कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन ने देश की एकता और अखंडता के लिए किया रन फॉर यूनिटी का आयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन द्वारा आज सरदार बल्लवभाई पटेल की जयंती पर देश की अखंडता और एक जुटता के लिए राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया, जिसमे आस पास के लोग शामिल हुए।‌ 

रन फॉर यूनिटी मानगो गोल चक्कर के पास समाप्त हुई, जहां पर सरदार बल्लवभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया।इस मौके पर पूर्व डीआईजी राजीव रंजन ने कहा कि “इसका मुख्य‌ उद्देश्य है कि सभी भारतीय नागरिकों के बीच मे यह भावना जागरित करना कि भारत देश एक है, भारत मजबूत होगा तो ही देश के नागरिक मजबूत होंगे।

 विश्व युद्ध होने की संभावना बनी है, ऐसे मे भारत के हर समुदाय के लोग एकता का परिचय देते हुए भारत को मजबूत बनाने का संदेश दे रहे है।

सरायकेला:झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के सफल संचालन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी नें की बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के सफल संचालन एवं परिचालन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला खरसावां श्री शंकराचार्य सामद द्वारा आज बसओनर्स एसोसिएशन तथा बस संचालकों के साथ विशेष बैठक की।

 बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित बस संचालकों को परिवहन विभाग द्वारा जारी नए संकल्प तथा होने वाले SOP के आधार पर बस संचालित किए जाने के निमित्त रूट चार्ट, परमिट, निबंधन, समय अवधि तथा वित्तीय प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई। 

इस दौरान संगठन के सदस्य तथा बस संचालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने तथा जागरूकता उद्देश्य से बसों में सड़क सुरक्षा यातायात नियम संबंधित जागरूकता संदेश पोस्टर लगाने तथा विभिन्न माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का निदेश दिया गया।

सरायकेला :राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने ली एकता की शपथ


सरायकेला।:राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार की अध्यक्षता में आज शपथ समारोह का आयोजन जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच किया गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वीं के जयंती के अवसर पर उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में उपस्थित सभी कार्यालय कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने राष्ट्र निर्माण में पटेल के योगदान पर प्रकाश डाला तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व को बताया।

इस मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कार्यालय कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि, जिले के सभी नागरिकों का फर्ज है कि वह अपने देश की एकता और अखंडता बनाए रखें। तथा अपने देश का नाम रौशन करें।

सरायकेला-:सप्ताहिक जनता मिलन में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे लोग, उपायुक्त ने दिया निष्पादन का निर्देश

सरायकेला-खरसावां :समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग पहुँचे, जनता मिलन में आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं पर जाँचोपरान्त नियमसंगत समाधान सुनिश्चित करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

 जनता दरबार में जन-कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन-द -स्पॉट निष्पदान किया गया। इस दौरान दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए उपायुक्त नें पदाधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर नियमसंगत करवाई करे, तथा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार अपने कार्यालय में जनता मिलन आयोजित कर स्थानीय स्तर पर लोगो की शिकायतों का निराकरण करे ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े। 

आज जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, राजनगर प्रखंड अंतर्गत छोटा-दावना में बड़े वाहन रोकने, छउ कलाकेंद्र सरायकेला में कर्मियों कि नियुक्ति तथा बाह्य स्रोत से कर्मियों कि चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने,सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुड़कम में अवैध बालू उठाव पर करवाई करने, इचागढ़ अंचल क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, मुख्यमंत्री गंभीर बिमारी योजना का लाभ प्रदान करने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

इस दौरान उपायुक्त के साथ मुख्यमंत्री रूप से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कु. सिंह तथा सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

चाईबासा :केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति द्वारा आज पिल्लई हाल में 21 दुर्गा पूजा कमेटियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया अयोजन

Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा: कोल्हान के चाईबासा

 में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की ओर से आज पिल्लई हाल में शहर की 21 दुर्गा पूजा कमेटियों के लिए पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की मुख्य संरक्षक और सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा एसडीओ शशींद्र कुमार बड़ाईक ने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी के साथ दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

