अन्तरजनपदीय लुटेरों का शातिर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दो लुटेरों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट का माल भी बरामद किया है। पूरे मामले का खुलासा करते एसपी ने जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि थाना छिबरामऊ में अंतर्गत कुंवरपुर जनू में गश्त व चेकिंग दौरान संदिग्ध दो व्यक्तियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमे पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक अपराधी दीपक कश्यप को गोली लगने से घायल हुआ जिसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया व गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर हमला किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज पर मु0अ0सं0 718/23 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 719/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । इसके पास से एक चैन, अपाचे बाइक , 2 खोखा कारतूस व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दूसरा अभियुक्त लवकुश सिंह तत्समय भागने में सफल रहा था। जिसके गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। उपरोक्त को दोपहर में गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुये जिसके सम्बन्ध में थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज पर मु0अ0सं0 720/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। इन अपराधियो ने पूछताछ में 17 अक्टूबर को हुई थाना छिबरामऊ में स्वर्ण व्यापारी से लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया है। व पूर्व में थाना छिबरामऊ में हुई चैन लूट की घटना करना स्वीकार किया है। जिसके संबंध में मु0अ0सं0 687/23 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0 595/23 धारा 392 भादवि थाना छिबरामऊ पर पंजीकृत है।
अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया लूट का माल
पकड़े गए लूटेरों ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथियों के बारे में बताया है जिसके संबंध में विवेचना की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश सिंह की निशानदेही पर एक अदद टूटी जंजीर सोने की व मु0अ0सं0 687/2023 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित लूट का 1,05,000 रुपये नगद , एक अंगूठी लेडीज सोने की , एक अंगूठी मर्दाना सोने की , एक जोडी कान की बाला सोने के, दो मंगलसूत्र जिसमें सोने के लॉकेट लगे हैं , दो जोडी चांदी की पायल पुरानी व नई , चांदा का खडुआ (बच्चों वाला) बरामद हुये( लगभग 80g) । उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध उ0प्र0 के अन्य जनपदों में लूट आदि के जघन्य अपराध पंजीकृत हैं । जिसको लेकर अंतर्जनपदीय लुटेरों का शातिर गैंग थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
Nov 01 2023, 12:23