर बहुत ही मजबूती के साथ कार्य शुरू कर दिया गया है। एक ओर कन्नौज में उद्योग लगाने वालों की लान लगी है। दूसरी ओर उनको जमीन उपलब्ध कराने के लिए हम लोग तैयार है‚ जहाँ यह दोनों का संगम हो रहा है‚ आने वाले समय में कन्नौज में औद्योगिकीकरण और तेज होगा। वैसे तो हमारा जनपद क्षेत्र हमेशा से एग्रो इंडस्ट्रीज कृषि आधारित उद्योग का क्षेत्र रहा है और उसके लिए तेजी से काम हो रहा है। मुझे यह सूचित करते हुए बड़ी खुशी हो रही है।
Nov 01 2023, 17:00