इस दौरान उपायुक्त, सांसद और एसडीओ ने केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली कमेटियों को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार के लिए सात अलग-अलग श्रेणी बनाई गई थी। सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता का प्रथम पुरस्कार सिद्धेश्वर मंदिर को मिला।

 वही सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रथम पुरस्कार रविंद्र भवन पूजा कमेटी को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक पूजा का प्रथम पुरस्कार हरि बोल कमेटी दुर्गा मंदिर को और सर्वश्रेष्ठ अनुशासन का प्रथम पुरस्कार कुम्हार टोली पूजा समिति को मिला। सर्वश्रेष्ठ विद्युत साज का प्रथम पुरस्कार हनुमान मंदिर चौक गाड़ीखाना और सर्वश्रेष्ट प्रतिमा का प्रथम पुरस्कार पुलहातु दुर्गा पूजा समिति को मिला। सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल का प्रथम पुरस्कार गांधी टोला पूजा समिति को दिया गया। सभी श्रेणियां में द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही पूजा समितियां को भी आज के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

 पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सांसद गीता कोड़ा ने इस बार शांतिपूर्ण माहौल और व्यवस्थित तरीके से पूजा का आयोजन होने पर केंद्रीय समिति और सभी दुर्गा पूजा समितियां की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो उत्साह था और जो पूजा समितियां की ओर से व्यवस्था की गई थी वह सराहनीय है। लोग रात भर यहां पूजा घूमने का आनंद लेते रहे और सुरक्षित तरीके से घर लौट गए। 

उपायुक्त अन्य मित्तल ने कहा कि केंद्रीय पूजा समिति तो पहले से थी लेकिन किन्हीं कर्म से वह बेहतर तरीके से काम नहीं कर पा रही थी, लेकिन इस बार केंद्रीय पूजा समिति की पहल के कारण जिला प्रशासन को कार्य करने में काफी सहूलियत हुई। उपायुक्त ने दुर्गा पूजा के अलावा अन्य अवसरों पर भी पूजा समिति और केंद्रीय पूजा समिति से सहयोग की अपील की।

सरायकेला : कांदरबेड़ा चौक पर जामताड़ा के विधायक सह हज कमिटि के अध्यक्ष डाॅ० इरफान अंसारी को कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग एनएच 33 कांदरबेड़ा चौक पर सोमवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड हज कमिटि के अध्यक्ष डाॅ० इरफान अंसारी को कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

 विधायक डाॅ० इरफान अंसारी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमशेदपुर जा रहा था।इस दौरान मीडिया द्वारा कहा गया आपकी गठबंधन की सरकार है, और चांडिल डेम की विस्तापित राज भवन के वहा धरना दे रहा हे। 

जिसे इरफान अंसारी ने आड़े हाथो लेते हुए कहा केंद्र में सरकार है विस्तापितो के लिए कार्य करना चाहिए ।भले ही राज्य में हमारा सरकार है ,बीजेपी उल्टा हमारे सरकार को दोषारोप लगाया जा रहा हे , ईचागढ़ के विस्तापितो के लिए हमारे सरकार आपके साथ हम आपके लिए कार्य करेंगे ,जल्द कुछ न कुछ समाधान निकला जायेगा इस मौके पर सद्दाम हुसैन अंसारी,गुर्जर अंसारी,मोहम्मद सिंकदर अंसारी,यस यस अली खान,कलीम अंसारी आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।

सरायकेला-झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला दंडाधिकार सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड राज्य फसल राहत योजना अंतर्गत एकदिवसीय उन्मुखीकरण का कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यशाला में झारखंड राज्य फसल राहत योजना खरीफ से जुड़ने हेतू पंजीकरण की प्रक्रिया, योजना के तहत मिलने वाले लाभ, भूमि जाँच की प्रक्रिया, योजना के लाभार्थियों की पात्रता समेत अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। दौरान बताया गया कि पंजीकरण के लिए लाभार्थी के आधार कार्ड मोबाइल संख्या एवं बैंक पासबुक के साथ रैयत किसान के भूमि संबंधित कागजात एवं भूमिहन किसान को बाटेदार की सहमति पत्र की आवश्यकता होगी।

 योजना अंतर्गत लाभ केवल प्राकृतिक आपदा से होने वाली फसल क्षति के मामले में देय होगा। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन निबंध एवं प्रत्येक फसल मौसम (खरीफ फसल) में अलग-अलग करना होगा। योजना में भाग लेने के लिए किस को किसी प्रकार की कोई प्रीमियम देय नहीं होगा। प्राकृतिक आपदा में हुई फसल की क्षति आकलन एवं निर्धन क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट के आधार पर किया जाएगा। 

30% से 50% तक फसल क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़ (अधिकतम 5 एकड़) ₹3000 तथा 50% से अधिक की क्षति पर प्रति एकड़ रु 4000 (अधिकतम 5 एकड़ तक) का लाभ मिलेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त नें कहा किसान के आय में वृद्धि हेतू सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, किसान मित्रो को नए तकनीको की जानकारी, तकिनीकी उपकरणो के उपयोग इत्यादि की जानकारी साझा कर उन्हें सशक्त बनाएं उन्हें विभिन्न कल्याणकरी योजनाओं के लाभ प्रदान करे। अलग-अलग किस्म की खेती करने वाले युवाओ को चिन्हित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करे साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुकों को लाभुक के अंशदान जमा करने हेतू प्रेरित कर अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत लाभुकों का ई-के.वाई.सी कराने का निदेश।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकरचर्या सामद, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री अशोक तिवारी, जिला क़ृषि पदाधिकारी, DPM JSLPS, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी, सभी ATM/BTM सभी कृषक मित्र एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला :आदित्यपुर में 84 वर्षीय वृद्ध को कलयुगी पुत्र कर रहे हैं प्रताड़ित, घर से भी किया बेदखल, प्रशासन से लगाई गुहार।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट कॉलोनी रोड नंबर 25 निवासी 84 वर्षीय वृद्ध सीताराम सिंह ने अपने तीन पुत्र और पोतो पर प्रताड़ित कर घर से निकाले जाने का आरोप लगाया है। 

84 वर्षीय वृद्ध सीताराम सिंह परिवहन विभाग में बतौर टिकट चेकर के तौर पर कार्य करते थे। सेवानिवृत होने के बाद अपने तीनों बेटों को घर बनाकर दिया, लेकिन अब उम्र के इस पड़ाव में उन्हें बेटों और पोतो के कोप का भजन बनना पड़ रहा है। 

बेटों से प्रताड़ित होकर 84 वर्षीय वृद्ध ने प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि उनका 3 पुत्र है, बड़ा बेटा अशोक सिंह दिव्यांग हैं जो पैतृक गांव बलिया उत्तर प्रदेश में रहते हैं। जबकि मंझला पुत्र विनोद सिंह और छोटा पुत्र संतोष कुमार सिंह ट्रांसपोर्ट कॉलोनी में ही रहते हैं। 

दोनों पुत्र अपने पिता को रखना नहीं चाहते हैं। वे छोटे पुत्र के यहां रह रहे थे, जो अब पिता को रखना नहीं चाहते हैं। 

छोटा पुत्र संतोष पर वृद्ध आरोप लगाते हैं कि वो उनके पत्नी का गहना जेवर और रिटायरमेंट का सारा पैसा रख लिए हैं। आवास बोर्ड का जो घर है वो भी पिता के नाम पर है लेकिन संतोष सिंह घर के कागजात भी अपने पास रख कर घर से बेदखल कर दिया है। इनके पेंशन का कागज और आधार कार्ड तक अपने पास रखे हुए हैं। ऐसे में दर दर की ठोकरें खा रहे।

वृद्ध सीताराम सिंह ने पूरे मामले के लिखित शिकायत सरायकेला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत एसडीओ से की है। लेकिन 3 महीने बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इनके समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, वृद्ध ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी हस्तक्षेप कर इन्हें घर समेत पेंशन संबंधित कागजात वापस दिलाए, जिससे इनका भरण -पोषण हो सके।

सक्सेस स्टोरी: अहिल्या महतो नें तिल्ला आजीवका महिला ग्राम संगठन से जुड़कर आज चला रही है अपना दुकान,आत्मनिर्भर होकर जी रही है सम्मानजनक जिंदगी


Image 2Image 3Image 4Image 5

 प्रखंड - नीमडीह

पंचायत /गांव - तिल्ला

समूह का नाम - सरस्वती आजीवका समूह

ग्राम संगठन का नाम - तिल्ला आजीवका महिला ग्राम संगठन

सदस्य का नाम - अहिल्या महतो, व्यापार - राशन दूकान

ऋण की राशि - 25,000

सफलता की कहानी अहिल्या की जुबानी.

 सरायकेला :समूह में जुड़ने से पहले की स्थिति-जब मैं समूह में नहीं जुड़ी थी तब घर में पति अकेले ही कमाते थे,और परिवार में कुल 5 सदस्य हैं जिस कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च में दिक्कत आ रहा था,और मूलभूत जरूरत को भी पूरा नहीं कर पाते थे। 

फिर हमने घर पर ही देसी शराब बेचना शुरू कर दिया जिससे हमें कुछ आमदनी होने लगी।इसी तरह अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे थे।

क्योंकि हम अपने घर पर ही शराब बेचते थे इसलिए वहां शराबियों का जमावड़ा रहता था और गाली-गलौज मारपीट होती थी।सभी गांव वाले हमें बुरा-भला कहते थे और गांव में भी हमें कोई सम्मान की दृष्टि से नहीं देखता था।हम जानते थे कि शराब का सेवन किसी भी दृष्टिकोण से लाभदायक नहीं होता इसका सेवन सिर्फ और सिर्फ अपने और दूसरों के घर को उजाड़ने के लिए सहायक होती है लेकिन मजबूरी में यह काम करना पड़ता था।

समूह से जुड़ने के बाद की स्थिति - मजबूर औरतें आर्थिक तंगी के कारण वह अपना घर चलाने के लिए मजबूर हरिया दारु का बेचने का कार्य करती थी।

 इस योजना के तहत ऐसी महिलाएं जो कार्य करती थी उन्हें चिन्हित कर महिलाओं को योजना के तहत सम्मानजनक आजीविका के लिए व्यवसाय के अन्य विकल्प प्रदान किए जाने लगे, अब राज्य के किसी भी महिला को हडीया-दारु बेचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार आएगा वह निर्भर बन पाएंगे।

 एक सम्मान जनक आजीविका के लिए एक अच्छा अवसर था इसलिए मैंने शराब बेचने का कार्य छोड़नें का फैसला किया। अब नया व्यवसाय शुरू करने के लिए मुझे इस योजना के तहत समूह से ₹10000 का ऋण मिला कुछ पैसे अपने पास से लगाकर मैंने किराना की दुकान खोली कुछ हि दिनों में यह व्यवसाय तेजी से बढ़ने लगा आगे चलकर मैं समूह से ₹15000 और ऋण ले लिया इस प्रकार में कुल ₹25000 का ऋण लेकर अपने ही गांव में सम्मान की दृष्टि से देखी जाती हूं और मैं इस व्यवसाय से बहुत खुश हूं। 

मैं जेएसएलपीएस के सीसी, पीआर, बीपीएम अन्य सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं,जिन्होंने योजना से जुड़ने के पश्चात आजीविका के लिए सम्मानजनक कार्य करने का अवसर दिया और अंत में मैं सभी हड्डियां दारू बेचने वाली दीदिओ से आग्रह करना चाहती हूं कि वह इस कार्य को छोड़कर आजीविका के लिए सम्मानजनक कार्य करें।

चक्रधरपुर: रेल मंडल के बिसरा रेलवे स्टेशन में लोगों ने किया रेल चक्का जाम।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हावड़ा-मुम्बई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन घण्टों से है ठप।

चाइबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा रेलवे स्टेशन में लोगों ने आज रेल चक्का जाम कर दिया है। बिसरा रेलवे स्टेशन में पहले की तरह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की माँग को लेकर

बिसरा पब्लिक एक्शन कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर रेल चक्का जाम कर दिया है। 

लोग रेलवे ट्रैक पर उतरकर पहले की तरह एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की माँग में नारेबाजी कर रहे हैं। रेल चक्का जाम से यहाँ हावड़ा-मुम्बई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। इससे चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय द्वारा अबतक तीन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि तीन एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।